Home > Career > एमबीए (MBA) कैसे करें? (योग्यता, प्रक्रिया, फीस, करियर, जॉब, सैलरी)

एमबीए (MBA) कैसे करें? (योग्यता, प्रक्रिया, फीस, करियर, जॉब, सैलरी)

MBA kya hai MBA Kaise Kare: आज हर कोई अपना एक व्यापार बनाना चाहता है। व्यापार बनाने के लिए आपको व्यापार से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए, जिसके लिए एमबीए का कोर्स बनाया गया है। अगर आप व्यापार से जुड़ी जानकारियों को पढ़ने और अध्ययन करने में आकर्षण महसूस करते है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन कोर्स हो सकता है।

आपको अपना एक व्यापार शुरू करने में बल्कि आने वाले समय में कॉरपोरेट सेक्टर के सबसे सर्वोच्च पद पर नौकरी प्राप्त करने में मदद करेगा। इस वजह से आपको एमबीए क्या है?, फुल फॉर्म, सिलेबस, प्रवेश, शुल्क, परीक्षा, टॉप कॉलेज, नौकरियां की जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए, जिसके बारे में विस्तार पूर्वक आज के लेख में बताया गया है।

MBA kya hai MBA Kaise Kare

यह एक ऐसा कोर्स है, जो आपको व्यापार से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देगा और आपको यह समझ आएगा कि किस तरह किसी व्यापार को शुरू किया जाता है और कैसे किसी सामान को बेचते हुए 0 पर बैठे हुए धंधे को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते है।

एमबीए (MBA) कैसे करें? (योग्यता, प्रक्रिया, फीस, करियर, जॉब, सैलरी) | MBA kya hai MBA Kaise Kare

एमबीए क्या है?

यह एक व्यापार के बारे में जानकारी देने वाला कोर्स है, जिसे स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद किया जाता है। सरल शब्दों में एमबीए पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है, जिसे 2 साल में खत्म किया जाता है और इसे करने के बाद आप किसी व्यापार के मार्केटिंग और मैनेजमेंट प्रक्रिया के बारे में समझ सकते है।

आज के समय में बड़े-बड़े कंपनी या कॉर्पोरेट सेक्टर में हर कोई नौकरी प्राप्त करना चाहता है और इस क्षेत्र में सर्वोच्च पद हासिल करने के लिए आपके पास एमबीए की डिग्री होना आवश्यक है। हम यह कह सकते है कि इस पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम को करने के बाद आप इस दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा देने वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं।

एमबीए का फुल फॉर्म

एमबीए का फुल फॉर्म Master in Business Administration होता है। इस कोर्स के दौरान आप यह समझेंगे कि किसी व्यापार में किस तरह स्ट्रेटजी बनाई जाती है, कैसे कोई व्यापार अपने मार्केटिंग को प्लान करता है और इसके अलावा आप व्यापार से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारियों को समझ पाएंगे। जिस वजह से कॉर्पोरेट सेक्टर के सभी प्रकार की अच्छी नौकरी के लिए इस कोर्स के बाद दरवाजे खुल जाते हैं।

यह कोर्स आपको जिम्मेदारी संभालने के बारे में सिखा देता है, जिस वजह से रोजमर्रा के जीवन में भी इस कोर्स को करने के बाद आपके व्यक्तित्व में काफी बदलाव नजर आता है। वर्तमान समय में विश्व के सबसे प्रचलित कोर्स में से एक एमबीए के कोर्स को माना जाता है, जिसे करने के लिए आपको जीमेट, कैट जैसी परीक्षा को पास करना होता है और उसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

एमबीए कितने साल का कोर्स है?

एमबीए एक बहुत ही प्रतिष्ठित कोर्स है, जिसे आप सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज या विश्वविद्यालय से पूरा कर सकते है। इस कोर्स के लिए आपको स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद आवेदन करना है, जिसके बाद आप 2 साल तक इस कोर्स की पढ़ाई करेंगे। सरल शब्दों में एमबीए 2 साल का कोर्स है, जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

इस कोर्स को 2 साल में पूरा कर सकते है और प्रत्येक 6 महीने पर एक सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। इस तरह हर छ-छ महीने के बाद 2 साल में कुल 4 परीक्षा ली जाएगी। कुछ निजी संस्थानों के द्वारा एक साल में एमबीए के क्रैश कोर्स के रूप में पीजीडीएम की डिग्री दी जाती है। अर्थात इस कोर्स में 1 साल के अंदर डिप्लोमा डिग्री हासिल कर सकते है, जो कुछ गैर सरकारी संस्थानों द्वारा दी जाती है।

एमबीए करने के लिए योग्यता

वैसे तो किसी भी तरह की पढ़ाई को करने के लिए किसी तरह की योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। मगर यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है, जिसे करने के लिए आपके पास पहले से कुछ ज्ञान होना आवश्यक है। इस वजह से इस कोर्स को पूरा करने के लिए साधारण योग्यता रखी गई है, जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

एमबीए करने के लिए शिक्षण योग्यता

  • जैसा कि हमने आपको बताया यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। अर्थात इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको सबसे पहले स्नातक डिग्री हासिल करनी होगी।
  • आप अपनी 12वीं तक की प्रारंभिक शिक्षा पार करने के बाद किसी भी स्ट्रीम में किसी भी कॉलेज से स्नातक डिग्री कर सकते है, जिसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री करने के लिए आप एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं।
  • अपने ग्रेजुएशन कोर्स को केवल 45% से पूरा करने के बाद आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है, बहुत सारे संस्था में आप अपने कॉलेज के फाइनल ईयर में होते हुए भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

एमबीए करने के लिए उम्र सीमा

वैसे किसी डिग्री को करने के लिए किसी भी प्रकार की उम्र सीमा नहीं रखी गई है। मगर आप किसी प्राइवेट संस्था से अगर एमबीए करते है तो कुछ कॉलेज में आपको उम्र सीमा देखने को मिलेगी, जिसमें एमबीए करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष पर अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष रखी जाती है।

एमबीए का एंट्रेंस एग्जाम

एमबीए का कोर्स करने के लिए एडमिशन लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। एमबीए कोर्स की इंटरेस्ट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाई जाती है। राज्य स्तर पर आयोजित करवाई जाती है। कॉलेज स्तर पर आयोजित कराई जाती हैं। सभी स्तर पर अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है, जो हम आपको नीचे से बता रहे हैं।

  • ICFAI Business Studies Aptitude Test
  • Graduate Management Aptitude Test
  • AIMS Test For Manegement Admission
  • Tata Institute of Social Sciences
  • Common Admission Test
  • Common Management Aptitude Test
  • MICA Admission Test
  • NMIMS Management Aptitude Test
  • Symbiosis National Aptitude Test
  • Xavier Aptitude Test
  • Management Aptitude Test
  • Indian Institute of Foreign Trade
  • Institute of Rural Management Anand

एमबीए कोर्स के प्रकार

एमबीए कोर्स को व्यवसाय और व्यापार के लिए किया जाता है। वर्तमान समय में व्यवसाय और व्यापार का सत्र अत्यंत खुला खुला है। इसीलिए इसमें अनेक तरह की कैटेगरी आती है। अनेक तरह के भाग होते हैं। तरह-तरह की श्रेणियां होती हैं। तरह-तरह के पद होते हैं और तरह-तरह के व्यापार और व्यवसाय होते हैं। इसीलिए एमबीए कोर्स भी तरह-तरह के होते हैं। एमबीए कोर्स के अनेक प्रकार है, जो हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं।

  • MBA in Business Analytics (एमबीए इन बिजनेस एनालेटिक्स)
  • MBA in Operation Management (एमबीए इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट)
  • MBA in Banking & Financial Services (एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस)
  • MBA in Human Resource Management (एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट)
  • MBA in International Business (एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस)
  • MBA in Finance (एमबीए इन फाइनेंस)
  • MBA in Entrepreneurship (एमबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप)
  • MBA in Healthcare Management (एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट)
  • MBA in Agri Business Management (एमबीए इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट)
  • MBA in Marketing (एमबीए इन मार्केटिंग)
  • MBA in Information Technology (एमबीए इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी)
  • MBA in Family Business Management (एमबीए इन फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट)
  • MBA in Rural Management (एमबीए इन रूलर मैनेजमेंट)

एमबीए कैसे करें?

अगर ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आप इस कोर्स के प्रति और आकर्षण महसूस कर रहे हैं और एमबीए का कोर्स करना चाहते है तो नीचे बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें)

सबसे पहले अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करें

एमबीए का कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने की आवश्यकता है और ऐसे में आपको सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करनी है और एक स्नातक डिग्री के कोर्स के लिए एडमिशन लेना है।

आप किसी भी कॉलेज गया विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद एमबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। यहां तक कि आप अपने स्नातक डिग्री के फाइनल ईयर में रहते हुए भी एमबीए के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

CAT, MAT या GMAT की परीक्षा पास करें

एमबीए में एडमिशन लेने से पहले आपको कैट, मैट, जीमेट जैसी महत्वपूर्ण एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। यह परीक्षा पूरे भारत भर में आयोजित करवाई जाती है, जिसमें अच्छा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भारत के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।

इस तरह की बहुत सारी परीक्षा एमबीए के आपको किसी बेहतरीन और प्रचलित बिजनेस कॉलेज में एडमिशन दिलवा सकती है, जिसके लिए आपको इस तरह की परीक्षा पास करनी होगी और अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। आपको कितना अच्छा कॉलेज मिलेगा, यह आपके द्वारा लाए गए उनको पर निर्भर करता है।

एमबीए की किसी अच्छी संस्था में आवेदन करें

आज एमबीए का कोर्स अलग-अलग तरह की संस्था के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज में एमबीए की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते है।

एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया लगभग सभी कॉलेज में ऑनलाइन होती है। आप इंटरनेट की मदद से किसी भी कॉलेज में एमबीए के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। आप एमबीए की एंट्रेंस परीक्षा में जितना अच्छा अंक लाएंगे, आपको इतना अच्छा कॉलेज मिलेगा।

इस वजह से आपको किस कॉलेज में आवेदन करना है। यह सोचने से पहले कैट, मैट या जीमेट की तैयारी करनी चाहिए और उस परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहिए।

एमबीए में एडमिशन लें

ऊपर बताए गए निर्देशों के आधार पर अगर आप कैट जैसी प्रचलित एंट्रेंस परीक्षा को अच्छे अंक से पास करते है तो आपके द्वारा लाए गए उनका के आधार पर आपको भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा कुछ निजी संस्था ऐसी भी मौजूद है, जो आपके स्नातक और 12वीं में लाए गए मार्क्स के आधार पर आपको एडमिशन दे सकती है। यह कॉलेज कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज में नहीं आता, जिस वजह से अच्छी जगह नौकरी लगने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कॉलेज से ज्यादा यह मायने रखता है कि आप कितना अच्छा पढ़ाई करते हैं।

एमबीए कोर्स में आवेदन कैसे करें?

अगर आप एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस कोर्स के लिए प्रचलित इंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। एमबीए कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा पूरे भारत भर में आयोजित करवाई जाती हैं। अलग-अलग तरह की इंट्रेंस परीक्षा होती है। मगर कैट और जीमेट सबसे प्रचलित एंट्रेंस परीक्षा है, जिसमें लाए गए लगभग सभी प्रकार के कॉलेज में मान्य रहते हैं।

अब जिस कॉलेज में आवेदन करना चाहते हैं, उस कॉलेज में कौन से इंट्रेंस परीक्षा को माननीय रखा गया है, उस एंट्रेंस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। अगर आप भारत के किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं या फिर अधिकतर सभी कॉलेज में कैट और जीमेट की परीक्षा के अंग को एडमिशन देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इस वजह से अपने कॉलेज के फाइनल ईयर में रहते हुए आपको सबसे पहले एमबीए के एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन करना है और उसमें अच्छा अंक प्राप्त करना है। वर्तमान समय में एमबीए की सबसे प्रचलित एंट्रेंस परीक्षा जो भारत भर में आयोजित करवाई जाती है, वह कैट और जीमेट है, जिसके लिए आवेदन करते वक्त आपको ₹1500 से ₹2500 का शुल्क लग सकता है, और एंट्रेंस परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमबीए सिलेबस

ऊपर बताइए सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आप एमबीए कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते है। इस बात को समझ पाए होंगे अब हम आपको उन सभी विषयों के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे है, जिनके बारे में आप इस कोर्स के दौरान पढ़ेंगे:

MBA Semester 1 Syllabus

  • Marketing Management
  • Managerial Economics
  • Business Communication
  • Financial Accounting
  • Organizational Behavior
  • Quantitative Methods
  • Human Resource Management
  • Information Technology Management

MBA Semester 2 Syllabus

  • Operation Management
  • Management Science
  • Marketing Research
  • Economic Environment of Business
  • Organization Effectiveness and Change
  • Management Accounting
  • Financial Management
  • Management of Information System

MBA Semester 3 Syllabus

  • Strategic Analysis
  • Business Responsibility
  • Business Ethics & Corporate Social
  • Legal Environment of Business
  • Elective Course

MBA Semester 4 Syllabus

  • Project Study
  • Elective Course
  • International Business Environment
  • Strategic Management

एमबीए करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज

अगर आप भारत में एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरह के कॉलेज का सुझाव आपके समक्ष आएगा पहला सरकारी कॉलेज, जिसे हम IIM कहते है और दूसरा प्राइवेट कॉलेज आपके लिए दोनों प्रकार के कॉलेज की सूची नीचे दी गई है।

एमबीए करने के लिए भारत के टॉप सरकारी कॉलेज

  • IIM अहमदाबाद
  • IIFT नई दिल्ली
  • IIM कलकत्ता
  • ISB हैदराबाद
  • IIM बैंगलोर

एमबीए करने के लिए भारत के टॉप प्राइवेट कॉलेज

  • XLRI जमशेदपुर: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • FMS नई दिल्ली फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • SPJIMR मुंबई: एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  • MDI गुड़गांव: प्रबंधन विकास संस्थान

एमबीए करने में कितनी फीस लगती है?

यदि आप एमबीए कोर्स करना चाहते हैं? तो आपको एमबीए की फीस कितनी है? इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। क्योंकि यदि आप एमबीए कोर्स करने के दौरान फीस नहीं भर पाएंगे तो आपका यह कोर्स अधूरा रह जाएगा। इसलिए आप पहले से ही एमबीए की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें और फीस का बंदोबस्त कर लें।

एमबीए कोर्स करने की फीस अलग-अलग कॉलेज और सेक्टर के ऊपर निर्भर करती हैं। यदि आप सरकारी कॉलेज से एमबीए का कोर्स कर रहे हैं तो आपको कम फीस देनी होगी, जबकि प्राइवेट कॉलेज में एमबीए का कोर्स करने पर अत्यधिक फीस देनी होती है। सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज ज्यादा फीस वसूल करते हैं, जो कॉलेज नाम से जाने जाते हैं, लोकप्रिय हैं, उन कॉलेज में सबसे ज्यादा फीस ली जाती है।

एमबीए का कोर्स करने पर कॉलेज आमतौर पर डेढ़ लाख रुपए से ₹200000 तक की फीस वसूल करते हैं। यह फीस भारत के सभी कॉलेज में अलग-अलग हैं। कॉलेज अपनी लोकप्रियता और शिक्षा के आधार पर अलग-अलग प्रकार की फीस वसूल करता है। यदि आप सरकारी कॉलेज से एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं? तो यहां पर आपको 40,000 से लेकर ₹50000 तक एमबीए कोर्स की फीस देनी होती है।

एमबीए करने के बाद करियर ऑप्शन

  • एमबीए करने के बाद विद्यार्थियों के पास अनेक सारे करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। विद्यार्थी चाहे तो एमबीए करने के बाद अपने आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं।
  • एमबीए का कोर्स पूरा करने के बाद अपना खुद का व्यापार भी खोल सकते हैं। खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।
  • एमबीए करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियां में नौकरी कर सकते हैं। एमबीए करने वाले लोगों को बड़ी बड़ी कंपनियां जल्दी से हायर कर लेती है।
  • एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले लोगों को कंपनियां बड़े पदों पर नियुक्त करती हैं। उन पदों पर अत्यधिक सैलरी पर मिलती है और वे उच्च लेवल का कार्य होता है।
  • एमबीए का कोर्स करने के बाद अनेक तरह के कैरियर विकल्प हमारे सामने ओपन हो जाते हैं, जिसे हम अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं।
  • एमबीए करने के बाद सरकारी सेक्टर में भी नौकरी कर सकते हैं या प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकते हैं।
  • एमबीए करने के बाद आमतौर पर प्राइवेट सेक्टर में अत्यधिक करियर विकल्प देखने को मिलते हैं क्योंकि बिजनेस का पूरा मॉडल प्राइवेटाइजेशन पर ही निर्भर करता है।
  • आप चाहे तो खुद का छोटा सा बिजनेस स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।
  • एमबीए का कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करने के लिए एचआर मैनेजर बन सकते हैं।
  • चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर बन सकते हैं, बिजनेस कंसलटेंट बन सकते हैं।
  • फाइनेंस एडवाइजर बन सकते हैं, बिजनेस एनालिसिस बन सकते हैं। बिजनेस कंसलटेंट बन सकते हैं।
  • प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकते हैं, बिजनेस मैनेजर बन सकते हैं, इत्यादि महत्वपूर्ण और ऊंचे पद पर कार्यरत हो सकते हैं।

एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी होती है?

अगर आप एमबीए करना चाहते है तो इसके पीछे एक मकसद अच्छी तनख्वाह भी अवश्य होगी। हम अच्छी पढ़ाई अच्छी तनख्वाह और अच्छे भविष्य के लिए करते है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया वर्तमान समय में एमबीए सबसे प्रचलित कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करने के बाद विश्व के सबसे अधिक पैसा देने वाले नौकरी को आप कर सकते हैं।

अगर इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी या किसी भी कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी पाते है तो आपकी तनख्वाह काफी अच्छी होगी। हालांकि कॉर्पोरेट सेक्टर में आपके अनुभव के आधार पर तनख्वाह मिलती है।

मगर इस कोर्स को करने के बाद किसी फ्रेशर्स को भी शुरुआती तनख्वाह ₹8,000,00 सालाना से ₹12,000,00 रुपए सालाना तक मिलती है, जो आगे चलकर आपके अनुभव के आधार पर बढ़ते हुए ₹20,000,00 रुपए सालाना तक जा सकती है।

FAQ

एमबीए कोर्स किस क्षेत्र से संबंध रखता है?

एमबीए कोर्स व्यापार और व्यवसाय से संबंधित डिग्री है।

एमबीए कोर्स करने के बाद कौन-कौनसी नौकरी मिलती हैं?

एमबीए कोर्स करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में डायरेक्टर, फाउंडर, को-फाउंडर, मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, कंसलटेंट, फाइनेंस एडवाइजर, फाइनेंस मैनेजमेंट, अकाउंटेंट इत्यादि बड़े-बड़े पदों पर नौकरियां मिलती है।

एमबीए कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है?

सरकारी कॉलेज से एमबीए का कोर्स करने पर ₹40,000 से लगाकर ₹60000 तक लगता है। जबकि प्राइवेट कॉलेज से एमबीए का कोर्स करने पर डेढ़ लाख रुपए से ₹200000 तक का खर्च आ जाता है। सभी अलग-अलग कॉलेज के अनुसार अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है।

एमबीए कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

एमबीए कोर्स करने के बाद आम तौर पर शुरुआत में ₹30000 से लेकर ₹60000 तक सैलरी मिलती है। अलग-अलग पदों के अनुसार और समय के अनुसार अलग-अलग सैलरी मिलती रहती है।

निष्कर्ष

एमबीए कोर्स करने के दौरान व्यापार और व्यवसाय को ऊंचाइयों पर ले जाना बेहतर ढंग से मैनेज करना और अत्यधिक आय अर्जित करना सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में ऊंचे पदों पर नौकरी मिलती है, जिससे एक बेहतरीन भविष्य नजर आता है। वर्तमान समय में हजारों युवा एमबीए का कोर्स कर रहे हैं।

ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद अगर आप एमबीए क्या है?, फुल फॉर्म, सिलेबस, प्रवेश, शुल्क, परीक्षा, टॉप कॉलेज, mba की फीस कितनी है, mba ke baad kya kare, नौकरियां के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें। साथ ही अपने सुझावों विचार या इस कोर्स से जुड़े किसी भी तरह के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले।

यह भी पढ़े

बीएमएलटी कोर्स क्या है? (योग्यता, प्रक्रिया, फीस, करियर, जॉब, सैलरी)

बीसीए (BCA) कोर्स क्या है? (योग्यता, फीस, जॉब, करियर ऑप्शन और सैलरी)

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)

चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) कैसे बने? (योग्यता, एग्जाम, डिग्री, फीस, सैलरी, करियर)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts