Home > Status > गुरु पूर्णिमा पर स्टेटस

गुरु पूर्णिमा पर स्टेटस

हमारे भारत देश में हजारों वर्षों पहले से ही गुरुओं को एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया जाता आ रहा है। माना जाता है कि गुरु एक ऐसा मार्ग बनाता है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अज्ञानता से ज्ञान की ओर अग्रसर होता है।

इतना ही नहीं ऐसा भी मानना हैं कि गुरु से दीक्षा के बिना मोक्ष की प्राप्ति भी नहीं हो पाती है। प्राचीन काल से ही सनातन धर्म में गुरुओं को ज्ञानदाता, मोक्षदाता तथा ईश्वर के समतुल्य महत्वता प्रदान की जाती है।

वेदों और पुराणों के अनुसार गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश के सामान्य पूज्य माना जाता है। हमारे देश में गुरुओं को और भी महत्वता प्रदान करने के लिए एक विशेष दिवस भी गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरी तरह से गुरु को समर्पित होता है।

यहां पर गुरु पूर्णिमा पर स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर स्टेटस (Guru Purnima Status in Hindi)

गुरु पूर्णिमा स्टेटस इन हिंदी

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

Guru Purnima Status in Hindi

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात
हो जाओ भवसागर से पार।

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

guru purnima status in hindi

guru purnima status in hindi

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

सब धरती कागज करूं,
लिखनी सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूं,
गुरु गुण लिखा न जाय।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं

करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,
तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़े

गुरु पूर्णिमा पर स्टेटस (guru purnima par status)

गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।

Guru Purnima Status in Hindi

करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए।
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।

आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल?
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

तुम गुरु पर ध्यान दो,
गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो,
गुरु ऊंची उड़ान देगा।

गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं।
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरू वो नही जो केवल ज्ञान दे वरन गुरू वह है
जो हमारे निराश जीवन मे आशा रूपी
दीपक प्रज्वलित करे और
उन्नति के पथ पर अग्रसित करे।

गुरु पूर्णिमा स्टेटस (guru purnima status hindi)

जो फंसा हो जीवन के मझधारों
में उसका भी उद्धार हो जाता है,
गुरु के चरणों में जाने से
सबका बेडा पार हो जाता है।

माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है।
शुभ गुरु पूर्णिमा

विद्यालय है मंदिर मेरा,
गुरु मेरे भगवान् हैं,
हमारे हृदय में नित
उनके लिए सम्मान है।

गुरु बिना ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं।
शुभ गुरु पुर्णिमा।

यह भी पढ़े

Guru Purnima Status in Hindi

सही क्या है गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते है आप
झूठ क्या है और सच क्या है
ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी
हमको तब राहों को सरल बनाते है आप।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

माटी से मूरत गढ़े,
सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु,
भव से देता त्राण।।
शुभ गुरु पूर्णिमा।

Guru Purnima Status in Hindi

वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है
कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु को पारस जानिए,
करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में,
केवल दो ही वर्ण।
शुभ गुरु पूर्णिमा।

गुरु तुम्हें कुछ देता नहीं है,
वो तुम्हें पैदा करता हैं।
शुभ गुरु पूर्णिमा।

गुरु पूर्णिमा हिंदी स्टेटस (guru purnima hindi status)

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

गुरु गूगल दोहू खड़े,
काके लागूं पांये,
बलिहारी गुरु आपने,
गूगल दियो बनाये।

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें

गुरु पुर्णिमा स्टेटस (guru purnima ka status)

सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको,
तब राहों को सरल बनाते हैं आप।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।

माँ-बाप की मूरत है गुरु।
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें।

यहां पर गुरु पूर्णिमा स्टेटस इन हिंदी शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment