Sonu Sharma Biography in Hindi: आपने कई ऐसे यूट्यूबर्स को देखा होगा, जो अपने काम के साथ-साथ अपने नाम से जाने जाते हैं। ऐसे ही यूट्यूबर्स में सोनू शर्मा भी शामिल हैं, जो अपने नाम और काम के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाने जाते हैं।
सोनू शर्मा अपने शब्दों से लोगों को मोटीवेट करने का प्रयास करते हैं और उनका परिणाम भी हमें देखने को मिला हैं।
यहां पर सोनू शर्मा का जीवन परिचय (Sonu Sharma Biography in Hindi) में सोनू शर्मा कौन है, सोनू शर्मा कहां रहते हैं, सोनू शर्मा क्या काम करते हैं, सोनू शर्मा कमाई, सोनू शर्मा की शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
सोनू शर्मा का जीवन परिचय (Sonu Sharma Biography in Hindi)
नाम | सोनू शर्मा |
जन्म और जन्मस्थान | 11 नवम्बर 1981, फरीदाबाद (हरियाणा) |
पेशा | बिज़नस कंसल्टेंस, मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ कोच, यूट्यूबर |
पत्नी का नाम | स्वाति शर्मा |
शिक्षा | C.A |
स्कूल | दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद |
कॉलेज | DAV College |
अवार्ड | अहल बिहारी वाजपेयी सम्मान |
निवास स्थान | फरीदाबाद |
नेट वर्थ | 5 million dollar (अनुमानित) |
सोनू शर्मा का जन्म
सोनू शर्मा का जन्म एक मध्यम परिवार में 11 नवम्बर 1981, फरीदाबाद (हरियाणा) में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम स्वाति शर्मा है और इनकी 2 बेटियां है।
सोनू शर्मा की शिक्षा
एक इंटरव्यू में सोनू शर्मा ने बताया था कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। इनके परिवार पैसों की तंगी आती रहती थी। इसके कारण वह पढ़ाई में कुछ खास नहीं थे।
सोनू शर्मा ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई DAV College से पूर्ण की। पढ़ाई पूर्ण होने पर इन्होने छात्रों को पढ़ाने का काम शुरू किया। वह कॉमर्स के छात्र थे, इसलिए अकाउंट सब्जेक्ट पढ़ाना शुरू किया।
जब वह छात्रों को पढ़ाते थे तो उनके मन कई बार अधिक पैसे कमाने के बारे में विचार आते थे, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाया।
सोनू शर्मा का करियर
सोनू शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं। इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चों को अकाउंट सब्जेक्ट पढ़ाने लगे। लेकिन जब यह बच्चों को पढ़ाते थे तब इनके मन में अधिक पैसे कमाने के बारे में विचार आते थे।
इन्होने 4 साल तक बच्चों को पढ़ाने के बाद अपना रूख नेटवर्क मार्केटिंग की तरफ किया और नेटवर्क मार्केटिंग में उन्होंने कम समय में अधिक सफलता भी हासिल की।
शुरू में इन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। धीरे धीरे जानकारी हासिल करने के बाद वर्ष 2005 में Naswiz Retail कम्पनी से जुड़ गए। Naswiz Retail जुड़ने के बाद मात्र 16 दिन में ही सितम्बर 2005 में इनकी 26103 रुपए की कमाई हुई।
फिर नवम्बर 2005 में 60,000 रूपये, दिसम्बर 2005 में 1,24,000 रूपये, जनवरी 2006 में 4,61,250 रूपये की कमाई की। फिर आगे वर्ष 2019 यह Naswiz को छोड़ Vestige से जुड़ गए।
Vestige में MLM ग्रुप है, जिसे टीम सोनू शर्मा (TSS) भी कहा जाता है। जब सोनू शर्मा Naswiz से जुड़े हुए थे तब यह कम्पनी के सबसे टॉप अचीवर और सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति थे।
सोनू शर्मा ने 17 अप्रैल 2009 को डायनामिक इंडिया ग्रुप नाम की अपनी एक कम्पनी की शुरुआत की। इनके द्वारा सेमिनार आयोजित किये जाते हैं, जिनका वह लाखों में चार्ज लेते हैं।
सोनू द्वारा समय समय पर कई सेमीनार किये जाते हैं, जिसके लिए यह लाखों रूप चार्ज करते हैं। अपने यूट्यूब चैनल के जरिये यह मोटिवेशनल स्पीच और नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी साँझा करते हैं।
सोनू शर्मा के अनमोल विचार विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
सुबह जल्दी उठने से बदला जीवन
सोनू शर्मा यह मानते हैं कि सुबह जल्दी उठने से दिनचर्या में काफी बदलाव आता है। यही वजह है कि वे रोज़ सुबह 5 बजे उठते हैं और इसके साथ ही वे सुबह आधा घंटा पूजा पाठ भी करते हैं।
उनका ऐसा मानना है कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमारा मन और तन दोनों शुद्ध होना चाहिए।
करियर में रहा उतार चढाव
2005 में सोनू शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत Direct selling and Network marketing से की थी। वे वाणिज्य विषय में ट्यूशन टीचर थे और उनको अकाउंट विषय पढ़ाना काफी पसंद था।
उसके बावजूद इन्होने नेटवर्क मार्केटिंग को अपने करियर के ऑप्शन के तौर पर चुना और आज वे $5M के मालिक है।
अभ्यास करने को मानते हैं सफलता की कुंजी
सोनु शर्मा का ऐसा मानना हैं कि अगर आप किसी काम को करते हैं और उसमें सफल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अभ्यास करना काफी जरुरी होता है। अगर आप किसी भी काम का अभ्यास नहीं करेंगे तो आप सफल होने से वंचित रह सकते हैं।
सोनू शर्मा खाली बेठने को भी हराम मानते हैं। वे कहते हैं कि अगर आप जीवन में कुछ भी करना चाहता हैं तो जीवन में दिन के अनमोल समय को व्यर्थ ना गवाए। हर पल का उपयोग करें और अपने जीवन को बेहतर बनाये।
Public Speaking भी करते हैं
आपने सोनू शर्मा के विडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे। सोनू शर्मा काफी पब्लिक स्पीकिंग करते हैं। सोनू शर्मा के विडियो हम भी काफी देखते हैं और उनसे वो लोगों को काफी प्रभावित करते हैं। सोनू शर्मा ने अपने शब्दों के प्रभाव से काफी लोगो को प्रभावित किया है।
सोनू शर्मा सोशल मीडिया
Sonu Sharma Instagram | Click Here |
Sonu Sharma Facebook | Click Here |
Sonu Sharma Youtube | Click Here |
Sonu Sharma Twitter | Click Here |
Sonu Sharma Website | Click Here |
Sonu Sharma Linkedin | Click Here |
Sonu Sharma Telegram Community | Click Here |
सोनू शर्मा के बारे में तथ्य
सोनू शर्मा के बारे में फैक्ट निम्न है:
- सोनू शर्मा का जन्म फरीदाबाद में हुआ था और अभी भी वे उसी शहर में निवास करते हैं।
- सोनू शर्मा काफी शांत और शालीन प्रकार के व्यक्तिव है और उन्होंने ने अपने जीवन में आज तक कई मुकाम हासिल किये हैं।
- सोनू शर्मा शुरू दौर में पढाई से दूर भागते थे क्योंकि उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार था और उनको लगता था कि वे पढाई कर के अपने परिवार का बोझ बढा रहे हैं।
- सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग से पहले मात्र केवल 16 दिनों में 26 हजार से भी ज्यादा कमाए थे, जो उनके लिए एक काफी बड़ा अवसर था।
- वहीं सोनू शर्मा के अगले माह की कमाई बढ़ कर 80 हजार के आसपास हो गई। इसे कहते हैं Dedication towards the work and passion सोनू शर्मा ने फिर इसके बाद कभी पीछे मुड ले नही देखा।
- इसके बाद उनके कमाई के ग्राफ में कुछ कमी आई नवम्बर माह में उनकी कमाई घट कर 60 हजार के पास रह गई और इसके बाद जो हुआ, वो काफी चोकाने वाला था। इसके बाद सोनू शर्मा की कमाई अगले ही माह ले 1 लाख 24 हजार के पार पहुच गई।
- इसके बाद शुरुआत के पांचवे माह में उनकी कमाई 4 लाख से भी ऊपर चली गई और वे फिर इसी काम में जुड़ गए। इन्होंने फिर इसके बाद अपनी टीम बनाई और एक इस काम को कई उचाईयो तक पहुंचा दिया।
- सोनू शर्मा उन लोगों में भी शमिल हैं, जो सुबह जल्दी उठते हैं और पूजापाठ भी करते हैं।
- सोनू शर्मा के करियर में काफी उतार चदाव भी रहे। उन्होंने कई Failure भी देखे और उन्ही फेलियर से उन्होंने सीख ली और अपने काम में आगे बढ़ते चले गये।
- सचिन तेंदुलकर को सोनू शर्मा अपनी प्रेरणा मानते हैं और उनके जीवन से ही सीख लेकर आज वे यहाँ तक हैं।
FAQ
सोनू शर्मा वर्तमान में नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं।
वर्तमान में सोनू शर्मा की Net worth करीब 5 million डॉलर हैं।
सोनू शर्मा ने कई सालों तक Naswiz कम्पनी में काम करने के बाद वर्तमान में वे Vestige नामक कंपनी के साथ जुड़े हुए है।
निष्कर्ष
इस लेख में सोनू शर्मा बायोग्राफी (Sonu Sharma Biography in Hindi) और उनके जीवन के संघर्ष के बारे में बताया गया हैं।
हम उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
यह भी पढ़े
डॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय