Home > Hindi Quotes > मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार

मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार

Mother Teresa Quotes in Hindi: दुनिया में सभी लोग अपने लिए जीते है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जो दूसरों की ख़ुशी और परोपकार के लिए जीते है। इन्हीं महान लोगों में से एक है, मदर टेरेसा। मदर टेरेसा एक ऐसी महान हस्ती थी, जिसका ह्रदय खुद के लिए नहीं बल्कि असहाय, गरीब और बीमार लोगों के लिए धड़कता था। इस लिए इन्होने अपना पूरा जीवन सेवाभाव में लगा दिया।

Mother Teresa Quotes in Hindi

अगनेस गोंझा बोयाजिजू मदर टेरेसा का असली नाम था। आज हम मदर टेरेसा के विचार आपको बताने जा रहे है तो आइये पढ़ते हैं मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार जो हमें भी अपने जीवन में उतारने चाहिए

Read Also: मदर टेरेसा का जीवन परिचय

मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार – Mother Teresa Quotes in Hindi

Mother Teresa Quotes on Life Happiness

मैं चाहती हूं कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित रहे।
क्या आप अपने पड़ोसी को जानते है।

अकेलापन सबसे भयानक गरीबी है।

प्रत्येक वस्तु जो नहीं दी गई वह खोने के समान है।

सादगी से जीए ताकि दुसरे भी जी सके।

अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धियों के बीच का फूल है।

खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते।
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है।

आपकी जिन्दगी में कुछ लोग आशिर्वाद की तरह होते है।
लेकिन कुछ लोग सबक की तरह होते है।

प्रेम की भूख को मिटाना,
रोटी की भूख मिटाने से कई गुना मुश्किल है।

हम सभी इश्वर के हाथ में एक कलम की तरह है।

प्रेम हर मौसम में होने वाला फल है और हर व्यक्ति की पहुंच के अन्दर है।

यदि आप एक सौ लोगों को भोजन नहीं करा सकते
तो कम से कम एक को तो करा ही सकते है।

दया और प्रेम भले ही छोटे शब्द हो सकते है।
लेकिन इनकी गूंज बहुत ही उन्नत होती है।

Mother Teresa Quotes in Hindi

मदर टेरेसा कोट्स (Mother Teresa Quotes Hindi)

भगवान ये नहीं चाहते की हम सफल हो,
बस इतना ही चाहते है कि हम प्रयास करें।

जीवन एक संघर्ष है,
इसे स्वीकार करें।

जीवन एक चुनौती है,
इसका सामना करें।

मैं सफ़लता के लिए प्रार्थना नहीं करती।

आनन्द ही शक्ति है।

जीवन एक अवसर है,
इसका लाभ लीजिये।

शांति की शुरुआत मुस्कुराहट से होती है।

जीवन एक सपना है,
इसको महसूस कीजिए।

जीवन एक त्रासदी है,
इसका सामना कीजिये।

बिना प्रेम के कार्य करना गुलामी है।

Mother Teresa Quotes in Hindi

मदर टेरेसा कोट्स इन हिंदी (Quotes of Mother Teresa in Hindi)

एक साधारण मुस्कुराहट कितनी अच्छाइयों से परिपूर्ण है,
मैं कभी नहीं जान पाऊँगी।

गहन प्रेम अनमोल होता है,
इसे बस दिया जाता है।

छोटी बातों में वफादार रहे।
क्योंकि इन्हीं में हमारी ताकत निहित होती है।

हमें हमेशा मुस्कान के साथ एक दूसरे के साथ मिलना चाहिए।
क्योंकि मुस्कान ही प्रेम की शुरूआत है।

आप जहाँ भी जाओ वहां प्रेम का विस्तार करो।
जो कोई भी आपके पास आये खुश होकर जाए।

Mother Teresa ke Vichar

सबसे बड़ी बिमारियों में से एक है।
किसी के लिए कुछ नहीं करना।

प्रेम करीबी लोगों की देखभाल
से शुरू होता है जो घर में है।

जादू यह नहीं की हम यह काम करते है,
जादू यह है कि यह काम करके हम खुश है।

उनमें से हर कोई किसी न किसी भेष में यीशु है।

हम सब महान कार्य नहीं कर सकते,
लेकिन हम अपार प्रेम से छोटे काम कर सकते है।

Mother Teresa Quotes in Hindi

Mother Teresa Thoughts in Hindi

जो जीवन दूसरों के लिए नहीं जिया जाए
वो जीवन नहीं है।

यदि आप लोगों को परखते है,
आपके पास उन्हें प्रेम करने का समय नहीं होता।

कल बीत गया है कल अभी आया नहीं है,
हमारे पास सिर्फ आज है, चलिए शुरू करें।

हम यही सोचते है कि हमारा किया कार्य सागर में बूंद के समान है,
पर उस बूंद के बिना सागर का पानी कम ही होगा।

यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसका कारण यह है
कि हम भूल गये है कि हम एक-दुसरे के है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार (Mother Teresa Quotes in Hindi)” पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment