Home > Hindi Quotes > प्रेरणादायक अनमोल विचार

प्रेरणादायक अनमोल विचार

Inspirational Thoughts In Hindi

Inspirational Thoughts In Hindi
Images:- Inspirational Thoughts In Hindi

प्रेरणादायक अनमोल विचार|Inspirational Thoughts In Hindi

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की
आजमाईश तो जुए में होती हैं..

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

“Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

तमाशा लोग नहीं
हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का
हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर

“अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे
तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I”

हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती

“दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं
लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत
बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I”

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं
और अनुभव से अर्थ!!

कोई नामुनकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा
खुद पहचान लेगा ज़माना
भीड़ से तू अलग चलकर दिखा

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

“शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे
देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I”

गलती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है
खुदगर्जी जीभ की है कि
उसे मीठा पसंद है

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.

आज मुश्किल है
कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना
भविष्य जरुर बेहतरीन होगा

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर,
कसम खाता हूं, ऐसा वक्त लाऊंगा
की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास”

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों
का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं
मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था
आज अपनी तलाश मैं हूँ!

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया
ने उसी को Google पर search किया है

लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना
क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

Read Also: सफलता पर मोटिवेशनल कोट्स

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद
करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी
अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

जो अपनी गलतियों से सीखता है
और दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।

सारे वजन उठा कर देख लिए,
दाल रोटी ही सबसे भारी है

******

ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते
और कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा
बात करने में यकिन नहीं रखते

हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है
लेकिन लोग अक्सर इसे दूसरे
जैसा बनने में नष्ट कर देते हैं

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

Inspirational Thoughts In Hindi

जिस काम में काम
करने की हद पार ना हो,
वो काम किसी काम का नहीं!

अपनी मंजिल का रास्ता दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्यूंकि आपकी मंजिल की अहमियत
जितनी आप जानते हो उतनी
और कोई नहीं जानता

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

राह संघर्ष की जो चलता है;
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती,
सूर्य बनकर वहीं निकलता है।

जिंदगी में हम कुछ नया इसलिए भी नहीं कर पाते
क्यूंकि हमें लगता है कि दूसरे नहीं कर पा रहे
तो हम कैसे कर सकते हैं

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये,
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है

टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है।
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है “उम्मीद”
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है कि –
“सब अच्छा होगा”

******

जिंदगी में तपिश कितनी भी
हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते.

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना;
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये
कभी हिम्मत मत हारना
क्यूंकि तुम्हारी हिम्मत ही
तुम्हें हर कठिनाई से बाहर निकालेगी

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे,
बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!!

बीज बिना आवाज के बढ़ता है
लेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता है
विनाश शोर करता है
लेकिन बढ़ने वाला मौन रहता है
यह मौन की शक्ति है

Inspirational Thoughts In Hindi

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं
वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं

पूरी दुनिया जीतकर भी
अगर माँ बाप का
दिल ना जीता तो
वो हार के समान है…

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।

इंसान को कभी अपने
वक्त पर घमंड नहीं करना चाहिए
जिंदगी है साहेब,
छोड़कर चली जाएगी
मेज पर होगी तस्वीर,
कुर्सी खाली रह जाएगी

Read Also: सुप्रभात सुविचार

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

नाकामयाब लोग दुनिया के
ड़र से अपने फैसले बदल लेते है,
और कामयाब लोग अपने
फैसले से दुनिया बदल देते है।

जिंदगी वो हिसाब है,
जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है
उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है

******

लोग आपके बारे में
अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत
यकीन कर लेते हैं

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

Inspirational Thoughts In Hindi

एक समर्थ व्यक्ति के पिछे
कई समर्थ साथी भी होते है।
अकेला कोई कुछ नहीं होता।

पाप निःसंदेह बुरा है
लेकिन उससे भी बुरा है
पुण्य का अहंकार

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं
बनता रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता
दुनिया को जितने का हौसला रखो..
एक बार हारने से कोई फ़क़िर नहीं बनता
और एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता!!

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.

कर्म भूमी की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है…
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरने है..

Read Also: अकेलापन पर सुविचार

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.

कहते है काला रंग अशुभ होता है।
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों
की जिंदगी बदल देता है

*****

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.

बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल
जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से
टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो..!

Inspirational Thoughts In Hindi

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं…

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.

बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो
आपको सुबह बिस्तर से
उठने पर मजबूर कर दें…

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

Read Also: नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के
बदले अपने पैरों पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में.

जीस व्यक्ती ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं कि।

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा,
जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा।

******

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर।
चलते वक्त के साथ चल, उसमें सिमटने की कोशिश न कर।
मन में चल रहे युद्ध को विराम दें,
खामख्वाह खुदसे लड़ने की कोशिश न कर

Inspirational Thoughts In Hindi

गलतियां करना बुरा नहीं है,
बल्कि अपनी गलतियों से
सीख ना लेना बुरा है

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।

यदि अंधकार से लड़ने का
संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब
अंधकार हर लेता है!!

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें…
क्योंकि दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती हैं,
कोशिशों को नहीं!!

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
s अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
a अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

सफ़र में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो
अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

Read Also: चेतन भगत के प्रेरणादायक विचार

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

सम्भव की सीमा
जानने का केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना..

अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु
आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए..

बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.

जो तुफानों में पलते जा रहे हैं,
वहीं दुनिया बदलते जा रहे है-
जिगर मुरादाबादी

इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है

अगर दुसरों को दुखी देखकर
तुम्हे भी दुःख होता है तो,
समझ लो की उपर वाले ने
तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है..

पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही
मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत

*******

सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

उस तरह से चलने से बचो जिस तरह से डर
आपको चलाए, बल्कि उस तरह से चलिए
जिस तरह से प्रेम आपको चलाए

सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे हैं
और असफल लोग
अपने इरादे ही बदल लेते हैं

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..

अगर एक हारा हुआ
इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।

सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता

सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग.

हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब- गुलज़ार

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं

उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको
जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.

उच्च विचार सेना से अधिक बलवान है।
जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है,
वह कहीं भी हारता नहीं।

विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.

Inspirational Thoughts In Hindi

ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर चाहते हो कुछ करना,
तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो..

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और
हार भी गए तो सीख मिलेगी

आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

जब मेहनत करने के बाद भी
सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए
सिद्धांत नहीं क्योंकी,
पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

दुसरों से अपेक्षा रखने के
बजाय उनकी तारीफ करना सीखें,
आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।

शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं
– जो पसंद है उसे हासिल करो
– नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन ये
फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर
जमाने में जिनके हुनर बोलते है।

जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते
पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे
जो खुशियां बाँट रहे थे

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे, अगर अपने
आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे
और यदी जो आप अपने आप को
समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।

Read Also: भावनात्मक सुविचार

मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है,
मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि
समुन्दर अभी कितना दूर है

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत !
हार को हराओ.

सही दिशा में उठाया गया एक छोटा
कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है

पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.

उदास होने के लिए जिंदगी पड़ी है,
सामने देखो मंजिल खड़ी है

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.

जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो
तो घडी की तरफ मत देखो

*******

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो.
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं.

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.

असफल होना बुरा है
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते.
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है
तू नहीं.

शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.

इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.

Inspirational Thoughts In Hindi

समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.

लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की
फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

किसी ने पूछा,
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?
मैंने हंसकर कहा- समय
अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं.

जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.

जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है.

दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.

अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में
गुलामी करने से बेहतर हैं.

बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.

शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,
सुना है लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है.

जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment