Home > Status > संघर्ष पर स्टेटस

संघर्ष पर स्टेटस

Struggle Status in Hindi

Struggle Status in Hindi
Images :- Struggle Status in Hindi

Struggle Status in Hindi | संघर्ष पर स्टेटस

सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें
ही मिलता है जिन्होंने कभी
संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो।

बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है

कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर, जीत ही हासिल
जो कुछ भी हो अपने पास होगा।

“इस जीवन में जो भी आपको मिल रहा है
सिर्फ वही आपके लिए बेहतर है,
इस बात को आप नहीं जानते पर
ऊपरवाला इस बात को बखूबी जानता है”

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।

सफलता के लिए संघर्ष
करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष
करना और भी #मुश्किल है।”

“अपने जीवन के सफर में अगर कभी गिर
जाओ तो अपने आप को खुद ही उठाना
क्योंकि इस संसार में लोग सिर्फ गिरे हुए
पैसे को ही उठाते हैं किसी इंसान को नहीं”

जितनी भारी मुसीबतों की ज़ंजीरें
आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी।

एक क्षण के लिए भी ये
मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर
आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

बिखर गयी है जिंदगी
अब क्या ख्याल करे
टूट गये है सपने
अब क्या बवाल करे
खुद ही किया था भरोसा
ब क्या सवाल करे

****

“जिस इंसान ने शांत होकर एक जगह
बैठना सीखा हो उस इंसान के लिए
जीवन में कुछ भी हासिल
करना असंभव नहीं है”

अपने आप को
दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है
क्यूंकि आप अकेले नहीं है
जो संघर्ष कर रहे हैं।

लोग क्या कहेंगे यह
सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

“”इस संसार में जिस व्यक्ति की ज़रूरतें
बदल जाती है तब उस व्यक्ति के बात
करने का तरीका भी बदल जाता है””

खाली बैठ कर खुली आँखों से सपने देखने
का कोई परिणाम नहीं निकलता,
मुसीबतों के सागर हाथ पैर
मारे बिना पार नहीं होते।

संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है
और चरित्र यह करता है
कि हम क्या बनेंगे.

“मेरा जीतना इसलिए ज्यादा जरूरी है
क्योंकि सारा संसार मेरे
हारने का इंतजार कर रहा है”

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद
ही संभालना फिर दोबारा से चलना
यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।

एक पल के लिए भी यह
मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर
आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

Struggle Status in Hindi

‘जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ
होती है।

“थोड़ा धैर्य रखो अगर
आपको कोई नजरअंदाज कर रहा है
तो उसे करने दो अगर आपको कोई देख कर
अनदेखा कर रहा है तो ध्यान मत दो
बस हमेशा इतनी सी बात याद
रखना कि समय सबका आता है”

अगर आपको कोई कार्य डरा रहा है,
तो उस कार्य को करना एक अच्छा विकल्प है।

यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.

सपने तो सभी देखते हैं।
फर्क बस इतना है कि,
कोई सोकर देखता है तो कोई जगाकर।
लेकिन. एक सपना
बिना मेहनत के नींद वाला होता है।
और एक सपना
बिना नींद के मेहनत वाला होता है।

“खुद की जिंदगी में इतना काबिल बनो कि
अगर आप की बारात निकले तो
आपको किसी और की कार किराए पर ना लेनी पड़े”

Read Also: यादव स्टेटस

मुश्किल घड़ी मजबूत
इरादों को जन्म देती है।

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन
जीने वाले किसी आदमी ने याद
रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.

संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं।।
जिनमे है हौसला,जुनून, हुनर,
असम्भव से आगे चले जाने का
वे ही सफलता के शिखर पर
जीत का परचम फहराते हैं।।।।

“कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा
खुद को शांत रखो,क्योंकि सूरज
कितना भी तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता”

हमे खुद पर गर्व होना चाहिए
की जीवन के सफर में हम इतनी
दूर तक आ गए और हमे खुद पर
भरोसा होना चाहिए
की हम और दूर तक जा सकते हैं।

रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर
की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए
और खुद को खुद पर गर्व
करने का एक मौका दीजिए।

जितनी बड़ी struggle होगी,
उतनी बड़ी success होगी।

“हमें कभी भी किसी क्लास में यह नहीं
सिखाया जाता कि हमें किस तरह
बोलना चाहिए पर जिस तरह से
हम बात करते हैं उससे हमारा
क्लास क्या है यह तय हो जाता है”

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…

हताशा के चादर को ज़रा हटा के देखो
और संघर्ष के चादर को ज़रा ओढ़ के देखो
अरे हताशा के चादर मे वो गरमाहट कहाँ जो
संघर्ष के चादर मे है।

“जिसने अपने जीवन में बोला कल समझो
उसका दिन गया टल, जिसने बोला परसों
समझो उसके बीत गए बरसो,
पर जिसने भी बोला आज
इस संसार में उसी ने किया राज”

कष्ट आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं
आपके आने वाले कल को
बेहतर बनाने के लिए आते है।

दूर तक चलने के लिए लिए अपने
क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और
कभी चलते हुए ध्यान न भटके
इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।

तू बस मेहनत कर,
गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे!

*****

“अगर आपकी जीत बड़ी है
तो शोर भी बड़ा होगा ,
सामने वाले का तो सिर्फ वक्त है
पर दौर तो सिर्फ हमारा ही होगा”

मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं
बल्कि उसके इरादों को मजबूत बना देती है।

जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।

मेरी घुटन का अंदाज़ा क्या लगाओगे,
वजह तुम ख़ुद हो ज़रव्म और ताज़ा
क्या लगाओगे।

“इस पूरे संसार में सिर्फ एक ही इंसान है
जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने
में मदद कर सकता है
और वह इंसान आप खुद हैं”

संघर्ष के चलते घाव लगते रहते हैं
पर इनके बावजूद भी कितने
क़दम बिना रुके चलते रहते है।

ज़िन्दगी एक संघर्ष है।
लेकिन नज़ारा शानदार है।”

मेहनत करना आपका है काम,
आज नहीं है पर कल होगा आपका नाम ।
छोड़ दो किस्मत कि आप बात,
अगर कठिन मेहनत है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ ।

“क्या आपने अपने आप को कभी
आईने में देखते समय खुद से यह सवाल पूछा है
कि मुझे जीवन में आगे और क्या करना चाहिए”

Struggle Status in Hindi

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है

मेहनत वो भी करते है
जिनके है बुरे हालात,
वो भी करते है
कडी मेहनत जिनके न होते हाथ ।

“जिस इंसान का गुरु उसका समय होता है
वो उसे सब कुछ सिखा देता है
और उस इंसान को इस संसार में कोई नहीं हरा सकता”

मुसीबतों के हल सोचने से
नहीं खोजने से मिलते है।

बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके
घड़े की तरह है. वह आसानी से
बन जाता है
पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.

संघर्ष तो पापा से सीखा है,
मां से सीखे है संस्कार,
अकेलेपन से सीखी मोहब्बत हमने,
बाकी जग में सब बेकार ।।

“जो भी बुरा होना था हो गया,
अब जो भविष्य में होगा
वह बेशक बेहतरीन ही होगा”

आप मुसीबत की लहरों को नहीं
रोक सकते पर आप
तैरना ज़रूर सीख सकते है।

ना संघर्ष ना तकलीफ हो
लगती है जिन्दगी बेवफा
जिस राह तूफानों से बैर हो
फिर लगती है खुद से वफ़ा

“जीवन के इस सफर में आपको
जहां तक रास्ता दिख रहा है
वहां तक तो चलो आगे का रास्ता
वहां पहुंचने के बाद मिल जाएगा”

सब कुछ ख़त्म तब तक नहीं होता
जब तक आपका जीवन बचा हुआ है।

जहाँ संघर्ष नहीं है,
वहां शक्ति नहीं है।”

उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी।

Read Also: अलोन स्टेटस

“अपने जीवन में आने वाले संघर्षों से
कभी मत घबराना क्योंकि हमारे
संघर्ष की कहानी हमें सफल
होने के बाद सबको है बतानी”

जहाँ हौसलों की कमी होती है
वहां कमज़ोरों की तादाद ज्यादा होती है।

तू कोशिश कर हजार दफा,
मैं ना मानूँगा…
सिक्का तूने ही उछाला है हवा में,
देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा…

“ये जिंदगी तुम्हारी है
और सिर्फ तुम ही इसे बदल सकते हो
कल से ज्यादा आज तुम भी कमा सकते हो”

आप तब कुछ नहीं कर पाते जब
आप खुद को उनकी नज़रों से
देखने लगते हैं जो सोचते हैं
की आप कुछ नहीं कर सकते।

अंधकार छंट रहा है,
ये उषाकाल की बेला है
दौड़ते रहो,
आने वाली रोशनी सफलता का सवेरा है।

“इस संसार में सीढ़ियों की जरूरत उन्हें
होती है जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना होता है
हमारी मंजिल तो यह आसमा है
और वहां तक पहुंचने का रास्ता
भी हमें खुद ही बनाना है”

डर दिखाने से
अच्छा कुछ कर दिखाना है।

काम करो और संघर्ष
करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत
करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.

कांटों से भरी राहों पर
फिर से चल पड़ा हूं,
कि रुकना मुनासिब नहीं
और चलने को सिर्फ
यही राह दिखती है।

“जीवन में हमेशा बिना किसी
डर के मुस्कुराते रहो अगर
आपसे कोई जलता है तो उसे जलाते रहो”

एक व्यक्ति को उसका चेहरा ख़ास
नहीं बनाता अपितु संघर्ष ख़ास बनाता है।

सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं

खुद पर तू कर यकीन,
मंजिल की ओर चल दे ।
ना हो हताश परेशान,
अपने इरादों को बल दे ।

“अगर हम मंजिल को
पाने की हिम्मत रखते हैं
तो समंदर में भी पत्थर
के पुल बना सकते हैं”

एक परिंदा केवल तब हवा से
ज़मीन पर गिर जाता है
जब वह अपने परों
को फड़फड़ाना छोड़ देता है।

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल.

“इंसान को उसकी नींद से उसका
अलार्म नहीं बल्कि
उसकी जिम्मेदारियां उठाती है”

अगर आप आज रुक जाते हैं
तो आपका आज तक
का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।

संघर्ष के इस मोड़ पर…
जो थाम रही ना हाथ तू…
सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन…
पर अफसोस, रहेगी ना साथ तू…

कहीं पहुंचने के लिए,
कहीं से निकलना जरूरी होता है।
कुछ बेशकीमती पाने के लिए,
कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है।।

“अगर दुनिया वालों की बातें सुनोगे
तो टूट जाओगे,पर अगर
अपने दिल की सुनोगे तो सफल हो जाओगे”

संघर्ष की पैदल यात्रा में
भावनाओं में बहने की अनुमति नहीं है।

संघर्ष सिर्फ उसी को करना पड़ता है जो
जीवित है, निर्जीव का कोई संघर्ष नहीं।
और, किसी का संघर्ष छोटा नहीं, सभी कहीं
न कहीं किसी न किसी समस्या से जूझ रहे
है। मानव धर्म निभाते हुए, सभी के संघर्षों के
सम्मान करना सीखें।

कुछ खास नही हुआ है.
तुम एक बार फिर
गिर गए हो.
चलो हर बार की
तरह इस बार भी
खड़े हो जाओ
और लड़ना शुरू करदो.

“जीवन में कोई भी मुश्किल घड़ी आए
तो एक बार मुझे याद कर लेना,
सलाह तो नहीं दूंगा पर साथ जरूर दूंगा मैं”

इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप
कितनी जल्दी गिर जाते हैं
फ़र्क़ इस से पड़ता है
की आप कितनी जल्दी फिर उठ खड़े होते है।

Read Also: जाटनी स्टेटस

जितनी भारी # की
ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर
आपकी #उड़ान उतनी ऊँची होगी।

तरक्की की मिसाल न दो,
हमें नाकामयाब की कहानी सुननी है।
शिखर पर पहुंच चुके है जो,
उनसे रास्ते की हालत सुननी है।

“हमेशा खुद पर यकीन करना सीख
लो क्योंकि हमें सहारा देने वाले
हमारे कितने भी अपने हो
एक दिन वो हमारा साथ छोड़ देते हैं”

दुःख की वजह से लोग संघर्ष नहीं
करते और संघर्ष न करने वजह
से उन्हें कभी ख़ुशी नहीं मिल पाती।

जब कोई काम नहीं कर रहे
हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर
रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो

याद रखिए, हर चीज
आसान होने से पहले
मुश्किल लगती है..!!

“अगर दुनिया में कोई भी आपकी कीमत
को ना समझे तो कभी भी निराश मत होना
क्योंकि हीरे की पहचान
कबाड़ के व्यापारी को नहीं होती”

जितने कड़े संघर्ष का दर्द
उतनी बड़ी सफलता का सुकूं।

सबकी संघर्ष की अपनी कहानी होती है
बस किताबों में छपती उसी की है
जिसका अंत सबसे शानदार होता है।

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है

संघर्ष की कहानियां सबको
अच्छी लगती है लेकिन संघर्ष
कोई करना नहीं चाहता।

“तुम्हें जीतने से तब तक कोई नहीं
रोक सकता जब तक तुम खुद
रुकने को तैयार ना हो जाओ”

हार के आराम से संघर्ष
की थकान लाख गुना बेहतर है।

काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी
किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार
करो जिसे तुम बदल सकते हो .

असफलता के दम पर
आप अपना संघर्ष किसी को बता नहीं सकते
सफलता के बाद छोटी कठिनाई को संघर्ष का नाम
दिए बिना आप खुद को रोक नहीं सकते

“खुद को हमेशा सबसे खास समझो
क्योंकि ऊपर वाला
कुछ भी बेकार नहीं बनाता”

सैर कर #दुनिया की
गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही
तो #नौजवानी फिर कहाँ

मेहनत जितनी जानदार होगी
सफलता उतनी ही शानदार होगी !!”

“उड़ान तो भरना है चाहे कई बार
गिरना पड़े सपनों को भी पूरा
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े”

संघर्ष के दौरान सपनो से नज़दीकी
और नींद से फासले
बनाए रखना बेहद ज़रूरी है।

वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ,
बिखरा नहीं हूँ, थोड़ा सब्र तो करो,
बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ,
लाज़्मीं है मेरा हर रोज समाचार की सुर्खियों
में समा जाना, सड़कों पर #संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ !

मुकुराओ तब भी जब जिंदगी सिर्फ
उदास होने की वजह दे रही हो, जिंदगी
को भी तो पता चले कि तुम सिर्फ थके हो
हारे नहीं ॥

“जीवन में हमेशा बाज बनो तोता नहीं
क्योंकि तोता बोलता तो बहुत है
पर ऊंचा उड़ नहीं पाता पर बाज बिना बोले
भी आसमान की ऊंचाइयों को छू जाता है”

*****

Read Also: जिंदगी बदलने वाले सुविचार

माना मुश्किलों के साथ चलना थोड़ा
भारी रहेगा पर सफर मेरा हमेशा जारी रहेगा।

पूरे संसार में #ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए म

हमें हराने निकली है
ऐ जिंदगी तो ज़रा कमर कस लेना,
अंगारों से खेल कर बड़ा हुआ हूं
मुक़ाबला थोड़ा लंबा चलेगा।

“समय पर उस हर काम को
पूरा करो जो जरूरी है
क्योंकि समय से ज्यादा
कीमती और कुछ भी नहीं”

नाकाम होना गलत नहीं
और न-उम्मीद होना सही नही।

ना संघर्ष ना #तकलीफ,
तो क्या क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े #तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो #सीने में.

“खुद की जिंदगी से तू यूं मायूस ना हो
मंजिले तो तेरी चारों तरफ है
तू रास्ते की तलाश तो शुरू कर”

जो व्यक्ति संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी
रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है
वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता।

अपने सपनो को पाने के
लिए पीछे पड़ना बहुत #मुश्किल है
लेकिन उन सपनो को
भूल जाना और भी #मुश्किल है

कुछ पाना है कुछ खोना होगा,
जो भी हो हासिल अपना होगा।

“जो इंसान औरों के चेहरे की मुस्कान
देखकर खुश होता है
उपरवाला उसके चेहरे की
मुस्कान कभी कम होने नहीं देता“

चलते चलते गिर जाना दुर्घटना है
पर गिरे रहना आपकी अपनी मर्ज़ी है।

संघर्ष करना ही हमे
जीने की कला को सीखता है।

न जाने कब यह संघर्ष खत्म होगा…..
न जाने कब मेरे प्रयास सफलता में बदलेंगे,
न जाने कब हे मुरली धारी! तुझे मेरी मेहनत का
एहसास होगा

“इस संसार में कुछ भी असंभव नहीं है
बस हमारे भीतर का डर ही
उसे असंभव बना देता है”

संघर्ष के दौरान भीड़ देख कर
डरना मत आपकी प्रतिस्पर्धा
अपने आप से है उस भीड़ से नहीं।

बिता हुआ कल जा चूका है।
आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है।
चलो शुरुवात करते हैं।

इतिहास वो लोग नहीं रचते जो मजबूरियों का
रोना रोकर आंसू पीते हैं, अरे! इतिहास तो वो
लोग रचते हैं जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं…!!

“जिंदगी में सिर्फ वही
व्यक्ति असफल रहता है
जो सोचता तो बहुत कुछ है
पर करता कुछ नहीं”

सफलता की भूख को संघर्ष के
अनाज से ही मिटाया जा सकता है।

जीवन के #संघर्ष में
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ #जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.

जीवन में ऐसी सोच रखिये
जो खोया उसका गम नहीं,
पर जो पाया है
वह किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर जो है वह लाजवाब है.

“अगर गरीब रहोगे तो कोई परवाह नहीं करेगा
अगर मेहनत करोगे तो दुनिया
हंसेगी पर जब कामयाब हो जाओगे तो सब जलेंगे”

अधूरे मन से किया गया संघर्ष
आपके अरमान कभी पूरे नहीं कर सकेगा।

Struggle Status in Hindi

ऐ दोस्त, तेरे #जिन्दगी
की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी
जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा.

जीवन एक खूबसूरत फसाना है
एक दिन तो सबको ही जाना है
पर मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करते हुए
हम सबको हंसते हंसते जीवन बिताना है ।

“दुनिया आप के स्वाभिमान की परवाह
नहीं करती इसलिए सबसे
पहले खुद को साबित करो”

संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा
फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो।”

दुसरा मौका सबको मिलता है..
पहली बाज़ी सबने हारी हुयी होती है…

“अपने आप को इतना काबिल बनाओ
कि आपको कोई यह ना बोल
सके कि मेरे बिना तेरा क्या होगा”

जब आगे चलने का निश्चय किया है
तो बार-बार पीछे देखने से कोई लाभ नहीं।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

रातों-रात कोई स्टार नहीं बन जाता!
‘और….
बिना रात जागे कोई कामयाबी नहीं चूम लेता !!”

“जीत हमेशा उसी इंसान की होती है
जिस की कोशिश में भले ही हार गई हूं
पर वह कोशिश करने से नहीं हारता”

भय काल्पनिक है
और संघर्ष सत्य है।

आपके कम्फर्ट जोन के बाहर
कई सारी ऑपार्चुनिटी
आपका इंतेज़ार कर रही है !

Read Also: सार्थक अनमोल विचार

“हमारे सब्र करने की
क्षमता हमारी कमजोरी नहीं है,
सब्र वो ताकत है
जो हर किसी में नहीं होती”

सफलता भाग्य पर नहीं
आपके कर्म पर आधारित होती हैं।

अगर आप सही हो तो कुछ
सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा

छोटी सी जिंदगानी है खुद से यू स्ठा न करो,
राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं,
छोटी छोटी बाधाओं पे यू टूटा न करो ।

“जो अपने जीवन में संघर्ष करने से कभी
परिचित नहीं होता इतिहास इस बात का गवाह है
कि वो कभी भी चर्चित नहीं होता”

विजय रथ पर सवार होने से
पहले अग्निपथ पर पैदल चलना पड़ता है।

अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए
की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे
लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।

किसी इंसान की हालात उसके
हालत पर निर्भर करता है
अगर हालात सही है तो
हालत भी सही हैं।

“जीवन में हर इंसान को धोखा खाना भी
जरूरी होता है क्योंकि हमें चलना तो
हमारे मां-बाप सिखाते हैं लेकिन
जीवन में संभलना हमें खुद ही सीखते हैं”

एक व्यक्ति को खतरा किसी अनजान से
नहीं बल्कि अपने खुद के अहंकार से होता है।

संघर्ष वह सितारा हैं..
जो आपके हर सफलता के बाद आपके आंखों पर
चमकता दिखाई देता हैं।।

“मुश्किल की परिस्थिति में हमेशा थोड़ा
सब्र और धैर्य रखो क्योंकि जब
ऊपर वाला देता है
तो बेहतर नहीं सबसे बेहतरीन देता है”

हार मानने से बेहतर है की आप अपनी
गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश
में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।

*****

कामयाबी वो चाबी है
जसका खुद पर विश्वास और लगातार मेहनत करने पर
किसी भी भारी से भारी ताले को खोल सकती है||

“जिंदगी हो या जंगल जीत हमेशा उ
सी की होती है
जो हमेशा जी जान से लड़ता है”

अपने अतीत की तरह अपनी नकारात्मकता
को भी पीछे छोड़ कर सफलता और
सकारात्मकता की और अपने कदम बढ़ाइए।

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए #जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना #संघर्ष किसे मिलती है #कामयाबी यहाँ
तब तलक तो #जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

थोड़ी कमी रह जाती है
हर बार मेरी कोशिशो में, शायद इसलिये
थोडी दूरी रह जाती है,
हर बार मेरे और ख्वाबों के मिलन में।।

“अगर अपने जीवन में प्रयत्नशील बने
रहोगे तभी सफलता को प्राप्त करोगे
क्योंकि रुका हुआ पानी भी सड़ जाता है”

अपनी क्षमता पर कार्य कीजिए
आपकी कमियां अपने आप ठीक हो जाएंगी।

किसी भी #मुश्किल को उसके बनाये गए
लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर
उठने पर ही हल किया जा सकता है।

हमेशा छोटी- छोटी कमियां ही
बड़ी कामयाबी को रोकती हैं।

“हमारी संघर्षों की आंधी में हम अपना
दीप खुद जलाएंगे इन तूफानों की
क्या मजाल जो हमारे जलते हुए दीपक को बुझायेंगे”

Struggle Status in Hindi

डर जीवन का असत्य है
इसे अस्वीकार कीजिए और
संघर्ष जीवन का सत्य है
इसे बेझिझक अपना लीजिए।

जब आप अपने साथी के साथ #संघर्ष करते हैं
तो दरअसल आप खुद से #संघर्ष कर रहे होते हैं.
हर एक गलती जो आप उनमे देखते हैं
कहीं न कहीं आपकी किसी अस्वीकृत कमजोरी को छूती है.

ईश्वर ने आपके संघर्ष का इनाम तय कर रखा है
परन्तु मुसीबतों के कष्ट सहने वाले व्यक्ति को
ही यह इनाम मिलेगा जो कष्ट से पीछा छुड़ा
लेंगे उन्हें खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।

जीवन निसंदेह मुश्किल है
परन्तु खूबसूरत है।

संघर्ष इस बात का प्रमाण है
कि आप अभी जीते नहीं गए हैं ,
कि आप आत्मसमर्पण करने से इनकार करते हैं ,
कि #जीत अभी भी संभव है ,
और ये कि आप आगे बढ़ रहे हैं

ज़िन्दगी के इस सफर में दूर तक
चलना चाहते हो तो देर तक चलना ज़रूरी है।

बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर लुढ़कता हुआ
नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है|
इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर
अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए!

संघर्ष करना आसान तो नहीं है
पर बहुत ज़्यादा ज़रूरी है।

आत्म -ज्ञान के लिए
बहुत #संघर्ष करना पड़ता है .

बेहतर बनना ज़रूरी है
साबित करना ज़रूरी नहीं है।

संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता
शुरुवात में वह आपको ताक़त देता है
एवं अंत में #तजुर्बा और ख़ुशी।

आप चाहे कितने भी सफल बन जाएंगे
आपको फिर भी संघर्ष
के दिन याद ज़रूर आएंगे।

यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने #सीने में जलायी थी,
दिन-रात #सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये #संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।

जब भी जीवन में कुछ बुरा हो
यह सोच कर खुश रहना की अभी
भी मेरे साथ सबसे ज्यादा बुरा नहीं हुआ।

जागती #आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों# में वक़्त बिताने लगे,
तो जरूरत होती है #संघर्ष कर उन ख्वाबों को
हकीकत में हासिल करने की
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर
हमारा साथ #छोड़ जाने लगें।

संघर्ष और जीवन साथ शुरू होते हैं
और साथ ही ख़त्म होते है।

शायद# मेरे लिए यह काम आसान हो,
परन्तु मैं इसे बड़ी #आसानी से कर दूं
तो आप इसे ज्यादा सम्मानित नहीं करेंगे
जितना की तब जब मैं यह #नाटक करूँ
की यह काम करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पड़ा.

आप अपने जीवन में संघर्ष से छुप
नहीं सकते वह आपको ढूंढ ही लेगा।

संघर्ष करने वाले #व्यक्ति कभी भी
आराम करने की नहीं सोचते,
वे हमेशा प्लान करते हैं ज्यादा से ज्यादा

जीवन में तकलीफ को अपना दोस्त
बनाने वाले मुसीबतों की
जान के दुश्मन बन जाते है।

जो कुछ भी नहीं जानते ज़िन्दगी के बारे में
मुश्किलें उन्हें सब कुछ आसानी से
सीखा कर चली जाती है ज़िन्दगी के बारे में।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो #रास्ता आसान होता है,
लेकिन यह जरुरी नहीं की #भीड़
हमेशा सही रास्ते पर चले। इसलिए आप
अपने रास्ते# खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे #बेहतर और कोई नहीं जानता।

हर व्यक्ति को यह प्रण लेना चाहिए
की मैं जीवन भर संघर्ष करता
रहूंगा पर मैं कभी हार नहीं मानूंगा।

छाता बारिश” नहीं रोक सकता परन्तु
बारिश” में खड़े रहने का हौसला” अवश्य देता है
उसी तरह #आत्मविश्वास”सफलता की #गारन्टी”
तो नहीं,परन्तु सफलता” के
लिए #संघर्ष करने की प्रेरणा”अवश्य देता है.

आपका इस धरती पर आना आपके
हाथ में नहीं, और जाना भी आपके हाथ
में नहीं लेकिन इसके बीच का सफर आपके हाथ में है।

आप लोगों को #संघर्ष की ज़रुरत के
बारे में बता सकते हैं ,
लेकिन जब #कमजोरों को ये दिखना
शुरू हो जाता है कि वो हकीकत#
में एक बदलाव ला सकते हैं
तो कुछ भी उनकी #आग नहीं बुझा सकता .

आपका जन्म किसी कारण से हुआ है
उस कारण को ढूंढिए
और उस लक्ष्य को पूर्ण कीजिए।

क्रोध आपकी सफलता के
लिए अवरोध के सामान है।

आपके हाथ में संघर्ष है
आप उस पर ध्यान केंद्रित कीजिए
और बाकी सब ईश्वर पर छोड़ दीजिए।

Read Also: एग्जाम स्टेटस

अपने जीवन में वह कीजिए
जो करना चाहते है
वह मत कीजिए जो भीड़ कर रही है।

ईश्वर ने व्यक्ति को इतना सक्षम बनाया है
की वह खुद ही सफलता प्राप्त कर सके
फिर भी व्यक्ति ईश्वर से बिना मेहनत
के ही भीख मांगना ज्यादा पसंद करता है।

जीवन को बदलने के लिए पहले
अपनी प्राथमिकताओं को बदलिए।

जो व्यक्ति अपने कार्य को
लेकर तत्पर रहते हैं उन्हें मुश्किलें
हल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती।

संघर्ष बचपन की तरह होता है
जो हर व्यक्ति के जीवन में आता
तो केवल एक बार है
परन्तु याद जीवन भर आता है

आज नहीं तो कल कामियाब हो ही जाओगे,
बस अपना संघर्ष जारी रखना एक
दिन तुम भी इस दुनिया में अपना नाम कर पाओगे।

मुश्किलों से भागो मत उनका सामना करना सीखो,
अगर होना चाहते हो तुम
भी कामियाब तो अपने इरादे हमेशा पक्के रखो।

जितना कड़ा तुम्हारा आज संघर्ष होगा,
उतना ही तुम्हारा आने
वाला जीवन आसान होगा।

आज नहीं तो कल जीत मिलना तय हैं
अगर तुम्हारे इरादे सबसे नेक है।

जिंदगी में कभी भी लोगो की
मत सुनना बस हमेशा अपना
ध्यान अपने संघर्ष की तरफ रखना।

याद रखना संघर्ष के मार्ग पर कोई
तुम्हारा साथ नहीं निभाएगा,
लेकिन जब कामियाब हो
जाओगे तो हर व्यक्ति तुम्हारे आगे पीछे घूमेगा।

अगर करना चाहते हो तुम भी
अपने सपनो को पूरा तो आज
से ही दोस्त बना लेना संघर्ष को तुम अपना।

Read Also

दबंग स्टेटस

सैनी स्टेटस

ठाकुर स्टेटस

लाइफ स्टेटस

एग्जाम स्टेटस

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment