Money Saving Tips in Hindi: केवल पैसे कमाना ही बड़ी बात नहीं है पैसे को बचाना भी बहुत जरूरी होता है। जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान के साथ ही कई और भी चीजों की आवश्यकता होती है। अचानक से कभी भी कोई भी समस्या आ सकती है, जिस समय आपको अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाती है।
ऐसे हालात में आपकी सेविंग किए हुए पैसे बहुत काम आते हैं। इसीलिए हमेशा सलाह दी जाती है कि आप जितना कमाते हैं, उसमें से कुछ हिस्सा आपको बचना भी सीखना चाहिए। लेकिन पैसे को बचाना इतना आसान नहीं होता है।
ऐसे में जरूरी है कि आपको सेविंग करने का सही तरीका मालूम हो ताकि आप हर हालात में भी कुछ ना कुछ पैसे सेव कर सके। आपकी मदद के लिए इस लेख में हम मनी सेविंग टिप्स (money saving tips in hindi) लेकर आए हैं।
घरेलू खर्चे सिमित करें?
खर्च की कोई सीमा नहीं होती है। आप जितना चाहे, उतना खर्च कर सकते हैं। लेकिन अगर आप पैसे सेव करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपने घरेलू खर्च को सीमित करें।
जिन चीजों से काम चल सकता है, उन चीजों को खरीदने से बचे। जिन चीजों की आवश्यकता नहीं है, उन पर फिजूल खर्च न करें। घरेलू चीजों में जिन-जिन चीजों की जरूरत है, उसका पहले लिस्ट बना लें।
इससे हर महीने आपको अपना बजट तय करने में आसानी होगी और आपको पता रहेगा कि आपको हर महीने कौन-कौन सी चीजों की खरीदारी करनी है।
तकनीकी खर्च में कटौती करें
आज का समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का समय है। मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर लगभग हर किसी के पास होता है और हर महीने मोबाइल डाटा का खर्च तो लगता ही है। घर में हर सदस्य के पास अपना अपना फोन होता है।
अगर आप पैसे की बचत करना चाहते हैं तो सभी सदस्यों के फोन में बैलेंस भरवाने या इंटरनेट डाटा खरीदने से अच्छा है कि केवल आप एक ही फोन में मोबाइल डाटा खरीदे ताकि हर कोई इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में कर सके, इससे आपके पैसे की बचत भी होगी।
इसके अलावा अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन खरीदने से भी बचे।
निश्चित बजट बनाएं?
जैसा हमने आपको पहले ही बताया कि खर्च की कोई सीमा नहीं होती है। आप जो चाहे, वह चीज खरीद सकते हैं कहीं भी पैसे खर्च कर सकते हैं। लेकिन अगर आप फिजूल खर्चे पर रोक लगाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है आप निश्चित बजट बनाएं।
जब आपका हर महीने का बजट तय रहता है तो आप उस निश्चित बजट के अंदर ही खर्च करते हैं। बजट तय न होने के कारण महीने से पहले ही हमारे पैसे खर्च हो जाते हैं और आवश्यक चीजों को हम खरीद भी नहीं पाते हैं।
इसीलिए जिन भी चीजों की जरूरत है, आप उनकी लिस्ट तैयार करके हर महीने के लिए एक निश्चित बजट तैयार कर लें, जो आपके पैसे की बचत करने में मददगार साबित होगा।
घर के बने खाने को प्राथमिकता दें?
पैसे की बचत करने के लिए आपको बाहर खाने के तुलना में घर के खाने को प्राथमिकता देना चाहिए। बहुत से लोगों को बाहर के खाने का शौक रहता है, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में जाकर वे खाना खाते हैं। लेकिन वहां पर आपको महंगे दाम में खाना मिलता है।
इसके साथ ही बाहर के खाने से आप बीमार भी पड़ जाते हैं, जिससे आपको इलाज में भी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस तरह काफी फिजूल खर्च होता है। इसीलिए आप घर के स्वस्थ भोजन को प्राथमिकता देकर पैसे की बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
- सफल लोगों की अच्छी आदतें
- सफलता हासिल करने के लिए प्रेरणादायक नियम
- सॉफ्ट स्किल क्या है और यह कैसे बढाएं?
निवेश करें
आप अपने इनकम में से कुछ हिस्से बचत के रूप में बैंक में डिपॉजिट करते हैं। लेकिन आपको स्मार्ट तरीके से अपनी सेविंग को बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए।
आपको सोचना चाहिए कि किस तरीके से आपके सेव किए गए ₹1000 निश्चित समय में ₹2000 में परिवर्तन हो जाए और इसके लिए सबसे अच्छा जरिया है निवेश करना। निवेश करके आप अपनी सेविंग को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आप बैंक में एफडी करवा सकते हैं, किसी सरकारी योजना में अपने सेविंग को लगा सकते हैं या स्टॉक मार्केट में पैसा लगा सकते हैं। लेकिन इसके लिए इसके बारे में सही जानकारी भी होना जरूरी है। बिना सही जानकारी के आप कहीं भी पैसे निवेश न करें इससे आपका नुकसान हो सकता है।
साइड इनकम भी करना सीखें
आप पैसे की बचत करना चाहते हैं और यह हर किसी को करना चाहिए। लेकिन जब आपकी इनकम सीमित रहती है और खर्च बढ़ते ही जाते हैं तो ऐसे में पैसे की बचत करना आसान नहीं होता। ऐसे समय में जरूरी है कि आप साइड इनकम के बारे में भी सोचें।
पैसे कमाने के अगर एक से ज्यादा स्रोत रहते हैं तो पैसे की बचत करना आसान हो जाता है। आप प्रोफेशनली जो भी काम कर रहे हैं, उसके अलावा आपके पास जो भी खाली समय है, उन खाली समय को भी पैसे कमाने के दूसरे तरीके में लगा सकते हैं।
उदाहरण के लिए आप ट्यूशन पढ़ा सकते हैं या फिर कोई स्किल होने पर आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं।
स्मार्ट तरीके से खरीदारी करें
स्मार्ट तरीके से चीजों की खरीददारी करके भी आप पैसे की सेविंग कर सकते हैं। आपको मालूम होगा कि आज के समय में कई सारी ऑनलाइन सोशल साइट है, जहां से आप घरेलू उपयोग की चीजों से लेकर हर एक चीज खरीद सकते हैं।
ऐसी साइट पर आपको समय-समय पर डिस्काउंट भी मिलते रहते हैं। ऐसे में आप दो-तीन साइट में प्रोडक्ट की प्राइस का कंपेयर करके आवश्यक वस्तुओं को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
अगर आप कुछ बड़ी इलेक्ट्रॉनिक चीज खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप त्योहारों के समय का इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि फेस्टिवल टाइम में आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलता है।
इसके अलावा जिन चीजों की जरूरत आपको हर महीने पड़ती है, आप उन्हें थोक में खरीद सकते हैं। थोक में सामान खरीदने से आपको थोड़े सस्ते में पड़ते हैं। इस तरीके से इन छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर आप पैसे सेव कर सकते हैं।