Home > Hindi Quotes > शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन

शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन

Teachers Day Quotes in Hindi

Teachers Day Quotes in Hindi
Images:-Teachers Day Quotes in Hindi

शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन | Teachers Day Quotes in Hindi

“गुरु का स्थान सबसे ऊँचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नया पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार”

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

आपने सिखाया है पढ़ना आपने सिखाई है लिखाई
गणित भी जाना है आपसे आपने ही भूगोल है बतायी
बारंबार नमन करता हूँ
स्वीकार करें बधाई.

शिक्षक होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस शिक्षक दिवस पर करें
अपने शिक्षक को प्रणाम। शिक्षक दिवस की बधाई।

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

Teachers Day Quotes in Hindi

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
जो अपने आप को जला कर हम सभी छात्रो के
जीवन में रोशनी भर देते हैं.

माँ-बाप की मूरत है शिक्षक, कलयुग में
भगवान की सूरत है शिक्षक। हैप्पी टीचर्स डे।

क्या दूँ मैं गुरु को गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं करू विचार.

वक़्त भी सिखाता है और शिक्षक भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि शिक्षक सिखाकर
इम्तिहान लेता है; और वक़्त इम्तिहान
लेकर सिखाता है। हैप्पी टीचर्स डे।

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

माता-पिता की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में ईश्वर की सूरत है गुरु.

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान;
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भवसागर से पार। हैप्पी टीचर्स डे।

आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा
में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं।
मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन
का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से।
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें!

अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए
हम सदा आपके आभारी रहेंगे.
शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें.

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।

Teachers Day Quotes in Hindi

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार.
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कोई आकार.

गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूँ पाँय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं
उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं.
हमारे लिए आप एक टीचर से बढ़ कर हैं.

गुरु की करके वंदना, बदल भाग्य के लेख.
बिना आँख के सूर ने, कृष्ण लिए थे देख.

शिक्षक वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये। हैप्पी टीचर्स डे।

शिक्षक हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो
हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो
जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो
हे गुरुदेव हमें जीवन जीने की राह दो।

Read Also: शिक्षक दिवस पर शायरी

गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।

गुरु की पारस दृष्टि से , लोह बदलता रूप.
स्वर्ण कांति-सी बुद्धि हो,ऐसी शक्ति अनूप.

शिक्षक बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब शिक्षक की ही देन है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें!

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
शिक्षक दिवस की बधाई!!

गुरु ने साधे जगत के, साधन सभी असाध्य.
गुरु-पूजन, गुरु-वंदना, गुरु ही है आराध्य.

शिक्षक होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान;
आओ इस शिक्षक दिवस पर करें
अपने शिक्षक को प्रणाम। हैप्पी टीचर्स डे।

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई

गुरु चरणों की वंदना, दे आनन्द अपार.
गुरु की पदरज तार दे, खुलें मुक्ति के द्वार.

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में,
केवल दो ही वर्ण।। हैप्पी टीचर्स डे।

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु में अन्तर ज्ञान का, धचाहू ओर करे प्रकाश.
ज्ञान-ज्योति जाग्रत करे, करे पाप का नाश.

संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।।
हैप्पी टीचर्स डे।

रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

Teachers Day Quotes in Hindi

गुरु गुरुता को बाँटते, करके लघुता का नाश.
गुरु की भक्ति-युक्ति ही है, काट रही भवपाश.

माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
हैप्पी टीचर्स डे।पूर्णिमा!

गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है,
आँखें रहते सूर।। हैप्पी टीचर्स डे।

गुरु गूंगे गुरु बाबरे गुरु के रहिये दास,
गुरु जो भेजे नर्क को, स्वर्ग कि रखिये आस

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते। शिक्षक दिवस की बधाई।

गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख ही सुख हैं वहाँ.

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर; हम रहे ना रहे कल,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। हैप्पी टीचर्स डे।

Read Also: शिक्षक दिवस पर स्टेटस

जब बन्द हो जाएँ सब दरवाजे,
नया मार्ग दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ देते किताबी ज्ञान ही नही,
हमें जीना भी सिखाते हैं गुरू.

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात पारब्रह्म,
तस्मे श्री गुरु देव नमः। हैप्पी टीचर्स डे।

आप ही हमें पढ़ाते हो,
आप ही हमें समझाते हो.
हम छात्रों का सुनहरा
भविष्य आप ही तो बनाते हो.

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया
के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी
ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक
अच्छा इंसान बना दिया। हैप्पी टीचर्स डे।

आपसे ही सीखना, आपको ही सुनना, आपसे ही पूछना,
आपके साथ ही हँसना,
इसी लिए आप दुनिया के सबसे महान शिक्षक हो.

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है
जो खुद को जला कर दूसरों के
लिए प्रकाश करता है। हैप्पी टीचर्स डे।

Teachers Day Quotes in Hindi

सीखा है आप से , जाना है आप से,
आप को ही बस हमने गुरु है माना

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यावाद, बस चाहिए हर पल
आप सबका आशीर्वाद। हूँ जहाँ आज मैं उसमें है
बड़ा योगदान आप सबका,
जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरुवर पर श्रद्धा रखें, रखें हृदय में विश्वास.
तब निर्मल-शीतल होगी बुद्धि, जैसे रुई-कपास.

एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक
दिन दिल लगा के पढ़े हुए 1000
दिनों से बेहतर है। हैप्पी शिक्षक दिवस।

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु है, गुरु ही मान महेश.
गुरु ही अन्तर-पट खोले, गुरु ही हैं परमेश

Read Also :-गुरु पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

सत्य न्याय के पाठ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु से नाता शिष्य का, श्रद्धा भाव अनन्य.
शिष्य सीखकर धन्य हो, गुरु भी होते धन्य.

माताएं देती हैं नव जीवन, पिता सुरक्षा करते हैं।
लेकिन सच्ची मानवता, शिक्षक जीवन में भरते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु से लेकर प्रेरणा, मन में रख विश्वास.
अविचल श्रद्धा भक्ति ने, बदले हैं इतिहास.

पढ़ाने का उद्देश्य बच्चे को बिना अपने गुरु
के आगे बढ़ने के काबिल बनाना है।
हैप्पी टीचर्स डे।

गुरु ही सींचे बुद्धि को, उत्तम करे विचार.
जिससे जीवन शिष्य का, बने स्वयं उपहार.

सभी कठिन कार्यों में, एक जो सबसे कठिन है,
वो है एक अच्छा शिक्षक बनना। हैप्पी टीचर्स डे।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment