Home > Full Form > पीडब्ल्यूडी (PWD) का फुल फॉर्म क्या होता है?

पीडब्ल्यूडी (PWD) का फुल फॉर्म क्या होता है?

आपने पीडब्ल्यूडी का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। अक्सर अखबारों में भी PWD के बारे में सुनने को मिलता है। बहुत सारे लोग पीडब्लूडी की परीक्षा की तैयारी भी करते हैं।

आखिर पीडब्ल्यूडी क्या होता है?, पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म क्या होता है (PWD Full Form in Hindi), पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत कौन कौन से पद आते हैं और पीडब्ल्यूडी ऑफिसर किस तरह बन सकते हैं इन तमाम प्रश्नों का जवाब आज के इस लेख में देने वाले हैं।

पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म (PWD Full Form in Hindi)

PWD का अंग्रेजी में फुल फॉर्म PUBLIC WORKS DEPARTMENT होता है। वहीं हिंदी में इसका अर्थ लोक निर्माण विभाग होता है।

पीडब्ल्यूडी क्या होता है?

पीडब्ल्यूडी एक सरकारी विभाग है, जो राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करती है और यह लगभग सभी राज्य व जिले में उपलब्ध होती है।

बड़े-बड़े शहरों में यह विभाग शहरी स्तर पर भी कार्य करती है, जो राज्य शहर व जिलों में सड़क, ब्रिज, सरकारी बिल्डिंग आदि का मरम्मत व पुनर्निर्माण जैसे कार्य को देखती है।

भारत में लोक निर्माण विभाग 1854 में तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल में अस्तित्व में आया था। उन्हें ही पीडब्ल्यूडी के स्थापना का श्रेय जाता है।

पीडब्ल्यूडी का कार्य

देश में सरकार का काम है देश का विकास करना लेकिन अकेले सरकार देश का विकास नहीं कर सकती है। ऐसे में इतने बड़े देश का विकास करने के लिए सरकार अलग-अलग विभागों का निर्माण करती है और उनको विभागों के अनुसार काम बांट देती है।

पीडब्ल्यूडी विभाग देश के विकास का जिम्मा उठाता है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र या सरकारी क्षेत्रों के निर्माण व उसके विकास का कार्य लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत ही आता है।

उदाहरण के लिए भी कहीं सड़क टूट जाती है तो नई सड़क का निर्माण करना या सड़क की मरम्मत करवाना यहां तक कि किसी सरकारी बिल्डिंग को बनवाना या उसका पुनर्निर्माण करवाना, किसी पुल का निर्माण करना तमाम तरह के कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आते हैं।

एक पीडब्ल्यूडी ऑफिसर सरकारी निर्माण का रेखाचित्र तैयार करता है। इंडस्ट्री के कार्य में भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बिना इनके अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता है।

लोक निर्माण विभाग रोड, ब्रिज, हाईवे निर्माण व मरम्मत के अतिरिक्त लोगों को शुद्ध पानी की सुविधा भी प्रदान करने का जिम्मेदारी इनको दिया जाता है।

अगर शहर में पानी का पाइप टूट जाती है या किसी कारणवश पाइप लाइन में कोई भी क्षति आती है तो उसे मरम्मत कराने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की ही होती है।

पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत पद

भारत सरकार के द्वारा संचालित लगभग सभी तरह के सरकारी विभागों में कई सारे पद होते हैं। उसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत भी कई सारे पद होते हैं।

पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत निम्नलिखित पद आते हैं:

  • Deputy Director
  • Chief Architect
  • Engineer in chief
  • Chief Engineer
  • Assistance Geologist
  • Assistant Research Officer
  • Superintendent Engineer
  • Executive Engineer
  • Assistant Engineer
  • Junior Engineer
  • Director
  • Assistance Architect

पीडब्ल्यूडी ऑफिसर कैसे बन सकते हैं?

बहुत से लोगों का पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने का सपना होता है। क्योंकि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत कई सारे साम्मान्य पद होते हैं, जिनमें काफी हाई सैलेरी मिलती है।

भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। भर्ती की जानकारी ज्यादातर अखबार, मैगजीन और इंटरनेट के माध्यम से प्रसारित की जाती है।

इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी की अपनी ऑफिशल वेबसाइट भी है, वहां पर भी इसके अंतर्गत निकलने वाली नई भर्ती की अधिसूचना जारी की जाती है। कोई भी उम्मीदवार जो पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनना चाहता है और इसके परीक्षा की तैयारी करना चाहता है, वह भर्ती निकलने पर इसका आवेदन कर सकता है।

लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि पीडब्ल्यूडी ऑफिसर कौन बन सकता है। क्योंकि इसके द्वारा आयोजित परीक्षा के आवेदन के लिए भी कुछ योग्यता निश्चित की गई है। आगे हमने पीडब्लूडी ऑफिसर बनने की योग्यता के बारे में भी बताया है।

पीडब्ल्यूडी बनने के लिए जरूरी योग्यताएं

एक पीडब्ल्यूडी ऑफिसर को काफी सारी जिम्मेदारी दी जाती है। वे अपने पद पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही से निभा सके। इसलिए जब भी पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत भर्ती निकलती है तो इसके लिए पात्रता मापदंड निर्धारित किया जाता है ताकि योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सके।

एक पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने की योग्यता निम्नलिखित है:

  • पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षण के आधार पर छूट भी दी जाती हैं।
  • पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार का 10वीं व 12वीं कक्षा अच्छे नंबर से पास होना जरूरी है।
  • पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत ज्यादातर पोस्ट इंजीनियरिंग क्षेत्र का होता है। ऐसे में एक पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में बीटेक या फिर डिप्लोमा होना जरूरी है।

पीडब्ल्यूडी ऑफिसर की सैलरी

पीडब्लूडी ऑफिसर की सैलरी उनके पद के अनुसार होती है। जितना ऊंचा पद होता है, उनकी सैलरी भी उतनी हाई होती है।

भारत में एक पीडब्ल्यूडी ऑफिसर के अंतर्गत एक जूनियर इंजीनियर की सैलरी लगभग ₹50000 तक होती है। वहीं एक सहायक इंजीनियर की सैलरी लगभग ₹80000 तक होती है।

लेकिन वहीं यदि पीडब्ल्यूडी ऑफिसर को विदेश में तैनात किया जाए तो वहां पर उनकी सैलरी दो से तीन लाख प्रति माह तक भी होती हैं। एक पीडब्ल्यूडी ऑफिसर को सैलरी के अतिरिक्त अन्य कई सारे भत्ते भी दिए जाते हैं।

FAQ

किसी भी राज्य या शहर में सड़क का टूट फुट होने पर किसे शिकायत कर सकते हैं?

किसी भी राज्य या शहर में सड़क टूटा फूटा हुआ है और लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हो रही है तो इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग को कर सकते हैं।

पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनने के लिए कब आवेदन कर सकते हैं?

पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत किसी भी पदों की भर्ती निकलती है तो राज्य सरकार वह केंद्र सरकार के द्वारा इसका नोटिफिकेशन अखबारों व इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है।

PWD का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हर राज्य में सड़क, ब्रिज, सरकारी बिल्डिंग इत्यादि की मरम्मत व पुनर्निर्माण से संबंधित किसी भी तरह के पूछताछ, शिकायत या सुझाव के लिए पीडब्ल्यूडी का अपना हेल्पलाइन नंबर व वेबसाइट मौजूद होता है।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में आपने पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म (PWD Full Form in Hindi), पीडब्ल्यूडी क्या होता है, पीडब्ल्यूडी के कार्य क्या होते हैं, पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत कौन कौन से पद आते हैं और किस तरह एक पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बन सकते हैं इन तमाम बातों की जानकारी इस लेख में जानी।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में लिख कर बता सकता हैं।

यह भी पढ़े

यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?

PUC फुल फॉर्म क्या है और PUC Certificate कैसे ले?

CID का फुल फॉर्म क्या होता है?

DCP का फुल फॉर्म क्या होता है?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment