Pradhanmantri Avas Yojna List aur Apply Kaise Kre: नमस्कार दोस्तों, भारत में कई प्रकार की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती है और इन्ही में से प्रधानमंत्री आवास योजना है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि यह योजना क्या है, इसके लिए कैसे आवेदन करें और इसकी लिस्क कैसे देखें।
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है, जो खुद अपना घर बनाने में समर्थ नहीं है और सरकार की सहायता लेना चाहते है।
यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ना है (awas yojana me naam kaise jode) या प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में जानना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। आइए जानते है Pradhanmantri Avas Yojna के बारे में।
Pradhanmantri Avas Yojna List aur Apply Kaise Kre
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? (Pradhanmantri Avas Yojna Kya Hai)
यह योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत उन लोगों की आवास निर्माण या होम लोन में सहायता करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर या निम्न-आय वर्ग में आते है।
यह योजना भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत 2022 तक भारत में लगभग 2 करोड़ आवास बनाने का प्रस्ताव है। इस योजना में सरकार निजी डेवलपर्स के सहयोग से झुगी झोंपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए घर बनाकर एक स्लम क्षेत्र में बदलना है।
इस योजना में सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति, पानी की सुविधा और स्वच्छता के साथ नये घरों का निर्माण करना है और इस योजना में सरकार मौजूदा घरों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए ऋण (Loan) पर कमजोर और माध्यम आय वर्गो के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है। सिर्फ आपको हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रियाओं का पालन करना है और प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप सभी प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप सभी लोगों को form download करने के लिए पीएम मोदी आवास योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आप सभी लोगों को ऊपर देख रहे हैं डाउनलोड नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
इस प्रक्रिया के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं और वहां से आप फॉर्म लेकर आसानी से फिल अप भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना बहुत ही ज्यादा आसान है और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना आवेदन आसानी से करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लिए अलग-अलग विभाजित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करना होगा और यदि आप शहर में रहते है तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Avas Yojna) शहरी के लिए आवेदन करना होगा। विभाग लाभार्थियों के नाम ग्रामीण और शहरी के लिए अलग-अलग जारी करता है।
हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो रही है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बहुत ही ज्यादा गरीब होते हैं और अपने घरों को भी सही से नहीं बना पाते हैं और इसी बीच सरकार ने यह योजना चालू की, जिसके कारण लोगों को अपने घर बनवाने के लिए बहुत ही सुविधाएं मिल रही हैं।
प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई इस योजना के द्वारा गरीब लोग चाहे वह शहरी क्षेत्र से हो या ग्रामीण क्षेत्र से दोनों को ही भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए
यदि आप एक ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana) का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को इसके लिए अपने ब्लॉक ऑफिस या फिर नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर एक फॉर्म अप्लाई करना होगा।
इतना करने के बाद आप सभी आप लोगों की छानबीन हेतु ग्राम पंचायत को लाभार्थियों का चयन करने हेतु एक सूची जाएगी और ग्राम पंचायत की छानबीन में यदि आप इस योजना के पात्र होते हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा।
यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए अप्लाई करने का तरीका बहुत ही ज्यादा सरल कर दिया गया है।
शहरी क्षेत्र के लिए
यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है और इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप इसका ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है या फिर जन सुविधा केंद्र पर जाकर भी कर सकते है।
जन सुविधा केंद्र से आवेदन
- इसके लिए आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र जाकर आवेदन करना होगा।
- इसके लिए आपके पास एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो और आधार कार्ड होना जरूरी होगा और आवेदन के लिए 25 रूपये फीस जमा करवानी होगी।
- जब आप आवेदन पूरा कर लेंगे तो आपको एक वहां से रसीद दी जाएगी, जिसमें आपका फोटो और आपका आवेदन क्रमांक (Registration Number) होगा। इस आवेदन क्रमांक से आप अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
- यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। (https://pmaymis.gov.in/)
- जब आप ऑफिसियल वेबसाईट (pmayg nic in) पर पहुचेंगे तो वहां मेनू बार में Citizen Assessment पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आयेंगे। स्लम डेवलर्स और बेनेफिट्स अंडर थ्री कॉम्पोनेन्ट।
- इन दो विकल्प में से आपको किसी एक विकल्प का चयन कर लें।
- अब आपके सामने आधार कार्ड नम्बर का विकल्प आएगा, जिसे भरना जरूरी है। फिर चेक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही सही भरना है।
- जो आपने जानकारी भरी है जैसे कि आधार कार्ड के नंबर। यदि ये जानकारी सही होती है तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा। सही-सही जानकारी भरने के बाद एक बार पुनः चेक कर लें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन नम्बर आ जायेगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने आपका आवेदन क्रमांक (Registration number) आएगा, जिसे आप कहीं सही जगह पर सेव कर लें। इस आवेदन क्रमांक से आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
यह भी पढ़े: इंटरनेट से जमीन की जानकारी कैसे प्राप्त करें
प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें?
शहरी सूची के लिए
आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची (Pradhanmantri Avas Yojna List) में देखना चाहते है तो आप इस प्रकार देख सकते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here.
- आप मेनू बार में आपको Search Beneficiary पर क्लिक करेंगे तो सब मेनू में आपको Search by Name का ऑप्शन मिलेगा।
इसके बाद आपको आधार कार्ड का नम्बर पूछा जायेगा। आधार नम्बर भरने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट या लाभार्थी सूची आपके सामने खुल जाएगी।
ग्रामीण सूची के लिए
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट (Pradhanmantri Avas Yojna List) में नाम देखना चाहते है तो हम आपको इसके लिए दो तरीके बताने जा रहे है:
- रजिस्ट्रेशन नम्बर की सहायता से Pradhanmantri Avas Yojna Gramin List 2023 कैसे देखें?
- बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर Pradhanmantri Avas Yojna List Gramin 2023 कैसे देखें?
रजिस्ट्रेशन नम्बर की सहायता से Pradhanmantri Avas Yojna List Gramin 2023 कैसे देखें?
जब अपने अपना आवेदन Pradhanmantri Avas Yojna 2023 के लिए किया था तो आपको आपका आवेदन क्रमांक मिला होगा। आप इसकी मदद से आपका नाम देख सकते है। इस प्रकार देखें अपना नाम:
- इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करें Click Here.
- अब आप अपना आवेदन क्रमांक यहाँ पर भरे और सबमिट करें।
- यदि आपका नाम Pradhanmantri Avas Yojna List में होगा तो आपको आपका विवरण दिखाई देगा।
बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर Pradhanmantri Avas Yojna Gramin List 2023 कैसे देखें?
यदि आपके पास अपना आवेदन क्रमांक नहीं है या कहीं गुम हो गया है। फिर भी आप अपना नाम Pradhanmantri Avas Yojna List में देख सकते है। इसके लिए यह स्टेप्स फोलो करें:
- इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं Click Here.
- वेबसाइट के खुल जाने के बाद नीचे दिए गये Advanced Search पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, जिसमें आपकी जानकारी बतानी होगी।
- जानकारी बताने के बाद आपके सामने नाम की लिस्ट खुल जाएगी।
इस प्रकार आप अपना नाम Pradhanmantri Avas Yojna List 2023 में देख सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे जोड़े?
इससे पहले हम सभी लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हुए बहुत से दस्तावेज लाने और इस योजना से संबंधित बहुत सी जानकारियां हम सभी लोगों ने जानी है। परंतु अब हम सभी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कैसे जोड़े (pm awas yojna me naam kaise jode) इस विषय पर चर्चा करने जा रहे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना नाम जोड़ना बहुत ही ज्यादा आसान है, इसके लिए आप सभी लोगों को एक ही ऑप्शन मिलता हैं और वो है सहज जन सेवा केंद्र का।
सहज जन सेवा केंद्र से
आप सभी लोग यदि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना नाम जोड़ना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
जन सेवा केंद्र पर जाने के बाद आप सभी लोग अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बड़ी आसानी से जुड़वा सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार की कोई विषय समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
सहज जन सेवा केंद्र का मालिक आपसे आपके कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स लेगा और महज कुछ ही समय के अंदर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जोड़ देगा।
यह प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा आसान है और इस प्रक्रिया का उपयोग करके अनपढ़ व्यक्ति भी आसानी से लाभ उठा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ
- इस योजना में घर का विकलांग या वृद्ध व्यक्ति पंजीयन करवाता है तो जमीन वाले तल को प्राथमिकता ज्यादा दी जाती है।
- आवास का निर्माण पर्यावरण अनुकूल तकनीक (Eco Friendly) के आधार पर की जाती है।
- इस योजना में 20 वर्ष के लिए दिए जाने वाले लोन (प्रधानमंत्री आवास योजना लोन) पर 6.5% ब्याज की सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता
- जिस परिवार की आय कम है, वह परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- जो महिलाएं भारत की नागरिक है, वह भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
- जिस परिवार के पास पहले से ही एक घर है तो वह परिवार इस योजना के पात्र नहीं है।
- इस योजना के आवेदक को नये घर बनाने या खरीदने की ही अनुमति है।
FAQ
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लगभग ₹267000 दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की तुलना में ग्रामीणों को ₹120000 से लेकर ₹150000 तक की धनराशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आप सभी लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें और प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे जोड़े के बारे में जानकारी मिल गई होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें?