Home > Hindi Quotes > विवाह पर अनमोल विचार

विवाह पर अनमोल विचार

Marriage Quotes in Hindi

Marriage Anniversary Wishes in Sanskrit

विवाह पर अनमोल विचार | Marriage Quotes in Hindi

सफ़ल विवाह में कई बार प्यार में
पड़ने की आवश्यकता होती है,
हमेशा एक ही व्यक्ति के साथ.

“शादी दो जिस्मों का ही
नहीं दो रूहों का मिलन हैं।”

‘आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाएं,
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!’

प्रेम की कमी नहीं,
बल्कि मित्रता की कमी है
जो विवाह को असफ़ल बना देती है.

“जहां बिना प्यार के शादी होती है,
वहां बिना शादी के प्यार होगा।”

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

शादी में ईमानदारी बहुत ज़रूरी है.
आप आधे सच और आधे झूठ के बल पर
एक मजबूत रिश्ता नहीं बना सकते.
हर समय ईमानदार रहें.

“क्षमा करने वाले दो लोगों का मिलन ही,
सुखी वैवाहिक जीवन है।”

आप दोनों का ये प्यार का बंधन कभी ना टूटे,
आप कभी चाहकर भी एक दूसरे से ना रूठे,
खुशियों से भरी जिन्दगी को यूँ ही निभाते रहे,
खुदा करे खुशियों के वो पल आपकी जिन्दगी से कभी ना छूटे।
आपको शादी की हर्दिक शुभकामनाएं।

मैं बस शादीशुदा होने के लिए शादी नहीं करना चाहती.
इससे अधिक अकेलेपन के बारे में कुछ सोच नहीं सकती कि
मैं अपनी बाकी ज़िंदगी बाकी जीवन किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बिताऊँ,
जिससे मैं बात नहीं कर सकती, या इससे भी बदतर,
जिसके साथ मैं ख़ामोश नहीं रह सकती.

“शादी के जोड़े इंसान नहीं
भगवान् के घर से बन के आते हैं।”

आपको किसी की नजर ना लगे,
प्यार हमेशा दोनों में यूं ही बहे,
हर पल आप खुशियों के मनाएं,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

विवाह उम्र की बात नहीं है;
यह सही व्यक्ति पा लेने की बात है.

आज इस शुभ घड़ी में, एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ, भगवान से बस यही है
फ़रियाद, आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

“शादी खुदा का तोफा हो या संसार की प्रथा
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक तुम मेरे साथ हो
मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो।”

प्यार का बंधन यूँ ही सदैव बना रहे,
विश्वास आप दोनों का एक दूसरे पर टिका रहे,
जीवन में आप दोनों के कभी दुःख ना आये,
आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

अच्छी शादी दो अच्छे
माफ़ कर देने वालों का मिलन है.

“एक दूजे का हर पल अब से,
इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो,
दो जिस्म एक परछाई हो।”

जश्न का दिन है आज, बधाइयों का लगा है अंबार,
आज का दिन जैसे एक त्यौहार, मेरे यार को चढ़ा है
शादी का बुखार, शादी की हो खूब बधाई तुझको यार।

मुझे लगता है कि लंबे समय तक चलने वाले स्वस्थ
रिश्ते विवाह के विचार से अधिक महत्वपूर्ण हैं.
प्रत्येक सफ़ल विवाह के मूल में एक सशक्त भागीदारी होती है.

“शादी जीवन का एक
महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।”

Marriage Quotes in Hindi

दूर कहीं बागों से भंवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयां।

“एक सफल शादी केवल उन दो लोगों के बीच ही संभव है,
जो एक- दूसरे को दिल की गहराइयों से प्यार कर सकें।”

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हंसते-हंसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुश रहना हरदम बस यही चाहते है हम। !!!
शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।

शादी से पहले अपनी
आँखें पूरी खुली रखें,
शादी की बाद आधी बंद.

“प्यार में कमी के कारण नहीं,
बल्कि दोस्ती और विश्वास की कमी की वजह से
शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद होती है।”

ऐसी दुआ देते हैं आपको, प्यार मिलता रहे सदा आपको,
रूठे न ये ज़िंदगी कभी आपसे, हमेशा
अपनों का प्यार मिलता रहे आपको।

शादी में ख़ुशी पूरी
तरह से इत्तेफ़ाक की बात है.

“सही इन्सान को ढूँढना ही
सुखी वैवाहिक जीवन का रहस्य है।”

जहाँ प्रेम के बिना विवाह है,
वहाँ विवाह के बिना प्रेम होगा.

Marriage Quotes in Hindi

“पत्नी का स्वास्थ्य ही
किसी पुरुष के चरित्र का सूचकांक है।”

प्रेम का रिश्ता यूँ ही बंधा रहे,
विश्वास की डोर सदैव कायम रहे,
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है।

शादी एक साझेदारी है,
लोकतंत्र नहीं.

सुख दुख में हमेशा साथ निभाना,
शादी होने के बाद भूल ना जाना,
चिंता क्यों करते हो मेरे दोस्त,
शादी के बाद हमारा भी लगा रहेगा, आना जाना।

शादी से पहले हम एक-दूसरे के लिए क्या करते हैं,
यह इस बात का संकेत नहीं है
कि हम शादी के बाद क्या करेंगे.

“जब आप शादी करने जा रहे हों, तो खुद से सवाल पूछिये कि
क्या आपको विश्वास है कि आप इस इंसान के साथ बुढ़ापे में
अच्छी तरह से बात करने में सक्षम होंगे?
क्योंकि शादी में दूसरी सभी चीजें अस्थायी हैं
और इस सवाल का जवाब स्थायी।”

‘मेरा आज मेरा कल तुम हो, मेरे हाथों की मेहंदी,
हाथों की लकीर तुम हो… हर पल तुम्हारा ही रहता है
ख्याल हमको, कुछ इतना दिल के करीब तुम हो…’

जब विवाह में आप त्याग करते हैं,
तो आप एक-दूसरे के लिए नहीं बल्कि एक रिश्ते
की एकता के लिए त्याग कर रहे होते हैं.

“ये बात ध्यान रखें कि आप किसी को
तब तक अच्छे से नहीं जान पाते हैं
जब तक कि आप उससे शादी न कर लें।”

“यह शादी हँसी से भरी हो,
हमारा हर दिन जन्नत में हो।”

सुखी विवाह का
रहस्य रहस्य बना रहता है.

“शादी जिंदगी का एक ऐसा पहलू है,
जिसमें जिम्मेदारियां तो बढ़ जाती है
लेकिन अच्छा लगता है।”

Marriage Quotes in Hindi

आप दोनों एक दूसरे से कभी ना हो दूर,
भगवान को हो जाये आपकी हर ख्वाहिश मंजूर,
गम कभी आपके पास आने ना पाए,
तहे दिल से शादी की शुभकामनाएं।

यदि आपका विवाह सुखमय नहीं है,
तो आपका सुखी परिवार नहीं हो सकता.

“शादी एक पवित्र बंधन हैं।”

अच्छी शादी
ख़ुशहाल शादी से भिन्न होती है.

“शादी वो जख्म हैं
जिसमें चोट से पहले हल्दी लगाई जाती हैं।”

‘किसी का पहला प्यार होना बहुत अच्छा हो सकता है
लेकिन किसी का आखिरी
प्यार बनना संसार की हर खुशी से परे है।’

‘शादी एक इमारत है जिसे आप अपने
जीवनसाथी के साथ मिलके बनाते हैं।
जिसमें छोटे छोटे पल ही आपकी प्रेम कहानी बनाते हैं।’

“शादी ऐसे इन्सान से न करें जिसके साथ
आप जिंदगी भर रह सकें, बल्कि
सिर्फ उस इन्सान से शादी करें जिसके बिना
आप एक पल भी नहीं रह न सकते।”

‘ऐसे इन्सान से शादी न करें
जिसके साथ आप जिंदगी भर रह सकें;
बल्कि सिर्फ उस इन्सान से शादी करें
जिसके बिना आप एक पल भी नहीं रह न सकते।’

हमारी ख़ुशहाल शादी थी क्योंकि हम हर समय साथ थे.
हम पति-पत्नि होने के साथ-साथ दोस्त भी थे.
हमने एक अच्छा समय गुजारा.

“शादीशुदा ज़िन्दगी को खुशहाल बनाने के लिए,
दोनों को एक दुसरे का साथ देना चाहिए।”

‘सफल शादी ऐसी इमारत है
जिसे हर रोज नए सिरे से बनाना चाहिए।’

विवाह का अभिप्राय एक जैसा सोचना नहीं,
बल्कि एक साथ सोचना है.

‘शादीशुदा जीवन को सुखी बनाने के लिए
प्यार की कमी और दोस्ती की कमी नहीं होनी चाहिए।’

शादी किसी ऐसे की तलाश नहीं है,
जो सबसे ज्यादा प्यार करे.
यह किसी ऐसे की तलाश है,
जो आपको सबसे कम दुःख पहुँचाये.

“सर्वोत्तम शादियाँ साझेदारी हैं.
साझेदारी के बिना एक सर्वोत्तम शादी
नहीं हो सकती।”

विवाह दो व्यक्ति के बीच का रिश्ता है,
जिसमे एक को कभी जन्मदिन याद
नहीं रहता और दूसरा कभी नहीं भूलता।’

शादी आपको ख़ुशगवार नहीं बनाती –
आप अपनी शादी को ख़ुशगवार बनाते हैं.

“जीवन में शादी ज़रूरी है. अगर आपको
अच्छी पत्नी मिलती है तो आप ख़ुश रहेंगे,
और अगर आपको ख़राब पत्नी मिलती है तो,
आप दार्शनिक बन जायेंगे।”

‘ख़ुशहाल शादी की शुरूवात तब होती है,
जब हम उससे शादी करते हैं, जिससे हम प्यार करते हैं
और यह फलती-फूलती है, जब हम उससे प्यार करते हैं,
जिससे हम शादी करते हैं।’

कोई भी रिश्ता चमकीली धूप नहीं होता,
लेकिन दो लोग छाता साझा कर
एक साथ तूफान से बच सकते हैं.

“शादी अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ जीवन साझा करना,
पूरे रास्ते सफ़र का आनंद उठाना और
हर गंतव्य पर पहुँचना है एक साथ।”

सफ़ल विवाह का महान रहस्य है
सभी आपदाओं को घटना मानना और
किसी भी घटना को आपदा न मानना.

“जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो।”

शादी का केंद्र यादें हैं.

Read Also: सालगिरह की शायरी

Marriage Quotes in Hindi

“याद रखो, हम में से हर कोई, ठोकर खाता हैं,
इसीलिए एक हमसफर का हाथ थामा जाता है कि
हम उस ठोकर से संभल या बच सकें।”

‘शादी में ईमानदारी बहुत ज़रूरी है,
आप आधे सच और आधे झूठ के बल पर एक मजबूत रिश्ता
नहीं बना सकते। हर समय ईमानदार रहें।’

अधिक शादियाँ बच सकेंगी यदि जीवन-साथियों को ये
एहसास हो जाये कि बेहतर
कभी-कभी बदतर के बाद आता है.

“शादी एक दावं है,
उसमें हमेशा ईमानदार रहें।”

‘विवाह मित्रता की उच्चतम अवस्था है, अगर सुखमय है,
तो यह हमारी चिंता को बांटकर कम कर देता है,
साथ ही यह आपसी भागीदारी से हमारे सुखों को दोगुना कर देता है।’

अच्छी शादी का रहस्य यह समझना है
कि विवाह संपूर्ण होना चाहिए,
यह स्थायी होना चाहिए,
और यह बराबरी का होना चाहिए.

विवाह, परिवार, सभी रिश्ते सही नर्तक खोजने
के बजाय नृत्य सीखने की एक प्रक्रिया है.

“शादीशुदा जुन्दगी को सुखमय बनाने के लिए
कमी ना प्यार की होनी चाहिए ना ही दोस्ती की।”

‘सर्वोत्तम विवाह वह नहीं है,
जब एक सर्वगुण संपन्न जोड़ा एक साथ जुड़ता है।
यह वह है, जब एक जोड़ा सर्वगुण संपन्न न होते हुए
भी अपने मतभेदों का आनंद लेना सीख लेता है।’

शादी एक उत्तम संस्थान है,
लेकिन मैं एक संस्थान के लिए तैयार नहीं हूँ.

Marriage Quotes in Hindi

“वो इंसान बहुत नसीबों वाला है,
जिसको एक सच्चा दोस्त मिल गया है,
पर उससे भी ज्यादा खुशनसीब वो इंसान है,
जिसे दोस्त अपनी पत्नी या पति के रूप में मिला है।”

‘शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार, सजा है
दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार…’

शादी एक जुआ है,
आओ ईमानदार रहें.

” महान शादी हमेशा सहयोग से बनती हैं. एक दुसरे के लिए सम्मान,
प्रसंशा की सही मात्रा और एक कभी न ख़तम होने वाला प्रेम
और आकर्षण ही एक शादी को महान बनाते हैं।”

आप दोनों हमारे अजीज है ! जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है ! मुबारक !!

अगर मैं शादी करता हूँ,
तो मैं पूरी तरह शादीशुदा होना चाहता हूँ.

बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां,
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ,
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहां,
खुशियां बांटों एक दूजे के संग,
रास आये आपको शादी का हर रंग।

चांद तारों से सजी दुनिया हो आपकी,
खुशियों से भरा आंगन हो आपका,
मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में,
शादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो।

विवाह आपको अपने जीवन में
एक विशेष व्यक्ति को परेशान करने देता है.

Marriage Quotes in Hindi

“एक सफल शादी के लिए जरूरी है कि
आप कई बार प्यार में पड़ें, लेकिन
हमेशा एक ही व्यक्ति के साथ।”

अपनी शादी तब तक बनी रहे जब तक कि सूरज विद्यमान हो!
जब तक चंद्रमा चमके, आपका प्रेम भी
ऐसे ही चमकता रहे! आपको शादी के दिन की हार्दिक बधाई!

गुजरते समय के साथ आपका यह मिलन अद्भुत और
अधिक प्रेमपूर्ण, देखभाल करने वाला और आनंदित हो।
शादी का यह दिन आपके जीवन में
ढेर सारी खुशियाँ और प्यार लाए!

मेरी शादी के संदर्भ में, आप जानते हैं,
अपने पति के प्यार में पड़ना अब
तक मेरे साथ हुई सबसे अच्छी बात थी.

“ख़ुशहाल शादी फिंगर-प्रिंट्स की तरह हैं,
हर एक अलग है और हर एक खूबसूरत है।”

इस शानदार वैवाहिक जीवन यात्रा की शुभकामनाएं
क्योंकि आप अपने नए जीवन को एक साथ बनाते हैं।
हमें उम्मीद है कि आप प्यार,
देखभाल और एक दूसरे के समर्थन
के साथ हर पल का आनंद लेंगे।

“पति–पत्नी के बीच का रिश्ता
पक्के दोस्तों के समान होना चाहिए।”

हमारे नवविवाहित जोड़े को आज के दिन के लिए
बहुत प्यार! आपका भविष्य उज्जवल,
प्रेममय और आनंदमय हो! हम आपके लिए
एक बहुत खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करते हैं!

विवाह, अंततः,
भावुक दोस्त बनने का अभ्यास है.

“खुशहाल शादी एक लंबा संवाद है,
जो हमेशा बहुत छोटा लगता है।”

आपकी शादी आपके जीवन में उत्तम रोमांच लाए जो एक
मिलन में होना चाहिए, और आपको जीवन में धैर्य,
सहिष्णुता और समझ का भरपूर प्रतिफल प्राप्त हो। बधाई हो!

एक अच्छी शादी
उदारता की प्रतियोगिता है.

महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!

तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है, दुआ है
मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!

विवाह में प्रेम एक सुंदर सपने की पूर्ति होना चाहिए,
और न कि अंत, जैसा कि प्रायः होता है.

“जब प्यार किसी को दिया जाता है तब
वो सबसे बड़ा उपहार है, और जब प्यार किसी से
पाया जाता है तब वो सबसे बड़ा सम्मान होता है।”

बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए, वर-वधु को पूरे
जहां की खुशियां मिल जाए, और हमें एक प्यारी
सी भाभी मिल जाए, भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!

Read Also: पत्नी के लिए शायरी

Marriage Quotes in Hindi

“एक सफल शादी-शुदा ज़िन्दगी वो नहीं है,
जब आप अपने पति या पत्नी के साथ शांति से रह सकें,
बल्कि तब है जब आप उसके बिना शांति से न रह सकें।”

मुबारक हो मेरे यार, शादी का ये अनुपम उपहार,
दुआओं में याद रखना हमको भी यार,
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में…

सर्वोत्तम विवाह वह है, जो व्यक्तियों में और जिस तरह
से वे अपने प्रेम को व्यक्त करते हैं,
उसमें परिवर्तन और विकास की अनुमति दे.

“विवाह में सफ़लता केवल सही
साथी खोज लेने से नहीं मिल जाती,
बल्कि सही साथी बनने से आती है।”

प्रेम है, प्यार है, आज है शादी का दिन,
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए बेकरार है,
दुआ है हमारी मिले सबका प्यार और बड़ों
का आशीर्वाद आपको,
शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.!!

प्रेम कमजोरी नहीं है. यह मजबूत होता है.
केवल विवाह के संस्कार
ही इसमें समाहित हो सकता है.

“इस संसार में एक शादीशुदा
स्त्री की निष्ठा से बड़ा कुछ भी नहीं है.
ये वो चीज़ है जिसके विषय में
शादीशुदा पुरुष जानता भी नहीं है।”

दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,
बज रहा है शादी का संगीत, हो रहा है
दो दिलों का मिलन, सलामत रहे ये प्यारी
जोड़ी आपकी,
शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं…

विवाह पतझड़ में पत्तियों का रंग देखने जैसा है;
हर गुजरते दिन के साथ कभी
बदलते और अधिक असाधारण रूप से सुंदर.

“आपको हर दिन खुशी बाँटना चाहिए।
आपको अपनी जीवन साथी के लिए समय निकालना होगा
अपने रास्ते से दुःख को हटाने के लिए, हमेशा प्यार बांटने होगें,
और हमेशा हँसी शेयर करने होगेंं,
शादीशुदा जीवन को खुशी से जीने के लिए।”

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, ते
री चूड़ी हमेशा खनकती रहे,
विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं…

एक अच्छी शादी से ज्यादा प्यारा,
दोस्ताना और आकर्षक रिश्ता,
समन्वय या साथ नहीं है.

“मैंने पहली बार अहिंसा की,
अवधारणाओं को अपनी शादी सीखा।”

” शादी जहाँ प्रेम के बिना होती है,
वहां शादी के बिना प्रेम भी होता है।”

विवाह मनुष्य की सबसे स्वाभाविक अवस्था है,
और वह अवस्था,
जिसमें आपको वास्तविक आनंद मिलेगा.

“शादी में कठिनाई यह है कि हम
एक व्यक्तित्व के प्यार में पड़ते हैं,
लेकिन एक चरित्र के साथ रहना पड़ता है।”

एक साधारण शादी और एक असाधारण विवाह के
बीच का अंतर हर दिन बस थोड़ा अतिरिक्त देने में है,
जितनी बार संभव हो, जब तक हम दोनों जीवित रहें.

“हर लड़की अपने होने वाले पति से चाहती है कि
वो उसकी एक बेटी की तरह सुरक्षा करे,
एक पत्नी की तरह उससे प्यार करे और
अपनी मां की तरह उसका सम्मान करे।”

Marriage Quotes in Hindi

शादी एक पिंजरे की तरह है;
कोई भी व्यक्ति गौर कर सकता है कि बाहर के
पंछी अंदर आने को बेताब रहते हैं
और जो अंदर हैं, वे भी बाहर निकलने
के लिए उतने ही उतावले रहते हैं.

“संसार की प्रथा हैं विवाह इसे खूब निभाएंगे हम
चलो करते हैं शादी क्या राज़ी हो तुम।”

शादी की कोई गारंटी नहीं है.
यदि आप ये तलाश रहे हैं,
तो जाकर कार की बैटरी के साथ रहें.

“एक खुशियों से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी
का रहस्य या मंत्र हमेशा रहस्य ही रहता है।”

खुशहाल शादी का केवल एक ही तरीका है
और जैसे ही मुझे पता चलता है
कि यह क्या है, मैं फिर से शादी कर लूंगी.

“विवाह एक ऐसा भोज है जिसमे
कई बार रौनक भोजन से अधिक बेहतर होती है।”

शायद शादी में मेरी समस्या –
और यह कई महिलाओं की समस्या है –
हम अंतरंगता और स्वतंत्रता दोनों चाहते थे.
दोनों में संतुलन बनाना कठिन है,
फिर भी शादी के लिए दोनों ही
आवश्यकता महत्वपूर्ण है.

“शादी न तो स्वर्ग है और न ही नरक.
ये तो एक पापशोधक स्थल है।”

एक सफल शादी एक ऐसी इमारत है,
जिसे हर दिन फिर से बनाया जाना चाहिए.

“एक टिकाऊ शादी उन दो लोगों द्वारा बनती है,
जो समारोही वादे में विश्वास करते हुए
और उसे जीवन भर निभाते हैं।”

शादी हमें अजनबियों से लड़ने से
रोकने का प्रकृति का तरीका है.

यदि आप प्यार और शादी के बारे में पढ़ना चाहते हैं,
तो आपको दो अलग-अलग किताबें खरीदनी होंगी.

विवाह एक युगल गीत होना चाहिए –
जब एक गाये, तो दूसरा ताली बजाये.

विवाह एक साथ समस्याओं
को हल करने का एक प्रयास है,
जो तब थी ही नहीं,
जब आप अपने दम पर रह रहे थे.

शादी ने मुझे बहुत ख़ुश कर दिया है और मैं
अपनी पत्नी के साथ गहरे प्यार में हूँ
और मैं हर दिन उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूँ.

शादी, वे कहते हैं, एक के अधिकारों को
आधा कर देता है और एक के
कर्तव्यों को दोगुना कर देता है.

सुखी विवाह के लिए मेरा यह निर्देश है –
किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह करें,
जो वैसा कुछ भी न करता हो, जैसा आप करते हैं.

सुखी विवाह की दो कसौटियाँ हैं;
धन और गरीबी.

ख़ुशहाल शादी में तीन चीज़ें होती है:
एक साथ होने की यादें,
गलतियों की माफ़ी और कभी
भी एक-दूसरे को न छोड़ने का वादा.

ख़ुशहाल शादी आपके एक साथ बिताये दिनों,
महीनों या सालों की संख्या पर आधारित नहीं होती.
यह इस बारे में है कि आप एक-दूसरे
से हर दिन कितना प्यार करते हैं.

विवाह को ख़ूबसूरत होने के
लिए परिपूर्ण होना आवश्यक नहीं है.

एक ख़ुश व्यक्ति उस स्त्री से विवाह करता है
जिसे वह प्रेम करता है; एक ख़ुशहाल व्यक्ति
उस स्त्री से प्रेम करता है, जिससे वह विवाह करता है.

चिरस्थायी विवाह क नींव उन
दो लोगों द्वारा डाली जाती है,
जो अपने द्वारा लिए गये पवित्र
वचन पर विश्वास करते और जीते हैं.

विवाह में सफ़लता केवल सही साथी खोज
लेने से नहीं मिल जाती,
बल्कि सही साथी बनने से आती है.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment