मनरेगा योजना सरकार के द्वारा साल 2005 में उन लोगों के लिए शुरू किया गया था, जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है और जिनके पास रोजगार का कोई भी स्त्रोत मौजूद नहीं है। इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार देकर उनकी आजिविका को बढाने का उद्देश्य सरकार का है।
मनरेगा योजना के तहत जो भी श्रमिक कार्य करते हैं, उन्हें जॉब कार्ड नंबर दिया जाता है। सरकार ने मनरेगा संबंधित विभिन्न जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया है, जिसके जरिए कोई भी जॉब कार्ड धारक जॉब कार्ड सूची में अपना नाम घर बेठे ऑनलाइन देख सकता है।

अफसोस बहुत से श्रमिकों को इसके बारे में नहीं पता है। इसीलिए आज का यह लेख हम लेकर आए हैं। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि किस तरह कोई भी जॉब कार्ड धारक ऑनलाइन जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देख सकता है। तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते हैं।
जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?
जॉब कार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया
जॉब कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में ओपन करके के आधिकारिक वेबसाइट को सर्च कीजिये।
आप चाहे तो एप्लीकेशन का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने नरेगा संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी देखने के लिए आधिकारिक एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है। एप्लीकेशन से जॉब कार्ड में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना पड़ेगा। वहां पर आपको मनरेगा एप्लीकेशन सर्च करना पड़ेगा। यह सर्च करते ही आपके सामने मनरेगा की एप्लीकेशन आ जाएगी। उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।
एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने पर आप इस एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां पर होम पेज पर आपके सामने राज्यों के नाम की सूची आ जाती है। मनरेगा योजना का लाभ भारत के सभी राज्यों के श्रमिक ले रहे हैं। इसीलिए यहां पर सभी राज्यों के नाम की सूची आ जाती है, जहां जहां पर मनरेगा योजना कार्यत है। यहां पर आप जिस राज्य से हैं उस राज्य के नाम का चयन करें।
राज्य का नाम चयन करते ही अगले पेज पर एक और बॉक्स खुल कर आता है जहां पर वर्तमान वर्ष का चयन करें। उसी के नीचे जिले का नाम ,ब्लॉक का नाम और फिर ग्राम पंचायत का नाम लिखा होता है। आपको इन तीनों में ही अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत के नाम को सिलेक्ट करना पड़ेगा।
उप्युक्त जानकारी को सही से सिलेक्ट कर लेने के बाद इसी बॉक्स के नीचे दो ऑप्शन दिखाई देते हैं। पहला प्रोसीड और दूसरा रिसेट लिखा होता है। आपको पहले वाले विकल्प प्रोसिड पर क्लिक करना है।
जब आप प्रोसीड पर क्लिक कर लेते हैं तो अगले ही पेज पर ही अलग-अलग और बॉक्स खुलकर आ जाता हैं और प्रत्येक बॉक्स में आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे । यह सभी मौजूद विकल्प मनरेगा संबंधित अलग-अलग जानकारियों के लिए होता है।
चूंकि आप अपना नाम जॉब कार्ड में देखना चाहते हैं इसलिए आप जॉब कार्ड की सूची देख सकते हैं, जहां पर आपको अपना नाम जॉब कार्ड में जुड़ा हुआ है या नहीं पता चल जाएगा। तो जॉब कार्ड की सूची देखने के लिए आप यहां पर पहले बॉक्स job card/ registration में चौथा विकल्प Job card / employment लिखा होगा उस पर क्लिक कीजिए।
इस विकल्प पर क्लिक करते ही अगले पेज पर जॉब कार्ड की सूची खुलकर आ जाती है। इस सूची में आपको आपके ग्राम पंचायत से जितने भी लोगों का नाम जॉब कार्ड में जुड़ा हुआ है उन प्रत्येक व्यक्ति का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। यहां पर आप अपने नाम को ढूंढ सकते हैं। यदि आपको अपना नाम मिल जाता है इसका मतलब कि आपका नाम जॉब कार्ड के साथ जुड़ चुका है।
यदि आपको अभी तक मनरेगा योजना के तहत कार्य नहीं मिला है तो, इस जॉब कार्ड में नाम जुड़ा होने से अब आप मनरेगा योजना के तहत कार्य कर पाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि जॉब कार्ड में नाम की सूची के बगल में ही जॉब कार्ड धारक का जॉब कार्ड नंबर लिखा होता है। इस जॉब कार्ड नंबर पर यदि आप क्लीक करते हैं तो आपको वहां पर भी अपना नाम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही वहां पर आपके परिवार संबंधित सभी विवरण भी लिखे हुए दिखाई देंगे।
इस जॉब कार्ड नंबर से आप यह भी जान पाएंगे कि आपके परिवार के कितने सदस्यों का नाम जॉब कार्ड में जोड़ा हुआ है। यदि आपको अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का नाम जुडवाना है, तो आप अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते हैं। उसके बाद उनका भी नाम आपके जॉब कार्ड में आ जाएगा।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको बताया कि किस तरह ऑनलाइन जॉब कार्ड में नाम देख सकते हैं, जो भी व्यक्ति मनरेगा योजना के तहत कार्य करना चाहता है और उसने जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो, उन हर एक जॉब कार्ड धारक को नरेगा के इस ऑनलाइन सुविधा के बारे में मालूम होना चाहिए।
मनरेगा के ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा से अब कोई भी जॉब कार्ड धारक जब चाहे तब अपने परिवार की किसी भी सदस्य का नाम जॉब कार्ड के सूची में देख सकता है। तो हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अन्य लोगों में जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:
PNB Bank का Balance कैसे Check करें? (मोबाइल और कंप्यूटर से)
भामाशाह कार्ड कैसे देखें और कैसे करें नामांकन?
SSO ID रजिस्ट्रेशन, कैसे देखे और खोलें?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?