हम आपके साथ टॉप हर्ट शायरी (Hurt Shayari in Hindi) साझा कर रहे हैं। प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत भावनाओं में से एक है, फिर भी यह हमेशा धूप और इंद्रधनुष की तरह नहीं होता नहीं होता। कभी-कभी प्यार दर्द देता है।
हमारे जीवन के किसी बिंदु पर भावनात्मक दर्द का अनुभव करना सामान्य है। फिर चाहे वो एक टूटे हुए रिश्ते से, खोए हुए अवसर या जीवन की घटना से ताल्लुख रखता हो।
ऐसी स्थिति में अगर आप हर्ट शायरी ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर हो। हम यहाँ पर सबसे बेहतरीन हर्ट शायरी का कलेक्शन लेकर आये है, जो आपको आपके कठिन समय के दौरान भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करते हैं।
हर्ट शायरी (Hurt Shayari in Hindi)
Hurt Shayari
सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है, जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे।
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी।
हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा, आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया।
दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो, कुछ तो रहने दो मेरी ज़ात पे एहसान अपना।
Hindi Hurt Shayari
चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का।
नमक तुम हाथ में लेकर सितमगर सोचते क्या हो, हजारो ज़ख्म हैं दिल पर जहाँ चाहो छिड़क डालो।
साँसो का टूट जाना तो आम बात हैं, जहा अपने बदल जाये मोत तो तब आती हैं।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है, जुल्फों-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है, भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में, इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
तहज़ीब में भी उसकी क्या ख़ूब अदा थी, नमक भी अदा किया तो ज़ख्मों पर छिड़क कर।
में क्यों पुकारू उसे की लौट आओ, क्या उसे खबर नहीं की कुछ नहीं मेरे पास उसके सिवाय।
hurting shayari in hindi
देख ले तू आज मुझे रुला के, हम रो लिया करेंगे, तुम्हे याद कर के, और आराम से सो लिया करेंगे।
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया।
शाख से तोड़े हुए फूल ने हंस कर ये कहा, अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में।
हमने तो बस इतना ही सीखा है दोस्तों, राह-ए-वफ़ा में कभी किनारा नहीं मिलता, जो मिल जाये इस राह पर कभी यार से, वो ज़ख्म कभी फिर दोबारा नहीं सिलता।
नए जख्म के लिए तैयार हो जा ए-दिल कुछ लोग बहुत प्यार से पेश आ रहे हैं।
Best Hurt Shayari In Hindi
तू भी औरों की तरह मुझसे किनारा कर ले, सारी दुनिया से बुरा हूँ तेरे काम का नहीं।
जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर, ऐ इश्क़ अब हम तेरे क़ाबिल नहीं रहे।
जिन्दगी आज कल गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से, एक जख्म भरता नही दूसरा आने की जिद करता है।
कुरेद-कुरेद कर बड़े जतन से हमने रखे हैं हरे, कौन चाहता है कि उनका दिया कोई ज़ख्म भरे।
वो बोलते रहे हम सुनते रहे, जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।
छोड़ रहा हूँ लिखना अब लिखा नहीं जाता, दर्द अब साहि के पन्नों पर उतारा नहीं जाता, किसको पड़ी है मेरी.. सब अपनी सुनाते है, सुनने लगूँ उनकी.. फिर अपना दर्द छुपाए नहीं जाता।
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में, पहले से बेहतर दिखने लगा है।
sad hurt shayari in hindi
औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी Keemat लगा सके, कम्बख़्त इश्क में क्या गिरे, Muft में नीलाम हो गये।
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं, हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर।
बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आंकी, मेरे जज्बात की औकात जरा कम आंकी, वो फ़रिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा, मैं इंसान हूँ मेरी जात जरा कम आंकी।
बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई, लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।
सुनो ना… हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें, रहम तो आता होगा।
यूँ ही शौक़ है Humara तो शायरी करना, किसी की दुखती रग छू लूँ, तो Yaaro माफ़ करना।
hurt shayari 2 line
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम Pyaar मांगे… और तुम Hme गले लगा के कहो, और कुछ।
कर देना माफ़, अगर Dukhaya हो दिल तुम्हारा… क्या पता Kafan में लिपटा मिले, कल ये यार तुम्हारा।
एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये.. पर ये कम्ब्खत Dil कभी उनसे रूठा ही नही।
हम हारे दिल भी तोह, उसपे जो अपना दिल पहले, ही किसी और को दे चुके है।
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है, नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो।
Tukraya था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर, तुझसे फासला भी शायद, उन की Baddua का असर हैं।
जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं।
hurt shayri
तकलीफ तो ज़िन्दगी देती हैं, मोतको तो लोगोने यूही बदनाम किया हैं।
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे।
रह में चले ये सोच कर के किसीको अपना बनना लेंगे, मगर इस तम्मना ने ज़िन्दगी भर का मुसाफिर बनना दिया।
अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना जमाने से लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते हैँ।
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी।
hurt shayari hindi
मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है, मिल जाए तो भी ना मिले तो भी।
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं।
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढ़ना सीख लो; वरना हर एक चेहरे की फितरत में ईमानदारी नहीं होती।
तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है ए खुदा, मोहब्बत उनको मिलती है, जिन्हें करनी नहीं आती।
हमें उम्मीद है कि हमारा हर्ट शायरी संग्रह आपको वह पूर्ण संतुष्टि देगा, जिसकी आप तलाश कर रहे हैं।
आप आप इस कलेक्शन को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसी विभिन्न सोशल साइट्स पर दोस्तों के साथ अपने चोट की स्थिति भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि अब आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आपको यह हर्ट शायरी कैसी लगी? ये हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।