Home > Hindi Quotes > धार्मिक अनमोल विचार

धार्मिक अनमोल विचार

Religious Quotes in Hindi

Religious Quotes in Hindi
Images :-Religious Quotes in Hindi

धार्मिक अनमोल विचार | Religious Quotes in Hindi

इंसान का सबसे बड़ा और
सबसे पहला धर्म इंसानियत है।

जो दृढ राखे धर्म को,
नेहि राखे करतार.

“हम भगवान से ये प्रार्थना करें की
हमारे उपर कोई खतरे ना आये।
बल्कि उनका सामना करने
में हम हमेशा निडर रहें।”

“दूसरे धर्मो की निंदा करना गलत है,
सच्चा व्यक्ति वह है जो दूसरे धर्मो की
भी हर उस बात का सम्मान करता है
जो सम्मान के लायक है”

धर्म एक आदत के सामान है
इसका स्वयं पालन करना आवश्यक है
दूसरों को पालन करवाने के
लिए ज़बरदस्ती करना नहीं।

पर हित सरिस धर्म नहिं भाई.
पर-पीड़ा सम नहिं अधमाई.

Read Also: आज का ज्ञान

“हर सुबह उठो और भगवान् का
शुक्रिया करो जिसने एक और सुबह दी हैं।”

“हम भारतीय सभी धर्मों के प्रति केवल
सहिष्णुता में ही विश्वास नहीं करते ,
वरन सभी धर्मों को सच्चा
मानकर स्वीकार भी करते हैं”

धर्म का विस्तार धर्म के अनुसार ही होना आवश्यक है
यदि आप धर्म के विस्तार के लिए अधर्म कर रहे हैं
तो आपका धर्म पहले ही नष्ट हो चुका है।

***********

धर्म मतवाद या बौद्धिक तर्क में नहीं है,
वरन् आत्मा की ब्रह्यस्वरूपता को जान लेना,
तदरुप हो जाना और उसका साक्षात्कार, यही धर्म है।

“भगवान सबके लिये समान हैं
उसका कोई धर्म नहीं है।”

“जो उपकार करे, उसका
प्रत्युपकार करना चाहिए,
यही सनातन धर्म है”

धर्म का अर्थ है
आत्मा का परमात्मा से मिलन।

मनुष्य की धार्मिक वृत्ति ही
उसकी सुरक्षा करती है.

“हर क्रिया में भगवान का आभार माने
फिर भगवान आपकी राह आसान कर देंगे।”

जिस समाज में धार्मिक व्यक्ति निवास करते हैं
वहां अधर्म अपने आप समाप्त हो जाता है।

“जो मनुष्य धार्मिक हैं
वह दुःख को सुख में बदलना जानता है।”

“मनुष्य की धार्मिक वृत्ति
ही उसकी सुरक्षा करती है”

धर्म व्यक्ति के मष्तिष्क से मोह-माया को
समाप्त कर उन्हें जीवन के
निर्मल अर्थ से अवगत कराता है।

धार्मिक वृत्ति बनाये रखने वाला व्यक्ति
कभी दुखी नहीं हो सकता और धार्मिक
वृत्ति को खोने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता.

“धार्मिक व्यक्ति दुःख को
सुख में बदलना जानता है”

धर्म अत्यंत छोटा शब्द है
परन्तु इसका अर्थ अत्यंत विस्तृत है।

Religious Quotes in Hindi

“ईश्वर हमारी परीक्षा लेते हैं
और वो ही हमें उसमें सफ़ल
होने का सामर्थ्य भी देते हैं।”

धर्म विशवास पर आधारित है
कृपया इसका आधार अंधविश्वास को ना बनाएं।

कहते हैं कि धर्म के बिना
इंसान लगाम के बिना घोड़े की तरह है.

“ईश्वर हर वस्तु में है
और सबके ऊपर भी।”

“अहिंसा ही धर्म है,
वही जिंदगी का एक रास्ता है”

धर्म की उत्पत्ति मानव कल्याण के
लिए हुई है मानव हानि के लिए नहीं।

कवी के धर्म में किसी निश्चित
सिद्धांत के लिए कोई जगह नहीं है.

“व्यक्ति एवं समाज इन दोनों के
लिये धर्म आवश्यक है।”

“अभागा वह है, जो संसार के
सबसे पवित्र धर्म कृतज्ञता को भूल जाती है”

यदि हर व्यक्ति अपने धर्म का पालन
ईमानदारी से कर ले तो इस समाज से
बुराई हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।

Read Also: सुप्रभात सुविचार

“यह जीवन प्रभु का अमूल्य वरदान हैं
इसे व्यर्थ ना गवाओ।”

“मेरे लिए धर्म काम के प्रति निष्ठा है
और निष्ठापूर्वक काम करना धार्मिक होना है

वह व्यक्ति सबसे बड़ा अधर्मी है
जो धर्म के नाम पर कुकर्म कर रहा है।

धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है,
विज्ञान के बिना धर्म अंधा है.

*********

“अगर हमें भगवान में विश्वास हैं तो चाहे हम पहाड की
छोटी से लडखडाये फिर भी भगवान हमें गिरने नहीं देंगे।
या तो भगवान हमें अपनी बाहों में
थाम लेंगे या फिर उड़ने के लिए पंख दे देंगे।”

“गुजरात में मुसलमानों के बीच साक्षरता
किसी भी अन्य राज्य की तुलना में अधिक है”

धर्म का अर्थ एक वेशभूषा से नहीं है
अपितु दयालुता से है।

Religious Quotes in Hindi

“धर्मरहित विज्ञान लंगडा है,
और विज्ञान रहित धर्म अंधा।”

“यदि मैं एक तानाशाह होता तो धर्म और राष्ट्र अलग-अलग होते.
मैं धर्म के लिए जान तक दे दूंगा, लेकिन यह मेरा नीजी मामला है,
राज्य का इससे कुछ लेना देना नहीं है,
राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष कल्याण, स्वास्थ्य, संचार,…

वह व्यक्ति जो दयालु है
अपने धर्म का पालन अच्छे से कर रहा है।

लोगों की ख़ुशी के लिए
पहली आवश्यकता धर्म का अंत है .

अपने कर्त्तव्य का ईमानदारी से
पालन करना ही अपने धर्म को निभाना है।

धर्म मानव मस्तिष्क जो न
समझ सके उससे निपटने की नपुंसकता है .

“कहा जाता हैं की धर्म के बिना
मनुष्य लगाम के बिना घोड़े के जैसा होता है।”

“जिस तरह से लापरवाह रहने पर,
घास जैसी नरम चीज की धार भी हाथ को घायल कर सकती है,
उसी तरह से धर्म के असली स्वरूप को पहचानने
में हुई गलती आपको नरक के दरवाजे पर पहुंचा सकती है”

मानव धर्म सभी धर्मों से ऊपर है।

Read Also: राधे कृष्ण सुविचार

मेरा जन्म नहीं हुआ है;
भला मेरा जन्म या मृत्यु कैसे हो सकती है.

“भगवान प्रत्येक वस्तु में है
और सबके ऊपर भी”

एक धर्मात्मा वही है जो परमात्मा
को अपनी सम्पूर्ण आत्मा से माने।

मेरा धर्म बहुत सरल है.
मेरा धर्म दयालुता है.

********

“प्रार्थना करो ना केवल इसलियें की
आपकों कुछ जरुरत हैं, पर इसलिए की
आप शुक्रगुजार हैं जो कुछ आपके पास हैं।”

“मैं इस्लाम धर्म में यकीन रखता हूँ.
मैं अल्लाह और शांति में यकीन रखता हूँ”

किसी को उसके धर्म का
पालन करने से रोकना सबसे बड़ा अधर्म है।

धर्म को निभाना प्रकृति से सीखना चाहिए
वह अपना धर्म निभाना कभी नहीं भूलती है।

Religious Quotes in Hindi

यदि आपकी कोई विशेष निष्ठा या धर्म है,
तो अच्छा है.
लेकिन आप उसके बिना भी जी सकते हैं.

“ये जिंदगी भगवान् का अमूल्य वरदान हैं
इसे व्यर्थ ना गवाओ।”

“नदियां, तालाब, झीलें और धाराएं – इनके अलग-अलग नाम हैं,
लेकिन इन सबमे पानी होता है
ठीक वैसे ही जैसे धर्म होते हैं- उन सभी में सत्य होता”

हर मुसीबत हर ख़ुशी आपकी राह में
ईश्वर द्वारा लाई गई है इसलिए इनसे घबराएं नहीं
अपितु इन्हे ग्रहण कर जीवन का आनंद लें।

मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता ,
समानता , और भाई -चारा सीखाये .

Read Also: गणेश मंत्र और उनका हिन्दी अर्थ

“करते हो अगर खुदा की इबादत तो खुदा पर
भरोसा जरुर रखना, ऐसा ना हो जुबा पे
खुदा का नाम हो और दिल में यकीं ना हो।”

“धर्म दीन प्राणियों का विलाप है ,
बेरहम दुनिया का ह्रदय है और
निष्प्राण परिस्थितियों का प्राण है,
यह लोगों का अफीम है”

यदि जीवन में विभिन्‍न परीक्षाएं ना होती
तो जीवन में सफलता का मोल शून्य हो जाता।

“भगवान् हर जगह हैं
इसलिए आप सब जगह
प्रार्थना कर सकते हैं।”

धर्म मानव शरीर के आत्मा है
इसका पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

*********

भगवान का कोई धर्म नहीं है
– महात्मा गाँधी

“धर्म का उद्देश्य मनुष्य को
रास्ता भटकने से बचाना है।”

हर व्यक्ति का धर्म ईश्वर ने पहले से ही निश्चित कर रखा है
जो इसका पालन करना नहीं छोड़ता
वह व्यक्ति कभी निराश नहीं हो सकता।

Religious Quotes in Hindi

पूजा करते समय शरीर की मुद्रा नहीं,
बल्कि ह्रदय की प्रवृत्ति मायने रखती है.
– बिली ग्राहम

“धर्म लोगों का अफीम है”

“प्रार्थना भगवान की पूजा का सबसे प्रभावी तरीका हैं,
हो सकता हैं हमें लगे की वो सुन नहीं रहें
पर असल में वो प्रार्थना करने वालों
में से सच्चे आस्थावान को चुन रहें होते हैं।”

“मेरा राज्य इस दुनिया का नहीं है.
अगर होता तो मेरे सेवक यहूदियों द्वारा
मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए लड़ते.
लेकिन मेरा राज्य किसी और जगह है”

धर्म से जुड़े रहना व्यक्ति को
अधर्म से अलग कर देता है।

Read Also: गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

“इन्सान की धार्मिक वृत्ति ही
उसकी सुरक्षा करती है।”

“दुनिया में किसी भी व्यक्ति
को भ्रम में नहीं रहना चाहिए.
बिना गुरु के कोई भी दुसरे
किनारे तक नहीं जा सकता है”

प्रार्थना से ही परमात्मा की
प्राप्ति हो सकती है।

“जीवन में मुझे क्या मिलेगा” की अपेक्षा
“मैं क्या दे सकता हूँ”
यह भाव होना महान हैं।

हमेशा ईश्वर को सुनाने के लिए नहीं
ईश्वर की सुनने के लिए प्रार्थना कीजिए।

“ईश्वर से कुछ मांगने पर अगर वो आपको न मिले
तो उससे नाराज मत होना, क्योकिं ईश्वर वह नहीं देता
जो आपकों जो आपकों अच्छा लगता हैं
बल्कि वह देता हैं जो आपके लिए अच्छा हैं।”

*******

“प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ,
प्रभु के नाम की सेवा करो, और
उसके सेवकों के सेवक बन जाओ”

धर्म और अधर्म के बीच पूर्णता
फ़र्क़ करने वाला व्यक्ति धर्मात्मा है।

“भगवान कहते हैं – उदास मत होना क्योकि में तेरे साथ हूँ,
सामने नहीं पर आसपास हूँ,
पलकों को बंद कर दिल से याद करना,
मै और कोई नहीं तेरा आत्म विश्वास हूँ।”

“बिना प्रभु और बाइबिल के देश पर
सही ढंग से शासन करना असंभव है”

धर्म से दूर रह कर आप मोक्ष से
नज़दीकी नहीं बना सकते।

यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक
भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के
शाश्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए .

Religious Quotes in Hindi

आपका कार्य जगत कल्याण के लिए ना
सिर्फ प्राथना करना है
अपितु प्रयास करना भी है यही सच्चा धर्म है।

लोग और उनके धर्म सामाजिक मानकों द्वारा;
सामजिक नैतिकता के आधार पर परखे जाने चाहिए .
अगर धर्म को लोगो के भले के लिए आवशयक
मान लिया जायेगा तो और किसी मानक का मतलब नहीं होगा .

धर्म का पालन इस प्रकार होना चाहिए
की सबका कल्याण हो परन्तु
किसी की भी हानि ना हो।

“यदि हम एक संयुक्त एकीकृत
आधुनिक भारत चाहते हैं
तो सभी धर्मों के शाश्त्रों की
संप्रभुता का अंत होना चाहिए”

Read Also: गणपती बाप्पा स्टेटस

“आज भारतीय दो अलग -अलग विचारधाराओं द्वारा शाशित हो रहे हैं,
उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के
प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता , समानता,
और भाई -चारे को स्थापित करते हैं .
और उनके धर्म में समाहित…

“मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ
जो स्वतंत्रता , समानता ,
और भाई -चारा सीखाये”

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है ।
सत्य मेरा भगवान है,
अहिंसा उसे पाने का साधन । – महात्मा गाँधी ||

“मैं जिन चीजों से गुजरा हूँ
और जिस असाधारण तरीके से मेरे शरीर ने प्रतिक्रिया
की वह अद्भुत है. आश्चर्य नहीं की मैं धार्मिक हो गया,
क्योंकि आप नहीं जानते कि
आपके साथ कुछ चीजें क्यों हो रही हैं और…

दूसरे धर्मो की निंदा करना गलत है।
सच्चा व्यक्ति वह है जो दूसरे धर्मो की भी हर
उस बात का सम्मान करता है
जो सम्मान के लायक है। ~~ सम्राट अशोक

*****

“आप जो कुछ भी देखते हैं
उसका संग्रह हूँ मैं

हम भारतीय सभी धर्मों के प्रति केवल सहिष्णुता में ही
विश्वास नहीं करते , वरन सभी धर्मों को
सच्चा मानकर स्वीकार भी करते हैं | ~ स्वामी विवेकानंद

“मैं निराकार हूँ
और सर्वत्र हूँ”

जो उपकार करे, उसका प्रत्युपकार करना चाहिए,
यही सनातन धर्म है | ~ वाल्मीकि

प्रलोभन और भय का मार्ग बच्चों के लिए उपयोगी हो सकता है|
लेकिन सच्चे धार्मिक व्यक्ति के दृष्टिकोण में
कभी लाभ हानि वाली संकीर्णता नहीं होती| ~ आचार्य तुलसी

Religious Quotes in Hindi

“जेन एकमात्र धर्म है जो एकाएक आत्मज्ञान सीखता है.
इसका कहना है कि आत्मज्ञान में समय नह लगता,
ये बस कुछ ही क्षणों में हो सकता है”

“जेन लोग बुद्ध को इतना प्रेम करते हैं
कि वो उनका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं.
ये अथाह प्रेम कि वजह से है; उनमे डर नहीं है”

“जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक
मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं ,
जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया
और उसके भीतर भगवान को देखने लगा – उसी क्षण…

अभागा वह है, जो संसार के सबसे
पवित्र धर्म कृतज्ञता को भूल जाती है |
~ जयशंकर प्रसाद

“भगवान् की एक परम प्रिय
के रूप में पूजा की जानी चाहिए ,
इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर”

“जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं
करते तब तक आप भागवान पे
विश्वास नहीं कर सकते”

*****

“विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों,
लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं
कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता

“किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने
और बढाने के लिए दूसरों को
मारना नहीं बताया गया”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment