Home > Essay > कोरोना वैक्सीन पर निबंध

कोरोना वैक्सीन पर निबंध

Essay on Corona Vaccine in Hindi: इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, बहुत ही खतरनाक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के बारे में। जैसा कि हम सभी जानते हैं यह महामारी हमारे भारत में बहुत ही तीव्रता से आगे बढ़ रहा है और कई सारी लक्षणों को दर्शाता है।

Essay on Corona Vaccine in Hindi

इस लेख के माध्यम से हम आपको कोविड-19 के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। इस लेख में आपको यह पता चल जाएगा कि कोविड-19 होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं, हमें कोविड-19 से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए और हमें किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

इस बीमारी से बाहर निकलने के लिए, इसके साथ ही हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि कोरोना वायरस की वैक्सीन किस प्रकार से कारगर साबित हो सकती है।

Read Also: हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

कोरोना वैक्सीन पर निबंध | Essay on Corona Vaccine in Hindi

कोरोना वैक्सीन पर निबंध हिंदी में 250 शब्द (Corona Vaccine Par Nibandh)

दो साल से पूरी दुनिया पर कोरोनावायरस का हाहाकार था। प्रतिदिन लाखों की संख्या में पूरी दुनिया में हो रहे लोगों की मौत ने ऐसा डर उत्पन्न कर दिया मानो अब दुनिया का अंत ही हो जाएगा। लेकिन चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ती टेक्नोलॉजी ने सभी को इस महामारी से उभार लिया। दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने पर कार्य किया।

अंतः उनकी मेहनत रंग लाई कोरोना वैक्सीन बनाने में उन्हें सफलता मिली। दुनिया भर के कई वैज्ञानिकों ने कई प्रकार के वैक्सीन बनाई, जिसे सबसे पहले जानवरों पर प्रयोग किया गया, उन पर सफल होने के बाद इंसानों पर इस्तेमाल किया गया।

कोरोना वैक्सीन क्या है? लोगों के मन में अक्सर यह प्रश्न आता है। क्योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि वैक्सीन एक दवा है, जो बीमारियों को खत्म करता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैक्सीन कोई दवा नहीं है। यह इंसान के शरीर को वायरस से संक्रमित होने से बचाता है।

इस तरह कह सकते हैं कि वैक्सीन हमारे शरीर को बीमारियों से बचाता है ना कि यह बीमारियों को ठीक करता है। जब हमारे शरीर में वैक्सीन लगाया जाता है तो यह हमारे शरीर में एंटीबॉडी बनाता है, जो संक्रमित वायरस का हमारे शरीर में आते ही पहचान कर लेता है और वह रोगप्रतिकारक क्षमता को उसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

कोरोना महामारी आते ही देश भर के वैज्ञानिकों ने कई प्रकार के वैक्सीन को बनाया। जो वैक्सीन सफल हो गया उसे देशभर के नागरिकों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया। हालांकि यह प्रक्रिया अभी भी जारी है क्योंकि अभी भी दुनिया भर के कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाया है।

बहुत से लोग वैक्सीन लगाने से डरते भी हैं क्योंकि वैक्सीन लगाने पर कई लोगों को बुखार आ जाता है। लेकिन बता दें कि बुखार आना खराब स्वास्थ्य की पहचान नहीं है बल्कि यह इस बात का संकेत है कि वैक्सीन आपके शरीर में एंटीबॉडी बना रहा है।

इसीलिए जो वैक्सीन लेने से डरते हैं, उन्हें कोरोनावायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए। यहां तक कि जिन देशों में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है, उन देशों के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगा लेनी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा कोरोना का संक्रमण न फैले।

कोरोना वैक्सीन पर निबंध 800 शब्द (Covid Vaccine Par Nibandh in Hindi)

कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस की एक ऐसी भयंकर बीमारी है, जिसकी हो जाने के कारण व्यक्ति की मौत हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना वायरस को पहले से ही जाना जाता था, परंतु कोरोना वायरस की यह डिजीज कोविड-19 बहुत ही अलग प्रकार की है। यह बीमारी चीन देश के वुहान शहर से निकली हुई थी और धीरे-धीरे संपूर्ण विश्व में एक जाल की तरह फैलने लगा।

जिस प्रकार पुराने समय में कोरोना वायरस एक दूसरे को छूने इत्यादि से होता था ठीक उसी प्रकार कोरोना वायरस की यह डिजीज कोविड-19 लोगों में संक्रमण के द्वारा हो रही है। कोविड-19 को हम संक्रामक रोग भी कहते हैं। अतः हमारे कहने का यह तात्पर्य है कि कोविड-19 एक दूसरे को छूने इत्यादि से फैलता है।

इस बीमारी के कारण अब तक करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी है। यह बीमारी बहुत ही भयंकर और खतरनाक है क्योंकि इसकी कोई दवा ना थी। परंतु अब कोरोना वायरस की बहुत ही कारगर वैक्सीन भारत की मार्केट में धीरे-धीरे उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके प्रयोग से लोग इस भयंकर बीमारी से बच पाएंगे।

कोरोना वायरस के लक्षण

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि कोरोना वायरस की बीमारी के लक्षण बहुत से प्रकार के है। कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण की जानकारी नीचे लिखित रूप से दर्शाई गई है:

  1. बुखार आना
  2. बार-बार छींक आना
  3. सांस लेने में परेशानी होना
  4. खांसी आना

इन सभी को एक निश्चित क्रम में दर्शाए तो सबसे पहले आपको बुखार आना शुरू हो जाता है, इसके पश्चात धीरे-धीरे आपको सूखी खांसी और छींक आना शुरू हो जाता है। इन सभी क्रियाओं के लगभग 1 हफ्ते बाद आपको सांस लेने में भी कठिनाई होने लगती है। यदि आपको ऐसे लक्षण महसूस होते हैं तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आप कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।

यदि आप इसका इलाज नहीं करवाते हैं तो आप धीरे-धीरे इस बीमारी को गंभीरता पूर्वक अपने शरीर पर हावी होने देते हैं और एक समय ऐसा आ जाता है कि आपकी किडनी खराब हो जाती है और आपकी मृत्यु हो जाती है।

कोविड-19 से बचने के उपाय

यदि आपको भी कोविड-19 के संक्रमण से बचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस निर्देश में दर्शाए गए पहलू नीचे में लिखित रूप से दर्शाए गए हैं:

  • स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस निर्देश में यह लिखा है कि आपको समय-समय पर अपने हाथ को साबुन इत्यादि से धोना चाहिए।
  • हमें अपने हाथ को साफ करने के लिए अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।
  • हमें अंडे मांस इत्यादि का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • किसी भी व्यक्ति को इस बीमारी से बचने के लिए जंगली जानवर इत्यादि के संपर्क में नहीं आना चाहिए।
  • यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है, इसके लिए हमें स्वयं सीखते एवं हंस के समय अपने नाक व मुंह पर रुमाल या टिशू पेपर इत्यादि से झांक लेना चाहिए।
  • इसके साथ-साथ हमें सदैव एक दूसरे के मध्य लगभग 2 गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए, साथ ही हमें सदैव अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग करना चाहिए।

Read Also: कोरोना वायरस (कोविड-19) पर निबंध

कोरोना वायरस वैक्सीन किस प्रकार कारगर है

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कोरोना वायरस की वैक्सीन किस प्रकार से कार्य करती है, तो आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस की वैक्सीन किस प्रकार से कारगर साबित हुई है:

  • कोरोना वायरस की इस वैक्सीन से लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर पा रहे हैं।
  • यह वैक्सीन डब्ल्यूएचओ के द्वारा पास कर दिया गया है, क्योंकि यह वैक्सीन अपने कार्य को बड़ी ही अच्छे तरीके से कर रही है।
  • इस वैक्सीन का उपयोग अब लोगों को लगाकर किया जा रहा है, अब इस वैक्सीन का लाभ साधारण एवं आम जनता बड़ी आसानी से प्राप्त कर रही है। क्योंकि इस वैक्सीन को अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है क्योंकि इन्हें ही इस बीमारी का ज्यादा खतरा था।
  • इस वैक्सीन का उपयोग करके लोग कोविड-19 के महामारी से बच रहे हैं।

कोरोना वायरस की इस वैक्सीन को लेकर उड़े अफवाह

जैसा कि हम सभी जानते हैं जिस समय कोरोना वैक्सीन भारत में आई थी, तब इस वैक्सीन को ले करके काफी सारी अफवाहें उड़ाई जा रही थी। परंतु यह सभी एक अफवाह ही था, कोरोना वायरस की वैक्सीन के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स नहीं है। कोरोना वायरस कि यह वैक्सीन लोगों को कोविड-19 के विरुद्ध लड़ने की क्षमता प्रदान करता है और इस महामारी से लोग बच रहे हैं।

अंतिम शब्द

आज के इस लेख “कोरोना वायरस वैक्सीन पर निबंध हिंदी में (Essay on Corona Vaccine in Hindi)” के माध्यम से हमने आपको यह बताया कि कोरोना वायरस की इस महामारी से कैसे बचें।

साथ हमने इस लेख के माध्यम से आपको यह भी बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन किस प्रकार से कारगर है और कोरोना वैक्सीन को लेकर किस प्रकार की अफवाह उड़े थे। उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे अवश्य शेयर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment