Home > Hindi Quotes > शांति पर अनमोल विचार

शांति पर अनमोल विचार

Quotes on Peace in Hindi

Quotes on Peace in Hindi
Image: Quotes on Peace in Hindi

शांति पर अनमोल विचार | Quotes on Peace in Hindi

जो लोग चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं
वो हमेशा शांति का चुनाव करेंगे .

शांति का अर्थ साम्यवाद के
विरोध का नहीं होना है.

शांत जीवन के लिए कुछ भी
किया जा सकता हैं.

आँख के बदले में आँख पूरे
विश्व को अँधा बना देगी.

शायद शांति को भी बहुत
ऊँची कीमत पर खरीदा जा सकता है .

वह जो शांति और चैन से रहना चाहता है,
उसे हर वो चीज नहीं बोलनी चाहिए जो
वो जानता या देखता है.

शांति और न्याय एक ही
सिक्के के दो पहलू हैं।

शांति यद्ध से सिर्फ बेहतर नहीं है,
बल्कि कहीं अधिक कठिन भी है.

मैं इस्लाम में यकीन रखता हूँ .
मैं अल्लाह और अमन में यकीन करता हूँ .

जो द्वेषपूर्ण विचारों से मुक्त रहते हैं,
निश्चित रूप से वही शांति पाते हैं.

शांति शायद ही कभी शांतिपूर्ण
व्यक्ति को नहीं दी जाती.

शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है.

निराश व्यक्ति अतीत में रहता हैं,
चिंतित व्यक्ति भविष्य में रहता हैं
और शांतचित्त वर्तमान में रहता हैं.

अगर कहीं शांति नहीं है ,
तो इसकी वजह ये है कि हम भूल चुके हैं
कि हम एक -दूसरे के हैं .

शांति बलपूर्वक बनाई नहीं रखी जा सकती;
यह तो केवल सहमति से ही प्राप्त की जा सकती है.

Quotes on Peace in Hindi

शांति राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से नहीं सकते,
बल्कि मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है।

शांति पहली चीज है जो फरिश्तों ने गाई.

यदि आप अपने दुश्मन के साथ शांति चाहते हैं
तो आपको उसके साथ काम करना होगा .
तब वो आपका साथी बन जाएगा .

शांति अंदर से आती है.
इसके बिना इसकी तलाश मत करो.

वास्तविक और स्थाई जीत
शांति की होती है, युद्ध की नहीं.

यह एक दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य है
कि हम शांति को केवल युद्ध के लिए
तैयार रह कर सुरक्षित कर सकते हैं

अगर शांति चाहते हैं,
तो लोकप्रियता से बचें.

हुक्मरानों सजा के दायरे को बढ़ा दो
तुम जुर्म करना है मुझे इस जहां से परे !!

जीवन को टाल कर आप शांति नहीं पा सकते.

एक भेड़िये के साथ शांति की
बात करना भेंड के लिए पागलपन है .

हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं,
बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति
और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं.

मन की शांति के लिए आपव्यक्ति को
एक बेहतर इंसान बनना पड़ता हैं.

शांति से प्रेम करने के लिए
आपको युद्ध में लड़ा हुआ होना ज़रूरी नहीं है.

शांति तब है,
जब समय के बीतने से फर्क नहीं पड़ता.

शांति से रहने के लिए आपका सबसे पहले खुद पर
अटूट विश्वाश होना अति आवश्यक हैं।

सिवाय आपके कोई भी
आपको चैन नहीं दे सकता .

Read Also: संतोष पर अनमोल वचन

Quotes on Peace in Hindi

शांति की शुरआत मुस्कराहट के साथ होती है .

शांति तब है जब समय के
बीतने से फर्क नहीं पड़ता ।

मैं नहीं जानता कि युद्ध शांति के बीच का अंतराल है
या शांति युद्ध के बीच का.

हिंसा से शांति नहीं प्राप्त की जा सकती है ,
यह सिर्फ समझ के माध्यम से मिल सकती है .

शांति हज़ार मील का सफ़र है
और इसे एक बार में एक कदम
बढ़ाकर तय किया जाना चाहिए.

अहिंसा मेरे विश्वास की पहली वस्तु है.
यह मेरे मत की आखिरी वस्तु भी है.

हम इसलिए युद्ध करते हैं
कि हम शांति से रह सकें .

शांति मनुष्य को सदैव
दुखो से वंचित रखती हैं।

वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है
और “मैं” और “मेरा” की लालसा और
भावना से मुक्त हो जाता है, शांति प्राप्त करता है.

मैं एक ऐसे अफ्रीका का स्वप्न
देखता हूँ जो स्वयम में शांत हो .

मुझे मानसिक शांति केवल तभी मिल सकती है,
जब मैं किसी को परखने के बजाय क्षमा करूं.

शांति अपने आप में ईनाम है

Quotes on Peace in Hindi

कोई किसी का हाथ पीछे पकड़कर वश में नहीं
कर सकता. स्थाई शांति बल से नहीं आती है.

यदि हमारे मन में शांति नहीं है,
तो इसकी वजह है कि हम यह
भूल चुके हैं कि हम एक दूसरे के हैं.

अंदर से शांति आती है.
इसकी तलाश बाहर मत करो.

वह एक शब्द उन हजारों खोखले शब्दों
की तुलना में बेहतर है, जो शांति लाता है.

जब तक आप अपने दिल की नहीं सुनेंगें,
तब तक आप कभी मानसिक
शांति प्राप्त नहीं कर पायेंगें.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment