Home > How to > जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

इस लेख में हम जॉब कार्ड कैसे देखें, जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, ग्राम पंचायत जॉब कार्ड कैसे देखें आदि के बारे में आसान से स्टेप्स में जानेंगे।

मनरेगा योजना सरकार के द्वारा साल 2005 में उन लोगों के लिए शुरू किया गया था, जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं और जिनके पास रोजगार का कोई भी स्त्रोत मौजूद नहीं है।

Job Card Me Apna Name Kaise Dekhe

सरकार का इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार देकर उनकी आजिविका को बढाने का उद्देश्य है। मनरेगा योजना के तहत जो भी श्रमिक कार्य करते हैं, उन्हें जॉब कार्ड नंबर दिया जाता है।

सरकार ने मनरेगा संबंधित विभिन्न जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया है, जिसके जरिए कोई भी जॉब कार्ड धारक जॉब कार्ड सूची में अपना नाम घर बेठे ऑनलाइन देख सकता है।

जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

जॉब कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में ओपन करके के आधिकारिक वेबसाइट को सर्च कीजिये। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

वेबसाइट के ओपन हो जाने के बाद ग्राम पंचायत लिखा दिखाई देगा, इसके नीचे कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें Generate Reports विकल्प चयन करना होगा।

job card list

अब आपके सामने राज्यों के नाम की सूची आ जाती है। मनरेगा योजना का लाभ भारत के सभी राज्यों के श्रमिक ले रहे हैं। इसलिए यहां पर सभी राज्यों के नाम की सूची आ जाती है, जहां जहां पर मनरेगा योजना कार्यत है। यहां पर आप जिस राज्य से हैं, उस राज्य के नाम का चयन करें।

job card list check

राज्य का नाम चयन करते ही अगले पेज पर एक और बॉक्स खुल कर आता है, जहां पर वर्तमान वर्ष का चयन करें। उसी के नीचे जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और फिर ग्राम पंचायत का नाम लिखा होता है। आपको इन तीनों में ही अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत के नाम को सिलेक्ट करना पड़ेगा।

उप्युक्त जानकारी को सही से सिलेक्ट कर लेने के बाद इसी बॉक्स के नीचे दो ऑप्शन दिखाई देते हैं। पहला प्रोसीड और दूसरा रिसेट लिखा होता है। आपको पहले वाले विकल्प प्रोसिड पर क्लिक करना है।

job card kaise dekhe

जब आप प्रोसीड पर क्लिक कर लेते हैं तो अगले ही पेज पर ही अलग-अलग और बॉक्स खुलकर आ जाता हैं और प्रत्येक बॉक्स में आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। यह सभी मौजूद विकल्प मनरेगा संबंधित अलग-अलग जानकारियों के लिए होते हैं।

चूंकि आप अपना नाम जॉब कार्ड में देखना चाहते हैं इसलिए आप जॉब कार्ड की सूची देख सकते हैं, जहां पर आपको अपना नाम जॉब कार्ड में जुड़ा हुआ है या नहीं पता चल जाएगा।

तो जॉब कार्ड की सूची देखने के लिए आप यहां पर पहले बॉक्स job card/ registration में चौथा विकल्प Job card / employment लिखा होगा, उस पर क्लिक कीजिए।

job card list check

इस विकल्प पर क्लिक करते ही अगले पेज पर जॉब कार्ड की सूची खुलकर आ जाती है। इस सूची में आपको आपके ग्राम पंचायत से जितने भी लोगों का नाम जॉब कार्ड में जुड़ा हुआ है, उन प्रत्येक व्यक्ति का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। यहां पर आप अपने नाम को ढूंढ सकते हैं।

job card list check

यदि आपको अपना नाम मिल जाता है इसका मतलब कि आपका नाम जॉब कार्ड के साथ जुड़ चुका है। यदि आपको अभी तक मनरेगा योजना के तहत कार्य नहीं मिला है तो इस जॉब कार्ड में नाम जुड़ा होने से अब आप मनरेगा योजना के तहत कार्य कर पाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि जॉब कार्ड में नाम की सूची के बगल में ही जॉब कार्ड धारक का जॉब कार्ड नंबर लिखा होता है।

इस जॉब कार्ड नंबर पर यदि आप क्लीक करते हैं तो आपको वहां पर भी अपना नाम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही वहां पर आपके परिवार संबंधित सभी विवरण भी लिखे हुए दिखाई देंगे।

इस जॉब कार्ड नंबर से आप यह भी जान पाएंगे कि आपके परिवार के कितने सदस्यों का नाम जॉब कार्ड में जोड़ा हुआ है।

यदि आपको अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का नाम जुडवाना है तो आप अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते हैं। उसके बाद उनका भी नाम आपके जॉब कार्ड में आ जाएगा।

निष्कर्ष

आज के लेख में बताया कि किस तरह ऑनलाइन जॉब कार्ड में नाम देख सकते हैं, जो भी व्यक्ति मनरेगा योजना के तहत कार्य करना चाहता है और उसने जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो उन हर एक जॉब कार्ड धारक को नरेगा के इस ऑनलाइन सुविधा के बारे में मालूम होना चाहिए।

मनरेगा के ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा से अब कोई भी जॉब कार्ड धारक जब चाहे तब अपने परिवार की किसी भी सदस्य का नाम जॉब कार्ड के सूची में देख सकता है।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अन्य लोगों में जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें

आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें?

भामाशाह कार्ड कैसे देखें और कैसे करें नामांकन?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment