Home > Shayari > मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी

मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी

Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari
Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी

जब भारी होती है
जेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है
वरना कोई किसी का नहीं
होता लोग सब मतलबी होते है

इस मतलबी दुनिया में
अपनापन केवल एक दिखावा है
सबको धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।

जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये,
हम मरते मरते ये दिल
आपके नाम कर गये….

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।

कोई किसी का नहीं सब सपने है
बस भरी रखो जेब पैसो से
अगर करीब आपको अपने रखने है

जिनको कभी हमने चलना सिखाया था
आज वही हमारे पैर काट रहे हैं।

दुनिया की बातों का
हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके
हम प्यार नहीं करते हैं….

तुम जाते जाते इस प्यार
को भी मतलबी बना गये
और हम मरते मरते भी
इस मतलबी को प्यार कर गये।।

जिसने साथ दिया बुरे
वक्त में उसी का ही नहीं होता
ये दुनिया ऐसी ही है
जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता

पहले मैंने सोचा के दुनिया प्यार से चलती होगी,
फिर मैंने सोचा के दुनिया दोस्ती से चलती होगी,
जब मैंने आज़माया तो देखा
के दुनिया तो केवल मतलब से चलती है।

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,
मोहब्बत की दुनिया का
हम भी खबर रखते हैं….

****

सब मतलब की यारी है,यही
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

कोई किसी का नहीं होता यहां पे
ये दुनिया है ही ऐसी कि
अपने तक ढूंढते हैं अपने है कहां पे

जब किसी को आपकी
जरूरत ख़तम हो जाती है
तो उनका बोलने का
तरीका भी बदल जाता है।

Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

ये आँखे जब दुनिया को देखती है,
तो ख़्वाब बड़े-बड़े ही दिखाती है….

साथ रहते हैं
मेरे साथ मतलब की हद तक
कहीं थक जाओं तो तनहा,
रुक जाऊं तो तनहा.

Read Also :दूरियों पर बेहतरीन शायरी

बुरे वक़्त में जो साथ दे
वो ही अपना होता है
बाकी सब एक झूठा सपना होता है

ये दुनिया इतनी मतलबी है
कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो वरना लोग
मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे।

ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है
कोई चले भी आओ कि
दुनिया से जा रहा है कोई….

सुनो कितना अच्छा होता
जो तुम मतलबी होते
और तुम्हें सिर्फ मुझसे ही मतलब होता।।

यहाँ अपना कोई नहीं मुर्शद
ये दुनिया धोखेबाज़ो से भरी पड़ी है

इस मतलबी दुनिया में
हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे
बेहतर मिल जाता है।

इश्क़ के सिवा कुछ भी
नहीं है इस दुनिया में,
कम्बख्त पता तब चल,
जब मेरा दिल टूटा….

मेरी दुनिया का हर
शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था
बस वही वफादार निकला।

कोई किसी का नहीं होता
गांठ बांध लो इस बात को
जब पैसों से जेब भरी होगी तेरी
लोग भी तब थामेंगे तेरे हाथ को

मतलबी दुनिया के लिए
कोई रिश्ता मायने नहीं रखता।

किसी की याद में दुनिया को हैं भुलाए हुए,
ज़माना गुज़रा है अपना ख़याल आए हुए….

दुआ करों की मेरी जिंदगी
में भी ये मुकाम आये वो
मतलबी दुआ करे मगर
उस दुआ में भी मेरा नाम आये।

लोग बस बातें करते हैं अपनेपन की
मुर्शद
असल में अपना कोई नहीं होता

*****

कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया
में इंसान ख्वाहिश से नहीं,
जरुरत के लिए प्यार करते हैं,
जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।

तुझ तक ही मेरी टुनिया है,
तेरा दिल जीत लिया
तो मैंने दुनिया जीत ली…

खुदा से क्या सवाल करे
उसने तो ये दिल बनाये
मतलबी तो इंसान को
उसकी नियत ने बनाई ।।

Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

कोई किसी का नहीं होता सब फरेबी है
ये जो आपके साथ खड़े है ना इनमें ये भी है

आज की मतलबी दुनिया में कौन किसे
दिल में जगह देता है,
यहां तक के पेड़ भी
अपने सूखे पत्ते गिरा देता है।

जब दिल की दुनिया बर्बाद होती है,
तब इश्क़ के कर्ज से रूह आबाद होती है…

मोहोब्बत के दम पर जो
रिश्ते जोड़े दिए जाते है
वहीं केवल एक मतलब
के लिए तोड़ दिए जाते है।

Read Also :ब्रोकन हार्ट शायरी

दुनिया भारी पड़ी है
मतलबी लोगों से मुर्शद
यहाँ कोई किसी का नहीं होता

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।

मतलबी दुनिया है,
फरेबी हैं लोग यहां,
इंसानियत खो गयी है,
अपनों की परवाह कहाँ

और कोई नहीं होता किसी का
आपके अपने आप खुद है
इस दुनिया में अपनों को ही दबाकर
आगे निकलने के लिए अपने ही करते युद्ध है

मीठे बोल बोलकर ख़ूबसूरत रिश्तें बनाना है,
क्योंकि इक दिन इस
दुनिया को छोड़ के जाना है….

वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये
तो हर कोई भुला देता हैं.

वक़्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक मतलब न हो ख़ास..

कोई किसी का नहीं होता
मुर्शद सब मतलब से भरे पड़े हैं
जिसके दिल में ना खोट हो वही है रोता यहां
सच तो ये है कोई किसी का नहीं होता यहां

ये कलयुग नहीं,
मतलबी युग चल रहा है।

पूरी दुनिया देखती ख़्वाब महलो की,
और जो महलों में है उन्हें नींद नहीं आती है….

मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।

मतलब पूरा होने के बाद
लोग बोलना तो दूर,
देखना भी छोड़ देते हैं।

यूं ही बढ़ रही हैं ख्वाहिशें मेरी,
ये पत्थरों की दुनिया है,
यहां पिघलने वाला कोई नहीं।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
बल्कि वो हैं जो दिल से निभाया जाए….

****

जिनको हम अपना
जिगरी यार मानते है
वो सिर्फ हमे अपने
मतलब के लिए पहचानते है.

ये मतलब की दुनिया है
यहाँ मतलबी लोग होते है
कोई किसी का नहीं होता
यहाँ झूठे सभी लोग होते है

Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

आज अगर आप किसी को अपनी समस्या
बताओगे तो लोग मदद नहीं
करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।

दुनिया का यह दस्तूर मुझे जरा भी नहीं भाता है,
जख्म उसको मिलता है जिसे सहना आता है….

Read Also : गलती का एहसास शायरी

मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही,लेकीन कोई यह नहीं सोचता
की हम किसके हुए.

एक वक्त के बाद लोग बदल जाते हैं
यहां कोई किसी का नहीं होता
आपकी कामयाबी देख अपने तक जल जाते हैं

इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब,
ये शहर नहीं है भरोसे का,
हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे,
इसने तोडा है दिल कई गरीबों का।

सूरत देखकर लोग अंदाजा लगाते है,
इसलिए दुनिया को
सीरत का पता नहीं चलता है….

कोई किसी का नहीं होता यहां
किसी के जाने से मन छोटा नहीं करते
जो अपने होते हैं वो जाते नहीं
छोड़कर और जाने वाले यूं रोने से लौटा नहीं करते

सच्चे मोहब्बत करने वाले
किसी कोने की पहचान
बन गये,और मतलबी
दिलों के मालिक हो गये।

आज के इस मतलबी युग में
अकेला चलना सीख लो,
जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है
वो कल भी तुम्हारे साथ होगा।

बस मतलब निकलने की देर है
आपका भरोसा होता
फिर टुकड़ो में ढेर है

इतना खुश हो जाओ कि ये मतलबी
दुनिया भी परेशान हो जाए,
ना जाने इसे किस बात की ख़ुशी है।

मतलबी दुनिया से मेरा एक सवाल है,
कोई बता दे
वफ़ा करने वालों का क्या हाल है?

दिखा दी है कांच ने सच्चाई
मतलबी लोगो की बनावटी
मुखोटे पहन कर हमेशा
जो मतलब दुनिया मे घूमते है।

ये पैसा है ना बस सारा खेल है इसी का
वरना कोई कहां होता है किसी का

मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे
साथ क्यों देगा, मुफ्त में तो यहां कफ़न
भी नहीं मिलता,
तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन देगा।

*****

जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया,
मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया….

भुला देंगे तुम्हे भी जरा
सब्र तो कीजिए आपकी
तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा.

दुनिया का पहला उसूल है-
जब तक काम है तब तक राम राम है,
उसके बाद न दुआ न सलाम है।

दुनिया की निगाहों में बुरा क्या है भला क्या,
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा….

Read Also : पुरानी यादें शायरी

Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,
के तभी मेरी बदनसीबी
मुझे याद आ गयी।

कोई गरीब अगर पहाड़ से भी गिर जाए
तो उसे कोई पूछने भी नहीं जाता,
अमीर के काँटा भी चुभ जाए तो
हजारों लोग पूछने पहुँच जाते हैं।

सिर्फ़ ख़्वाबों से गुजारा नहीं होता है,
इस दुनिया में कोई
किसी का सहारा नहीं होता है….

मतलबी रिश्तों की एक सी कहानी हैं
अच्छे वक्त में मेरी अच्छाई
और बुरे वक्त में खामिया गिनानी है.

ये दुनिया कितनी मतलबी है
इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हो
के जो पेड़ सूख जाता हैं
उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।

जालिम दुनिया में जरा संभल कर रहना मेरे यार,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता हैं
नजरों से गिराने के लिए..

आज गुमनाम हूँ
तो जरा फासला रख मुझसे,
कल फिर मसहूर हो जाऊ
तो कोई रिश्ता निकाल लेना,

पहले लोग दिल से बात करते थे,
अब लोग मतलब से बात करते है।

बड़े शौक से गम को सुनती है ये दुनिया,
कोई गम में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया….

जिस पर भरोसा होता है
जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।

दुनिया की बात तो दूर समुन्दर भी इतना मतलबी है,
ये जान लेकर लहरों से कहता है
इसे किनारे पर लगा दो।

इस दुनिया में हर चेहरे पर नकाब है,
शायद इसलिए पूरे होते नहीं ख्वाब है….

उन मतलबी लोगो की
तरहा ना बन जिनको अपने
लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।

इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा
अच्छे बनोगे तो जरूरत से
ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।

फिर इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफा हैं,
तुझे ऐ जिन्दगी क्या हो गया हैं…

सभी लड़कियाँ मतलबी नही होती है
कुछ को माँ बाप की खातिर अपने
अरमानों का गला घोटना पड़ता है.

मजबूत से मजबूत लोहा भी टूट जाता है,
कई झूठे इकठे हो जाएँ तो
सच भी टूट जाता है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment