Diwali Shayari in Hindi: दिवाली एक हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है। दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीत है। इस दिन को भारत ही नहीं पूरे विश्व में धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है।
इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है। ये त्यौहार लगातार 5 दिनों तक चलता है और सभी दिनों विशेष महत्व है। इस दिन लोग सभी को बधाई देते हैं।
आज हम आपके लिए यहां पर Diwali Shayari in Hindi लेकर आये हैं। इन शायरी से आप सभी को बधाई दे सकते हैं।
Read Also: दीपावली क्यों मनाई जाती है? कारण और महत्व
दिवाली पर बेहतरीन शायरी | Diwali Shayari in Hindi 2022
Diwali Shayari Hindi me
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक।
दीपावली पर शायरी (Deepawali ki shayari in hindi)
दिवाली आई, खुशिया लाई,
बिछडा था जिनके साथ बचपन में
फूलजदियाँ उनकी याद लाये.
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये
हैप्पी दिवाली।
होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी साम न हो।
शुभ दीपावली… Happy Diwali
Shayari of Diwali
दीपावली की शायरी 2022
दीपावली पर शायरी (diwali par shayari)
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,
आप सभी को दिवाली मुबारक।
शुभ दीपावली शायरी (diwali ke liye shayari)
जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक
हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
नव दिप जले नव फुल खिले,
नित नई बहार मिले,
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली शायरी (dipawali shayari)
पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान!
दीवाली मुबारक हो!
आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें,
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं।
तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना,
दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं।
Read Also: दिवाली के बेहतरीन स्टेटस
Deepawali Shayari
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार!
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
दिवाली शायरी (Diwali Special Shayari)
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है,
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो।
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना,
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं।
इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे
दीपावली मुबारक हो आपको।
दीपावली की बधाई शायरी (shayari on diwali in hindi)
रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार!
शुभ दीपावली!
आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या
मिले मां सरस्वती से सुख समृद्धि मिले
मां लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले
सब से यही दुआ है दिल से हैप्पी दीपावली!
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।
दीपावली की शुभकामना सन्देश (dipawali per shayari)
फूल की शुरुआत कली से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
अपनो की शुरुआत आपसे होती है!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
पूजा की थाली, रसोई मे पकवान,
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम,
हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ,
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान,
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे।
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि
दिये भी रोशनी मांगे आपसे।
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी (diwali per shayari)
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक।
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते,
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।
Read Also: दीपावली पर बधाई सन्देश
Diwali Shayari Hindi
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।
स्टेटस फॉर दिवाली इन हिंदी
दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।
“हैप्पी दिवाली”
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
इस दीवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से !
शुभ दिवाली
Read Also: दिवाली पर बधाई सन्देश संस्कृत में
फनी दिवाली शायरी
दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आप के लिए।
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
Deepawali ki Shayari
आपका एवे आपके परिवार का हर दिन
हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर
प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली
महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये!
शुभ दीपावली!
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।
हैप्पी दिवाली
पटाखों फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात,
प्यार भरे हो दिन ये सारे,
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे।
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।
आज से आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो,
घर में शांती का वास हो,
*शुभ दीवाली*
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दीवाली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
दिवाली कोट्स इन हिंदी
मन के अहंकार रूपी घमंड को
मिटाना है बुराई से खुद को बचाना है
और अच्छाई का साथ निभाना है
दिवाली की तरह पूरे जग को
रोशन बनाना है!
Read Also: दिवाली पर अनमोल विचार
Hindi Diwali Shayari
दिए की रोशनी से सब अन्धेरा
दूर हो जाए दुआ है कि जो
चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए
हैप्पी दिवाली!
दीयो की रौशनी से झिलमिलाता
आँगन हो पटाखो की गूंजो से
आसमान रोशन हो ऐसी आये
झूम के यह दिवाली हर
तरफ खुशियों का मौसम हो!
सफलता कदम चूमती रहे,
खुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाये,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जायें।
शुभ दिवाली
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली।
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।
भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली।
सभी को दिवाली की शुभकामनायें!
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो!
दीपावली की शुभकामना पोस्ट
तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ,
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया।
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
Read Also: दिवाली पर कविता
Poem on Diwali
इस बार मगर कुछ नया करें
अंतस का दीप जगाना है
बाहर का अंधियार मिटा
फिर भी ये राह अबूझी है
जब तक अंतर्मन दीप बुझा
देवत्व राह अनबूझी है
सद्ज्ञान राह फैलाकर के
सारा मानस चमकाना है
है दीप पर्व आने वाला।
दीपावली आए
साथ अपने खुशियाँ लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में
फुलझडि़यां उनकी याद लाए
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये।
Shayari on Diwali
Diyon ki roshni se jhilmilata aangan ho,
Patakho ki goonjo se aasma roshan ho,
Aisi aaye jhum ke yeh diwali,
Har taraf kushiyon ka mausam ho… Happy Diwali.
Diwali Wishes Shayari
Pal pal sunhare phool khile
Kabhi na ho kaanto ka saamna
Jindagi aapki khushiyo se bhari rahe
Dipawali par humaari yahi shubhkaamna.
Tamaan jahaan jagmagaya,
Fir seTyohar Roshni ka aaya,
Koi tumhe hamnse pehle Na dede badhayian,
Isliye, ye paigam e mubarak sabse pehle humne bhijwaya.
Diwali Mubarak
Deep jalte jagmagate rahe,
Hum aapko aap hame yaad aate rahe,
Jab tak zindagi hai,
Dua hai hamari
Aap Chand ki tarah jagmagaate rahe.
Aap sabhi ko diwali mubaarak.
Bewafai se uski jal raha hai mera dil, ise aur na jalaye
kehdo in diyo se ye yun khushiyo ki diwali na manaye.
Zamane Bhar Ki Yad Me Mujhe Na Bhula Dena,
Jab Kabhi Yaad Aaye To Zara Muskura Lena,
Zinda Rahe Toh Phir Milnge,
Varna Diwali Me Ek Diya Mere Nam Ka B Jala Lena.
Muskarte hanste deep tum jalana
Jivan main nai khushiyon ko lana
Dukh dard apne bhool kar
Sabko gale lagna, sabko gale lagaana.
Appko is diwali ki shubhkamnaye.
Diwali Tum Bhi Manaate Ho,
Diwali Hum Bhi Manaate Hai,
Bus Farq Sirf Itnaa Hai Ki,
Hum Diye Jalaate Hain,
Aur Tum Dil Jalaate Ho.
Diyon ki roshni se jhilmilata aangan ho
Patakhon ki goonjo se aasman roshan ho
Aisi aaye jhum ke yeh diwali
Har taraf kushiyon ka mausam ho.
Aap Sabhi Ko Diwali Mubaarak.
Raat Diwali Ki Hai Magar Kismat Mein Andhera Hai,
Na Chhate Yeh Gham Ke Badal, Na Aaya Savera Hai,
Juda Hamara Hona Yun, Likha Lakiron Mein Tha Magar,
Is Mein Kasoor Eh Sanam Na Tera Na Mere Hai.
Roshani bhi hogi, honge chiraag bhi
Awaaz bhi hogi, honge saaz bhi
Par na hogi uski parchaai, na uski aaahat
Bohot sooni hogi yeh diwali
Bin sanam kaise milegi mujhe raahaat.
Dhan Ki Varsha Ho Itani Ki
Har Jagah Aapka Naam Ho
Din Raat Aapko Vyaapar Mein Laabh ho
Yahi Shubhkaaman Hai Humaari
Ye Diwali Aapke Liye Babhut Khaas Ho.
Diwali Ki Shubhkaamnayen.
Deepon Ka Ye Pawan Tyauhaar
Aapke Liye Laaye Khushiyaan Hazaar
Lakshmi Ji Viraaje Aapke Dwaar
Humaari Shubhkaamna Kare Sweekaar.
Shubh Deepavali.
Deepavali ka ye paawan tyohar,
Jeevan mein laye khushiya apaar,
Laxmi ji viraje aapke dwar,
Subhkamnayen hamari karen sweekar!!
Wish u & ur family happy diwali.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह दिवाली शायरी इन हिंदी (Diwali Shayari in Hind) पसंद आयेंगे। इस दीपावली की बधाई शायरी (Diwali Shayari in Hindi) के संग्रह को आगे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें। आप सभी को दिवाली की ढ़ेरों बधाई।
Read Also
देव दीपावली पर स्टेटस और शायरी
दिवाली पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की साथ में पूजा क्यों की जाती है?