Home > Status > नर्मदा जयंती शायरी

नर्मदा जयंती शायरी

Narmada Jayanti Wishes in Hindi

नर्मदा जयंती शायरी – Narmada Jayanti Wishes in Hindi

शीतल सी, मनोरम सी,
उमंग से भर देती है,
नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं।
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं शायरी

शांत रहे आपका मन
जैसे समुद्र का किनारा
मुसीबतों को पार करते जाए आप
जैसे पानी में मझधारा
बिना रुके आगे बढ़ते जाए आप
जैसे नर्मदा की धारा।
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

नर्मदा जयंती मैसेज

जो नर तुम में नित्य नहाता,
रुद्र लोक मे पूजा जाता,
जड़ी बूटियां तट पर राजें,
मोहक दृश्य सदा हीं साजें।
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं सन्देश – शायरी

शुद्ध है इनका जल
बहता है कल-कल
जो भी इस में नहाए
वह हो जाए निर्मल।
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

Narmada Jayanti Wishes in Hindi

Narmada Jayanti Quotes in Hindi

मां नर्मदा जयंती
की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
मां नर्मदा सभी को सुख,
शांति व समृद्धि प्रदान करें।
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Narmada Jayanti Status in Hindi

साफ करे तन को
शुद्ध करे मन को
नर्मदा वो नदी है
जो पावन करे जीवन को।
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई

जीवन दायनी, पाप नाशक माँ नर्मदा मैया,
सभी के दुखों को हरने वाली माँ नर्मदा मैया।
नर्मदा जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Narmada Jayanti Shayari in Hindi

दर्शन देने कभी तो, द्वार आओ हमारी
मुझ पर हमेशा बनी रहे कृपा की छांव तुम्हारी।
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई

नहिं जानूँ मैं तुम्हरी पूजा,
और सहारा नहीं मम दूजा,
हो प्रसन्न ऊपर मम माता,
तुम ही मातु मोक्ष की दाता।
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

नर्मदा जयंती कोट्स

दर्शन करत पाप कटि जाते,
कोटि भक्त गण नित्य नहाते।
जो नर तुमको नित ही ध्यावै,
वह नर रुद्र लोक को जावैं।
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

पाप को नाश कर
सुख समृद्धि प्रदान करने वाली
माँ नर्मदा की जयंती पर आप सभी को बधाई

Narmada Jayanti Shayari In Hindi

नदी जल देती है
जल यानी जीवन
जीवन यानी सबकुछ
नदी सबकुछ देती है
धरती को अपने जल से निर्मल करने वाली
नर्मदा जयंती की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

माँ नर्मदा, जीवन दायनी माँ नर्मदा सब को तारने वाली माँ नर्मदा
आप को शत शत प्रणाम। माँ नर्मदा के प्रकट उत्सव की
सभी देश वासियो को हृदय से अनंत अशेष मंगल कामनाये।
Happy Narmada Jayanti

Read Also: नर्मदा नदी का इतिहास और कहानी

Narmada Jayanti Greetings in Hindi

आकर धरती के आंगन
किया धरा को पावन
नर्मदा के जल से नहाते ही
व्यक्ति का प्रसन्न हो जाए तन-मन
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

पवित्र तेरा जल है
जल है तो जीवन है
जीवन है तो हर पल है
मां नर्मदा, तुझसे ही आज
और तुझसे ही कल है
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

कितनी भी कोशिश करो
मन में पाप है आ ही जाता
अब तुम्हीं मेरे पाप सुधारो
ओ नर्मदा माता
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

Narmada Jayanti Wishes in Hindi

तेरी धारा छूते ही
जीवन धन्य है हो जाता
जो तेरा आशीर्वाद भी पा लूं
तो मुझे तृप्ति मिल जाएगी नर्मदा माता
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

गहरी सी समाधी लगाए,
कहीं सर्प सी लहराए,
सौंदर्य की अद्भुत छटा बिखेरती,
निर्जन में प्राण फूंकती,
नर्मदा जन मानस को है सींचती।
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

जगत का कल्याण करो,
सब सुखी रहे, सब निरोगी रहे,
सबका मंगल करो हे माँ नर्मदा।
नर्मदा जयंती पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएँ

नर्मदा जयंती स्टेटस

नदियाँ साफ रखिए, जीवन बचाइये
लाखों को तू जीवन देती, प्यासों के तू दुख हर लेती
जाने कितनी नदियों कितने झरनों की तू माँ तू जननी है
तेरा योगदान, तेरी कृपा, तेरा अस्तित्व, तेरी सीमा संरक्षण से बननी है।
Happy Narmada Jayanti

लगा के डुबकी नर्मदा की
धो लो पाप अपने
जो तुमने सदा की
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

उसका हर संताप है हर जाता
जो नर्मदा नदी में है डुबकी लगाता
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

राह चलते मुसाफिर को
क्या पता कि किस तरफ जाना है
शुक्र हो उस नदी का जो एक मुसाफिर का
सबसे ज्यादा साथ निभाती है
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

Maa Narmada Jayanti Wishes in Hindi With Images

माँ नर्मदा
आप सभी के दुखो का अंत कर आपका कल्याण करे।
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

सभी को मध्य प्रदेश की जीवनधारा माता नर्मदा जयंती की हार्दिक मंगलकामनाएं।
हम सभी माँ नर्मदा के जयंती महोत्सव पर हम सब संकल्प करें कि
हम माँ नर्मदा को कभी दूषित नहीं करेंगे।
इसकी अविरल धारा को यूँ ही पवित्र बनाए रखेंगे।

जब व्यक्ति के हो जाए पाप ज्यादा
नर्मदा के जल से व्यक्ति हो जाता है सादा
नर्मदा जयंती की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

माँ नर्मदा शायरी

सदा अपना आशीर्वाद
हम भक्तों पर बनाए रखना
हमारे दुख भरे रास्तों पर
अपनी कोमलता की चादर बिछाए रखना
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

चलो हम भी नर्मदा में एक बार डुबकी लगा लेते हैं
अपनी जीवन को सार्थक कर लेते हैं
नर्मदा जयंती की बधाई।

नर्मदा नदी में एक बार नहा लो
अपने सारे दुख व पाप बहा लो।

Read Also: छठ पूजा शायरी और स्टेटस

Narmada Jayanti Shubhkamna Sandesh in Hindi

आप सभी को
माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर
हार्दिक शुभकामनाएँ।
माँ से प्रार्थना है कि
हम सब पर माँ नर्मदा की कृपा बनीं रहे।

सबके पापों का नाश कर, सब दुखों को हर दे,
आओ ममतामई का गुणगान करें, कहो जय हो मां नर्मदे
माँ नर्मदा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

पश्चिम में सरस्वती पुण्यदा है।
दक्षिण में गोदावरी पुण्यवती है और
नर्मदा सब स्थानों में पुण्यवती और पूजनीय है।
माँ नर्मदा के अवतार दिवस की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Narmada Jayanti Ki Shubhkamnaye

नारायण की साकार सत्ता है – नीर! और समष्टि को परमात्मा द्वारा प्रदत्त
सबसे अमूल्य उपहार है – जल! जल में जीवन और
दैव तत्व ‘समान रूप से विद्यमान हैं!
अतः नदियों की अविरलता- निर्मलता, सातत्य, प्रवाहमानता और
जलस्त्रोतों की शुचिता को सहेज कर रखें।
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!
हे मोक्षदायिनी सरिता माँ रेवा चित्रोत्पला हे तमसा,
हे जीवनदायिनी शोण माँ अमृता मुरला हे दक्षिणगंगा,
कल कल छल छल कर बहती माँ सबको जीवन देने वाली,
हे उमारुद्रांगसंभूता बालुवाहिनी महानद हे मात नर्मदा ..
आपको और आपके परिवार को
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अनंत काल से हमारी पावन धरा पर जड़,
जीव, चैतन्य को आनंदित और पल्लवित करने वाली
माँ नर्मदा की जयंती की आप सबको अनंत बधाइयाँ, शुभकामनाएँ!
यही कामना कि प्राणदायिनी माँ रेवा अविराम कल-कल, छल-छल कर
प्रवाहित होती रहें और सदैव इनकी असीम कृपा मध्यप्रदेश पर बनी रहे।

नर्मदा शायरी

नर्मदा जयंती की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
इस जयंती पर नर्मदा माता आपके सारे कष्ट
बहा ले जाए और आप हमेशा खुश रहें।

परम पावनी, पाप नाशनी माँ नर्मदा आप
सभी के जीवन को खुशियों से भर दे।
हैप्पी नर्मदा जयंती

माँ नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अपने जल से धरती को पावन करने वाली
नर्मदा माता की जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।

इस नर्मदा जयंती पर मेरी यही प्रार्थना है कि
नर्मदा माता, अपने जल की तरह आप सबके
मन को शुद्ध करना और उनको बुरे कर्मो से बचाना।

Read Also: भक्ति पर शायरी

एक तेरा नाम लेते ही
मन शांत है हो जाता
तेरी भक्ति में विलीन रह के ही
मेरा मन आंनद है पाता
अपने जल से मुझे मुक्ति प्रदान करो
मेरी विनती सुन लो ओ माता
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

Happy Narmda Jayanti Messages in Hindi

लगा के डुबकी तुझमें
हम तन-मन को साफ करते हैं
जिनके संग बुरा किया, उनसे माफी मांगते
मेरे संग बुरा करने वालों को माफ करते हैं।
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

कन्या रूप सकल गुण खानी, जब प्रकटीं नर्मदा भवानी।
सप्तमी सुर्य मकर रविवारा, अश्वनि माघ मास अवतारा।

भक्ति भाव उर आनि के, जो करता है जाप।
माता जी की कृपा से, दूर होत संताप।।

भक्ति भाव उर आनि के, जो करता है जाप।
माता जी की कृपा से, दूर होत संताप।।

लाख तोहफे मिल जाए
कोई फर्क नहीं पड़ता
प्यासे को एक बूंद ना मिले
तो बहुत फर्क है पड़ता
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

अनादिकाल से इस धरा पर जड़, जीव, चेतन्य को
अपने आशीर्वाद से पल्लवित करने वाली
अद्वितीया पुण्यतोया, पुण्यसलिला, मोक्षदायनी
माँ नर्मदा हम सभी को सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान करे।

आपको और आपके परिवार को पावन पर्व
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

गर पाप आए मेरे मन में यदा कदा
अपने जल से मुझे पावन कर देना मां नर्मदा।

अपनी कृपा की छांव बनाए रखना
हे मां नर्मदा, मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना।

नर्मदा जयंती के अवसर पर आप सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नर्मदा जयंती पर संस्कृत श्लोक

सबिंदु सिन्धु सुस्खल तरंग भंग रंजितम,
द्विषत्सु पाप जात जात कारि वारि संयुतम,
कृतान्त दूत काल भुत भीति हारि वर्मदे,
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।

नर्मदा पर संस्कृत श्लोक

तरंग रंग सर्वदा, नमामि देवी नर्मदा।
नर्मदा जयंती की आपको शुभकामनाएं!

त्वदम्बु लीन दीन मीन दिव्य सम्प्रदायकम,
कलौ मलौघ भारहारि सर्वतीर्थ नायकं,
सुमस्त्य कच्छ नक्र चक्र चक्रवाक् शर्मदे,
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।

Narmda Jayanti Shlok

नर्मदे त्वें माहभागा सर्व पापहरि भव।
त्वदत्सु याः शिलाः सर्वा शिव कल्पा भवन्तु ताः।।
अर्थ
तुम सभी पापों का हरण करने वाली होगी
तथा तुम्हारे जल के पत्थर शिव-तुल्य पूजे जाएँगे।
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment