Home > Hindi Quotes > खलील जिब्रान के अनमोल विचार

खलील जिब्रान के अनमोल विचार

Khalil Gibran Quotes in Hindi

Khalil Gibran Quotes in Hindi
Khalil Gibran Quotes in Hindi

Khalil Gibran Quotes in Hindi |खलील जिब्रान के अनमोल विचार

दूसरों के द्वारा किए गए अपराधों को
जानना ही सबसे बड़ा अपराध होता है।

विश्वास ह्रदय के भीतर वो नखलिस्तान है
जिस तक सोच के कारवां
द्वारा नहीं पहुंचा जा सकता।

केवल गूंगे ही बातुनो
से ईर्ष्या करते हैं|”

ये मत कहो कि , ” मैंने सच खोज लिया है ,”
बल्कि ये कहो कि ,” मैंने एक सच खोज लिया है .”

दोस्ती एक ख़ूबसूरत जिम्मेदारी है।
ये कोई अवसर या मौका नहीं है।

”इच्छाओ का संघर्ष प्रकट करता हैं
की जीवन व्यवस्थित होना चाहता हैं|”

जो बीत चूका है वो आज के लिए सुन्दर याद है,
लेकिन आने वाला कल आज के लिए
किसी हसीं सपने से कम नहीं है।

उदारता जितना आप दे सकते हैं
उससे अधिक देना है,
और गर्व जितना आप ले सकते हैं
उससे कम लेना है।

”जबसे मुझे पता चला हैं की मखमल के गद्दे
पर सोनेवालो के सपने नंगी ज़मीन पर सोनेवालो
के सपनो से मधुर नही होते, तबसे मुझे
प्रभु के न्याय मे दृढ़ श्रद्धा हो गयी हैं|”

अपने सुख-दुःख अनुभव करने से
बहुत पहले हम स्वयं उन्हें चुनते हैं।

मित्रता हमेशा एक
मधुर ज़िम्मेदारी है ,
अवसर कभी नहीं .

”बर्फ और तूफान फुलो
को तबाह कर सकते हैं,
लेकिन बीज नही मर सकते|”

जो है उसे बेहतर बनाना उन्नति नहीं,
लेकिन उसे नई मंज़िल
तक लेकर जाना उन्नति है।

स्वतंत्रता के बिना जीवन आत्मा
के बिना शरीर के सामान है .

”उस जाति की स्थिति कितनी दयनीय हैं,
जो परस्पर वेमनस्य के कारण कई संप्रदायो मे बॅट चुकी हैं
और हर संप्रदाय स्वयं को एक जाती मानने लगा हैं|”

आप बिना प्यार के और आधे-अधूरे
मन से काम कर रहे हैं तो बेहतर है
की आप उस काम को करना छोड़ दें।

आगे बढ़ो, कभी रुको मत, क्योंकि
आगे बढना पूर्णता है। आगे बढ़ो और रास्ते में
आने वाले काँटों से डरो मत,
क्योंकि वे सिर्फ गंदा खून निकालते हैं।

”कितना अँधा हैं वह व्यक्ति जो अपनी
जेब से दूसरे का दिल खरीदना चाहता हैं|”

*****

आपकी रोजमर्रा की ज़िन्दगी आपका मंदिर
और आपका धर्मं है . जब आप इसमें
प्रवेश करते हैं तो पूरी तरह से प्रवेश करिए .

आप अपने रहस्य यदि
पवन पर खोल देते हैं
तो वृक्षों में बात फैल
जाने का दोष पवन पर मत मढ़ें।

Read Also : चाणक्य के प्रेरणादायी सुविचार

एक दूसरे से प्रेम करें, लेकिन प्रेम का कोई
बंधन न बाधें: बल्कि इसे अपनी आत्माओं के
किनारों के बिच एक बहते हुए सागर के समान रहने दें।

”वह उल्लू जिसकी आँखे केवल रात
के अंधेरे मे ही खुलती हैं, प्रकाश के
रहस्य को कैसे जान सकता हैं|”

विश्वास और भरोसे की दिल में
अलग जगह होती है।
हर वक़्त सोचते रहने से
विश्वास हासिल नहीं किया जा सकता है।

Khalil Gibran Quotes in Hindi

प्यार और शक के बीच दोस्ती कभी
मुमकिन नहीं है।
जहाँ प्यार वहां शक नहीं होता।

प्रेम के बिना जीवन
उस वृक्ष के समान है
जिसपे न बहार आए न फल हों।

कोई अभिलाषा यहा
अपूर्ण नही रहती|”

आपके बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं .
वे जीवन की खुद के प्रति लालसा के पुत्र-पुत्रियाँ हैं .
वे आपके द्वारा आये पर आपसे नहीं आये और
हालांकि वो आपके साथ हैं पर फिर भी आपके नहीं हैं .

यथार्थ में अच्छा वही है जो उन सब
लोगों से मिलकर रहता है
जो बुरे समझे जाते हैं।

अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे जाने दें,
क्योंकि अगर वो लौटते हैं
तो वो हमेशा से आपके थे
और अगर नहीं लौटते हैं तो कभी आपके नहीं थे।

”मेरे दोस्तो,किसी भी चीज़ को कुरूप मत कहो,
सिवा उस भय के जिसकी मारी कोई
आत्मा स्वयं अपनी स्मृति से डरने लगे|”

दानशीलता यह है
कि अपनी सामर्थ्य से अधिक दो
और स्वाभिमान यह है
कि अपनी आवश्यकता से कम लो।

”मैं ही आग हूँ, मैं ही कूड़ा-करकट,
मेरी आग मेरे कूड़े को जलाकर भस्म
कर दे तो मैं अच्छा जीवन पाऊँगा|”

जीवन के दो मुख्य तोहफे, सुंदरता और सत्य,
पहला मुझे एक प्यार भरे दिल
और दूसरा एक श्रमिक के हाथों में मिला।

सपनो में यकीन करो ,
क्योंकि उन्ही में अनंत का द्वार छिपा है .

बीता हुआ कल आज की स्मृति है ,
और आने वाला कल आज का स्वप्न है।

”उस धनिक का रंज जिसे कोई नही लेता,
उस भिकारी के दुख से ज़्यादा हैं
जिसे कोई नही देता|”

जीवन आपको दो तोहफे देता है। सुंदरता और सच।
ख़ूबसूरत दिल के पास सुंदरता होती है,
लेकिन सच वही बोलता है जो काम करता है।

*****

”आकाशगंगा की खिड़किया
देखने वाले के लिए
पृथ्वी और सुर्य के बीच की दूरी, दूरी नही|”

आपका दिल ज्वालामुखी की तरह है।
उसमे गुस्सा भरा है आप अपने हाथों में
फूलों के खिलने की उम्मीद भी कैसे कर सकते है।

जाहिर वो है जो तब तक नहीं पता चलता
जब तक कि कोई उसे
सरलता से व्यक्त नहीं कर देता।

Read Also : ओशो के अनमोल विचार

काम प्रेम की अभिव्यक्ति है।
और अगर आप प्रेम से नहीं सिर्फ बेमन से काम कर सकते हैं
तो बेहतर होगा कि आप अपना काम छोड़ दें
और मंदिर के गेट पर बैठ कर उनसे
भीख लें जो खुशी से काम करते हैं।

”जो निर्बलो पर दया नही करता,
उसे बलवानो के अत्याचार सहने पड़ेंगे|”

अनंत काल का स्वयं को
दर्पण में देखना ही सौन्दर्य है .

Khalil Gibran Quotes in Hindi

मैं तुमसे प्रेम करता हूँ जब तुम अपने मस्जिद में झुकते हो,
अपने मंदिर में घुटने टेकते हो,
अपने गिरजाघर में प्रार्थना करते हो।
क्योंकि तुम और मैं एक ही धर्म की संतान हैं, और यही भावना है।

”जब जिंदगी को अपने दिल के गीत सुनाने के
लिए गायक नही मिलता तो वह अपने मन के
विचार सुनाने के लिए दार्शनिक पैदा कर देती हैं|”

प्यार के बिना जीवन उस वृक्ष की तरह है
जिस पर कभी फल नहीं लगते है।

आगे बढ़ी , कभी रुको मत , क्योंकि
आगे बढ़ना पूर्णता है . आगे बढ़ो और रास्ते में
आने वाले काँटों से डरो मत ,
क्योंकि वे सिर्फ गन्दा खून निकालते हैं .

आपका दोस्त आपकी
ज़रूरतों का जवाब है।

आने वाली पीढ़ी गरीबी से समानता
और संकट से प्रेम सीखेगी।

”वह गमगीन हृदय कितना भव्य हैं,
जो खुशी का तराना गाता हैं|”

खुशी और ग़म का अनुभव करने से
बहुत पहले ही हम इनका
चुनाव कर चुके होते है।

जब आप अपनी संपत्ति देते हैं
तब आप देते तो हैं मगर बहुत .
पर जब आप खुद को देते हैं
तब आप वास्तविकता में देते हैं।

जब आप दुखी हो तो पुनः अपने ह्रदय में झांकें,
और आप पाएंगे कि वास्तविकता में
आप उसके लिए रो रहे हैं जो आपकी खुशी रहा हो।

”अमीर और ग़रीब का फ़र्क कितना नगण्य हैं|
एक ही दिन की भूख और एक ही घंटे
की प्यास दोनो को समान बना देती हैं|”

तसल्ली के साथ ज़िन्दगी को मुड़कर
देखना ही उसे फिर से जीने जैसा है।

सपनों में यकीन करो, क्योंकि
उन्हीं में अनंत का द्वार छिपा है।

”संतोष जीवन के उद्देश्य का दरवाज़ा खोलता हैं,
क्यूकी सिवाय संतोष के उस
दरवाज़े की और कोई कुंजी नही हैं|”

जब हम सलाह के लिए
एक दूसरे की तरफ देखते हैं
तब हम अपने दुश्मनों
की संख्या घटा लेते हैं .

”यह ज़्यादा अक्लमंदी की बात हैं
की हम उस खुदा की बाते कम करे,
जिसे हम समझ नही सकते और उन इंसानो
की बाते ज़्यादा करे जिन्हे हम समझ सकते हैं|”

*****

मैंने बातूनियों से शांत रहना सीखा है ,
असहिष्णु व्यक्तियों से सहनशीलता सीखी है ,
निर्दयी व्यक्तियों से दयालुता सीखी है ;
पर फिर भी कितना अजीब है
कि मैं उन शिक्षकों का आभारी नहीं हूँ।

Read Also : डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रेरणादायक विचार

दोस्ती की मिठास में हास्य और खुशियों
का बांटना होना चाहिए।
क्योंकि छोटी -छोटी चीजों की ओस में
दिल अपनी सुबह खोज लेता है
और तरोताज़ा हो जाता है।

मैंने बतुनियों से शांत रहना सिखा है,
असहिष्णु व्यक्तियों से सहनशीलता सीखी है,
निर्दयी व्यक्तियों से दयालुता सीखी है,
पर फिर भी कितना अजीब है
कि मैं उन शिक्षकों का आभारी नहीं हूँ।

”मैने बातुनी से मौन सीखा हैं,
असहिष्णु से सहिष्णुता
और दयाहीन से दयालुता|”

दुःख महज दो बागीचों के
बीच की एक दीवार है .

यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे जाने दें ,
क्योंकि यदि वो लोट कर आता हैं
तो वो हमेशा से आपका थे।
और यदि नहीं लोटता हैं तो कभी आपका नहीं था।

”भूल जाना भी स्वतंत्रता
का ही एक रूप हैं|”

Khalil Gibran Quotes in Hindi

जो शिक्षक वास्तव में बुद्धिमान है
वो आपको अपनी बुद्धिमता में प्रवेश करने
का आदेश नहीं देता बल्कि वो
आपको आपकी बुद्धि की पराकाष्ठा तक ले जाता है।

ज्ञान ज्ञान नहीं रह जाता
जब वह इतना अभिमानी हो जाए
कि रो भी न सके, इतना गंभीर हो जाए
कि हंस भी न सके और इतना स्वार्थी हो जाए
कि अपने सिवा किसी और का अनुसरण न कर सके।

आप वो धनुष हो जिससे आपके
बच्चे जीवित तीर के रूप में भेजे जाते हैं .

बीता हुआ कल आज की स्मृति है,
और आने वाला कल आक का स्वप्न है।

यदि आपका ह्रदय ज्वालामुखी है
तो भला आप फूलों के खिलने
की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं ?

ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों को
महसूस करके खुश होती है
और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है।

एक दोस्त जो बहुत दूर है वो कभी कभी करीब
रहने वालों से अधिक नज़दीक होता है।
क्या पहाड़ , वहां रहने वालों की अपेक्षा घाटी
से गुजरने वालों को कहीं
अधिक प्रेरणादायी और स्पष्ठ नहीं दिखता ?

कभी ये न कहिए – मैंने सच ढूंढ लिया है।
ये बोलिए- मैंने एक सच की तलाश कर ली है।

आस्था एक अन्तरंग ज्ञान है ,
प्रमाण से परे।

अगर मेरा अस्तित्व किसी के नष्ट होने
का कारण बनता है
तो मौत मुझे अधिक आकर्षक और प्रिय होगी .

एक दोस्त जो बहुत दूर है वो कभी-कभी
करीब रहने वालों से अधिक नजदीक होता है।
क्या पहाड़, वहां रहने वालों की अपेक्षा घाटी से
गुजरने वालों को कहीं अधिक प्रेरनादायी और स्पष्ट नहीं दिखता।

मुझे उस ज्ञान से दूर रखो जो रोता न हो ,
उस दर्शन से दूर रखो जो हँसता न हो
और उस महानता से दूर रखो जो
बच्चों के सामने सर न झुकाता हो।

प्रेम और संदेह में
कभी बात-चीत नहीं रही है .

आपके बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं।
वे जीवन की खुद के प्रति लालसा के पुत्र-पुत्रियाँ हैं।
वे आपके द्वारा आए पर आपसे नहीं आए
और हालाँकि वो आपके साथ हैं
पर फिर भी आपके नहीं हैं।

Read Also : अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार

यदि आप अपने राज़ हवा से बताते हैं
तो उनके पेड़ों को पता चलने
का दोष हवा को नहीं देना चाहिए .

ये मत कहो कि मैंने सच खोज लिया है,
बल्कि ये कहो कि मैंने एक सच खोज लिया है।

कुछ लोग ऐसे होते हैं
जो ख़ुशी के साथ देते हैं ,
और वही ख़ुशी उनका ईनाम है .

जीवन और मृत्यु एक हैं
जैसे नदी और समुद्र एक हैं।

अगर कोई और आपको चोट पहुंचाता है
तो हो सकता है आप उसे भूल जाएँ,
लेकिन अगर आप उसे चोट पहुंचाते हैं
तो आप हमेशा याद रखेंगे।

किसी भी नींव का सबसे मजबूत
पत्थर सबसे निचला ही होता है।

मैं तुमसे प्रेम करता हूँ
जब तुम अपने मस्जिद में झुकते हो ,
अपने मंदिर में घुटने टेकते हो ,
अपने गिरजाघर में प्रार्थना करते हो।
क्योंकि तुम और मैं एक ही धर्म की संतान हैं ,
और यही भावना है।

आपकी रोजमर्रा की जिंदगी
आपका मंदिर और आपका धर्म है।
जब आप इसमें प्रवेश करते हैं
तो पूरी तरह से प्रवेश करिए।

काम प्रेम की अभिव्यक्ति है .
और यदि आप प्रेम से नहीं सिर्फ बेमन से
काम कर सकते हैं तो बेहतर होगा कि
आप अपना काम छोड़ दें और मंदिर के
गेट पर बैठ कर उनसे भीख लें जो ख़ुशी से काम करते हैं .

दुःख महज दो बगीचों के
बिच की एक दीवार है।

*****

जीवन के दो मुख्य तोहफे ; सुन्दरता और सत्य,
पहला मुझे एक प्यार भरे दिल
और दूसरा एक श्रमिक के हाथों में मिला।

जिस व्यक्ति को तुम अज्ञानी और तुच्छ
समझते हो वो भगवान की और से आया है,
हो सकता है वो दुख से आनंद
और निराशा से ज्ञान सीख ले।

कष्ट सह कर ही सबसे मजबूत
लोग निर्मित होते हैं ;
सबसे महान चरित्रों पर घाव
के निशान होते हैं।

और क्या कभी यह जाना गया है
कि प्रेम स्वयं अपनी गहराई जानता है
जब तक कि बिछड़ने का वक़्त ना आये ?

Khalil Gibran Quotes in Hindi

कला जो स्पष्ठ और अच्छी तरह से ज्ञात है
उससे रहस्य और छिपे हुए की
तरफ बढाया हुआ एक कदम है।

एक दूसरे से प्रेम करें ,
लेकिन प्रेम का कोई बंधन ना बाधें :
बल्कि इसे अपनी आत्माओं के किनारों
के बीच एक बहते हुए सागर के सामान रहने दें।

जो शिक्षा वास्तव में बुद्धिमान है वो आपको
अपने ज्ञान प्रकोष्ठ में प्रवेश करने का
आदेश नहीं देता बल्कि वो आपको
आपके बुद्धि की पराकाष्ठ तक ले जाता है।

थोडा ज्ञान जो प्रयोग में लाया जाए वो
बहुत सारा ज्ञान जो बेकार पड़ा है
उससे कहीं अधिक मूल्यवान है।

आपके जीवन में आज़ादी नहीं है
तो आप उस शरीर की तरह है
जिसमें से आत्मा गायब है।

Read Also :-शिव खेड़ा के प्रेरणादायक विचार

कला जो स्पष्ट और अच्छी तरह से ज्ञात है
उससे रहस्य और छिपे हुए की
तरफ बढ़ाया हुआ एक कदम है।

जब आप दुखी हों तो पुनः अपने ह्रदय में झांकें ,
और आप पाएंगे की वास्तविकता में
आप उसके लिए रो रहे हैं जो आपकी ख़ुशी रहा हो .

कोई आपको ज़ख्म देता है
तो बेशक आप उसे एक बार भूल जाए,
लेकिन अगर आप किसी को दर्द पहुंचाते
हो तो उसे जीवन भर नहीं भूल पाते हो।

अगर आपका ह्रदय ज्वालामुखी है
तो भला आप फूलों के खिलने
की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं।

आत्मा जो चाहती है
वो पा लेती है।

आत्मज्ञान सभी
ज्ञानो की जननी है।

मुझे उस ज्ञान से दूर रखो जो रोता न हो,
उस दर्शन से दूर रखो जो हंसता न हो
और उस महानता से दूर रखो
जो बच्चों के सामने सिर न झुकाता हो।

जब हम एक-दूसरे की मदद करने या उन्हें
समझाने के लिए मुड़ते हैं तो हम अपने
दुश्मनों की संख्या काम कर देते है।

जो सही है वो लोगों के
दिल के करीब होता है ,
लेकिन जो दयालु है वो
भगवान् के ह्रदय के करीब होता है .

अगर आप अपने राज हवा से बताते हैं
तो उनके पेड़ों को पता चलने का
दोष हवा को नहीं देना चाहिए।

यदि कोई और आपको चोट पहुंचाता है
तो हो सकता है आप उसे भूल जाएं ;
लेकिन यदि आप उसे चोट पहुंचाते हैं
तो आप हमेशा याद रखेंगे।

जो पुरुष स्त्रियों के छोटे-छोटे
अपराधों को क्षमा नहीं करते,
वे उनके महान गुणों
का सुख नहीं भोग सकते।

जब तक बिछड़ने की घडी नहीं
आती तब तक प्यार खुद अपनी
गहराई नहीं जान पाता।

*****

आस्था ह्रदय में एक रमणीय स्थल की तरह है
जहाँ विचारों का काफिला
कभी भी पहुंच नहीं पाएगा।

काव्य शब्दकोष के छीटों के साथ ख़ुशी ,
दर्द और आश्चर्य का सौदा है।

यदि अतिथि नहीं होते तो
सब घर कब्र बन जाते।

जिसको प्यार में परमानंद चाहिए
उसे दुखों की प्रवाह नहीं करनी चाहिए।

कल हम राजाओं की आज्ञा मानते थे
और के शाशकों के सामने सर झुकाते थे .
लेकिन आज हम केवल सत्य के सामने घुटने टेकते हैं ,
सुन्दरता का अनुसरण करते हैं ,
और केवल प्रेम की आज्ञा मानते हैं .

प्यार और अकेलेपन में हम जिन भावनाओं
से गुजरते हैं वो हमारे लिए वैसी ही हैं
जैसे समन्दर के लिए समन्दर में
उठने वाला उच्चा और निम्न ज्वार।

मैं परम सत्य से अनजान हूँ,
पर मैं अपनी अज्ञानता के प्रति विनम्र हूँ
और यही मेरे लिए सम्मान की बात है
और यही मेरा पुरस्कार है।

Read Also : सकारात्मक मोटिवेशनल सुविचार

जब आप प्यार करते हो तो आपको नहीं सोचना चाहिए
कि आप प्यार को रास्ता दिखा सकते हो,
बल्कि अगर आप प्यार के योग्य हो
तो प्यार आपको रास्ता दिखाता है।

जो आदमी औरतों की छोटी-छोटी गलतियों
के लिए माफ़ नहीं कर सकते वो
उनकी खूबियों का कभी आनंद नहीं ले पाते।

Khalil Gibran Quotes in Hindi

उत्कंठा ज्ञान
की शुरुआत है।

कभी-कभी एक दोस्त जो बहुत दूर है,
उससे ज्यादा पास होता है
जो हमारे साथ होता है।

प्यार एक संपदन खुशी है।

जो नहीं कहना था वो कह दिया और
जो कहना था वो कहा नहीं इसी
में बहुत सा प्यार खत्म हो जाता है।

सुख पाने की चाह आत्मा के
जोश को खत्म कर देती है।

दुःख भरी आत्मा को
एकांत में आराम मिलता है।

कोई कुछ मांगे तो उसे दे दीजिए,
लेकिन आपसी समझ के आधार पर
किसी को कुछ देना सबसे सर्वश्रेष्ठ है।

आपका दैनिक जीवन ही
आपका मंदिर और धर्म है।

सत्य को जानना चाहिए पर
उसको कहना कभी-कभी चाहिए।

जो शिक्षा वास्तव में समझदार है
वो आपको अपने ज्ञान की दुनिया में ले
जाने की अपेक्षा,
आपको आपके मन की दहलीज की तरफ ले जाएगा।

आजादी के बिना जीवन वैसा ही है
जैसे आत्मा के बिना शरीर।

कुछ सुखों की इच्छा ही
मेरे दुःखों का अंश है।

पानी की एक बूंद में समंदर
के सरे राज खुल जाते हैं,
आपके एक पहलू में जीवन
के सरे पहलू मिल जाते हैं।

यदि तुम अपने अंदर कुछ लिखने की
प्रेरणा का अनुभव करो तो तुम्हारे भीतर
ये बातें होनी चाहिए- 1. ज्ञान कला का
जादू, 2. शब्दों के संगीत का ज्ञान
और 3. श्रोताओं को मोह लेने का जादू।

इच्छा आधा जीवन है,
उदासीनता आधी मृत्यु।

यदि तुम्हारे हाथ रुपए से भरे हुए हैं
तो फिर वे परमात्मा की वंदना
के लिए कैसे उठ सकते हैं।

बहुत-सी स्त्रियाँ पुरुषों के
मन को मोह लेती हैं।
परंतु बिरली ही स्त्रियाँ हैं
जो अपने वश में रख सकती हैं।

मैं जीवन के न्याय में विश्वास कैसे खो सकता हूँ,
जब वो लोग जो गद्दों पे सोते हैं,
उनके सपने उनसे ज्यादा
खुबसूरत नहीं होते जो जमीन पे सोते हैं।

Read Also :जॉर्ज वॉशिंगटन के सर्वश्रेष्ठ विचार

******

भविष्य के बारे में सोचने से हमें चिंता नहीं होती,
उनको काबू में करने की चाह से होती है।

मंदिर के द्वार पर हम
सभी भिखारी ही हैं।

अँधेरे की तरफ देखो,
सूर्य को जन्म दे रहा है।

यदि तुम्हारे हृदय में ईर्ष्या,
घृणा का ज्वालामुखी धधक रहा है,
तो तुम अपने हाथों में फूलों के
खिलने की आशा कैसे कर सकते हो?

आप तब बोलते हो जब आपको
अपने विचारों से शांति
मिलनी बंद हो जाती है।

अगर मेरा अस्तित्व किसी के खत्म
होने की वजह बनता है
तो मौत मुझे ज्यादा प्रिय होगी।

यथार्थ महापुरुष वह आदमी है
जो न दूसरे को अपने अधीन रखता है
और न स्वयं दूसरों के अधीन होता है।

निराशा के बाद जिंदगी को मुड़कर
देखना ही उसे फिर से जीने जैसा है।

Khalil Gibran Quotes in Hindi

मन्दिर के दरवाजे पर
हम सभी भिखारी ही हैं।

संसार में केवल दो तत्व हैं-
एक सौंदर्य और दूसरा सत्य।
सौंदर्य प्रेम करने वालों के हृदय में है
और सत्य किसान की भुजाओं में।

विफलता ज्ञान की
शुरुआत है।

खुद का ज्ञान सभी
ज्ञान की जननी है।

निःसंदेह नमक में एक विलक्षण पवित्रता है,
इसीलिए वह हमारे आँसुओं में भी है
और समुद्र में भी।

हमारे सभी शब्द वो टुकड़े हैं
जो दिमाग की दावत से नीचे गिरते हैं।

यदि तुम जाति, देश और व्यक्तिगत
पक्षपातों से जरा ऊँचे उठ जाओ तो
निःसंदेह तुम देवता के समान बन जाओगे।

जीना और मरना एक हैं
जैसे नदी और समुद्र एक हैं।

मत भूलिए कि धरती आपके नंगे
पांवों का स्पर्श करके आनंदित होती है
पर पवन आपकी जुल्फों से खेलने की आरजू करती है।

आपका दर्द उस खोल की टूटन है
जो आपकी समझदारी
को आवृत किये हुए है।

Read Also : महान दार्शनिक अरस्तु के अनमोल विचार

श्रद्धा ह्रदय में बसा वह ज्ञान है,
जो प्रमाण की पहुँच से परे है।

सुंदरता चेहरे में नहीं,
सौंदर्य दिल में बसने वाली रौशनी है।

प्रगति उसकी वृद्धि में नहीं है जो है,
बल्कि उसकी ओर बढने में है जो होगा।

कार्य दृश्यमान प्रेम है।

Khalil Gibran Quotes in Hindi

सौंदर्य वह शाश्वतता है
जो एक दर्पण में खुद
को ही देख रही है।

सत्य के बिना विद्रोह शुष्क और
झुलसे रेगिस्तान में
स्थित सोते की तरह है।

शंका वह दर्द है जो इतना अकेला है
कि यह भी नहीं जानता कि
श्रद्धा उसका ही जुड़वां भाई है।

ईश्वर तुम्हारे शब्दों को तब तक नहीं सुनता है,
जब तक कि उन शब्दों को
तुम्हारे होठों द्वारा नहीं बोलता।

इससे बड़ा और क्या अपराध हो सकता है
कि दुसरे के अपराधों को जानते रहें।

अगर तुम्हारे हाथ रूपए से भरे हुए हैं
तो फिर वे परमात्मा की
वंदना के लिए कैसे उठा सकते हैं।

बहुत सी स्त्रियाँ पुरुषों के मन को मोह लेती हैं।
परन्तु बिरली ही स्त्रियाँ हैं
जो अपने वश में रख सकती हैं।

दानशीलता यह नहीं है कि तुम मुझे
वह वस्तु दे दो जिसकी मुझे आवश्यकता
तुमसे अधिक है, बल्कि यह है कि
तुम मुझे वह वस्तु दो,
जिसकी आवश्यकता तुम्हें मुझसे अधिक है।

दूसरों के अधिकारों की सुरक्षा करना
मनुष्य के जीवन का सबसे हसीन अंत है।

अगर अतिथि नहीं होते तो
सब घर कब्रिस्तान बन जाते।

अगर तुम जाति, देश और व्यक्तिगत
पक्षपातों से जरा ऊपर उठ जाओ
तो निःसंदेह तुम दवता समान बन जाओगे।

अगर आपने अपना कोई रहस्य किसी
एक व्यक्ति को बताया है
तो आप उसे अपने इस रहस्य
को दुसरे लोगों को बताने से रोक नहीं सकते।

किसी व्यक्ति के दिल और दिमाग
को समझने के लिए यह न देखिए
कि वह क्या हासिल कर चुका है।
इस बात की तरफ ध्यान दीजिए
कि वह क्या हासिल करने की ख्वाहिश रख रहा है।

Read Also :

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment