Home > General > फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों ?

फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों ?

इस लेख में फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों और फिटकरी के उपयोग के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Fitkari ragadne se khoon ka bahna kyo ruk jata hai

आपने देखा होगा सलून में दाढ़ी बनाते वक्त अगर कट लग जाता है तो उस जगह पर नाई बड़ी तेजी से फिटकरी लगाता है। फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है।

फिटकरी क्या है?

यह एक रंगहिन पदार्थ है, जो पत्थर की श्रेणी में आता है। अंग्रेजी में इसे पोटाश अल्म कहते है। यह पोटेशियम और सल्फर के खास अणु के मिलने से बनता है।

फिटकरी का उपयोग खाना बनाने से लेकर औषधि के रूप में किया जाता है। इसे एक औषधि प्रदान माना जाता है। जिस वजह से फिटकरी रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले सबसे महत्वपूर्ण और लाभदायक वस्तु में से एक है।

फिटकरी रगड़नेे से खून का बहना रुक जाता है क्यों?

फिटकरी में पोटैशियम और आयरन के अणु भी होते है, जो खून के बहाव को कम कर देते हैं, जिससे खून का बहाव धीरे हो जाता है।

सरल शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं कि खून जिस रफ्तार से शरीर से निकलता है, वहां फिटकरी रगड़ने के बाद पोटैशियम और आयरन की एक ऐसी औषध बन जाते है, जो खून को मोटा कर देता है और खून का बहना धीरे-धीरे कम हो जाता है। फिर इतना कम हो जाता है कि खून वहां से नहीं निकल पाता और वह घाव जल्दी ठीक हो जाता है।

फिटकरी से जुड़े कुछ अन्य उपयोग

फिटकरी आपके चेहरे को साफ करता है

अगर आप रोजाना अपने चेहरे पर फिटकरी रगड़ लेंगे तो फिटकरी रगड़ने से आपके चेहरे पर मौजूद सभी प्रकार के कीटाणु, धूल गर्दा और अन्य बीमारी के तत्व मिट जाएंगे, जिससे आपका चेहरा और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेगा।

लोग किसी शादी या खास प्रयोजन से पहले अपने चेहरे पर फिटकरी रगड़ते है ताकि उनके चेहरे पर एक चमक और तेज आ सके। यह आपके चेहरे को और ज्यादा आकर्षक बनाता है।

फिटकरी पानी को साफ करता है

फिटकरी के अंदर इस प्रकार के गुण होते हैं कि वह सभी धूल और कीटाणु को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है, इसी वजह से चेहरे को भी वह साफ कर पाता है। फिटकरी के इस गुण का लाभ अपने पीने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए उठा सकते हैं।

अगर किसी गंदे पानी में फिटकरी डाल दिया जाएं तो वह उस गंदे पानी में मौजूद सभी प्रकार के धूल, कीटाणु और अन्य हानिकारक वस्तुओं को आकर्षित कर लेगा, जिससे आपका पानी पीने लायक बन जाएगा।

यह तरकीब आज से कई साल पहले हमारे पूर्वजों के द्वारा इस्तेमाल की जाती थी। आज भी बहुत सारे जगहों पर पीने के पानी में फिटकरी डाल कर रखा जाता है।

फिटकरी तन से आने वाले दुर्गंध को खत्म करता है

वैसे तो फिटकरी से शरीर में कोई सुगंध नहीं आती मगर नहाने के पानी में फिटकरी मिला लेने से पसीने की वजह से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा मिल जाता है।

बहुत सारे ऐसे लोग है, जिनके शरीर से पसीने की दुर्गंध आती है और ऐसे लोग आकर्षक नहीं होते है। नहाने के पानी में रोजाना फिटकरी डालकर नहाने से कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा। आपके शरीर से पसीने की दुर्गंध खत्म हो जाएगी।

मुंह के बदबू और दांत के सड़न को ठीक करता है

बहुत सारे लोग सही तरीके से मुंह नहीं धोते हैं, जिस वजह से उनके मुंह से दुर्गंध आती है। यह परेशानी कुछ दिन तक रहने पर उनका दांत सड़ने लगता है और उनके दांत और मुंह की हालत और खराब हो जाती है।

इसके लिए कोई महंगा और अलग-अलग तरह का इलाज कराने की आवश्यकता नहीं है। घरेलू नुस्खे में फिटकरी को इस तरह की बीमारी का इलाज कहा गया है।

रोजाना गर्म पानी में फिटकरी डालकर उसका गर गरा करने से आपके मुंह की दुर्गंध से आपको छुटकारा मिल जाएगा और आपके दांत की सड़न भी ठीक हो जाएगी।

फिटकरी से खून का बहना रुक जाता है

यह सबसे आवश्यक और महत्वपूर्ण गुण है, जिस वजह से फिटकरी हर घर में पाया जाता है। अगर किसी को चोट लग जाएं और वहां से लगातार खून बहने लगे तो उस पर फिटकरी रगड़ने से खून का बहाव खत्म हो जाता है और आपका घाव जल्दी भरता है।

घर में फिटकरी कैसे बना सकते हैं?

आप अपने घर में ही फिटकरी बना सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इसके लिए बाजार में फिटकरी पाउडर मिलता है। आप उस फिटकरी पाउडर को गर्म पानी में मिला लें और एक कॉफी फिल्टर पेपर से उसे ढक दें ताकि उस में किसी भी प्रकार की धूल ना जा सके।

कुछ देर बाद जब आप उस पेपर को हटाएंगे तो पानी में कुछ छोटे-छोटे टुकड़े दिखाई देंगे। उन सभी टुकड़ों को कपड़े में रखकर कस के बांध दें और इसे गर्म पानी में भिगोकर किसी ऊंची जगह पर टांग दें।

कुछ दिन तक ऐसा छोड़ने के बाद जब आप उससे कपड़े को खोलेंगे तो उसमें आपको बड़े-बड़े फिटकरी के टुकड़े देखने को मिलेंगे।

फिटकरी बनाने की यह साधारण प्रक्रिया है, जो बहुत सारे घरों में इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा आप किसी सैलून की दुकान या राशन दुकान से फिटकरी खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों इसके बारे में विस्तार से बताने के साथ फिटकरी के उपयोग भी बताएं है। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़ें

एक सेब में कितनी कैलोरी होती है?

कछुआ क्या खाता है?, पूरी जानकारी

गुड़िया के बाल कैसे बनाते हैं?

मैगी कौन सी चीज से बनती है?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment