Home > Status > लोहड़ी पर बधाई सन्देश

लोहड़ी पर बधाई सन्देश

Lohri Wishes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल के शुरूआत में उतर भारतीयों और पंजाबीयों का लोहड़ी बहुत बड़ा त्यौहार है। आपको बता दे कि लोहड़ी का त्यौहार हर वर्ष 13 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार बसंत ऋतु के आने और सर्दी ऋतु के जाने का संकेत है।

लोहड़ी के दिन सभी लोग एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं और पूरे दिन मौज मस्ती का माहौल बना रहता है। आज हमने यहां पर लोहड़ी पर बधाई सन्देश शेयर किये है जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवारजनों आदि को सोशल मीडिया के द्वारा भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं।

Lohri Wishes in Hindi

लोहड़ी पर बधाई सन्देश | Lohri Wishes in Hindi

हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिल पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है ॥

इस लोहड़ी सिर्फ लड़कियां ही नहीं,
जलने वालों को भी जलायो….
हैपी लोहड़ी

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
एक दिन पहले ओ मेरे यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार….

मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार

फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां..

Lohri Wishes in Hindi

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

happy lohri wishes

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दू,
दोस्ती चाहिए या जान दे दू,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दू,
बस इतने से ही हो जाओ खुश,
या दो चार और गपे मर दू…
हैप्पी लोहड़ी…

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,
खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..
Happy Lohri

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी॥

Lohri Wishes in Hindi

फिर आ गयी भांगड़ा के बारी,
लोहड़ी मानाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ.
शुभ लोहड़ी..

सरसों दा साग, मक्के डी रोटी
मूंगफली ते गजक,, Lohri is here…
Happy Lohri !!

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक॥

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहरी

Read Also: लोहड़ी पर शायरी व स्टेटस

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यारमुबारक
हो आपको लोहरी का
त्यौहार लोहरी की शुभकामनाएँ

Lohri Wishes in Hindi

हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले ना कह दे आपको
इसलिए हम पहले ही
आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते हैं

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी..

lohri ki badhai in hindi

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेवड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहड़ी 2023 ||

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभ कामनायें

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी
जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे
हैप्पी लोहड़ी

लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के
जीवन में हरदम Happy Lohri

Lohri Wishes in Hindi

सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
हैप्पी लोहड़ी

इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभ कामनाएं.

Lohri Wishes in Hindi

फिर आगया मौसम मक्की दी रोटी
और सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्योहार |

फिर आ गयी भंगडे दी वारी
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुन्दरिये मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई

लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो!

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे
गमखुशियों आएं आप
के जीवन में हरदमहैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी का प्रकार,
जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर,
लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!!!

Lohri Wishes in Hindi

Read Also: लोहड़ी पर कविता

हैप्पी लोहड़ी…
देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है हुशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…
लोहड़ी की शुभकामनाये…

इस लोहड़ी सिर्फ लकड़िया ही नहीं…
जलने वालो को भी जलाओ…..
Happy Lohri..!

बल्ले बल्ले… ओ, लोहरी आ गई ओये,
आर्डर… आर्डर… आर्डर…
तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए,
मेसेज पढने वाले को हैप्पी लोहरी कहते हुए,
ज़िन्दगी भर खुश रहने का हुकुम सुनाया जाता है ||
लोहड़ी दी लाख-लाख वधियाँ ते चलो मिलकर
लोहड़ी दे गीत गिये ते नाचिये….

लख लख बधाईयाँ
लोहडी कि रोशनी से,
आपकी जिंदगी रोशन हो,
लोहड़ी की होती तेज आग के साथ,
आपके दुःखों का विनाश हो,
आपका जीवन खुशियों से भर जाये,
ऐसी सौगात आपकी पहली लोहड़ी लाये…
शादी की पहली लोहड़ी कि
हार्दिक शुभकामनायें आप दोनों को…

सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ.

फेर आ गई भंगडे दी वारी,लोहड़ी मनाऊ
दी करो तियारी,अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई |

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी

नयी लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
लोहड़ी मुबारक

Read Also: पोंगल पर बधाई सन्देश

तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए
संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-20 के तहत
हैप्पी लोहड़ी कहते हुए
ज़िंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है
लोहड़ी की शुभकामनाएं

फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,
जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,
विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी ||

याद रखा करो दिल में हमारी
चाह रखा करो थोड़ी दोस्तों
हमने आपको पहले विश किया है
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा संदेश,
आपको “हेप्पी लोहड़ी” विश करने आया हूँ ।

आपको और आपके परिवार
को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,
रब करे अप के जीवन में
इन्हों खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो ||

गुड़ हम है और तील हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
हर दिन हम करते है आपका जाप,
लोहरी आते और नाम आपके लेते,
हो जाती है गर्मी की शुरुआत
Happy Lohri !

Lohri Wishes in Hindi

पंजाब भंगड़ा दे ~मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते ~दाल फ्राइ,
त्‍वानू ~लोहड़ी दी लख लख वधाई!
हैप्‍पी-लोहड़ी!!

इस से पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं

लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे.
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.
हैप्पी-लोरी !!

रब हर नज़र से बचाये आपको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजायें आपको,
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले,
इस लोहड़ी में रब इतना हँसाये आपको…
Happy Lohri

इस से पहले की लोरी की शाम हो जाए,
मेरा समस औरों की तरहआम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए.
आपको लोरी की शुभ कामनाएँ … हैप्पी-लोरी!!

लोहड़ी पर्व की पावन बेला में
यही हमारा शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशिया विशेष…
Happy Lohri

आज कर लो, भंगड़े की तैयारी,
मूँगफली खाने की आयी है बारी,
आग के पास सब नाचो,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ…
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ…

काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी
और धूम से मनाएं हम सब लोहरी
हैप्पी लोहरी

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें

मक्की दि रोटी ते सरसो दा साग,
नाचेंगे सारे ते बीच लगाके आग,
ढोल दी आवाज ते नाचेंगे सारी रात,
मुबारक होवे नवे-नवे जोड़े क लोहड़ी की सोहगात…

Read Also

मकर संक्राति पर अनमोल विचार

मकर संक्रांति पर बधाई सन्देश

मकर संक्रांति पर शायरी

मकर संक्रांति का महत्व और मनाने का कारण

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment