Home > Hindi Quotes > मकर संक्राति पर अनमोल विचार

मकर संक्राति पर अनमोल विचार

Makar Sankranti Quotes in Hindi: मकर संक्रांति हर वर्ष 14/15 जनवरी को एक निश्चित दिवस पर मनाई जाती है। भारतीय महीनो में यह त्योहार माघ माह में आता हैं। मकर संक्रांति सर्दियो के जाने का ओर गर्मियों के आने का भी संकेत हैं। मकर संक्रांति भारत के हर कोने ने अलग अलग कल्चर के अनुसार मनाया जाता हैं, कही मकर संक्रांति को माघा तो कही इसे मेला कह कर पुकारते है।

अंग्रेजी नए साल में मकर संक्रांति सबसे पहले आने वाला त्योहार हैं। मकर संक्रांति देश के लगभग हर कोने में उत्साह और उमंग से मनाया जाता हैं। भारत के बाहर नेपाल में इसे माघे संक्रांति भी कहा जाता है वह इतने ही उत्साह से मनाया भी जाता हैं। मकर संक्रांति एक प्रचीन और नेपाील त्योहर है जो हिंदु केलेण्डर के हिसाब से 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है।

Makar Sankranti Quotes in Hindi

मकर संक्राति पर अनमोल विचार | Makar Sankranti Quotes in Hindi

मकर संक्रांति पर Wish करता हूं आपको…
सब आशाएं आकांक्षा पूरी हो आपकी…
कभी ना कम हो सूर्य की कृपा आप पर,
पतंग की तरह हर पल कोई ना खींचे आपको…

तिलकुट की खुश्बू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
– मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

सूर्य की कृपा हमेशा आप और आपके
परिवार पर बनी रहे और मेरी तरफ
से आप और आपके परिवार
को शुभ संक्रांति मुबारक हो।

makar sankranti suvichar in hindi

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति

Read Also: मकर संक्रांति का महत्व और मनाने का कारण

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

makar sankranti wishes in hindi

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
– मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति पर गुड़ की मिठास खाओ
और मीठी मीठी बात बोलो,
यही मेरी ख्वाहिश है
आपके लिए इस मकर संक्रांति पर।

सजने लगी है आरती की थाली…
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति

पतंगों का नशा,
मांझे की धार
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई

सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की
शुभकामनाये आपका दिन
शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ।

तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है
आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप …
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप …
साल के इस त्योहार से हो रही है शुरुआत …
आपको हमारी तरफ से..!!

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…
Happy Uttarayan

Read Also: मकर संक्रांति पर बधाई सन्देश

खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो।
– हैप्पी मकर संक्रांत

आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!!!”

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है
की आपको Wish किये बिन किसी
त्योहार की शुरुवात नहीं होती।
– Happy Makar Sankranti

दिल में है छायी मस्ती मन में भरी है
उमंग उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग।
– मकर सक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनाये

Makar Sankranti Quotes in Hindi

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम,
मकर संक्रांति की शुभकामनायें

बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति

बासमती के चावल, उड़द की दाल,
घी की खुशबू, आम का अचार,
दही बड़े की महक और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्योहार।
– हैप्पी मकर संक्रांति

सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा

नीले-नीले आसमां में उड़ती रंग-बिरंगी
पतंगे जैसे नीले-नीले सागर में तैरती
रंग-बिरंगी मछलियाँ मस्त मनेगा संक्राति
का त्यौहार जब साथ होंगे मौहल्ले के यार।
– हैप्पी मकर संक्रांति

ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना।
– हैप्पी मकर संक्रांति

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti

Read Also: मकर संक्रांति पर शायरी

quotes on makar sankranti in hindi

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार।
– मकर सक्रांति की आपको ढेरो शुभकामनाये

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख और
हर दिन शान्ति आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।
– मकर सक्रांति की आपको ढेरो शुभकामनाये

पुराना साल जाता है नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है।
– मकर सक्रांति की आपको ढेरो शुभकामनाये

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार…

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम
सुहाना कही पतंग कही दही चुरा
कही खिचड़ी सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना।
– हैप्पी मकर सक्रांति

नीले-नीले आसमां में
उड़ती रंग-बिरंगी पतंगे
जैसे नीले-नीले सागर में
तैरती रंग-बिरंगी मछलियाँ
मस्त मनेगा संक्राति का त्यौहार
जब साथ होंगे मौहल्ले के यार।

Makar Sankranti Quotes in Hindi

त्यौहार नहीं होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला गुड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
Happy Makar Sankranti

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग।
– हैप्पी मकर सक्रांति

दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले

आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की
कृपा बनी रहे और आपका जीवन
खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए।
– हैप्पी मकर सक्रांति

happy makar sankranti quotes in hindi

मेरी तरफ से आपको और आपके
सभी परिवार जन को मकर
सक्रांति के पर्व की ढेरो शुभकामनाये।

आपकी जिंदगी में खुशियों की किरण
हमेशा चमके और दुखो के
बादल आपसे हमेशा कोसो दूर रहे।
– हैप्पी मकर सक्रांति

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

Read Also: मकर संक्रांति स्टेटस

मकर सक्रांति के उपलक्ष में
आपको मेरी और से ढेरो शुभकामनाये।

तुम क्या जानो गम क्या होता है।।।।।
तुने तो हमेशा भात से ही पतंग चिपकाया हैं।

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी,
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी,
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी
तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

makar sankranti quotes hindi

पतंग भी तुम्हारी तरह निकली
जरा-सी हवा क्या लगी….
साली उड़ने लगी।

गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
मकर संक्रांति का पर्व मुबारक

अपनी कमजोरियों का जिक्र
कभी भी न करना जमाने से
लोग कटी पतंगो को जमकर
लूटा करती हैं ।

वेलेंटाइन पर प्रपोज किसे करना है?
यह ढूँढने के लिए आता है ये त्यौहार
अर्थात मकरसंक्रांति

आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहब
कन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ान
और गलत बंधी तो
गोल गोल घुमता रहता है
Happy Makar Sankranti

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब..,
गिरती वही है
जिसकी छत बड़ी होती है…!!!

अंगूठा बचाये रखना
पतंग तो 2 दिन है
पर व्हॉट्सऐप फेसबुक तो
363 दिन है…
खास करके Loves –
सूचना जनहित में जारी

Read Also

मकर संक्रांति पर कविता

मकर संक्रांति पर संस्कृत में बधाई सन्देश

पोंगल पर बधाई सन्देश

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment