Home > Hindi Quotes > मृत्यु पर अनमोल विचार

मृत्यु पर अनमोल विचार

RIP Quotes in Hindi

RIP Quotes in Hindi
Images :- RIP Quotes in Hindi

मृत्यु पर अनमोल विचार | RIP Quotes in Hindi

यह संसार नियमों के अधीन हैं,
और परिवर्तन का नियम कठिन है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुःख की घडी में हम सब यतीम हैं !!

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.

आपके प्रियजन की मृत्यु का मुझे बहुत दुःख है
आप और आपका परिवार मेरी प्रार्थनाओं में रहेगा
मैं आपके प्रियजन की
आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ !

धारा से एक और सितारा दूर हुआ ।
आसमान में एक और तारा नूर हुआ ।।

हालांकि कुछ भी आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आपका दर्द
अचानक कभी बस यूँ ही जी रहा हु ।
ॐ शांति!

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.

इस दुखद घटना को सुनकर हुमे बहुत पीढा हुई
जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है
हमारी प्रार्थना है की उनकी आत्मा को शांति मिले !

;

Read Also: इमोशनल कोट्स ऑन फ्रेंडशिप

वक्त वक्त पर साबित करता है खुदा ।
जो है उसको था होते वक़्त नहीं लगता ।।

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

*****

आपके प्रियजन को खोने का हमें भी बहुत गम है
कृपया मेरी ओर आपके प्रति संवेदना स्वीकार करें और
एक साथ मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करे !

ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना

RIP Quotes in Hindi

ये ज़िन्दगी की कहानिया कभी ख़त्म नहीं होती ।
लोग किरदार निभाते हुए रुखसत हो जाते है ।।

तू हमेशा के लिए गया है
या मेरी कोई परवाह नहीं
लौट आ फिर से तू यहां
इंतजार है तू यही है कही
तेरे जाने के बाद दिल को होश रहता नहीं
मन बहुत होता है पर किसी से कहता नहीं

आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे।
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे।

भगवान आपको इस दुखद घटना में शक्ति प्रदान करें
हम आपके और आपके परिवार के समर्थन में साथ है
कृपया आप अपने और
परिवार के बाकी सदस्यों को हौसला दे !

जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है

वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं

कहानी ख़त्म हुई उनकी और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रो उठे तालियाँ बजाते हुए

उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें.

सबके सामने मुस्कुरा
कर दिल में इतने गम लिए ।
कौन सी मुसीबत से
डरकर इस कदर चल दिए ।।

Read Also: दर्द भरे सुविचार

मुझे नहीं पता कि ऐसे समय में आपको क्या कहना चाहिए
मैं आपकी माँ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ
और आपके समर्थन के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा !

मोत की खबर किसी
की भी हो बुरी होती है ।
जीते वही है बेनाम साँसे
जिनकी अधूरी होती है ।।

मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है।
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे

हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..

वे हमारे बीच एक अद्भुत इंसान थे
हम उनकी यादें कभी नहीं भूल पाएंगे
वे हमारे बीच यादों के रूप में हमेशा साथ रहेंगे !

******

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

संघर्षो से भरा जीवन है,
माना तू सफल नहीं है
गिरना संभालना चलता रहेगा
खुदखुशी कोई हल नहीं है।

जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन हम सबको आनी हैं।

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है

जो मैं अभी महसूस कर रहा हूँ
उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
हमारी सहानुभूति और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
ईश्वर आपके पिता की आत्मा को शांति प्रदान करें !

RIP Quotes in Hindi

दिन के उजाले में घनघोर अँधेरा छाया है ।
इतने बुलंद इरादे को ना जाने किसने सताया है ।।

मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें

मुझे आपके नुकसान के
लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा
आपकी यादों में रहेगा

कारवां पहले ही ठहर चूका था ।
आज कायनात भी ठहर गई।।

हम आपके कठिन समय में
आपके लिए प्रार्थना करते हैं
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें

अंकलजी के जाने का दुःख जितना
आपको है उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में आप अकेले
बिल्कुल नहीं हैं हम सब आपके साथ हैं .

अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच
अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।

चाँद था में उनका ।
मेरे करीब रहने के लिए
वो तारा बन गए ।।

खबर सुनने के लिए वास्तव
में मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हम हमेशा आपके साथ हैं

अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला

मोत भी अजीब है
ना ताउम्र नफरत करते है जो ।
वो भी आँखे नाम कर चले आते है ।।

जमी के सितारे अब आसमान के सितारे बन गए है ।
अपनों के छोड़ कर खुदा की दुनिया में चले गए है ।।
एक सितारे ऐसे भी था ।
जो आज आसमान को प्यारे हो गए थे ।।

उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम इस दुःख में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!

होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।

*****

ये आँखे उन्हें ढूंढ़ती हार गई ।
जिनकी गोद ये सर
मेहफ़ूज़ हुआ करता था ।।

कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी
सबसे दिल से सहानुभूति स्वीकार करें।
इस कठिन समय के दौरान हमारे विचार
आपके और आपके परिवार के साथ हैं।

उसकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करता हैं मानना पड़ता है
जीवन और मृत्यु सब उसके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उसको अपने चरणों में स्थान दे …
ॐ शान्ति

दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं।

RIP Quotes in Hindi

हालांकि कोई शब्द वास्तव में
आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार
और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।

आज आँखे है नम सब की ।
फिर भी आप दिल में याद रहोगे हमेशा ।।

हर शख़्स की कोशिश होती है,
लेकिन एक निश्चित वक़्त के बाद,
परिवर्तन होता ही है,
इस परिवर्तन के क्षण में ईश्वर आपको शक्ति दे।

बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।

Read Also: विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

सब कहाँ कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हाँ हो गईं

मुस्कराहट के पीछे दर्द छुपाए ।
आज दुनिया को अलविदा कह दिया ।।

मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे

*****

जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।

जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके
चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते

वे सुरते इलाही ना जाने कहाँ अब बस्ती है
अब देखने को जिन के आँखें तरसती है

RIP Quotes in Hindi

अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ

हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें

एक सूरज था जो बुझा है
आंखें हैरान है देख के जो उठा है

इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं
कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें।

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं।

अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ

अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।

जिन्हें अब गर्दिश-ए-अफ़्लाक
पैदा कर नहीं सकती
कुछ ऐसी हस्तियाँ भी
दफ़्न हैं गोर-ए-ग़रीबाँ में

Read Also: संघर्ष पर अनमोल सुविचार

हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो।

जब कोई हमारा धरती से विदा लेता है तो दुःख होता है,
ये शरीर नश्वर है और सबको जाना है ये अंतिम सत्य है
सिर्फ यही मिल के प्रार्थना करें की जो आज हमारे बिच नहीं है
उनकी आत्मा को शान्ति मिले भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें

भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति

याद आता है
वो जो हर डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है
वो हर पल जो उनके साथ गुजारा था।

बिछड़ा कुछ इस अदा
से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर
को वीरान कर गया

जो सबको प्यारा लगता है,
वही भगवान को प्यारा होता है

लोग अच्छे बहुत होते है
दिल में उतर जाते हैं
बस एक बुराई होती है
तो बिना बताये गुजर जाते है

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है
चमन में दीदा-वर पैदा

******

दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य
और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा ..

यह बिछड़न कठिन है लेकिन ये अंतिम सत्य भी है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
इस दुख की घड़ी में तुमको धैर्य तथा शक्ति मिले ।

मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य
की प्रार्थनाओं में होंगे।

कोई शब्द वास्तव में खोने में मदद नहीं कर सकता है,
दिल जानता है की तुम हर विचार
और प्रार्थना में बहुत करीब हो

महान इंसान के निधन
पर भावभीनी श्रद्धांजलि.
ईश्वर उन्हें अपने चरणों
में स्थान प्रदान करें.

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

RIP Quotes in Hindi

उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोए किस के लिए
किस किस का मातम मनाये

इसी चमन में ही हमारा भी इक ज़माना था
यहीं कहीं कोई सादा सा आशियाना था
नसीब अब तो नहीं शाख़ भी नशेमन की
लदा हुआ कभी फूलों से आशियाना था
जिगर मुरादाबादी

इंतजार में है आसमां अकेला तुम्हारे हौसले आज़माने को ,
मुमकिन है की तुम खुद को अकेला पाओगे
फ़रियाद करना और याद रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज नहीं हैं जो चले गये।

जीवन की यही सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सभी को आनी हैं.

अच्छे लोग इस तरह चले जाते हैं,
दुःख होता है क्यों भले जाते हैं

बगैर उस के अब आराम भी नहीं आता
वो शख्स जिस का मुझे नाम भी नहीं आता
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया ना-काम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
चुरा के ख्वाब वो आँखों को रहन रखता है
और उस के सर कोई इल्जाम भी नहीं आता।

हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं,
कि आपकी माँता को स्वर्ग में स्थान मिलें,
दिल से प्रार्थना है
की स्वयं का और परिवार का ख्याल रखें,

दुनिया छोड़ के तूने ये मेला छोड़ा है
आँशु रुकते नहीं अब यही झमेला है
कब तक खुद को समझाए की तू आएगा
तेरे जाने के बाद तेरा हर दोस्त अकेला है.

अब नहीं लौट के आएगा
घर खुला छोड़ के कौन जायेगा

हमें आपके नुकसान के बारे में बहुत दुःख है
आप और आपके परिवार के
लिए संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।

हमारी जीवन की पहली शिक्षक होती है माँ,
और उनके जाने से जो दर्द होता है,
उसे सारी ज़िन्दगी नहीं भूला जा सकता,
आप स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें,
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें।

अकेले अब हो जाना चाहिए
कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर वो कौन हैं

आज हमने एक दुनिया बेची
और एक दीन ख़रीद लिया
हमने कुफ़्र की बात की
आज हमने आसमान के घड़े से
बादल का एक ढकना उतारा
और एक घूँट चाँदनी पी ली
यह जो एक घड़ी हमने
मौत से उधार ली है
गीतों से इसका दाम चुका देंगे।
अमृता प्रीतम

भले लोगों को भगवान अपने पास ही रखना चाहते हैं,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और,
आपको धैर्य तथा शक्ति प्रदान करें,
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।

दादाजी हमारे प्यारे थे
दुनियावालो के न्यारे थे
ईश्वर ने अपने पास बुलाया ,
धरती पे उजियारे थे

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment