Khalil Gibran Quotes in Hindi
Khalil Gibran Quotes in Hindi |खलील जिब्रान के अनमोल विचार
”जबसे मुझे पता चला हैं की मखमल के गद्दे
पर सोनेवालो के सपने नंगी ज़मीन पर सोनेवालो
के सपनो से मधुर नही होते, तबसे मुझे
प्रभु के न्याय मे दृढ़ श्रद्धा हो गयी हैं|”
”उस जाति की स्थिति कितनी दयनीय हैं,
जो परस्पर वेमनस्य के कारण कई संप्रदायो मे बॅट चुकी हैं
और हर संप्रदाय स्वयं को एक जाती मानने लगा हैं|”
आगे बढ़ो, कभी रुको मत, क्योंकि
आगे बढना पूर्णता है। आगे बढ़ो और रास्ते में
आने वाले काँटों से डरो मत,
क्योंकि वे सिर्फ गंदा खून निकालते हैं।
*****
आपकी रोजमर्रा की ज़िन्दगी आपका मंदिर
और आपका धर्मं है . जब आप इसमें
प्रवेश करते हैं तो पूरी तरह से प्रवेश करिए .
Read Also : चाणक्य के प्रेरणादायी सुविचार
एक दूसरे से प्रेम करें, लेकिन प्रेम का कोई
बंधन न बाधें: बल्कि इसे अपनी आत्माओं के
किनारों के बिच एक बहते हुए सागर के समान रहने दें।
Khalil Gibran Quotes in Hindi
आपके बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं .
वे जीवन की खुद के प्रति लालसा के पुत्र-पुत्रियाँ हैं .
वे आपके द्वारा आये पर आपसे नहीं आये और
हालांकि वो आपके साथ हैं पर फिर भी आपके नहीं हैं .
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे जाने दें,
क्योंकि अगर वो लौटते हैं
तो वो हमेशा से आपके थे
और अगर नहीं लौटते हैं तो कभी आपके नहीं थे।
”मेरे दोस्तो,किसी भी चीज़ को कुरूप मत कहो,
सिवा उस भय के जिसकी मारी कोई
आत्मा स्वयं अपनी स्मृति से डरने लगे|”
जीवन के दो मुख्य तोहफे, सुंदरता और सत्य,
पहला मुझे एक प्यार भरे दिल
और दूसरा एक श्रमिक के हाथों में मिला।
जीवन आपको दो तोहफे देता है। सुंदरता और सच।
ख़ूबसूरत दिल के पास सुंदरता होती है,
लेकिन सच वही बोलता है जो काम करता है।
*****
आपका दिल ज्वालामुखी की तरह है।
उसमे गुस्सा भरा है आप अपने हाथों में
फूलों के खिलने की उम्मीद भी कैसे कर सकते है।
Read Also : ओशो के अनमोल विचार
काम प्रेम की अभिव्यक्ति है।
और अगर आप प्रेम से नहीं सिर्फ बेमन से काम कर सकते हैं
तो बेहतर होगा कि आप अपना काम छोड़ दें
और मंदिर के गेट पर बैठ कर उनसे
भीख लें जो खुशी से काम करते हैं।
Khalil Gibran Quotes in Hindi
मैं तुमसे प्रेम करता हूँ जब तुम अपने मस्जिद में झुकते हो,
अपने मंदिर में घुटने टेकते हो,
अपने गिरजाघर में प्रार्थना करते हो।
क्योंकि तुम और मैं एक ही धर्म की संतान हैं, और यही भावना है।
”जब जिंदगी को अपने दिल के गीत सुनाने के
लिए गायक नही मिलता तो वह अपने मन के
विचार सुनाने के लिए दार्शनिक पैदा कर देती हैं|”
आगे बढ़ी , कभी रुको मत , क्योंकि
आगे बढ़ना पूर्णता है . आगे बढ़ो और रास्ते में
आने वाले काँटों से डरो मत ,
क्योंकि वे सिर्फ गन्दा खून निकालते हैं .
जब आप अपनी संपत्ति देते हैं
तब आप देते तो हैं मगर बहुत .
पर जब आप खुद को देते हैं
तब आप वास्तविकता में देते हैं।
जब आप दुखी हो तो पुनः अपने ह्रदय में झांकें,
और आप पाएंगे कि वास्तविकता में
आप उसके लिए रो रहे हैं जो आपकी खुशी रहा हो।
”अमीर और ग़रीब का फ़र्क कितना नगण्य हैं|
एक ही दिन की भूख और एक ही घंटे
की प्यास दोनो को समान बना देती हैं|”
”संतोष जीवन के उद्देश्य का दरवाज़ा खोलता हैं,
क्यूकी सिवाय संतोष के उस
दरवाज़े की और कोई कुंजी नही हैं|”
”यह ज़्यादा अक्लमंदी की बात हैं
की हम उस खुदा की बाते कम करे,
जिसे हम समझ नही सकते और उन इंसानो
की बाते ज़्यादा करे जिन्हे हम समझ सकते हैं|”
*****
मैंने बातूनियों से शांत रहना सीखा है ,
असहिष्णु व्यक्तियों से सहनशीलता सीखी है ,
निर्दयी व्यक्तियों से दयालुता सीखी है ;
पर फिर भी कितना अजीब है
कि मैं उन शिक्षकों का आभारी नहीं हूँ।
Read Also : डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रेरणादायक विचार
दोस्ती की मिठास में हास्य और खुशियों
का बांटना होना चाहिए।
क्योंकि छोटी -छोटी चीजों की ओस में
दिल अपनी सुबह खोज लेता है
और तरोताज़ा हो जाता है।
मैंने बतुनियों से शांत रहना सिखा है,
असहिष्णु व्यक्तियों से सहनशीलता सीखी है,
निर्दयी व्यक्तियों से दयालुता सीखी है,
पर फिर भी कितना अजीब है
कि मैं उन शिक्षकों का आभारी नहीं हूँ।
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे जाने दें ,
क्योंकि यदि वो लोट कर आता हैं
तो वो हमेशा से आपका थे।
और यदि नहीं लोटता हैं तो कभी आपका नहीं था।
Khalil Gibran Quotes in Hindi
जो शिक्षक वास्तव में बुद्धिमान है
वो आपको अपनी बुद्धिमता में प्रवेश करने
का आदेश नहीं देता बल्कि वो
आपको आपकी बुद्धि की पराकाष्ठा तक ले जाता है।
ज्ञान ज्ञान नहीं रह जाता
जब वह इतना अभिमानी हो जाए
कि रो भी न सके, इतना गंभीर हो जाए
कि हंस भी न सके और इतना स्वार्थी हो जाए
कि अपने सिवा किसी और का अनुसरण न कर सके।
एक दोस्त जो बहुत दूर है वो कभी कभी करीब
रहने वालों से अधिक नज़दीक होता है।
क्या पहाड़ , वहां रहने वालों की अपेक्षा घाटी
से गुजरने वालों को कहीं
अधिक प्रेरणादायी और स्पष्ठ नहीं दिखता ?
एक दोस्त जो बहुत दूर है वो कभी-कभी
करीब रहने वालों से अधिक नजदीक होता है।
क्या पहाड़, वहां रहने वालों की अपेक्षा घाटी से
गुजरने वालों को कहीं अधिक प्रेरनादायी और स्पष्ट नहीं दिखता।
मुझे उस ज्ञान से दूर रखो जो रोता न हो ,
उस दर्शन से दूर रखो जो हँसता न हो
और उस महानता से दूर रखो जो
बच्चों के सामने सर न झुकाता हो।
आपके बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं।
वे जीवन की खुद के प्रति लालसा के पुत्र-पुत्रियाँ हैं।
वे आपके द्वारा आए पर आपसे नहीं आए
और हालाँकि वो आपके साथ हैं
पर फिर भी आपके नहीं हैं।
Read Also : अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार
अगर कोई और आपको चोट पहुंचाता है
तो हो सकता है आप उसे भूल जाएँ,
लेकिन अगर आप उसे चोट पहुंचाते हैं
तो आप हमेशा याद रखेंगे।
मैं तुमसे प्रेम करता हूँ
जब तुम अपने मस्जिद में झुकते हो ,
अपने मंदिर में घुटने टेकते हो ,
अपने गिरजाघर में प्रार्थना करते हो।
क्योंकि तुम और मैं एक ही धर्म की संतान हैं ,
और यही भावना है।
आपकी रोजमर्रा की जिंदगी
आपका मंदिर और आपका धर्म है।
जब आप इसमें प्रवेश करते हैं
तो पूरी तरह से प्रवेश करिए।
काम प्रेम की अभिव्यक्ति है .
और यदि आप प्रेम से नहीं सिर्फ बेमन से
काम कर सकते हैं तो बेहतर होगा कि
आप अपना काम छोड़ दें और मंदिर के
गेट पर बैठ कर उनसे भीख लें जो ख़ुशी से काम करते हैं .
*****
जीवन के दो मुख्य तोहफे ; सुन्दरता और सत्य,
पहला मुझे एक प्यार भरे दिल
और दूसरा एक श्रमिक के हाथों में मिला।
जिस व्यक्ति को तुम अज्ञानी और तुच्छ
समझते हो वो भगवान की और से आया है,
हो सकता है वो दुख से आनंद
और निराशा से ज्ञान सीख ले।
Khalil Gibran Quotes in Hindi
एक दूसरे से प्रेम करें ,
लेकिन प्रेम का कोई बंधन ना बाधें :
बल्कि इसे अपनी आत्माओं के किनारों
के बीच एक बहते हुए सागर के सामान रहने दें।
जो शिक्षा वास्तव में बुद्धिमान है वो आपको
अपने ज्ञान प्रकोष्ठ में प्रवेश करने का
आदेश नहीं देता बल्कि वो आपको
आपके बुद्धि की पराकाष्ठ तक ले जाता है।
Read Also :-शिव खेड़ा के प्रेरणादायक विचार
जब आप दुखी हों तो पुनः अपने ह्रदय में झांकें ,
और आप पाएंगे की वास्तविकता में
आप उसके लिए रो रहे हैं जो आपकी ख़ुशी रहा हो .
कोई आपको ज़ख्म देता है
तो बेशक आप उसे एक बार भूल जाए,
लेकिन अगर आप किसी को दर्द पहुंचाते
हो तो उसे जीवन भर नहीं भूल पाते हो।
मुझे उस ज्ञान से दूर रखो जो रोता न हो,
उस दर्शन से दूर रखो जो हंसता न हो
और उस महानता से दूर रखो
जो बच्चों के सामने सिर न झुकाता हो।
जब हम एक-दूसरे की मदद करने या उन्हें
समझाने के लिए मुड़ते हैं तो हम अपने
दुश्मनों की संख्या काम कर देते है।
यदि कोई और आपको चोट पहुंचाता है
तो हो सकता है आप उसे भूल जाएं ;
लेकिन यदि आप उसे चोट पहुंचाते हैं
तो आप हमेशा याद रखेंगे।
*****
कल हम राजाओं की आज्ञा मानते थे
और के शाशकों के सामने सर झुकाते थे .
लेकिन आज हम केवल सत्य के सामने घुटने टेकते हैं ,
सुन्दरता का अनुसरण करते हैं ,
और केवल प्रेम की आज्ञा मानते हैं .
प्यार और अकेलेपन में हम जिन भावनाओं
से गुजरते हैं वो हमारे लिए वैसी ही हैं
जैसे समन्दर के लिए समन्दर में
उठने वाला उच्चा और निम्न ज्वार।
मैं परम सत्य से अनजान हूँ,
पर मैं अपनी अज्ञानता के प्रति विनम्र हूँ
और यही मेरे लिए सम्मान की बात है
और यही मेरा पुरस्कार है।
Read Also : सकारात्मक मोटिवेशनल सुविचार
जब आप प्यार करते हो तो आपको नहीं सोचना चाहिए
कि आप प्यार को रास्ता दिखा सकते हो,
बल्कि अगर आप प्यार के योग्य हो
तो प्यार आपको रास्ता दिखाता है।
Khalil Gibran Quotes in Hindi
जो शिक्षा वास्तव में समझदार है
वो आपको अपने ज्ञान की दुनिया में ले
जाने की अपेक्षा,
आपको आपके मन की दहलीज की तरफ ले जाएगा।
यदि तुम अपने अंदर कुछ लिखने की
प्रेरणा का अनुभव करो तो तुम्हारे भीतर
ये बातें होनी चाहिए- 1. ज्ञान कला का
जादू, 2. शब्दों के संगीत का ज्ञान
और 3. श्रोताओं को मोह लेने का जादू।
बहुत-सी स्त्रियाँ पुरुषों के
मन को मोह लेती हैं।
परंतु बिरली ही स्त्रियाँ हैं
जो अपने वश में रख सकती हैं।
मैं जीवन के न्याय में विश्वास कैसे खो सकता हूँ,
जब वो लोग जो गद्दों पे सोते हैं,
उनके सपने उनसे ज्यादा
खुबसूरत नहीं होते जो जमीन पे सोते हैं।
Read Also :जॉर्ज वॉशिंगटन के सर्वश्रेष्ठ विचार
******
यदि तुम्हारे हृदय में ईर्ष्या,
घृणा का ज्वालामुखी धधक रहा है,
तो तुम अपने हाथों में फूलों के
खिलने की आशा कैसे कर सकते हो?
Khalil Gibran Quotes in Hindi
संसार में केवल दो तत्व हैं-
एक सौंदर्य और दूसरा सत्य।
सौंदर्य प्रेम करने वालों के हृदय में है
और सत्य किसान की भुजाओं में।
मत भूलिए कि धरती आपके नंगे
पांवों का स्पर्श करके आनंदित होती है
पर पवन आपकी जुल्फों से खेलने की आरजू करती है।
Read Also : महान दार्शनिक अरस्तु के अनमोल विचार
Khalil Gibran Quotes in Hindi
बहुत सी स्त्रियाँ पुरुषों के मन को मोह लेती हैं।
परन्तु बिरली ही स्त्रियाँ हैं
जो अपने वश में रख सकती हैं।
दानशीलता यह नहीं है कि तुम मुझे
वह वस्तु दे दो जिसकी मुझे आवश्यकता
तुमसे अधिक है, बल्कि यह है कि
तुम मुझे वह वस्तु दो,
जिसकी आवश्यकता तुम्हें मुझसे अधिक है।
अगर आपने अपना कोई रहस्य किसी
एक व्यक्ति को बताया है
तो आप उसे अपने इस रहस्य
को दुसरे लोगों को बताने से रोक नहीं सकते।
किसी व्यक्ति के दिल और दिमाग
को समझने के लिए यह न देखिए
कि वह क्या हासिल कर चुका है।
इस बात की तरफ ध्यान दीजिए
कि वह क्या हासिल करने की ख्वाहिश रख रहा है।
Read Also :
- चार्ली चैपलिन के अनमोल विचार
- रबीन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार
- जैक मा के अनमोल विचार
- अटल बिहारी वाजपेयी जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार और कविताएं