Home > Biography > फाल्गुनी नायर का जीवन परिचय और सफलता की कहानी

फाल्गुनी नायर का जीवन परिचय और सफलता की कहानी

फाल्गुनी नायर आज भारत की दूसरी अरबपति महिला है, जिन्होंने अपना सफर खुद तय किया है।‌

फाल्गुनी नायर ने 50 वर्ष की आयु में नौकरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू किया, जो आज करोड़ों का वैल्यूएशन पार कर रही है।‌

फाल्गुनी नायर ने साबित कर दिया है कि महिलाएं सिर्फ घर की चारदीवारी में ही नहीं रहती, वे चाहे तो हर व कार्य कर सकती है, जो पुरुष करता है।

महिलाएं चाहे तो कारोबार कर सकती हैं, आईटी कंपनी में कार्य कर सकती हैं, कॉस्मेटिक सेक्टर में कुछ नया कर सकती हैं। आज के समय में दुनिया भर में ऐसी अनेक सारी महिलाएं कर रही है।

Falguni Nayar Biography in Hindi

लेकिन उनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए, उन्हें लगन होनी चाहिए, उन्हें अपनी हिम्मत और काबिलियत से आगे बढ़ना चाहिए, तभी आगे कुछ कर पाएंगे।

ऐसे ही फाल्गुनी नायर ने कंपनी की शुरुआत की, जो आज एक पोपुलर ब्रांड बन चुका है।‌ भारत में आज कोस्मेटीक का मशहूर ब्रांड और चुका है। यह उन्होंने अकेले ही कर दिखाया है।‌

जिनको यह लगता है कि कुछ करने के लिए, कुछ नया करने के लिए, दुनिया में नाम करने के लिए या सफल होने के लिए कोई एक विशेष उम्र होती है या उनके पास कुछ सहयोग और सपोर्ट होता है, तो वह गलत सोच रहे हैं।‌।

क्योंकि फाल्गुनी नायर ने अकेले ही अपने दम पर तथा 50 वर्ष की आयु में नौकरी छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। आज वे नाईका की सीईओ और फाउंडर है।

इसीलिए किसी को भी ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि अब उनकी उम्र नहीं रही है या वे इस तरह से उनके पास संसाधन नहीं है या उसके पास कुछ नहीं है।‌

इस लेख में फाल्गुनी नायर की जीवनी (Falguni Nayar Biography in Hindi) के बारे में जानेंगे, जिसमें इनके परिवार, शिक्षा, स्टार्टअप, फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ आदि के बारे में बताया है।‌

फाल्गुनी नायर का जीवन परिचय (Falguni Nayar Biography in Hindi)

नामफाल्गुनी नायर
जन्म तिथि19 फरवरी 1965
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षाM.B.A
नौकरीकंसलटेंट तथा बैंकिंग
पतिसंजय नायर
स्टार्टअपNykaa
संपत्ति6.5 मिलियन डॉलर
मूल निवासीगुजरात

फाल्गुनी नायर का जन्म और परिवार

फाल्गुनी नायर का जन्म मुंबई शहर में 19 फरवरी 1965 को हुआ था। उन्हें बचपन से ही बिजनेस के स्टार्टअप में काफी रूचि थी।

उनके पिता की बॉल बेयरिंग कंपनी थी, जिससे उन्हें बिजनेस की अच्छी समझ होने लगी। उनके घरों में हमेशा बिजनेस से संबंधित बातें हुआ करती थी, इसीलिए उन्हें बिजनेस की लगन लग गई।

फाल्गुनी नायर ने शुरुआती शिक्षा मुंबई में ही की तथा इंटरमीडिएट से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।‌

फाल्गुनी नायर का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था, इसलिए उन्होंने एम.बी.ए की डिग्री हासिल करने के लिए अहमदाबाद का आई.आई.एम कॉलेज चुना।

यहा से उन्होंने एम.बी.ए की डिग्री हासिल की तथा उसी कॉलेज में पढ़ा रहे संजय नायर से उन्होंने 19 मई 1987 को शादी कर ली।

कॉलेज के दिनों में संजय नायर तथा फाल्गुन नायर अच्छे दोस्त हुआ करते थे। इसीलिए उन्होंने अपनी दोस्ती को शादी का अंजाम दिया।

उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम अंकित तथा बेटी का नाम अद्धिता है।

फाल्गुनी नायर का करियर

कॉलेज की डिग्री हासिल करने के बाद फाल्गुनी नायर ने लगभग 8 वर्षों तक एक कंपनी में कंसल्टेंट के तौर पर काम किया था।

उसके बाद उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक कैपिटल कंपनी में तकरीबन 18 सालों तक काम किया। यहां पर उन्होंने काफी कुछ सीखा था।

कोटक महिंद्रा बैंक कैपिटल कंपनी में उन्होंने इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, मैनेजमेंट, डायरेक्टर इत्यादि पदों पर कार्य किया। परंतु वह हमेशा अपना खुद का स्टार्टअप, अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का सपना देख रही थी।

हालांकि उनकी यह नौकरी काफी अच्छी थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। परंतु उन्हें अपना खुद का कुछ करना था।

फिर भी उन्होंने कुछ कर गुजरने की ठानी और 50 साल की उम्र में नौकरी को छोड़ कर खुद का स्टेटस शुरू करने में लग ग‌ई।

Nykaa की स्थापना

फाल्गुनी नायर ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी में काम के दौरान उन्होंने देखा कि देश-विदेश में नए-नए सेक्टर तथा अनेक सारे छोटे बड़े ब्रांड पॉपुलर हो रहे हैं।

इसीलिए उन्होंने इतने वर्षों की नौकरी के ज्ञान को स्टार्टअप में बदलने हेतु फैशन की दुनिया में कदम रखा।

फाल्गुनी नायर ने वर्ष 2012 में नाईका की स्थापना की। उस समय उनके दोस्त व रिश्तेदार उन्हें पागल कहते थे। परंतु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बिज़नस पर पूरा ध्यान लगाया।

फाल्गुनी नायर ने ब्यूटी प्रोडक्ट के सेक्टर में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एक आइडिया का इस्तेमाल किया, जो आईडिया उन्हें एक ब्यूटी सेंटर से मिला था।

उन्होंने अपनी कंपनी नाईका को ग्रोथ देने के लिए उस पर हर तरह के  प्रोडक्ट उपलब्ध कराएं, जिसमें महंगे और सस्ते दोनों शामिल थे।

फाल्गुनी नायर ने नाइका प्लेटफार्म पर हर तरह के सस्ते तथा महंगी प्रोडक्ट को उपलब्ध कराया, जिससे नाइका को ना केवल बड़े बल्कि छोटे-छोटे कस्बों और गांवों तक पहुंच मिली।

देखते ही देखते नाईका भारत की एक नई और जल्द से बढ़ती हुई स्टार्टअप कंपनी बन गई।

फाल्गुनी नायर शुरुआत से ही बिज़नेस से संबंधित ज्ञान लेती रही है। उन्हें अनेक सारे स्टार्टअप और उद्योगपतियों से प्रेरणा मिली है।‌

इसलिए उन्होंने अपनी सूझबूझ से और बिजनेस से संबंधित मिले ज्ञान से नाइका को अच्छी ग्रोथ दी है। आज के समय में नाईका कंपनी कास्मेटिक सेक्टर की एक पॉपुलर और भारत का न्यू स्टार्टअप है।

Nykaa E-commerce

नाईका एक ऐसा इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां पर वैलनेस और ब्यूटी से संबंधित हर तरह के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन मिलते हैं।

नाईका प्लेटफार्म पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट नाईका के नहीं हैं बल्कि ब्यूटी और वैलनेस सेक्टर के सभी बड़े कंपनियों के प्रोडक्ट नाईका अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा रहे हैं।

वर्तमान समय में ब्यूटी स्टार्टअप कंपनी नाईका के प्लेटफार्म पर लगभग 2000 से ज्यादा ब्यूटी एंड वैलनेस ब्रांड उपलब्ध है तथा उनके ब्रांड स्टोर भारत के प्रत्येक बड़े शहरों में उपलब्ध है। स्टोर के जरिए भी ऑफलाइन तरीके से नाईका ब्यूटी एंड वैलनेस प्रोडक्ट बैचता है।

नाईका की बढ़ती हुई ग्रोथ उसके बिजनेस मॉडल पर आधारित है। बता दें कि नाईका कंपनी के वेयरहाउस कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद तथा दिल्ली जैसे बड़े शहरों में है।

यहां से आर्डर मिलते ही ‌‌आर्डर डिस्पैच कर देते हैं, जिससे समय पर कस्टमर को डिलीवरी मिल सके और नाईका को भी अच्छा प्रॉफिट हो।

नाईका के सफलता की कहानी

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में ही ऑनलाइन सामान का खरीदना बेचना शुरू हुआ है, लेकिन इससे पहले ऐसा कुछ भी नहीं था। तब फाल्गुनी नायर ने इस तरह का एक प्लेटफार्म बनाने का सोचा।

बता दें कि उस समय बहुत ही कम प्लेटफार्म उपलब्ध थे, जहां पर ऑनलाइन सामान खरीदा जा सके। उस समय प्रत्येक ब्रांड का सामान लेने के लिए उसकी वेबसाइट पर विजिट करना होता था।

इसलिए फाल्गुनी नायरा ने एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने पर विचार किया, जिस पर सभी तरह के ब्रांड के प्रोडक्ट एक ही जगह पर उपलब्ध हो सके।

उस समय लोगों के पास इंटरनेट और स्मार्टफोन दोनों ही पहुंच रहे थे और धीरे-धीरे नए-नए स्टार्टअप वह ई-कॉमर्स इंडस्ट्री का विकास व विस्तार हो रहा था।

उसी समय फाल्गुनी नायर ने हिम्मत करके वर्ष 2012 में संस्कृत शब्द का इस्तेमाल करते हुए नाईका की शुरुआत की, जिस पर हर तरह के प्रोडक्ट को उपलब्ध कराया गया।

धीरे-धीरे नाईका कंपनी की लोकप्रियता बढ़ती गई, क्योंकि नाईका कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी और नए आइडिया के साथ स्टार्ट‌अप शुरू किया था।

इसलिए कुछ समय बाद उसकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने इस में निवेश करना शुरू कर दिया था।

यह एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स वाली कंपनी है, इसलिए इसमें कैटरीना कैफ और भी कुछ अभिनेत्रियों ने भी निवेश किया था, जिससे नाईका की पकड़ मजबूत हो गई और फिर नाईका कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

फाल्गुनी नायर ने हिम्मत रखी और नए-नए लोगों से नए-नए आईडिया लिए और नाईका को भारत का एक उभरता हुआ स्टार्टअप बना दिया।

कुछ ही वर्षों में नाईका कंपनी की अच्छी सफलता के बाद फाल्गुनी नायर ने स्थानीय महिलाओं की सुविधा हेतु देश के कोने-कोने में ऑफलाइन ब्यूटी स्टोर खोले, जहां पर भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला।

लगभग 8 वर्षो के अंदर नाईका भारत के 1 अरब की नेटवर्क वाली कंपनियों की सूची में जगह बना ली।

आज बड़ी-बड़ी कंपनियां नाईका में इन्वेस्टमेंट करती है तथा अनेक सारी वैलनेस और ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनियां नाईका पर अपना प्रोडक्ट बेचना चाहती है।‌

वर्तमान समय में नाईका प्लेटफार्म पर 700000 से ज्यादा वैलनेस और ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद है, जिनमें से कुछ प्रोडक्ट नाईका के खुद के है तथा आने वाले समय में नाईका अपने खुद के प्रोडक्ट बना ने पर विचार कर रही है।

फाल्गुनी नायर ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए नाईका कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करवाया, यहां पर भी उसे धमाकेदार एंट्री मिली।

बता दें कि वर्ष 2021 में जब लाकडाउन चल रहा था, उस समय भारत के शेयर मार्केट में नाईका कंपनी को लिस्ट होते ही, पहले ही दिन लगभग 90% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। उसके बाद नाईका कंपनी की कुल वैल्यूएशन एक लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है।

फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति (Falguni Nayar Net Worth)

कंपनी की सफलता देखने के बाद अब आप फाल्गुनी नायर की सफलता भी देख लीजिए यानी की फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति कितनी है? तो हम आपको बता दें कि नाईका की सफलता से फाल्गुन की नेटवर्क में काफी तेजी से इजाफा हुआ है।

शेयर मार्केट में एंट्री करने के बाद तो उनकी कुल नेटवर्क 6.5 मिलियन डॉलर हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाल्गुनी नायर भारत की सबसे ज्यादा अमीर महिला बन गई है, उन्होंने यह सफर खुद अपने दम पर तय किया है।

बता दें कि 50 वर्ष की आयु में अपनी नौकरी छोड़ कर उन्होंने यह शुरू करने की ठानी थी और उन्होंने यह करके दिखाया।

स्पष्टीकरण: यहां पर बताई गई कुल सम्पति इन्टरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से बताई गई है। हम इसकी सटीकता की पुष्टि नहीं करते।

FAQ

फाल्गुनी नायर का जन्म कहां पर हुआ था?

फाल्गुनी नायर का जन्म मुंबई शहर में हुआ था।

फाल्गुनी नायर ने कौनसी डिग्री व कहां से हासिल की थी?

फाल्गुनी नायर ने एम.बी.ए की डिग्री तथा अहमदाबाद से हासिल की थी।

फाल्गुनी नायर के पति का क्या नाम है?

फाल्गुनी नायर के पति का नाम संजय नायर है।

फाल्गुनी नायर ने कौन-कौन सी नौकरियां की थी?

फाल्गुनी नायर ने कंसलटिंग तथा बैंकिंग सेक्टर में नौकरियां की थी, जिनमें से उन्होंने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी में काफी लंबे समय तक नौकरी की थी।

फाल्गुनी नायर की कंपनी का क्या नाम है?

फाल्गुनी नायर की कंपनी का नाम नाईका है, जिसका नाम आज के समय में भारत के सभी बड़े ब्यूटी और वैलनेस प्रोडक्ट की सूची में सबसे पहले आता है। नाईका भारत की सबसे बड़ी और टॉप क्लास ब्यूटी और वैलनेस प्रोडक्ट कंपनी है, जहां पर हर तरह के छोटे-बड़े और सस्ते और महंगे प्रोडक्ट उपलब्ध है।

फाल्गुनी नायर ने कितने वर्ष की आयु में कंपनी शुरू की थी?

फाल्गुनी नायर ने 50 वर्ष की आयु में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी से नौकरी छोड़ कर 50 वर्ष की आयु में नाईका कंपनी शुरू की थी।

फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति कितनी है?

फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति 6.5 मिलियन डॉलर हैं।

निष्कर्ष

फाल्गुनी नायर ने 50 वर्ष की आयु में अपनी नौकरी छोड़कर नाईका कंपनी शुरू की थी। आमतौर पर उस उम्र में महिलाएं कोई भी कार्य नहीं करती हैं तथा स्वयं को वृद्ध बताती हैं कि अब वह कुछ नहीं कर सकती।

लेकिन फाल्गुनी नायर ने उस उम्र में अकेले अपने दम पर इतनी बड़ी कंपनी खड़ी करके यह साबित कर दिया है कि यदि कोई कुछ करने की ठान ले तो कुछ भी कर सकता है।

आज के इस आर्टिकल में फाल्गुनी नायर बायोग्राफी (Falguni Nayar Biography in Hindi) और उसके बिजनेस मॉडल को विस्तार से बताया है।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको फाल्गुनी नायर तथा नाईका कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसके सफलता की कहानी के बारे में काफी जानकारी मिली होगी।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी हुई यह जानकारी काफी पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़ें

मुनीबा मजारी का जीवन परिचय

टीना डाबी का जीवन परिचय

बायजू रवींद्रन का जीवन परिचय

एमबीए चाय वाला (प्रफुल बिल्लोर) का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment