Meera Bai Quotes in Hindi
मीराबाई के अनमोल विचार |Meera Bai Quotes in Hindi
❝ फिर से ये रात सुहानी हुई है,
फिर कोई राधा दीवानी हुई है,
फिर से पिया है विष ‘मीरा’
ने हँसकर फिर कोई और कृष्ण की रानी हुई है। ❞
मैं नहीं राधा जिसे क्रिष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,
मैं वही मीरा हूँ जिसका प्रेम पागलपन कहलाया था,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल दुनिया ने मुझसे किया था,
प्रेम ओर वियोग की जीवंत मिसाल है माँ मीरा और माँ राधा।
आज के लोग जहाँ प्रेम को व्यापार के तराजू में तौलते है,
प्रेम की वास्तविकता को प्रदर्शित करती है
माँ मीरा ओर माँ राधे की अनन्य भक्ति।
उनका प्रेम पूर्ण ना होकर भी पूर्ण है।
मीराबाई
त्याग कर राज-पाठ
वैराग्य जीवन को अपनाया,
संसार के मोह से दूर
हरिकीर्तन में अपना
जीवन बिताया,
खोकर अपनी सुध-बुध सारी
कृष्णभक्ति को अपने
रोम-रोम में बसाया,
त्याग और समर्पण से
अपने आराध्य की पूजा कर
देवी जैसा स्थान था पाया,
कृष्ण में विलीन होकर
वो कहलाई कृष्ण दिवानी मीरा
Read Also: मीराबाई जयंती पर बधाई सन्देश
मीरा परम प्रेम ज्ञान,
राधा से तुलना हो जिसकी!!
दोनों है एक समान,
हृदय में श्याम रहते है उनकी।।
श्याम भजन में मग्न वो
दिल का दिपक जलाती,
प्रेम की ताल से वो देवी
अपनी ताल मिलाती।
प्रेम में ढूंढ़े मतलब जो तो प्रेम कहा से होए,
प्रेम अर्थ तो मीरा जैसा ,
भूल कर सुध भुध सारी जो
सिर्फ प्रियतम में खोए।
Meera Bai Quotes in Hindi
❝ सावन में भी पानी की बूँदें
आँखों से ही बरसी है,
कैसे लिख दूँ शब्दों में कान्हा,
मीरा कितना तरसी है। ❞
कोई कृष्ण दासी बोलता हैं तो कोई कृष्ण दीवानी कुछ
भक्तन समझते हैं तो कुछ जोगन कभी बंजारन कहलाती हूँ
तो कभी आवारा मेरे अस्तित्व से जुड़े सवालों काे
अपने दामन में समेटे तेरे पास बैठी हूँ
आज तू ही बता कन्हैया कि
आखिर मैं तेरी क्या लगती हूँ?
Read also: कृष्ण भक्त मीराबाई का जीवन परिचय
****
Meera Bai Quotes in Hindi
❝ हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती। ❞
Read Also
kafi sundar varnan hai jo v inhone likha hai age is blog ko or badhate rahaiye