Home > Hindi Quotes > गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी

Golden Words in Hindi

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी | Golden Words in Hindi

Golden Words in Hindi
Image: Golden Words in Hindi

“सफल लोग जब कुछ करते हैं,
तब अखबार में हेड लाइन बनता है !
और असफल लोग जब सफल बनते हैं,
तो इतिहास बनता है !!”

सभी लोग मरते हैं.
पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.

व्यक्ति अपनी जिंदगी को तभी सफल बना सकता हैं
जब उसके इरादों में उससे भी ज्यादा जान हो ।

“कामयाबी आपसे कुछ नहीं मांगता,
कामयाबी सिर्फ आपसे वक्त मानता है !”

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है
उसका सार दे सकता हूँ ज़िन्दगी चलती जाएगी.

इस जिंदगी ने मुझे क्या दिया है और
क्या नहीं यह तो में लोगो को वक्त
आने पर बता ही दूंगा।

“इस दुनिया में इंसान की हर चीज मिल जाती है,
लेकिन मिलती नहीं है, तो सिर्फ खुद की गलती !”

जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है.

अपनी जिंदगी को सवारना चाहता हूँ,
इसलिए में इस फरेबी दुनिया से नाता नहीं रखता।

“चला है उस राह पर जहां खतरों से भरा है,
लौट कर आय तो हिसाब करके जाऊंगा,
हर एक को उसकी औकात दिखा कर जाऊंगा !”

जब तक हम ये जान पाते हैं
कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी
ख़तम हो चुकी होती है.

सफल हूँ आज क्योंकि जिंदगी के हर मोड़
पर मेने अपनी चुनौतियों से लड़ना सीखा है।

“यदि तुम किसी चीज को अपने दिल से चाहते हो,
तो तुम उसे फसल भी कर सकते हो !”

जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.

अपने आदर्शों का पालन करना ही
मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।

“उजाला सबको पसंद है,
लेकिन अंधेरा किसी को पसंद नहीं होता !
सफलता सब चाहता है,
लेकिन असफलता कोई नहीं जानता चाहता !!”

काश आप अपनी ज़िन्दगी के सारे दिन जी पाएं.

मुझे अपना जीवन शांत और सरल बनाना है
इसलिए आज मुश्किलों का सामना करना सीख रहा हूँ।

“समय को बर्बाद मत कीजिए,
क्योंकि समय ही एक ऐसी चीज है,
जो आप को सफल बना सकें !”

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग
इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है
जो इसके बाद भी रहे.

Golden Words in Hindi

मेरी आज की मेहनत ही मेरी जिंदगी को
सफल बनाने का सामर्थ्य रखती है।

“अपनी गलती को कभी मत छुपाना,
उस गलती को बाहर लाओ,
और उससे कुछ सीखने की कोशिश करो !”

किसी चीज की कीमत यह है
कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं.

मेरे विचार ही मुझे जिंदगी में
आगे बढ़ने की राह दिखाते रहते है।

“आपके नियत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको दिखावे से जानेंगे !
और आपके दिखावे कितना भी अच्छा हो,
भगवान तुम्हें नियत से जानेगा !”

जीवन का उद्देश्य है
कि उद्देश्य भरा जीवन हो

झूठे लोगो पर विश्वाश करके मैने
अपनी जीवन में यह तो सीख लिया है
की व्यक्ति अब किसी का सगा नहीं रहा।

“आप जो भी हो जैसे भी हो,
लोगों की जरूरत बन कर रहो,
बोझ बन कर नहीं !”

सब कुछ जान लिया गया है
सिवाय इसके कि जियें कैसे.

मेरा जीवन अनमोल है क्योंकि इसको
अनमोल बनाने वाले मेरे विचार अभी जिंदा है।

“रास्ता कितने भी खराब हो,
उस खराब रास्ते पर एक बार चलना सीख गया,
तो दुनिया के कोई भी तुम्हें गिरा नहीं पाएगा !”

आप एक ही बार जीते हैं,
पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.

आपका भविष्य सुनहरा तभी बन सकता है
जब आप अपना बेस्ट देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

“रात जितना भी गहरा होते जाता है,
सवेरा उतना ही करीब आते जाता है !”

जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है
जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.

नकमियाबी में लोग आप पर हस्ते है,
और कामियाबी मिल जाने पर तालियाँ बजाते है,
लोग वही होते है बस मुखोटे बदल जातें है।

“मुसीबतों से भागते जाओगे,
तो एक नई मुसीबत आपके सामने आजाएगा,
जीवन में मुसीबतों का सामना करना ही जीवन का सत्य है !”

अच्छे मित्र, अच्छी किताबें,
और चिंता मुक्त अन्तः कारण यही एक आदर्श जीवन है.

जीवन में कभी-कभी लोग औरो की
हैसियत बताते-बताते ये भूल जातें है
की कभी उनकी भी हैसियत वही थी।

“कुछ लोग बड़े बेचैन रहते है,
जिन्हे हर बात याद रहती है !”

वास्तविकता मेरे जीवन को बर्वाद करते जा रही है.

Read Also: ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स

Golden Words in Hindi

कभी-कभी इन तारों को देख लगता है
की वो मुझे कहे रहे है की एक दिन तुम भी
इस अँधेरे से निकलकर चमकोगे।

“तेरा नाम होगा तो सब तुजे देखेगा,
लेकिन तेरे सुलगना कोई नहीं देखेगा !”

दो संभावनाएं मौजूद हैं:
या तो ब्रह्माण्ड में हम अकेले हैं
या अकेले नहीं हैं. दोनों एक बराबर भयानक हैं.

व्यक्ति जिस प्रकार से सोचता है
उसका जीवन भी उसी प्रकार से व्यतीत होता है।

“आग जलाना ही है तो खुद के दिल में जला,
किसी दूसरे की जिंदगी में आग लगाने से सिर्फ नुकसान होता है !”

मौत जीवन का अंत करती है,
रिश्ते का नहीं.

हर सुबह व्यक्ति को अपना
उज्वल भविष्य बनाने का अवसर मिलता है।

“सफलता की राहों में ठोकर तो खाना ही है,
लेकिन ठोकर खाकर जिसने खड़ा हुआ,
वही इंसान सफलता पा सकता है !”

जीवन कठिन है.
ये और भी कठिन हो जाता है
अगर आप बेवकूफ हों.

जीवन में कोई भी ऐसा कार्य नहीं है
जो असंभव हो, बस फर्क आपकी सोच का होता है।

“तुम पर गुझरी तो आह,
हम पर गुझरी तो वाह !”

जीवन से बच कर आप शांति
नहीं पा सकते.

आपके जीवन का निर्णय आपके
आलावा कोई और बेहतर नहीं ले सकता।

“हमेशा वह इंसान सफल नहीं होता जो आगे चलता है,
कभी-कभी पीछे चलने वाले भी सफल हो जाते हैं !”

जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.

जीवन में सफल होने का एक मात्र उपाय यही है है
की आपके हौसले हमेशा बुलंदियों को छुए।

“समय के साथ अच्छा व्यवहार करो,
तो उसका फल तुम्हें जरूर मिलेगा !”

गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है,
बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है.

जिंदगी में आप जितनी बार प्रयास करेंगे
उतनी ही बार आप कुछ नया प्राप्त करेंगे।

“आपके किस्मत सिर्फ आपके हाथों में है,
क्योंकि किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है बोलने से नहीं !”

Golden Words in Hindi

जीवन आनंद लेने के लिए है,
सहने के लिए नहीं.

व्यक्ति का जीवन साधारण तब तक रहता हैं
जब तक उसने अपना कोई भी लक्ष्य निर्धारित नहीं किया हुआ होता।

“भगवान के भरोसे मत रहो,
कर्म के भरोसे में रहो,
क्योंकि भगवान आपको बेबस बना देना,
और कर्म आप को सफल बनागा !”

चीजें बदलती है. और दोस्त चले जाते हैं.
ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं.

व्यक्ति का सिर्फ एक दृड़ संकल्प ही
उसकी जिंदगी बदलने के लिए काफी होता हैं।

“श्मशान के बाहर लिखा था कि मंज़िल तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते !
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते !!”

सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का
आनंद लें खुश रहे बस यही मायने रखता है.

जीवन में अगर महानता पानी हैं
तो उसके लिए संघर्ष करना होगा।

“तुम कभी नीचे गिर कर तो देखो,
कोई नहीं आएगा तुम्हें उठाने !
और एक बार खड़े हो जाओ,
तो सारी दुनिया लग जाएगी तुम्हें गिराने में !!”

जीवन; हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नहीं है.

अपने जीवन में उन लोगो की कदर जरूर करे,
जो आपके बुरे रवैये के बाद भी आपसे प्रेम की भावना रखते हैं।

“क्यों बैठे हो अच्छा वक्त के तलाश में,
अच्छा वक्त आता नहीं बनाना पड़ता है !”

“जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है !”

वो कभी वापस नहीं आएगी,
यही वो चीज है जो ज़िन्दगी को इतना मधुर बनाती है.

आपके जीवन में केवल “संस्कार”
ही आपकी दुनिया के सामने असल पहचान करवाते हैं।

“पंछी आसमान में उड़ता है पर यह भी जानता है,
आसमान में बैठने की जगह नहीं है !
और इसीलिए आप चाहे कितना भी बड़े आदमी बन जाओ,
आपने को कभी मत भूलना !!”

इसलिए मत रो क्योंकि सब ख़तम हो गया,
मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ.

व्यक्ति अपने जीवन में तभी सुखी रह सकता हैं
जब उसके पास चुनौतियों से लड़ने का साहस होगा।

जिन्हें शौक था अखबारों के पन्नों पर रहने का,
वक़्त गुझरा तो रद्दी के भाव बिक गए !”

जीना दुनिया की सबसे नायाब चीज है.
ज्यादातर लोग बस मौजूद रहते हैं.

Golden Words in Hindi

जीवन में खुद को कमजोर समझ लेना
व्यक्ति की सबसे बड़ी हार साबित होती हैं।

अगर तुम लोगों की परवाह करना छोड़ दोगे,
तो तुम्हें लोग तकलीफ देना भी छोड़ देगा !”

जो आप नहीं हैं उसके लिए प्यार किये जाने से
अच्छा आप जो हैं उसके लिए नफ़रत किया जाना है.

जीवन में केवल उसी व्यक्ति से मित्रता करना जो
आपके सुख एवं दुःख दोनों परिस्तिथियों में
आपके साथ खड़ा रहे।

“इंसान जिंदगी में दो व्यक्ति तो कभी भूल नहीं सकता,
एक वो है जो मुसीबत में साथ देता है,
और एक वो जो मुसीबत में साथ छोड़ देता है !”

सपनो के चक्कर में जीना भूल जाना अच्छा नहीं है.

आपके बहाने कभी भी आपको एक
सफल जीवन व्यतीत नहीं करने देंगे।

हर वो चीज जिसकी तुम कल्पना कर सकते हो सच है.

“दुनिया के हर लोग तुम्हें एक दिन छोड़ सकता है,
लेकिन ज्ञान एक ऐसी चीज है जो तुम छोड़ सकते हो,
लेकिन ज्ञान तुम्हें कभी नहीं छोड़ी छोड़ेगी !”

जिस दिन आप सहारे ढूंढ़ना छोड़ देंगे उस दिन
आपको अपनी ताकत का अनुमान हो जायेगा।

“किसी चीज को पाने के लिए जिद होना जरुरी है,
परन्तु ऐसी चीज के लिए जिद मत करना
जो ना काम की है ना राम की है,
वह आपके लिए व्यर्थ ही है !”

कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं.
दिखने में नहीं. उसमे नहीं जो वे बोलते हैं.
बस उसमे जैसे वे हैं.

ज़िन्दगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है.
ज़िन्दगी खुद को बनाने के बारे में है.

जीवन में कभी भी किसी का कर्ज अपने पास ना रखे,
क्योंकि वह उसे जताने में जरा भी समय नहीं लगता।

“सपने वो नहीं होते जो हम रात को सोते समय देखते है,
जिसका पता हमे सुबह होने पर चलता है !
सपने वो होते है जब हम सोने का प्रयास करते है
परन्तु हमे सोने नहीं देते !”

ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे है.
बैलेंस बनाये रखने के लिए, आप को चलते रहना होता है.

थोड़ी कमी रखना खुद में क्योंकि ज्यादा
फर्क नहीं होता पूर्ण और शून्य में।

“कड़ी मेहनत का फल मिलने में थोड़ा समय लगता है,
परन्तु इसका फल सदैव मीठे से भी बढ़कर होता है !”

जब मेरे मरने का वक़्त होगा तो वो मैं होऊंगा जो मरेगा,
इसलिए मुझे मेरी ज़िन्दगी उस तरह से जीने दो
जैसे मैं जीना चाहता हूँ.

जीवन में जब भी आप सही रास्ते पर चलेंगे तो
लोगो की सिर्फ एक ही कोशिश होगी आपको रोकना।

Read Also: आज का सुविचार

Golden Words in Hindi

“जीवन में लोग कोशिश करने से डरते है,
पर कोशिश ऐसे करो की हारते-हारते
कब जीत जाओ पता ही ना चले…!”

झूठ से आराम पाने के बजाये सच से
आहत होना बेहतर है.

केवल एक छोटी सोच व्यक्ति को अपने जीवन में
कुछ बड़ा करने से रोकती हैं।

“अभी जो जिंदगी आप जी रहें हो,
यकीन करो! बहोत से लोंगो के लिए वो भी एक सपना हैं…!”

मरने का डर जीने के डर से पैदा होता है.
जो इंसान पूरी तरह जीता है वो किसी भी
वक़्त मरने के लिए तैयार रहता है

अपनी समस्याओं को जरूर पहचान लो,
लेकिन अपनी ताकत और ऊर्जा उनके समाधान में लगा दो।

“जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो…!!”

जिससे आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करता है
वो कभी भी एक ही इंसान नहीं होता है.

जिंदगी में ऐसी कोई भी मंजिल नहीं हैं
जहाँ पहुंचने का रास्ता उपलब्ध ना हो।

“सारे सबक किताबों मे नहीं होते
कुछ अच्छे सबक सिर्फ़ ठोकरें
ही सिखा सकती हैं…!!

तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको.

आपकी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं
की आपके पास “परिवार” हैं
क्योंकि बिना परिवार के जिंदगी में सुख का
आगमन मुश्किल होता हैं।

“आप ठहर गए तो चलेगा पर आपकी सोच नहीं ठहरना चाहिए,
क्योकि आपकी सोच ठहर गयी तो ज़िंदगी बिना सोच के गुजर जाएगी…!!”

अगर आप ये पढ़ रहे हैं…बधाई हो, आप ज़िन्दा हैं.
अगर ये मुस्कुराने की वजह नहीं है, तो मुझे नहीं पता क्या है.

समय का नाम ही जीवन ही हैं
इसलिए इसका सदुपयोग करना सीखे
ना की द्रुप्योग करना।

“समय की कीमत इंसान को तब पता चलती है
जब उसका वक़्त पूरा होने को चलता है…
पर जो वक़्त पर वक़्त की कीमत समझ जाते है
वही जीवन को सही से जी पाते है…!!”

ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे
हजारों पन्ने हैं जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं.

जो समय चला गया वो वापस कभी नहीं आता,
इसलिए जो चल रहा हैं उसमे अपना बेस्ट देना सीखे।

“सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी
बहुत बड़ा साबित होता हैं…!!”

“जिंदगी का एक छोटासा उसूल,
रोज एक अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जाए…!!”

Golden Words in Hindi

मुझे ये देखना अच्छा लगता है
कि एक नौजावान लड़की बाहर निकलती है
और दुनिया को गिरेबान से पकड़ती है. ज़िन्दगी बड़ी कुत्ती चीज है.
आपको बाहर निकल कर पिछवाड़े पर लात मारनी पड़ती है.

जीवन में अगर खुद आगे बढ़ना हैं
तो नए-नए विचारों से खुद में उर्जां भरते रहिये।

“कुदरत का पहला उसूल जो कुछ तुम
बांटोगे वो तुम्हारे पास बेहिसाब होगी…
फिर वो चाहे इज़्ज़त हो,
नफ़रत हो, प्यार हो या मोहब्बत…!!”

ज़िन्दगी दर्द भरी है जनाब. जो कोई भी
इससे अलग कुछ बोलता है वो कुछ बेच रहा है.

नसीब के भरोसे के बजाए अगर आप अपन कर्म पर विश्वाश करते हैं,
तो आपको आपके कर्म आपको जरूर सफल बनाएंगे।

“महनत एक ऐसी चाबी हैं
जो कामयाबी के दरवाजे को
खोल सकती हैं…!!”

ये कहा जाता है कि मरने से ठीक पहले
आपकी ज़िन्दगी आपके आँखों के सामने से गुजर जाती है.
ये सच है, इसी को जीवन कहते हैं.

कभी भी जीवन के फैसले जल्दबाजी में नहीं करना,
क्योंकि जल्दबाजी में अक्सर फैसले गलत मार्ग भी चुन लेते हैं।

“जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घड़ी की तरफ देखो…
और जब कोई काम कर रहे हो
तो घड़ी की तरफ मत देखो…!!”

“वक्त तो सिर्फ एक वक्त पर
बदलता है मगर
इंसान कब बदल जाये कोई नहीं बता सकता…!!”

अगर आप किसी से प्यार करते हैं,
तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं,
वे हमेशा से आपके थे.
अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे.

जो लोग समझदार होते हैं वो
दूसरों के साथ उलझने के बजाए खुद को
सुधारने में अपना समय बिताते हैं।

“अगर आपके पास प्यार करने वाली फॅमिली,
सच्चे दोस्त और पसंद का खाना है…
तो यकीन मानिए आप जितना सोचते हो
उससे कहीं ज्यादा अमीर हो…!!”

मृत न होना जीवित होना नहीं है.

प्रसन्त्ता तो चन्दन हैं दूसरो के माथे पर लगाइये
आपकी उँगलियाँ अपने आप महक उठेंगी।

“गिरते हुए पत्ते भी बताना
चाहते है कि…
अगर बोझ बनोगे तो
अपने भी गिरा देगें…!!”

मौत ज़िन्दगी का सबसे बड़ा नुक्सान नहीं है.
सबसे बड़ा नुक्सान वो है
जो हमारे जिंदा रहते हुए हमारे भीतर मर जाता है.

ख्वाहिश चाहे कितनीं भी बड़ी क्यों ना हो
उसे पूरा करने के लिए दिल हमेशा जिद्दी होना चाहिए।

लोग ज़िन्दगी भर भौतिक दुनिया में हर चीज़ के पीछे भागते रहते है
और वह यह पता लगाना भूल जाते है
की, सबसे महान खजाना तो उनके भीतर ही हैं…!!

Golden Words in Hindi

जो चीजें आप अपने लिए करते हैं
वे आपके जाने के साथ चली जाती हैं,
लेकिन जो चीजें आप औरों के लिए करते हैं
वे आपकी विरासत के रूप में यहाँ रहती हैं.

जिंदगी में आपकी कामियाबी इस बार निर्भर करती हैं
की आप कामियाबी के लिए कितने भूखे हो,
क्योंकि एक शेर जब भूखा होता हैं
तो दुगनी रफ़्तार से भागता हैं।

“तुम्हें ऐसे नाचना होगा जैसे कि कोई तुम्हें देख ना रहा हो,
ऐसे प्यार करना होगा जैसे कि तुम्हें कभी ठेस ना लगे,
ऐसे गाना होगा जैसे कि कोई सुनना रहा हो,
और ऐसे जीना होगा जैसे की धरती पर ही स्वर्ग हो…!!”

अगर मैं एक भी दिल को टूटने से रोक दूँ
तो मेरा जीवन बेकार नहीं जाएगा.

यकीन हैं मुझे की मेरा वक्त भी बदलेगा और
मेरी खुशियां भी मुझे नसीब होंगी।

“वक्त और शब्द दोनो का इस्तेमाल
बडे ही सावधानी से करें क्योंकि…
ये ना तो दोबारा आते हैं और
ना ही सुधारने का मौका देते हैं…!!”

सच्चा सिपाही लड़ता है इसलिए नहीं क्योंकि वो जो
उसके सामने है उससे वो नफरत करता है,
बल्कि इसलिए क्योंकि वो जो उसके पीछे है
उससे वो मोहब्बत करता है.

जीवन में रोने से कभी कोई किसी का नहीं
होता क्योंकि मिलता सिर्फ वही हैं
जो क़िस्मत में होता हैं।

“बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया,
और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है,
वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ…!!”

जब मैं किसी को आह भरते सुनता हूँ कि, “ज़िन्दगी कठिन है,”
तो मेरा हमेशा पूछने का दिल करता है, “ किसकी तुलना में?”

जीवन में क्या हारना हैं ये जज्बात जिसके अंदर हैं,
चाहे दुनिया उसको फ़क़ीर समझे लेकिन फिर भी वो सिकंदर हैं।

“जब आप खुद पर ध्यान देना शुरू करते है,
तो आपको पता चलता है कि ये जीवन कितना कीमती है…!!”

स्टूडेंट्स से मैं कहूँगा, “
प्रमुख रूप से लाइफ मल्टिपल चॉइस है,
लेकिन अंत में एक कठिन एस्से क्वेश्चन है.

Golden Words in Hindi

हार मत ये मंजिल तेरी परीक्षा तो लेगी,
तू मेहनत करेगा दिल से तो शोर तेरी सफलता खुद मचा देगी।

संभावना हमेशा ताकतवर होती है,
अपने हुक को तालाब में हमेशा वहां डालो
जहाँ तुम्हे सबसे कम उम्मीद हो, वहां एक मछली होगी.

बस मेहनत करने का ख्वाब अपने मन में रखो,
फिर देखो जिंदगी तुम्हे वो देगी जिसके
बारे में तुमने सोचा तक नहीं होगा।

और अंत में, ये जीवन में आपके साल नहीं हैं जो मायने रखते हैं.
ये उन सालो में आपका जीवन है जो मायने रखता है.

वक़्त हर वक़्त को बदल देता है
बस वक़्त को थोड़ा वक़्त दे दीजिए।

जीवन सरल है,
ये बस आसान नहीं है.

अगर कोई आपको धोखा दे तो उसका भी
दिल से धन्यवाद करो क्योंकि वहीं
लोग आपको सोच समझकर भरोसा करना सिखाते हैं।

मैं आशा करता हूँ कि ज़िन्दगी बहुत बड़ा मजाक ना हो,
क्योंकि ये मुझे समझ नहीं आती.

मेरी सिम्पल सी फिलोसफी है: जो खाली है उसे भरो.
जो भरा है उसे खाली करो. वहां खुजलाओ जहाँ खुजली हो रही हो.

मेरा मानना है कि हर किसी को
अमीर और प्रसिद्द बनाना चाहिए
और हर वो चीज करनी चाहिए
जिसका उन्होंने कभी सपना देखा था,
ताकि वे देख सकें कि ये उत्तर नहीं है.

ज़िन्दगी एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है
और इसकी 100% मृत्यु दर है.

जो आप बन सकते थे वो बनने के लिए
कभी भी बहुत देर नहीं हुई होती है.

यात्रा के अंत तक पहुंचना अच्छा है,
लेकिन अंत में वो यात्रा ही है जो मायने रखती है.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment