Home > Shayari > ईद शायरी

ईद शायरी

Eid Shayari

Eid Shayari
Eid Shayari

ईद शायरी |Eid Shayari

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद
(शैख जहूरूद्दीन हातिम)

आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे उन सब के लिए,
अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है।

सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
|| मुबारक हो ईद ||

है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल
(मुसहफी गुलाम हमदानी)

तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
आपको दिल से ईद मुबारक!

ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा
देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जां देखा
(शाद अजीमाबादी)

ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

” चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको,
आपको ईद मुबारक।”

कोई इस चाँद से तो पूछे
उसका मजहब क्या है ।
कल ईद पे हंस रहा था
आज तीज पे मुस्करा रहा है ।।

किसी की याद मनाने में ईद गुजरेगी
सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है
(इसहाक विरदग)

Eid Shayari

ईद आए तुम ना आए,
क्या मजा है इस ईद का,
ईद ही तो नाम है,
एक दुसरे की दीद का।

ईद के बा’द वो मिलने के लिए आए हैं
ईद का चांद नजर आने लगा ईद के बादॉ
अज्ञात

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं।

“बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना.”

Read Also :दुआ शायरी

देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का
तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।

शहर खाली है किसे ईद मुबारक कहिए
चल दिए छोड़ के मक्का भी मदीना वाले
(अख्तर उस्मान)

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्‍योहार मुबारक!

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

चुपके से चाँद की रौशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको।

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक

****

कायम रहे खुदा पे वो ईमान मुबारक,
ईमान मुकम्मल हो ये अरमान मुबारक,
दिल-जिस्म-रूह पाक रहे दौर-ए-ईबादत,
अल्लाह के बंदो को हो ईद मुबारक।

कुछ अच्छा करना चाहता हूँ,
दूसरों का भला करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर,
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ।

Eid Shayari

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक,

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है
ईद मुबारक

हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

आपको ईद के मुकद्दस मौके पर
तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे
हैप्पी ईद! (Happy Eid)

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक

दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

Read Also:-खुदा पर शायरी

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
ईद मुबारक!

खुदा से की एक इबादत को मुकम्मल होते देखा है,
मेने एक पंडित को काज़ी के गले लगते देखा है।
थे मसरूफ वो दोनों इंसानियत के रंग में,
मेने वहाँ न कोई हिन्दू न मुसलमां देखा है ।
ईद मुबारक दोस्तों

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद
और मेहेकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
Happy Eid Mubarak

चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है।
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है।
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है।
ईद मुबारक!

फूलों की तरह हंसते रहो
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर
जमकर ये ईद मनाओ
Happy Eid!

****

ऐ चांद उनको मेरा सलाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

रात का नया चांद मुबारक
चांद की चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप को ईद मुबारक
हैप्पी ईद

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी;
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानी;
ईद का दिन आज आओ मिलकर करें यही वादा;
खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा यही है हमारा वादा।
ईद मुबारक!

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो ईद

Eid Shayari

दिए जलते और जगमगाते रहें;
हम आपको इसी तरह याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी;
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
ईद मुबारक!

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक

दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
ईद मुबारक!

खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर
ईद का दिन लाए खुशहाली आप पर
ईद मुबारक

न जुबान से… न दिमाग से…
न निगाहों से, न गिफ्ट से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से!

Read Also :-गोवर्धन पूजा पर शायरी

चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा,
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी,
ईद पर बस यही है दुआ हमारी
ईद मुबारक !

हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुख-दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर हम करते हैं ये दुआ कि,
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
ईद मुबारक !

ईद का दिन है,
गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है,
मौका भी है और दस्तूर भी है

सर-ए-शब, फलक पे चांद,
आलम तन्हाई का
मौका भी है दस्तूर भी,
दीद हो तेरी, तो ईद हो मेरी

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख्याल
वो आसमान का चांद है… तू मेरा चांद है
ईद मुबारक!

मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो

पुराने गिले-शिकवे भुला कर
ईद मुबारक कह कर
अपने अपनों से गले मिल गए…

***

तू न आएगा तो हो
जाएंगी ख़ुशियाँ सब खाक
ईद का चांद भी ख़ाली का महीना होगा

आपको और आपके खानदान को तंदरुस्त
दौलत और खुशहाली से भरी ज़िन्दगी की कामना।
अल्लाह हम सब पर अपनी रहमत बरसाए।
ईद मुबारक!

Eid Shayari

खुदा करे हर रात चांद बनकर आए
दिन का उजाल शान बनकर आए
कभी न दूर हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए!
ईद मुबारक।

यह ईद आपके दिल में खुशी और मोहब्बत लाये
आपके लिए कामयाबी के सभी मोके पैदा करे!
ईद मुबारक।

सभी को खुशहाल छुट्टियों की शुभकामनाएं
महफूज़ रहें और अपने
सर्वशक्तिमान खुदा से प्रार्थना करें।
ईद मुबारक।

ईद मुबारक हो। अल्लाह आप पर हमेशा
अपनी कृपा बरसाए। ईद मुबारक।
(eid mubarak )

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो।
ईद मुबारक।

यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ने रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों का चांद,
और बेहतर है फूलों का चमन ईद के दिन।
आप सभी को ईद मुबारक।

Read Also :-तुलसी विवाह पर स्टेटस और शायरी

दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
आप को ईद मुबारक।

*****

ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बैठे है,
सितारों तुम क्यों खामोश हो,
हम तो मजबूर बैठे है।

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते है,
सदा चमकता रहे इन की ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी जो दिल से दूर होते हैं।

Eid Shayari

इससे पहले की चाँद रात की शाम हो जाए,
मुबारक बाद का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यों ना उससे पहले एक सलाम हो जाए।

जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमाए दिल की दुआ है,
ईद मुबारक का फरमान भेजा है।

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको।

ईद का त्यौहार आया है,
खुशियाँ अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

क़ुबूल फरमाए ये दोस्ती का नजराना,
ईदी चाहिए तो घर जरूर आना।

बादल से बादल मिलते है
तो बारिश होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है।
ईद मुबारक मेरे दोस्त।

हम कुछ नए अंदाज में मनाते हैं ईद,
अपनी खुशियों भूलकर
सबका दर्द लेते है खरीद।

Eid Shayari

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरूआत करूँ।

अल्लाह की रहमत छायी है,
खुशियाँ कितनी लायी है,
देखो फिर से ईद आयी है।

Read Also :-क्रिसमस की शायरी

ए चाँद तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरह से ईद मुबारक कह देना।

तेरी ख्वाहिश बस तेरी
उम्मीद करता है कोई,
देख कर तुझे मेरी
जान ईद करता है कोई।

आज के दिन क्या घटा छायी है,
चारों और खुशियों की फिजा छायी है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आयी है।

मौसम मस्त है,
माहौल जबरदस्त है,
ईद की तैयारियों में सब व्यस्त है,
सोचा था कॉल कर दूँ
पर इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त है।

अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत,
दोस्त हो या दुश्मन रखे सब को सलामत,
कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना,
ईदी चाहिए तो घर जरूर आना।

ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन
इक उदासी भी साथ लाती है
ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब के
जाने किस किस की याद आती है!

हो हर दिन तेरा ईद मुबारक जैसा,
तू हो दुखी कोई दिन न आए ऐसा
जो भी हो तेरी उम्मीद हो जाए वो पूरी!

ऐ हवा तू ही उसे
ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई
याद किया करता है!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment