Home > Full Form > सिम का फुल फॉर्म क्या है और सिम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी

सिम का फुल फॉर्म क्या है और सिम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी

Full form of sim card

वर्तमान समय में मोबाइल हर किसी की अहम जरूरत बन गया हैं और इस मोबाइल का बेहद जरुरी हिस्सा होता है सिम कार्ड। लेकिन क्या आपको SIM Full Form in Hindi के सही जानकारी है?

इस लेख में सिम का फुल फॉर्म (sim ka full form) बताने के साथ ही सिम क्या होती है और सिम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं।

SIM Full Form

SIM Full FormSubscriber Identity Module
सिम फुल फॉर्मसब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
हिंदी मतलबग्राहक पहचान मॉड्यूल

सिम क्या होती है?

किसी भी मोबाइल फोन का सिम कार्ड एक अहम हिस्सा होता है, बिना सिम कार्ड के एक मोबाइल फोन किसी भी काम का नहीं हैं, इसके बिना आप न तो कॉल कर पाएंगे, न मैसेज भेज पाएंगे और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

बिना सिम कार्ड के मोबाइल फोन एक प्रकार का डिब्बा है, जिसका इस्तेमाल आप म्यूजिक और गेम खेलने के लिए कर सकते है। किसी भी मोबाइल को पूरी तरह से काम करने के लिए उसमें सिम कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है।

सिम कार्ड का आकार एक सामान्य मेमोरी कार्ड जैसा होता है। मोबाइल सिम प्लास्टिक का बना होता है, साथ ही इसमें इंटिग्रेटेड एक चिप लगी होती है, जिसकी सहायता से मोबाइल फ़ोन कार्ड के डाटा रीड कर पाता है।

सभी सिम कार्ड में यूजर्स की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, Unique Informatiom के डाटा स्टोर होता है। एक सिम कार्ड में अपनी मेमोरी भी होती है, जिसमें आप कुछ कांटेक्ट भी स्टोर कर सकते है, पुराने सिम कार्ड में कांटेक्ट सेव रखने की क्षमता कम थी लेकिन वर्तमान सिम कार्ड में आप लगभग 250 कॉन्टेक्ट्स सेव कर सकते है।

सिम कार्ड का मुख्य कार्य आपके मोबाइल फोन को आपके नेटवर्क प्रोवाइडर से जोड़ना होता है। जिसके बाद आप कॉल, मैसेज और इंटरनेट जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाते है।

पहले के समय में सिम कार्ड की साइज़ आज के क्रेडिट और डेबिट कार्ड जितनी थी, लेकिन जैसे-जैसे तकनीक ने विकास किया और समय के साथ इसका साइज़ छोटा होता गया। वर्तमान में मिनी, माइक्रो सिम और ई-सिम आने लगे है।

सिम कार्ड के प्रकार

मोबाइल फोन में उपयोग में लाने वाली सिम दो प्रकार की होती है, एक GSM और दूसरा CDMA सिम कार्ड। वर्तमान में GSM सिम कार्ड का उपयोग अधिक होता है, जबकि CDMA बहुत ही कम मोबाइल में उपयोग हो रहा है।

GSMGlobal System for Mobile Networksकिसी से अर्जेंट कॉल या इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आप अपना सिम कार्ड किसी भी अन्य मोबाइल में डालकर इस्तेमाल कर सकते है।
CDMACode-Division Multiple Accessजब आप नया मोबाइल खरीदते है तब इसके साथ ही आपको यह सिम कार्ड दिया जाता है। CDMA सिम कार्ड को आप केवल सीडीएमए मोबाइल फोन में ही इस्तेमाल कर सकते है। जैसे कि बहुत समय पहले रिलायंस कंपनी के CDMA सिम के साथ मोबाइल आते थे। इसमें आप सिम कार्ड को बाहर नहीं निकाल सकते थे तथा उस सिम को किसी अन्य फोन में भी इस्तेमाल नहीं पाते थे। ये सिम कार्ड केवल उसी फोन के साथ ही काम करते थे।

सिम कार्ड की खोज किसने की?

सबसे पहले सिम कार्ड का अविष्कार सन 1991 में जर्मनी की एक कंपनी जिसेक और डेविएन्ट (Giesecke & Devrient) ने किया था। इसकी तकनिकी विशेषताओं का ब्यौरा यूरोपीय दूरसंचार मानक सस्थान ने तय किया था।

Germany की कंपनी जिसेक और डेविएन्ट म्यूनिख (Munich) शहर में स्थित है। इसी कंपनी ने विभिन्न यूरोपीय देशों में सिम कार्ड लंच कर GSM सेवाएँ प्रदान की थी। उस समय पूरे यूरोप में GSM प्रोटोकॉल को लागू किया था।

1991 में जर्मन कंपनी Giesecke & Devrient ने केवल 300 सिम कार्ड का ही निर्माण किया था। जिसे उन्होंने फिनलैंड की एक वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी रेडिओलिंजा को बेच दिए थे।

SIM से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

  • दुनिया का पहला GSM कॉल 1 जुलाई 1991 में रेडिओलिंजा कंपनी के नेटवर्क पर किया गया था, जो फिनलैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री हर्रि होलकेरी ने हेल सिंकी को किया था।
  • नोकिया मोबाइल में दुनिया का पहला सिम 9 नवम्बर 1992 को इस्तेमाल हुआ था और 1992 में नोकिया ने पहला व्यवसायिक जीएसएम डिजिटल मोबाइल फोन लांच किया था।
  • 1993 में 2जी तकनीक आई, जिसके माध्यम से कॉल के साथ-साथ टेक्स्ट मैसेज भेजेने की भी सुविधा थी, पहला एसएमएस 1993 में भेजा गया था।
  • वर्ष 2012 में पहली बार नैनो सिम कार्ड दुनिया के सामने पेश किया गया था।
  • सन 2013 में पहला E-SIM लांच हुआ था।

निष्कर्ष

यहां SIM full form के बारे में बताने के साथ ही सिम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई है। इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

रिप का फुल फॉर्म और सही मतबल क्या है?

हम्म का मतबल और फुल फॉर्म क्या है?

सॉरी का फुल फॉर्म और सही मतबल क्या है?

ऐतबार का अर्थ और सही मतलब

Sawai Singh
Sawai Singh
मेरा नाम सवाई सिंह हैं, मैंने दर्शनशास्त्र में एम.ए किया हैं। 2 वर्षों तक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करने के बाद अब फुल टाइम फ्रीलांसिंग कर रहा हूँ। मुझे घुमने फिरने के अलावा हिंदी कंटेंट लिखने का शौक है।

Leave a Comment