Home > Hindi Quotes > स्वतंत्रता पर सुविचार

स्वतंत्रता पर सुविचार

Freedom Quotes in Hindi

Freedom Quotes in Hindi
Images :- Freedom Quotes in Hindi

स्वतंत्रता पर सुविचार | Freedom Quotes in Hindi

स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध
अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे.

मुझे खून दो और मैं
तुम्हें आजादी दूंगा!

“तुम मुझे खून दो,
मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा”

जो आपके साथ हुआ हो उसके साथ
आप क्या कर पाते हैं; वो ही स्वतंत्रता है.

मैं अपने देश की स्वतंत्रता, किसी दूसरो का शोषण कर के नहीं,
और ना ही किसी दूसरे देशों को नीचा दिखा कर,
बल्कि मैं अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता ऐसे चाहता हूँ कि
अन्य देश मेरे आजाद देश से
कुछ सीख सके और उसका अनुसरण करे.

सिर्फ किसी का जंजीरों से मुक्त होना ही
आजादी नहीं है, बल्कि इस तरह से जीना
जिससे उसकी आजादी का
सम्मान और संवर्धन होता हो.

स्वतंत्रता कभी भी नहीं दी जाती है;
यह जीती जाती है.

****

“ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद
कीमती चीजें उपलब्ध हैं भाषण की स्वतंत्रता
अंतरात्मा की स्वतंत्रता और इनमे से किसी
का भी प्रयोग ना करने का विवेक”

हमारी आज़ादी की सुरक्षा
करना सिर्फ सैनिकों का ही कार्य नहीं है.
बल्कि हमारे पूरे देश को मजबूत होना पड़ेगा.

Freedom Quotes in Hindi

अमेरीका कभी भी बाहर से तबाह नहीं होगा।
यदि हम लड़खड़ा गए और अपनी स्वतंत्रता खो देते हैं,
तो यह हमारी वजह से नष्ट हो जायेगी.

“सभी महान चीजें बड़ी सरल होती हैं
और कईयों को हम बस एक शब्द में
व्यक्त कर सकते हैं
स्वतंत्रता न्याय सम्मान कर्तव्य दया आशा”

स्वतंत्रता कुछ नहीं,
बस बेहतर होने का अवसर मात्र है.

Read Also: सत्य पर अनमोल विचार

आजादी – जब अपनी जड़े जमाती है
तो तेजी से एक विकासशील
पौधा बन जाती है.

यदि आप इसके लिए मरने को तैयार नहीं,
तो अपनी शब्दावली में से
‘स्वतंत्रता’ शब्द निकाल दें.

“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते
उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता”

Freedom Quotes in Hindi

संसार में दो तरीके की स्वतंत्रता हैं- एक झूठी,
जहाँ इंसान वो करने के लिए स्वतंत्र है
जो वो चाहता है और दूसरी सच्ची,
जिसमें इंसान वो करने के लिए स्वतंत्र है
जो उसे करना चाहिए.

मेरा हर एक आम आदमी स्वतंत्र है.
लेकिन वो इन 50 सालों में चुप रहा है.
बस वह सुनता है.

आजाद लोग इस कहावत को याद रखो –
हम स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं,
पर यदि यह एक बार खो जाता है
तो इसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता.

“किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं
किया जा सकता वह जीवन है
भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा”

जिस स्वतंत्रता में गलती कर पाने का
अधिकार शामिल न हो उस
स्वतंत्रता का कोई मूल्य नहीं है.
Mahatma Gandhi

तुम मुझे खून दो में
तुम्हे आज़ादी दूंगा.

अत्याचारी कभी भी स्वेच्छा से आजादी नहीं देता;
यह हमेशा दमित व्यक्ति के मांगने पर ही मिलती है.

स्वतंत्रता बेहतर होने के अवसर के
अतिरिक्त कुछ भी नहीं.

****

“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो
तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है”

स्वतंत्रता पर उन लोगों का
निसंदेह आधिपत्य होता है
जिनके अन्दर उसका
बचाव करने का साहस होता है.

हमारे बलिदान और मेहनत से
जो स्वतन्त्रता हमें मिलती है,
उसे हम अपनी सामर्थ्य से बचा कर रख सकते हैं.

Freedom Quotes in Hindi

मुझे खून दो ,
मैं तुम्हें आजादी दूंगा.

मनुष्य उस क्षण मुक्त हो जाता है,
जब वह होना चाहता है.

“हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी
यह दुनिया के लिए और खुद भारत
के लिए एक गंभीर खतरा होगा”

मिटटी के बंधन से मुक्ति पेड़
के लिए आज़ादी नहीं है.
Rabindranath Tagore

Read Also: मुस्कान पर अनमोल विचार

हमारे अन्दर आज सिर्फ
एक ही इच्छा होनी चाहिए
वह है मरने की इच्छा.
ताकि हमारा देश जी सके.

स्वतंत्रता प्रत्येक मनुष्य की एक बड़ी आवश्यकता है.
स्वतंत्रता के साथ ज़िम्मेदारी आती है.
जो व्यक्ति बड़ा होने के लिए तैयार नहीं है,
जो व्यक्ति अपना बोझ उठाना नहीं चाहता,
उससे यह एक भयावह अपेक्षा है.

“अपनी अच्छाई को अपने तरीके से बचा कर रखने
की कोशिश में लगे रहते हुए अगर हम दुसरे को
उनकी अच्छाई बचाने से वंचित करने का प्रयास नहीं करते हैं
या उनकी कोशिशों में बाधित नहीं होते हैं
तो उसी स्वतन्त्रता को हम सच्ची स्वतन्त्रता का नाम दे सकते हैं”
-John Stuart Mill

स्वतंत्रता कभी भी अत्याचारी द्वारा स्वेच्छापूर्वक नहीं दी जाती,
बल्कि ये उत्पीड़ित व्यक्ति से अनिवार्य रूप से मांगी जाती है.
Luther King

****

किसी भी कीमत पर आज़ादी का
मोल नहीं लगाया जा सकता.
आज़ादी जीवन है.भला जीने के
लिए कोई क्या मूल्य नहीं चुकाएगा?

स्वतंत्रता बेहतर होने के लिए एक
मौका से ज्यादा कुछ भी नहीं है.

Freedom Quotes in Hindi

अपने सबसे गहरे भय का सामना करो;
उसके बाद भय में कोई शक्ति नहीं रह जाती,
और स्वतंत्रता का भय बिदककर भाग जाता है.
तुम आज़ाद हो जाते हो.

“स्वतन्त्रता एक व्यक्तिगत और एकाकी युद्ध है
और हर व्यक्ति आज के डर से मुकाबला करता है
ताकि कल के डर से बचा जा सके”
-Alice Walker

स्वतन्त्रता कभी भी दी नहीं जाती,
हमेशा जीती जाती है.
A. Phillip Randolph

मानवता को उन सभी नैतिक जड़ों
तक हमें वापस ले जाना चाहिए,
जहाँ से अनुशासन और स्वतंत्रता का जन्म होता है.

स्वतंत्रता के बिना सुव्यवस्था और सुव्यवस्था के
बिना स्वतंत्रता समान रूप से विनाशकारी हैं.
थियोडोर रूसवेल्ट

Read Also: सकारात्मक अनमोल विचार

गलती हो जाने का अधिकार स्वतंत्रता है
न कि गलत होने का.
John G. riefenbaker

प्रेम स्वामित्व का कोई दावा नहीं करता,
वो स्वतंत्रता प्रदान करता है.

******

स्वतंत्रता में हमें जो पसंद है वो करना निहित नहीं है,
बल्कि हमें जो करना चाहिए,
उसे करने का अधिकार निहित है.
पोप जॉन पॉल II

“अपने पास कुछ न होना ही वास्तविक स्वंतन्त्रता है
मैं तब सबसे अधिक स्वतंत्र था
जब मेरे पास एक पैसा भी नहीं था”
-Mike Tyson

Freedom Quotes in Hindi

आवश्यकता तब तक अंधी होती है,
जब तक वह सचेत न हो जाए.
स्वतंत्रता आवश्यकता की चेतना है.
कार्ल मार्क्स

जोर-जबरदस्ती, आखिरकार, मनुष्य को मात्र
पकड़ कर रखती है
जबकि स्वतंत्रता उसे लुभा कर रखती है.
Robert McNamara

आप अपने चरित्र का निर्माण
किसी और का अवसर व स्वतंत्रता को छीनकर
निर्माण नहीं कर सकते.

लोगों में सामान्य जानकारी के अभाव में
स्वतंत्रता संरक्षित नहीं की जा सकती.
जॉन एडम्स

“हम कितनी चीजों को आसानी से छोड़ सकते हैं
उसकी गणना से ही हमारी स्वतंत्रत मापी जाती है”
-वेर्नों होवार्ड Vernon Howard

जो इंसान दूसरों को आज़ादी
देने से मना करते हैं.
वे स्वयं भी आज़ादी योग्य नहीं हैं.

शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे
द्वार खोलने की कुंजी है.
जॉर्ज वाशिंगटन कार्वर

हमारे बलिदान और परिश्रम से जो स्वतन्त्रता
हमें मिलती है उसे हम अपनी
सामर्थ्य से बचा कर रख सकते हैं
Subhash Chandra Bose

असली में तो हीरो वही होता है
जो आजादी के साथ मिली हर
नयी जिम्मेदारियों को
बखूबी समझता है.

स्वतंत्रता कभी भी उत्पीड़क
द्वारा स्वेच्छा से नहीं दी जाती है;
शोषितों द्वारा इसकी मांग की जानी चाहिए.
लूथर किंग

दुसरे व्यक्ति के द्वारा हमारे ऊपर
लागू किये गए किये गए मनमाने नियमों से आजादी ही,
हमारी असली स्वतन्त्रता है.

वास्तविक व्यक्तिगत स्वतंत्रता आर्थिक सुरक्षा और
स्वतंत्रता के बिना नहीं हो सकती.
भूखे और नौकरी से बाहर लोग वे तत्व हैं,
जिनमें से तानाशाही निर्मित होती है.

“जोर-जबरदस्ती आखिरकार मनुष्य को मात्र
पकड़ कर रखती है
जबकि स्वतंत्रता उसे लुभा कर रखती है”
-Robert McNamara

स्वतंत्र होना , अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं है,
बल्कि इस तरह जीवन जीना है
कि औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढे.
Nelson Mandela

स्वतंत्रता पर उन्ही लोगों का
असली अधिकार होता है
जिनके अन्दर इसका बचाव
करने का दुर्लभ साहस होता है.

आप मात्र अन्य व्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा कर इस
दुनिया में अपनी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकते हैं.
क्लैरेंस डारो

“स्वतंत्रता कभी भी अत्याचारी द्वारा स्वेच्छापूर्वक नहीं दी
जाती बल्कि ये उत्पीड़ित व्यक्ति से
अनिवार्य रूप से मांगी जाती है”
-Martin Luther King

दुसरे व्यक्ति के मनमाने नियमों
से आजादी ही स्वतन्त्रता है.
Mortimer J.

स्वतंत्र का अर्थ सिर्फ अपनी जंजीरों को उतार देना नहीं होता,
बल्कि इस तरह से अपने जीवन को जीना होता है कि,
औरों का सम्मान बढे और उन्हें भी स्वतंत्रता हो.

कमज़ोर कभी भी आज़ादी तक नहीं पहुँच सकता.
सारी कमज़ोरियों को दूर भगा दो. अपने तन से कहो कि वह मजबूत है, अ
पने मन से कहो कि वह मजबूत है,
और ख़ुद पर अटूट विश्वास और आशा रखो.
स्वामी विवेकानंद

Freedom Quotes in Hindi

“अपने गहरे डर पर रौशनी डालें उसके बाद डर
अपनी ताकत खो देगा, स्वतन्त्रता का डर
सिकुड़ कर समाप्त हो जायेगा और आप स्वतंत्र हो जायेंगे”
-Jim Morrison

स्वतंत्रता कुछ भी नहीं है,
बस बेहतर बनने का एक
प्रभावशाली अवसर है.

स्वतंत्रता उन लोगों का सुनिश्चित अधिकार है,
जो इसका बचाव करने का साहस रखते हैं.
पेरिक्लेस

“अनुपालन स्वतन्त्रता के लिए जेलर के
सामान है और उन्नति की शत्रु है”
-John F. Kennedy

स्वतंत्रता इंसान की वह मजबूत ताकत है,
जहाँ उसको मजबूर करके रोका ना जाये
बल्कि उसे वह करने देना चाहिए जो वह चाहता है.

कोई भी आपको आज़ादी नहीं दे सकता. कोई भी
आपको समानता या न्याय या कुछ नहीं दे सकता है.
यदि आप मनुष्य हैं, तो आपको इसे लेना होगा.
मैल्कम एक्स

जब हम कुछ अलग होने का अधिकार खोते हैं
तब हम स्वतंत्र होने का विशेषाधिकार भी खो देते हैं.
Charles Evans Hughes

स्वतंत्रता की लालसा करें और
अपनी इच्छाओं के दास बन जायें.
अनुशासन का अनुसरण करें और
अपनी स्वतंत्रता पा लें.
फ्रैंक हर्बर्ट

स्वतंत्रता कभी भी आसानी से नहीं जीती जाती,
लेकिन जब एक बार स्वतंत्रता स्थापित हो जाती है
तब हमेशा टिकी रहती है
और अन्याय को हमेशा के लिए रोक देती है.
Trent Lott

आज़ादी हमें कभी भी नहीं दी नहीं जाती
बल्कि इसको हमें जीतना पड़ता है.

आप शांति पा सकते हैं.
या तो आप स्वतंत्रता पा सकते हैं.
कभी भी दोनों एक एक साथ
पा लेने की अपेक्षा न रखें.
रॉबर्ट ए हेनलिन

Read Also: प्रशंसा पर अनमोल विचार

हर एक इंसान में स्वतंत्रता
बिना शिक्षा-ज्ञान के
बचा कर सुरक्षित नहीं रखी जा सकती.

जब स्वतंत्रता का कोई उद्देश्य नहीं होता,
जब वह नर और नारियों के हृदयों में उत्कीर्ण
नियम-कानून के बारे में कुछ भी जानना नहीं चाहता,
जब वह अंतरात्मा की आवाज नहीं सुनता,
तो वह मानवता और समाज के विरुद्ध हो जाता है.
पोप जॉन पॉल II

“स्वतन्त्रता लोकतंत्र का सबसे बड़ा वरदान है
लेकिन अंतिम विश्लेषण में अपने आप को
अनुशासित करने की स्वतन्त्रता ही हमारी एकमात्र स्वतन्त्रता है”
-Baruch Bernard M.

काश हम लोग स्वतंत्रता को जो हम चाहते हैं
वो करने के अधिकार की जगह सही
कर पाने के अवसर की तरह देख पायें.
Peter Marshall

मुझको यह पता है की मैं किस ओर जा रहा हूँ,
और मुझको वह नहीं बनना है जो आप चाहते हो.
और मैं वह करने के लिए पूर्ण स्वतंत्र हूँ जो मैं चाहता हूँ.

स्वतंत्रता और न्याय को राजनीतिक सुख के
अनुकूल टुकड़ों में खंडित नहीं किया जा सकता.
मुझे यकीन नहीं होता कि आप लोगों के एक समूह
की स्वतंत्रता के लिए खड़े हो सकते हैं
और दूसरों के लिए इसे अस्वीकार करते हैं.
कोरेटा स्कॉट किंग

Read Also: सुंदर अनमोल विचार

शिक्षा ही स्वतंत्रता के
सुनहरे दरवाजे की कुंजी है.
George Washington Carver

जो आप के साथ हुआ है,
और आप उसके साथ क्या कर पाते हैं.
वही स्वतंत्रता है.

स्वतंत्रता एकमात्र कानून है
जिसे प्रतिभाशाली व्यक्ति समझता है.
जेम्स रसेल लोवेल

सिर्फ सोते समय ही
पूर्ण स्वतन्त्रता का वास्तविक अनुभव प्राप्त होता है
क्योंकि सपने ही हैं
जिस पर किसी का भी राज नहीं चल सकता.

जितने अधिक आप अकेले निर्णय लेने के
लिए मजबूर किये जाते हैं, उतने ही अधिक आप
अपने चुनाव की स्वतंत्रता के बारे में जागरूक रहते हैं.
थॉर्नटन वाइल्डर

*****

“सभी मनुष्यों में स्वतंत्रता बिना सामान्य
ज्ञान के बचा कर नहीं रखी जा सकती”
-John Adams

लोग मुआवजे के रूप में सोचने की स्वतन्त्रता के स्थान
पर बोलने की स्वतन्त्रता की मांग करते हैं
जिसका कि वे शायद ही कभी इस्तेमाल करते हैं.
Soren Kierkegaard

आज़ादी किसी को कभी भी
अत्याचारी के द्वारा अपनी इच्छा से नहीं दी जाती
बल्कि ये पीड़ित इंसान द्वारा
अनिवार्य रूप से मांगी जाती है

स्वतन्त्रता लोकतंत्र का सबसे बड़ा वरदान है.
लेकिन अंतिम विश्लेषण में, अपने आप को
अनुशासित करने की स्वतन्त्रता ही
हमारी एकमात्र स्वतन्त्रता है.
Baruch Bernard M.

यदि इंसान से बोलने की स्वतंत्रता को छीन ली जाये तो
शायद हम गूंगे और मौन बनकर उसी तरह रहेंगे,
जैसे भेड़-बकरी को बलि के लिए ले जाया जा रहा हो.

स्वतंत्रता गलत होने का अधिकार है;
गलत करने का अधिकार नहीं.
जॉन जी

ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक
उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है .
Karl Marx

इंसानों की नफरत ख़त्म हो जाएगी
और तानाशाह भी मर जायेंगे
परन्तु स्वतंत्रता कभी ख़त्म नहीं होगी.

Freedom Quotes in Hindi

नींद ही वास्तविक स्वतंत्रता अनुभव
करने का एकमात्र समय है,
क्योंकि सपनों पर किसी का प्रभुत्व नहीं होता.
आन्द्रेज़िक

“स्वतन्त्रता कभी भी विनाश से
एक युग से आगे नहीं होती”
-Ronald Reagan

जोर-जबरदस्ती मनुष्य को डर
दिखा कर अपने पास रखती है
जबकि स्वतंत्रता उसे प्यार से लुभा कर रखती है.

ज़ोर-जबरदस्ती, आख़िरकार, मनुष्य पर बस
अधिकार करती है. स्वतंत्रता उसे लुभाती है.
रॉबर्ट मैकनामारा

“स्वतन्त्रता कभी भी दी नहीं जाती
हमेशा जीती जाती है”
-A. Phillip Randolph

अधिकतर लोग असली स्वतंत्रता को नहीं चाहते
क्योंकि स्वतंत्रता के साथ हमारी ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाती है
और इसी लिए ज्यादातर लोग
जिम्मेदारी से ही डरते और भागते हैं.

जिस स्वतंत्रता को हम अपने बलिदान और
प्रयासों से जीतेंगे, उसे हम अपनी शक्ति
से संरक्षित करने में सक्षम होंगे.
सुभाष चंद्र बोस

“किसी से वो कह पाने का अधिकार जो कि
वो नहीं सुनना चाहता ही स्वतंत्रता है”
-George

Read Also: जीवन से जुड़े प्रेरणादायक और अनमोल वचन

किसी से गलती हो जाने का
अधिकार स्वतंत्रता है
न कि जान-बुझ कर गलत होने का.

स्वतंत्र होना, मात्र किसी की
जंजीरें निकाल फेंकना नहीं है,
बल्कि ऐसे जीना है, जिससे औरों की
स्वतंत्रता को सम्मान और बढ़ावा मिले.
नेल्सन मंडेला

किसी से वह कहना
जो सुनना ही वह बिलकुल नहीं चाहता
वही असली स्वतंत्रता है.

स्वतंत्रता अन्य लोगों के
स्वेच्छाचारी शासन से मुक्ति है.

हमारी स्वयं की जिम्मेदारी ही
स्वतंत्रता की असली कीमत है.

****

ज़िम्मेदारी स्वतंत्रता की कीमत है.
एलबर्ट हबर्ड

स्वतंत्रता इंसान की वह आपार शक्ति है
जहाँ उसे मजबूर करके रोका न जाये
बल्कि उसे वह करने देना चाहिए जो वह चाहता है.

हमारी स्वतंत्रता का आंकलन उन चीजों
की गणना कर किया जा सकता है,
जिन्हें हम छोड़कर जा सकते हैं.
वर्नोन हॉवर्ड

ना जाने हम कितनी चीजों को
बड़े ही आसानी से छोड़ सकते हैं.
और इसी की गणना से ही
हमारी स्वतंत्रता को मापा जा सकता है.

जब हम अलग होने का अधिकार खो देते हैं,
तो हम स्वतंत्र होने का विशेषाधिकार खो देते हैं.
चार्ल्स इवांस ह्यूजेस

जब हम स्वयं को इच्छा से मुक्त कर लेंगे,
तब हम शांति और स्वतंत्रता को जान पाएंगे.
महात्मा गांधी

किसी भी विकास के लिए
सबसे उत्तम मार्ग आज़ादी है.

स्वतंत्रता कभी भी आसानी से नहीं मिलती,
लेकिन एक बार बुनियाद पड़ जाए,
तो स्वतंत्रता टिकी रहती है, विस्तारित होती है
और अन्याय का गला घोंट देती है.
ट्रेंट लोट

काश हम स्वतंत्रता को जो हम चाहते हैं
वह करने के अधिकार की तरह नहीं बल्कि
जो सही है वह करने के अवसर की तरह समझें.
पीटर मार्शल

नियम आजादी के लिए
एक जेलर के सामान है
और हमारे विकास का दुश्मन है.

लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग विचार
की स्वतंत्रता के मुआवजे के रूप में करते हैं,
जिसका वे शायद ही कभी उपयोग करते हैं.
सोरेन कीर्केगार्ड

स्वतन्त्रता व्यक्तिगत और एकाकी युद्ध के समान है
और हर व्यक्ति रोज़ आज के डर से संघर्ष करता है
ताकि कल के डर से वो अपने आप को बचा सके.

स्वतंत्रता हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा वरदान है.
किंतु अंत में, हमारी एकमात्र स्वतंत्रता स्वयं
को अनुशासित करने की स्वतंत्रता है.
बारूक बर्नार्ड एम.

Freedom Quotes in Hindi

जब भी हम कुछ नया करने के
अधिकार को खो देते हैं
तब हम स्वतंत्र होने का
अपना विशेषाधिकार को भी खो देते हैं

आपके साथ जो किया गया है,
उसके साथ आप जो करते हैं,
वह स्वतंत्रता है.
जीन-पॉल सार्त्र

वास्तविक स्वतन्त्रता क्या होती है?
यह जंजीर में बंधे पशु को खोल के देखो.

प्रेम अधिकार का दावा नहीं करता,
बल्कि स्वतंत्रता प्रदान करता है.
रविंद्रनाथ टैगोर

स्वतंत्रता का अर्थ राज करना नहीं
बल्कि विकास करना होता हैं.

यहाँ दो स्वतंत्रताएं हैं –
झूठी, जहाँ एक व्यक्ति वह करने के लिए स्वतंत्र है,
जो वह करना चाहता है; सच्ची, जहाँ वह
जो करना चाहिए, वह करने के लिए वह स्वतंत्र है.
चार्ल्स किंग्सले

स्वतंत्रता का गलत उपयोग करने वाला इंसान
हमेशा गलत रास्तो पर चलता हैं.

अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना
आज़ादी की पहली सीढ़ी हैं.

मिट्टी के बंधन से मुक्ति पेड़
के लिए कोई स्वतंत्रता नहीं है.
रविंद्रनाथ टैगोर

आज़ादी का हक़
सब को एक सामान है.

आज हमारी बस एक और एक इच्छा होनी चाहिए,
मरने की इच्छा, ताकि भारत जी सके?
शहीद की मृत्यु पाने की इच्छा,
ताकि शहीद के रक्त से स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त हो सके.
सुभाष चंद्र बोस

हम आज़ाद देश है,
हमें अपनी आज़ादी की
ज़िम्मेदारियों को सझना चाहिए

वास्तविक स्वतंत्रता कुछ भी नहीं.
जब मेरे पास एक सेंट भी नहीं था,
तब मैं अधिक स्वतंत्र था.
माइक टॉयसन

आजीवन देश की आज़ादी चाहते हैं तो,
हमें मिल-जुल कर रहना होगा.
बंदेमातरम, जय हिन्द.

क्रांति मानव जाति का एक अतुलनीय अधिकार है.
स्वतंत्रता सबका अनश्वर जन्मसिद्ध अधिकार है.
श्रम समाज का वास्तविक पोषक है.
भगत सिंह

जब तक मनुष्य वह पूछने के लिए स्वतंत्र हैं,
जो उन्हें पूछना है, वह कहने के लिए स्वतंत्र हैं,
जो वे सोचते हैं, वह सोचने के लिए स्वतंत्र हैं, जो वे चाहते हैं,
स्वतंत्रता कभी गंवाई नहीं जा सकती और
विज्ञान का कभी पतन नहीं हो सकता.
मार्सेल प्राउस्ट

दुनिया में दो तरह की स्वतंत्रता है;
अमीरों और शक्तिशालियों की स्वतंत्रता,
और कलाकार और संतों की स्वतंत्रता,
जो संपत्ति का परित्याग कर देते हैं.
अनाइस निन

आँखों के लिए जो रोशनी है, फेफड़ों के
लिए जो हवा है – ह्रदय के लिए जो प्यार है,
वही स्वतंत्रता मनुष्य की आत्मा के लिए है.
रॉबर्ट ग्रीन इंगरसोल

प्रत्येक मनुष्य में चार अक्षयनिधियां होती हैं –
आत्म-जागरूकता, विवेक, स्वतंत्र इच्छा शक्ति
और रचनात्मक कल्पना. ये हमें परम मानवीय
स्वतंत्रता देती हैं … चुनाव की,
प्रतिक्रिया की, परिवर्तन की शक्ति.
स्टीफन कोवे

नियमों का अनुपालन स्वतंत्रता
का जेलर और विकास का शत्रु हैं.
जॉन एफ़ कैनेडी

स्वतंत्रता का किसी भी कीमत पर मोल
नहीं लगाया जा सकता? यह जीवन है.
जीवन के लिए भला मनुष्य क्या मोल नहीं चुकाएगा?
महात्मा गाँधी

हिंसक माध्यम से हिंसक स्वतंत्रता प्राप्त होगी.
जो विश्व के साथ-साथ भारत के
लिए भी भयावह ख़तरा होगी.
महात्मा गाँधी

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment