Struggle Status in Hindi
Struggle Status in Hindi | संघर्ष पर स्टेटस
“इस जीवन में जो भी आपको मिल रहा है
सिर्फ वही आपके लिए बेहतर है,
इस बात को आप नहीं जानते पर
ऊपरवाला इस बात को बखूबी जानता है”
“अपने जीवन के सफर में अगर कभी गिर
जाओ तो अपने आप को खुद ही उठाना
क्योंकि इस संसार में लोग सिर्फ गिरे हुए
पैसे को ही उठाते हैं किसी इंसान को नहीं”
बिखर गयी है जिंदगी
अब क्या ख्याल करे
टूट गये है सपने
अब क्या बवाल करे
खुद ही किया था भरोसा
ब क्या सवाल करे
****
“”इस संसार में जिस व्यक्ति की ज़रूरतें
बदल जाती है तब उस व्यक्ति के बात
करने का तरीका भी बदल जाता है””
खाली बैठ कर खुली आँखों से सपने देखने
का कोई परिणाम नहीं निकलता,
मुसीबतों के सागर हाथ पैर
मारे बिना पार नहीं होते।
Struggle Status in Hindi
“थोड़ा धैर्य रखो अगर
आपको कोई नजरअंदाज कर रहा है
तो उसे करने दो अगर आपको कोई देख कर
अनदेखा कर रहा है तो ध्यान मत दो
बस हमेशा इतनी सी बात याद
रखना कि समय सबका आता है”
सपने तो सभी देखते हैं।
फर्क बस इतना है कि,
कोई सोकर देखता है तो कोई जगाकर।
लेकिन. एक सपना
बिना मेहनत के नींद वाला होता है।
और एक सपना
बिना नींद के मेहनत वाला होता है।
“खुद की जिंदगी में इतना काबिल बनो कि
अगर आप की बारात निकले तो
आपको किसी और की कार किराए पर ना लेनी पड़े”
Read Also: यादव स्टेटस
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं।।
जिनमे है हौसला,जुनून, हुनर,
असम्भव से आगे चले जाने का
वे ही सफलता के शिखर पर
जीत का परचम फहराते हैं।।।।
“कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा
खुद को शांत रखो,क्योंकि सूरज
कितना भी तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता”
हमे खुद पर गर्व होना चाहिए
की जीवन के सफर में हम इतनी
दूर तक आ गए और हमे खुद पर
भरोसा होना चाहिए
की हम और दूर तक जा सकते हैं।
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर
की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए
और खुद को खुद पर गर्व
करने का एक मौका दीजिए।
“हमें कभी भी किसी क्लास में यह नहीं
सिखाया जाता कि हमें किस तरह
बोलना चाहिए पर जिस तरह से
हम बात करते हैं उससे हमारा
क्लास क्या है यह तय हो जाता है”
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
हताशा के चादर को ज़रा हटा के देखो
और संघर्ष के चादर को ज़रा ओढ़ के देखो
अरे हताशा के चादर मे वो गरमाहट कहाँ जो
संघर्ष के चादर मे है।
“जिसने अपने जीवन में बोला कल समझो
उसका दिन गया टल, जिसने बोला परसों
समझो उसके बीत गए बरसो,
पर जिसने भी बोला आज
इस संसार में उसी ने किया राज”
दूर तक चलने के लिए लिए अपने
क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और
कभी चलते हुए ध्यान न भटके
इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
*****
“अगर आपकी जीत बड़ी है
तो शोर भी बड़ा होगा ,
सामने वाले का तो सिर्फ वक्त है
पर दौर तो सिर्फ हमारा ही होगा”
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
“इस पूरे संसार में सिर्फ एक ही इंसान है
जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने
में मदद कर सकता है
और वह इंसान आप खुद हैं”
मेहनत करना आपका है काम,
आज नहीं है पर कल होगा आपका नाम ।
छोड़ दो किस्मत कि आप बात,
अगर कठिन मेहनत है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ ।
“क्या आपने अपने आप को कभी
आईने में देखते समय खुद से यह सवाल पूछा है
कि मुझे जीवन में आगे और क्या करना चाहिए”
Struggle Status in Hindi
“जिस इंसान का गुरु उसका समय होता है
वो उसे सब कुछ सिखा देता है
और उस इंसान को इस संसार में कोई नहीं हरा सकता”
बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके
घड़े की तरह है. वह आसानी से
बन जाता है
पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.
संघर्ष तो पापा से सीखा है,
मां से सीखे है संस्कार,
अकेलेपन से सीखी मोहब्बत हमने,
बाकी जग में सब बेकार ।।
“जीवन के इस सफर में आपको
जहां तक रास्ता दिख रहा है
वहां तक तो चलो आगे का रास्ता
वहां पहुंचने के बाद मिल जाएगा”
उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी।
Read Also: अलोन स्टेटस
“अपने जीवन में आने वाले संघर्षों से
कभी मत घबराना क्योंकि हमारे
संघर्ष की कहानी हमें सफल
होने के बाद सबको है बतानी”
तू कोशिश कर हजार दफा,
मैं ना मानूँगा…
सिक्का तूने ही उछाला है हवा में,
देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा…
“इस संसार में सीढ़ियों की जरूरत उन्हें
होती है जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना होता है
हमारी मंजिल तो यह आसमा है
और वहां तक पहुंचने का रास्ता
भी हमें खुद ही बनाना है”
कहीं पहुंचने के लिए,
कहीं से निकलना जरूरी होता है।
कुछ बेशकीमती पाने के लिए,
कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है।।
संघर्ष सिर्फ उसी को करना पड़ता है जो
जीवित है, निर्जीव का कोई संघर्ष नहीं।
और, किसी का संघर्ष छोटा नहीं, सभी कहीं
न कहीं किसी न किसी समस्या से जूझ रहे
है। मानव धर्म निभाते हुए, सभी के संघर्षों के
सम्मान करना सीखें।
“जीवन में कोई भी मुश्किल घड़ी आए
तो एक बार मुझे याद कर लेना,
सलाह तो नहीं दूंगा पर साथ जरूर दूंगा मैं”
इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप
कितनी जल्दी गिर जाते हैं
फ़र्क़ इस से पड़ता है
की आप कितनी जल्दी फिर उठ खड़े होते है।
Read Also: जाटनी स्टेटस
तरक्की की मिसाल न दो,
हमें नाकामयाब की कहानी सुननी है।
शिखर पर पहुंच चुके है जो,
उनसे रास्ते की हालत सुननी है।
“हमेशा खुद पर यकीन करना सीख
लो क्योंकि हमें सहारा देने वाले
हमारे कितने भी अपने हो
एक दिन वो हमारा साथ छोड़ देते हैं”
“अगर दुनिया में कोई भी आपकी कीमत
को ना समझे तो कभी भी निराश मत होना
क्योंकि हीरे की पहचान
कबाड़ के व्यापारी को नहीं होती”
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
असफलता के दम पर
आप अपना संघर्ष किसी को बता नहीं सकते
सफलता के बाद छोटी कठिनाई को संघर्ष का नाम
दिए बिना आप खुद को रोक नहीं सकते
वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ,
बिखरा नहीं हूँ, थोड़ा सब्र तो करो,
बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ,
लाज़्मीं है मेरा हर रोज समाचार की सुर्खियों
में समा जाना, सड़कों पर #संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ !
मुकुराओ तब भी जब जिंदगी सिर्फ
उदास होने की वजह दे रही हो, जिंदगी
को भी तो पता चले कि तुम सिर्फ थके हो
हारे नहीं ॥
“जीवन में हमेशा बाज बनो तोता नहीं
क्योंकि तोता बोलता तो बहुत है
पर ऊंचा उड़ नहीं पाता पर बाज बिना बोले
भी आसमान की ऊंचाइयों को छू जाता है”
*****
Read Also: जिंदगी बदलने वाले सुविचार
हमें हराने निकली है
ऐ जिंदगी तो ज़रा कमर कस लेना,
अंगारों से खेल कर बड़ा हुआ हूं
मुक़ाबला थोड़ा लंबा चलेगा।
“जो इंसान औरों के चेहरे की मुस्कान
देखकर खुश होता है
उपरवाला उसके चेहरे की
मुस्कान कभी कम होने नहीं देता“
न जाने कब यह संघर्ष खत्म होगा…..
न जाने कब मेरे प्रयास सफलता में बदलेंगे,
न जाने कब हे मुरली धारी! तुझे मेरी मेहनत का
एहसास होगा
इतिहास वो लोग नहीं रचते जो मजबूरियों का
रोना रोकर आंसू पीते हैं, अरे! इतिहास तो वो
लोग रचते हैं जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं…!!
जीवन में ऐसी सोच रखिये
जो खोया उसका गम नहीं,
पर जो पाया है
वह किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर जो है वह लाजवाब है.
“अगर गरीब रहोगे तो कोई परवाह नहीं करेगा
अगर मेहनत करोगे तो दुनिया
हंसेगी पर जब कामयाब हो जाओगे तो सब जलेंगे”
Struggle Status in Hindi
जीवन एक खूबसूरत फसाना है
एक दिन तो सबको ही जाना है
पर मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करते हुए
हम सबको हंसते हंसते जीवन बिताना है ।
संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा
फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो।”
Read Also: सार्थक अनमोल विचार
छोटी सी जिंदगानी है खुद से यू स्ठा न करो,
राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं,
छोटी छोटी बाधाओं पे यू टूटा न करो ।
“जो अपने जीवन में संघर्ष करने से कभी
परिचित नहीं होता इतिहास इस बात का गवाह है
कि वो कभी भी चर्चित नहीं होता”
“जीवन में हर इंसान को धोखा खाना भी
जरूरी होता है क्योंकि हमें चलना तो
हमारे मां-बाप सिखाते हैं लेकिन
जीवन में संभलना हमें खुद ही सीखते हैं”
“मुश्किल की परिस्थिति में हमेशा थोड़ा
सब्र और धैर्य रखो क्योंकि जब
ऊपर वाला देता है
तो बेहतर नहीं सबसे बेहतरीन देता है”
हार मानने से बेहतर है की आप अपनी
गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश
में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।
*****
कामयाबी वो चाबी है
जसका खुद पर विश्वास और लगातार मेहनत करने पर
किसी भी भारी से भारी ताले को खोल सकती है||
पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए #जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना #संघर्ष किसे मिलती है #कामयाबी यहाँ
तब तलक तो #जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।
थोड़ी कमी रह जाती है
हर बार मेरी कोशिशो में, शायद इसलिये
थोडी दूरी रह जाती है,
हर बार मेरे और ख्वाबों के मिलन में।।
“अगर अपने जीवन में प्रयत्नशील बने
रहोगे तभी सफलता को प्राप्त करोगे
क्योंकि रुका हुआ पानी भी सड़ जाता है”
किसी भी #मुश्किल को उसके बनाये गए
लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर
उठने पर ही हल किया जा सकता है।
“हमारी संघर्षों की आंधी में हम अपना
दीप खुद जलाएंगे इन तूफानों की
क्या मजाल जो हमारे जलते हुए दीपक को बुझायेंगे”
Struggle Status in Hindi
जब आप अपने साथी के साथ #संघर्ष करते हैं
तो दरअसल आप खुद से #संघर्ष कर रहे होते हैं.
हर एक गलती जो आप उनमे देखते हैं
कहीं न कहीं आपकी किसी अस्वीकृत कमजोरी को छूती है.
ईश्वर ने आपके संघर्ष का इनाम तय कर रखा है
परन्तु मुसीबतों के कष्ट सहने वाले व्यक्ति को
ही यह इनाम मिलेगा जो कष्ट से पीछा छुड़ा
लेंगे उन्हें खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।
संघर्ष इस बात का प्रमाण है
कि आप अभी जीते नहीं गए हैं ,
कि आप आत्मसमर्पण करने से इनकार करते हैं ,
कि #जीत अभी भी संभव है ,
और ये कि आप आगे बढ़ रहे हैं
बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर लुढ़कता हुआ
नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है|
इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर
अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए!
यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने #सीने में जलायी थी,
दिन-रात #सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये #संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।
जागती #आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों# में वक़्त बिताने लगे,
तो जरूरत होती है #संघर्ष कर उन ख्वाबों को
हकीकत में हासिल करने की
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर
हमारा साथ #छोड़ जाने लगें।
शायद# मेरे लिए यह काम आसान हो,
परन्तु मैं इसे बड़ी #आसानी से कर दूं
तो आप इसे ज्यादा सम्मानित नहीं करेंगे
जितना की तब जब मैं यह #नाटक करूँ
की यह काम करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पड़ा.
जो कुछ भी नहीं जानते ज़िन्दगी के बारे में
मुश्किलें उन्हें सब कुछ आसानी से
सीखा कर चली जाती है ज़िन्दगी के बारे में।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो #रास्ता आसान होता है,
लेकिन यह जरुरी नहीं की #भीड़
हमेशा सही रास्ते पर चले। इसलिए आप
अपने रास्ते# खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे #बेहतर और कोई नहीं जानता।
छाता बारिश” नहीं रोक सकता परन्तु
बारिश” में खड़े रहने का हौसला” अवश्य देता है
उसी तरह #आत्मविश्वास”सफलता की #गारन्टी”
तो नहीं,परन्तु सफलता” के
लिए #संघर्ष करने की प्रेरणा”अवश्य देता है.
आपका इस धरती पर आना आपके
हाथ में नहीं, और जाना भी आपके हाथ
में नहीं लेकिन इसके बीच का सफर आपके हाथ में है।
आप लोगों को #संघर्ष की ज़रुरत के
बारे में बता सकते हैं ,
लेकिन जब #कमजोरों को ये दिखना
शुरू हो जाता है कि वो हकीकत#
में एक बदलाव ला सकते हैं
तो कुछ भी उनकी #आग नहीं बुझा सकता .
Read Also: एग्जाम स्टेटस
ईश्वर ने व्यक्ति को इतना सक्षम बनाया है
की वह खुद ही सफलता प्राप्त कर सके
फिर भी व्यक्ति ईश्वर से बिना मेहनत
के ही भीख मांगना ज्यादा पसंद करता है।
आज नहीं तो कल कामियाब हो ही जाओगे,
बस अपना संघर्ष जारी रखना एक
दिन तुम भी इस दुनिया में अपना नाम कर पाओगे।
मुश्किलों से भागो मत उनका सामना करना सीखो,
अगर होना चाहते हो तुम
भी कामियाब तो अपने इरादे हमेशा पक्के रखो।
याद रखना संघर्ष के मार्ग पर कोई
तुम्हारा साथ नहीं निभाएगा,
लेकिन जब कामियाब हो
जाओगे तो हर व्यक्ति तुम्हारे आगे पीछे घूमेगा।
Read Also