Teachers Day Quotes in Hindi
शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन | Teachers Day Quotes in Hindi
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
आपने सिखाया है पढ़ना आपने सिखाई है लिखाई
गणित भी जाना है आपसे आपने ही भूगोल है बतायी
बारंबार नमन करता हूँ
स्वीकार करें बधाई.
शिक्षक होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस शिक्षक दिवस पर करें
अपने शिक्षक को प्रणाम। शिक्षक दिवस की बधाई।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
Teachers Day Quotes in Hindi
वक़्त भी सिखाता है और शिक्षक भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि शिक्षक सिखाकर
इम्तिहान लेता है; और वक़्त इम्तिहान
लेकर सिखाता है। हैप्पी टीचर्स डे।
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान;
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भवसागर से पार। हैप्पी टीचर्स डे।
आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा
में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं।
मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन
का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से।
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें!
अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए
हम सदा आपके आभारी रहेंगे.
शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें.
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
Teachers Day Quotes in Hindi
हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं
उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं.
हमारे लिए आप एक टीचर से बढ़ कर हैं.
शिक्षक वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये। हैप्पी टीचर्स डे।
शिक्षक हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो
हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो
जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो
हे गुरुदेव हमें जीवन जीने की राह दो।
Read Also: शिक्षक दिवस पर शायरी
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
शिक्षक बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब शिक्षक की ही देन है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें!
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
शिक्षक होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान;
आओ इस शिक्षक दिवस पर करें
अपने शिक्षक को प्रणाम। हैप्पी टीचर्स डे।
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
हैप्पी टीचर्स डे
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।
Teachers Day Quotes in Hindi
माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
हैप्पी टीचर्स डे।पूर्णिमा!
गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है,
आँखें रहते सूर।। हैप्पी टीचर्स डे।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते। शिक्षक दिवस की बधाई।
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर; हम रहे ना रहे कल,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। हैप्पी टीचर्स डे।
Read Also: शिक्षक दिवस पर स्टेटस
जब बन्द हो जाएँ सब दरवाजे,
नया मार्ग दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ देते किताबी ज्ञान ही नही,
हमें जीना भी सिखाते हैं गुरू.
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात पारब्रह्म,
तस्मे श्री गुरु देव नमः। हैप्पी टीचर्स डे।
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया
के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी
ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक
अच्छा इंसान बना दिया। हैप्पी टीचर्स डे।
आपसे ही सीखना, आपको ही सुनना, आपसे ही पूछना,
आपके साथ ही हँसना,
इसी लिए आप दुनिया के सबसे महान शिक्षक हो.
एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है
जो खुद को जला कर दूसरों के
लिए प्रकाश करता है। हैप्पी टीचर्स डे।
Teachers Day Quotes in Hindi
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यावाद, बस चाहिए हर पल
आप सबका आशीर्वाद। हूँ जहाँ आज मैं उसमें है
बड़ा योगदान आप सबका,
जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक
दिन दिल लगा के पढ़े हुए 1000
दिनों से बेहतर है। हैप्पी शिक्षक दिवस।
Read Also :-गुरु पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित
सत्य न्याय के पाठ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
माताएं देती हैं नव जीवन, पिता सुरक्षा करते हैं।
लेकिन सच्ची मानवता, शिक्षक जीवन में भरते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Read Also
- शिक्षक दिवस पर कविता
- कबीर दास जी के दोहे हिन्दी अर्थ सहित
- बिल गेट्स के सर्वश्रेष्ठ और प्रेरणादायी विचार
- विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
- महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार