RIP Quotes in Hindi
मृत्यु पर अनमोल विचार | RIP Quotes in Hindi
यह संसार नियमों के अधीन हैं,
और परिवर्तन का नियम कठिन है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुःख की घडी में हम सब यतीम हैं !!
आपके प्रियजन की मृत्यु का मुझे बहुत दुःख है
आप और आपका परिवार मेरी प्रार्थनाओं में रहेगा
मैं आपके प्रियजन की
आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ !
हालांकि कुछ भी आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आपका दर्द
अचानक कभी बस यूँ ही जी रहा हु ।
ॐ शांति!
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.
इस दुखद घटना को सुनकर हुमे बहुत पीढा हुई
जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है
हमारी प्रार्थना है की उनकी आत्मा को शांति मिले !
Read Also: इमोशनल कोट्स ऑन फ्रेंडशिप
*****
आपके प्रियजन को खोने का हमें भी बहुत गम है
कृपया मेरी ओर आपके प्रति संवेदना स्वीकार करें और
एक साथ मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करे !
RIP Quotes in Hindi
तू हमेशा के लिए गया है
या मेरी कोई परवाह नहीं
लौट आ फिर से तू यहां
इंतजार है तू यही है कही
तेरे जाने के बाद दिल को होश रहता नहीं
मन बहुत होता है पर किसी से कहता नहीं
आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे।
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे।
भगवान आपको इस दुखद घटना में शक्ति प्रदान करें
हम आपके और आपके परिवार के समर्थन में साथ है
कृपया आप अपने और
परिवार के बाकी सदस्यों को हौसला दे !
जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है
उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें.
Read Also: दर्द भरे सुविचार
मुझे नहीं पता कि ऐसे समय में आपको क्या कहना चाहिए
मैं आपकी माँ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ
और आपके समर्थन के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा !
जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..
वे हमारे बीच एक अद्भुत इंसान थे
हम उनकी यादें कभी नहीं भूल पाएंगे
वे हमारे बीच यादों के रूप में हमेशा साथ रहेंगे !
******
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
जो मैं अभी महसूस कर रहा हूँ
उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
हमारी सहानुभूति और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
ईश्वर आपके पिता की आत्मा को शांति प्रदान करें !
RIP Quotes in Hindi
अंकलजी के जाने का दुःख जितना
आपको है उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में आप अकेले
बिल्कुल नहीं हैं हम सब आपके साथ हैं .
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच
अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।
खबर सुनने के लिए वास्तव
में मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हम हमेशा आपके साथ हैं
जमी के सितारे अब आसमान के सितारे बन गए है ।
अपनों के छोड़ कर खुदा की दुनिया में चले गए है ।।
एक सितारे ऐसे भी था ।
जो आज आसमान को प्यारे हो गए थे ।।
उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम इस दुःख में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
*****
कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी
सबसे दिल से सहानुभूति स्वीकार करें।
इस कठिन समय के दौरान हमारे विचार
आपके और आपके परिवार के साथ हैं।
उसकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करता हैं मानना पड़ता है
जीवन और मृत्यु सब उसके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उसको अपने चरणों में स्थान दे …
ॐ शान्ति
RIP Quotes in Hindi
हालांकि कोई शब्द वास्तव में
आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार
और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।
हर शख़्स की कोशिश होती है,
लेकिन एक निश्चित वक़्त के बाद,
परिवर्तन होता ही है,
इस परिवर्तन के क्षण में ईश्वर आपको शक्ति दे।
Read Also: विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे
*****
जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके
चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते
RIP Quotes in Hindi
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें
अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ
Read Also: संघर्ष पर अनमोल सुविचार
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो।
जब कोई हमारा धरती से विदा लेता है तो दुःख होता है,
ये शरीर नश्वर है और सबको जाना है ये अंतिम सत्य है
सिर्फ यही मिल के प्रार्थना करें की जो आज हमारे बिच नहीं है
उनकी आत्मा को शान्ति मिले भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें
******
यह बिछड़न कठिन है लेकिन ये अंतिम सत्य भी है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
इस दुख की घड़ी में तुमको धैर्य तथा शक्ति मिले ।
कोई शब्द वास्तव में खोने में मदद नहीं कर सकता है,
दिल जानता है की तुम हर विचार
और प्रार्थना में बहुत करीब हो
RIP Quotes in Hindi
इसी चमन में ही हमारा भी इक ज़माना था
यहीं कहीं कोई सादा सा आशियाना था
नसीब अब तो नहीं शाख़ भी नशेमन की
लदा हुआ कभी फूलों से आशियाना था
जिगर मुरादाबादी
इंतजार में है आसमां अकेला तुम्हारे हौसले आज़माने को ,
मुमकिन है की तुम खुद को अकेला पाओगे
फ़रियाद करना और याद रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज नहीं हैं जो चले गये।
बगैर उस के अब आराम भी नहीं आता
वो शख्स जिस का मुझे नाम भी नहीं आता
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया ना-काम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
चुरा के ख्वाब वो आँखों को रहन रखता है
और उस के सर कोई इल्जाम भी नहीं आता।
हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं,
कि आपकी माँता को स्वर्ग में स्थान मिलें,
दिल से प्रार्थना है
की स्वयं का और परिवार का ख्याल रखें,
दुनिया छोड़ के तूने ये मेला छोड़ा है
आँशु रुकते नहीं अब यही झमेला है
कब तक खुद को समझाए की तू आएगा
तेरे जाने के बाद तेरा हर दोस्त अकेला है.
हमारी जीवन की पहली शिक्षक होती है माँ,
और उनके जाने से जो दर्द होता है,
उसे सारी ज़िन्दगी नहीं भूला जा सकता,
आप स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें,
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें।
अकेले अब हो जाना चाहिए
कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर वो कौन हैं
आज हमने एक दुनिया बेची
और एक दीन ख़रीद लिया
हमने कुफ़्र की बात की
आज हमने आसमान के घड़े से
बादल का एक ढकना उतारा
और एक घूँट चाँदनी पी ली
यह जो एक घड़ी हमने
मौत से उधार ली है
गीतों से इसका दाम चुका देंगे।
अमृता प्रीतम
भले लोगों को भगवान अपने पास ही रखना चाहते हैं,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और,
आपको धैर्य तथा शक्ति प्रदान करें,
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।
Read Also