Swati Mishra Biography in Hindi: पूरा उत्तर प्रदेश अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की जश्न की तैयारी में जुटा हुआ है। कलाकार भी अपने-अपने अंदाज में राम जी को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच एक कलाकार स्वाती मिश्रा के भजन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। दिवाली के समय इनका एक गाना “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने पसंद किया।
उनके गाने को लेकर फैंस के बीच इतना ज्यादा उत्साह है कि अब हर कोई इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है। इसीलिए आज के इस लेख में हम गायिका स्वाती मिश्रा का जीवन परिचय लेकर आए हैं।
स्वाति मिश्रा कौन है? (Swati Mishra Biography in Hindi)
नाम | स्वाती मिश्रा |
पेशा | सिंगर |
जन्म और जन्म स्थान | 10 अप्रैल 1991, छपरा (बिहार) |
आयु | 33 वर्ष |
धर्म | हिंदू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
शिक्षा | संगीत में स्नातक |
स्वाती मिश्रा का प्रारंभिक जीवन
स्वती मिश्रा बिहार के छपरा जिले की रहने वाली है। इनका जन्म 10 अप्रैल 1991 को हुआ था। इनकी माता का नाम मीरा मिश्रा है।
मात्र 7 साल की उम्र में ही स्वाती मिश्रा को संगीत के प्रति गहरा प्रेम हो गया। वर्तमान में यह एक गायक, कलाकार, तबला वादक और एक कुशल कीबोर्ड वादक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन देती है।
बचपन में स्वाती मिश्रा टीवी में गाने के वीडियो को देखकर गुनगुनाया करती थी। परिवार ने उनके गाने में रुचि को देखते हुए सहयोग किया, जिसके बाद यह संगीत के प्रारंभिक शिक्षा लेने के लिए पंडित राम प्रकाश मिश्रा से मिली।
बात करें इनकी शिक्षा की तो इन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से संगीत में ही स्नातक की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में यह मुंबई में है और मुंबई में ही अपने म्यूजिक करियर को आगे बढ़ा रही है।
स्वाती मिश्रा का करियर
स्वाती मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत एक पार्श्व गायिका के रूप में किया। यह अपने करियर को धार देने के लिए ही बिहार के छपरा से मुंबई आई। स्वाती मिश्रा “फजा भी है जवान जवान” जैसे भावपूर्ण गजल कवर के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। उनके इस गाने को लाखों बार देखा गया है।
इन्होंने इंडियन आइडल रियलिटी शो में भी भाग लिया है, जहां पर सलीम मर्चेंट ने इनकी प्रतिभा की खूब सराहना की है। इन्होंने मल्लिका शेरावत का गीत “दिल क्या करें” के लिए ऋषि रिच के साथ सहयोग किया है और इस गाने ने यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप इंडिया के तहत विश्व स्तर पर चार्ट टॉपिक में भी सफलता हासिल की है।
इसी बीच स्वाती मिश्रा ने यूट्यूब पर अपना चैनल खोला और अपने चैनल पर वह खुद के म्यूजिक वीडियो अपलोड करने लगी।
उनकी मधुर आवाज को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया, जिसके बाद देखते ही देखते 6 से 7 महीने में ही इनके चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर हो गए और इनके कई सारे गाने वायरल होते चले गए। वर्तमान में इनके हर एक गाने पर लाखों में व्यूवर्स आते हैं।
स्वाती मिश्रा यूट्यूब चैनल (Swati Mishra Youtube Channel)
स्वाती मिश्रा के यूट्यूब पर तीन चैनल है और तीनों चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर है। इनका पहला चैनल स्वती मिश्रा नाम से है, जिस पर वर्तमान में पांच लाख 88 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इस चैनल पर यह भक्ति से लेकर फिल्मी गाने अपलोड करती हैं।
इनका एक चैनल स्वती मिश्रा भक्ति करके है, उस चैनल पर भी 3 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इस चैनल पर अक्सर यह भक्ति गाने अपलोड करती हैं। एक चैनल इनका स्वाती मिश्रा लाइफ करके है, जिस पर वह अपने निजी जीवन से संबंधित कुछ वीडियो अपलोड करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वाती मिश्रा की सराहना
स्वाती मिश्रा इन दिनों प्रधानमंत्री के द्वारा उनके लिए लिखे गए पोस्ट के कारण काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है और चर्चाओं में है। स्वाती मिश्रा के द्वारा प्रभु श्री राम को लेकर गाया गया गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद ही अच्छा लगा।
उन्होंने भी इस भजन को सुना, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने एक पोस्ट लिखा, जिसमें स्वाती मिश्रा के भजन को टैग करते हुए लिखा है कि “श्री राम लाल के स्वागत में स्वाती मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।”
नरेंद्र मोदी ने उनके प्रभु श्री राम भजन से लेकर छठी मैया को लेकर गाए गए भजन भी काफी पसंद किये। न केवल प्रधानमंत्री मोदी बल्कि अन्य लोकप्रिय राजनेताओं ने भी इनके गाने की और आवाज की खूब सराहना की है।
तभी से स्वाति मिश्रा के गानों ने फैंस को काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। इतना ही नहीं राम मंदिर उद्घाटन के समारोह में स्वाती मिश्रा को भी आने का स्पेशल निमंत्रण दिया गया है।
स्वाती मिश्रा का वायरल गाना
यूं तो स्वाति मिश्रा के हर एक गाने लाजवाब होते हैं और हर एक गाने को फैंस के द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है। लेकिन इन दोनों इनका एक भजन “राम आएंगे” सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है।
यहां तक कि इस गाने को न केवल आम जनता बल्कि देश के नेताओं के द्वारा भी सराहा जा रहा है। इस गाने को लेकर स्वती मिश्रा ने बताया कि वह यूट्यूब पर अक्सर साधु संतों को सुनती रहती है।
उन्होंने एक साधु को “मेरे झोपड़ी राम आएंगे” गाते हुए सुना था, जिसमें वे बिना म्यूजिक के गा रहे थे बस ढोल और तबले पर वे इस गाने को गा रहे थे। तब मैंने अपने प्रोड्यूसर से कहकर इस थीम पर इस गाने को कुछ नए अंदाज में धूम क्रिएट करने को कहा, जो युवा पीढ़ी को पसंद आए।
उसके बाद उन्होंने इस गाने को गाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया, जिसके कुछ ही दिनों में यह गाना खूब ज्यादा वायरल हो गया और देखते ही देखते अब इस गाने पर 43 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।
यह भी पढ़े
सिंगर सुनीता स्वामी का जीवन परिचय