Home > Biography > दाऊद इब्राहिम की स्टोरी और जीवन परिचय

दाऊद इब्राहिम की स्टोरी और जीवन परिचय

dawood ibrahim biography in hindi

Dawood Ibrahim Biography in Hindi: दाऊद इब्राहिम जिसका नाम मोस्ट वांटेड लोगों में आता है। हालांकि यह कुख्यात तस्कर मूल रूप से भारत का ही है लेकिन 90 के दशक में मुंबई को धमाके से दहलाने के बाद वह 30 वर्षों से सरहद पार छुप कर रह रहा है, जिसकी भारत अभी भी तलाश में है।

यह साल 2023 में एक बार फिर चर्चा में तब आया जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे ने यह बयान दिया कि उसके मामा यानी कि दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान के एक पठान परिवार की लड़की से दूसरी शादी कर ली है।

दाऊद इब्राहिम इतना बड़ा और खतरनाक डॉन है कि इसे पकड़ने के लिए साल 2003 में इंटरपोल के द्वारा ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम भी घोषित किया गया था।

इस लेख में हम दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय (Daud Ibrahim Biography in Hindi) जानेंगे। इस जीवन परिचय में दाऊद इब्राहिम की स्टोरी, जन्म, परिवार, डॉन बनने की कहानी आदि के बारे में जानेंगे।

दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय (Dawood Ibrahim Biography in Hindi)

नामदाऊद इब्राहिम
उपनामदाऊद भाई, इक़बाल भाई, शेख फ़ारूक़ी, बड़ा भाई, मुच्चड़, हाजी साहब
जन्म और जन्मस्थान26 दिसंबर 1955, खेड, रत्नागिरी, महाराष्ट्र
पेशागैंगस्टर, आतंकवादी
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मइस्लाम
पिताइब्राहिम कासकर (मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल)
माताअमीना बी (गृहिणी)
dawood ibrahim biography in hindi

दाऊद इब्राहिम का प्रारंभिक जीवन

दाऊद इब्राहिम एक कोंकणी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है। इसका जन्म महाराष्ट्र राज्य के रत्नागिरी जिले में खेड नामक गांव में 26 दिसंबर 1955 को हुआ था।

इसके पिता का नाम इब्राहिम कसकर था, जो कि मुंबई पुलिस में ही एक हेड कांस्टेबल हुआ करते थे। वहीं माता का नाम अमीना बी था, जो एक गृहणी थी। दाऊद इब्राहिम के परिवार में इसके साथ भाई और चार बहन भी थी।

दाऊद इब्राहिम के भाई और बहन

इसके सबसे छोटे भाई का नाम हुमायूं कसकर था, जिसकी कैंसर से मृत्यु हो गई। बाकी के इसके पांच और भाई का नाम अनीश इब्राहिम, इकबाल कासकर, मुस्तकीम अली कास्कर, जैतून अंतुले, और नूर कासकर है।

दाऊद इब्राहिम का भाई नूर कसकर को मुंबई में सरदार रहमान गैंग के द्वारा अगवा कर लिया गया था और उसके बदले में दाऊद से 200 से भी ज्यादा करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी, जिसे चुकाने में दाऊद असफल रहा।

नतीजन साल 2009 में इसके भाई नूर को रहमान गैंग ने मौत के घाट उतार कर उसकी लाश को कराची में दाऊद के घर भिजवा दिया था।

इसके बाकी भाई वर्तमान में मुंबई, दुबई और कराची के अलग-अलग ठिकानों पर रहते हैं, जिसमें से इसके भाई इकबाल कासकर को कई बार पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

बात करें दाऊद इब्राहिम की बहन की तो इसके चार बहन थी, जिसका नाम है हसीना पारकर, फरजाना तुंगेकर, मुमताज शेख और शईदा पारकर।

इसकी चार बहनों में दो बहन फरजाना तुंगेकर और हसीना पारकर की मौत हो चुकी है। दाऊद इब्राहिम के भारत छोड़कर भाग जाने के बाद हसीना पारकर का पति इब्राहिम पारकर ने दाऊद के बिजनेस को यहां पर संभाला।

लेकिन दाऊद कई गैंग वालों के नजर में था। दुश्मनी में गवली गैंग ने इसके बहनोंई को मार डाला। उसके बाद खुद हसीना पारकर ने अपने भाई का कारोबार संभाला। लेकिन कुछ साल के बाद वह भी हार्ट अटैक से मर गई।

दाऊद इब्राहिम की शिक्षा

दाऊद इब्राहिम महाराष्ट्र डोंगरी के जांदगांव इलाके में अहमद सेलर हाई स्कूल में पढ़ा करता था। इसके कुछ समय के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी।

दाऊद इब्राहिम का वैवाहिक जीवन

दाऊद इब्राहिम की शादी मेहजबिन शेख उर्फ जुबीना जरीन से हुई थी। शादी के बाद दाऊद इब्राहिम के तीन बच्चे हुए, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है।

इसके बेटे का नाम मईन है, जिसकी शादी साल 2011 में सानिया नामक लड़की से हुई थी, जो कि लंदन के एक बिजनेसमैन की बेटी है।

दाऊद की बड़ी बेटी का नाम महरुख है। उसकी शादी पाकिस्तान के ही एक पूर्व क्रिकेटर के बेटे जुनैद के साथ हुई थी। इसकी दूसरी बेटी का नाम मेहरून है। इसकी छोटी बेटी की शादी पाकिस्तानी-अमेरिकन अय्यूब के साथ हुआ था।

यह भी पढ़े

दाऊद इब्राहिम कैसे बना अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह?, जाने विस्तार से

अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला का परिचय व इतिहास

दाऊद का अपराधिक करियर

दाऊद इब्राहिम ने किशोरावस्था से ही चोरी डकैती करना शुरू कर दिया। उसके बाद 1980 के दशक में वह अपनी पढ़ाई छोड़ वहां के स्थानीय गैंगस्टर से जुड़ गया और उनका हिस्सा बन गया।

वह हाजी मस्तान गैंग में शामिल हो गया। लेकिन कुछ दिनों के बाद दाऊद इब्राहिम की हाजी मस्तान के साथ अनबन हो गई। इसके बाद वह उस गैंग से अलग हो गया और फिर उसने अपने बड़े भाई शबीर इब्राहिम कासकर के साथ मिलकर अपना खुद का एक गिरोह बनाया।

लेकिन किसी प्रतिद्वंद्वी पठान गिरोह ने शबीर की हत्या कर दी, जिसके बाद दाऊद इब्राहिम खुद गिरोह का एकमात्र मालिक बन गया।

अपना गिरोह बनाने के बाद पठान गैंग और हाजी गैंग से टक्कर लेने के लिए दाऊद इब्राहिम और भी ज्यादा शक्तिशाली हो गया और मुंबई में धीरे-धीरे इसके खौफ बढ़ने लगे। उसके बाद वह एक अंडरवर्ल्ड अपराधी के रूप में जाना जाने लगा।

दाऊद इब्राहिम के गिरोह को मीडिया वालों ने डी कंपनी नाम दे दिया है, जो कि दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत बिजनेस संस्था के रूप में जानी जाती है। इसकी कंपनी ड्रग, हथियार, सोना,  रियल एस्टेट की तस्करी, जबरन वसूली और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देती है।

इस कंपनी के द्वारा हर तरह के आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा दाउद का धंधा क्रिकेट में सट्टेबाजी और मैच फीक्स करना भी है। साल 1985 में इसे मुंबई के क्रिकेट स्टेडियम में बैठा हुआ भी कैप्चर किया गया था।

1993 मुंबई बम विस्फोट में दाऊद इब्राहिम का हाथ

12 मार्च 1993 में मुंबई में हुए दिल दहला देने वाले बम विस्फोट घटना में डॉन दाऊद इब्राहिम को भारतीय और संयुक्त राज्य सरकारों ने “वैश्विक आतंकवादी” घोषित कर दिया।

साल 2008 में फॉर्ब्स की दुनिया के मोस्ट वांटेड टॉप-10 अपराधियों के सूची में दाऊद इब्राहिम का नाम चौथे स्थान पर था।

साल 2008 में 26/11 के हमले में भी इसका हाथ होने की खबर आई थी। साल 2011 में फॉर्ब्स की पत्रिका के मोस्ट वांटेड टॉप 10 अपराधियों में दाऊद पहले नंबर पर था।

दाऊद इब्राहिम के बारे में रोचक जानकारी

  • दाऊद इब्राहिम भले ही इतना बड़ा मोस्ट वांटेड अपराधी हो लेकिन इसके पिता मुंबई पुलिस में एक ईमानदार हेड कांस्टेबल हुआ करते थे।
  • एक समय दाऊद इब्राहिम का प्रेम संबंध बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और राम तेरी गंगा मैली फिल्म से लोकप्रियता हासिल करने वाली मंदाकिनी के साथ काफी समय तक चर्चा में रहा था।
  • दाऊद इब्राहिम मुंबई के डोंगरी इलाके में पल बढ़कर बड़ा हुआ था। यहीं पर उसने आधी पढ़ाई की थी।
  • दाऊद इब्राहिम ने कई सारे गैंग के लिए काम किया था। यह सबसे पहले हाजी मस्तान गैंग का हिस्सा बना था। लेकिन दोनों के बीच में झगड़ा हो गया। इसके बाद इसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर खुद की डी कंपनी का गठन किया।
  • दाऊद इब्राहिम क्रिकेट में सट्टे बाजी करने का भी धंधा करता है। वह शारजाह में होने वाले क्रिकेट मैचो में अक्सर देखा जाता था।
  • दाऊद इब्राहिम के जीवन को लेकर कई बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है जैसे कि वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, ब्लैक फ्राईडे, डी डे आदि।
  • साल 2005 में दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम की शादी पाकिस्तान के ही एक पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे से हुई थी। उस समय यह शादी काफी ज्यादा चर्चा में रहा था।
  • साल 2013 में दाऊद पर दिलीप वेंगसरकर के द्वारा 1986 के शारजाह टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के परिधान कक्ष में प्रवेश कर फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराने के लिए प्रत्येक क्रिकेटर को एक कार की पेशकश देने का आरोप लगाया था।
  • मार्च 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके में दाऊद का मास्टरमाइंड था।
  • 1990 के दशक में दौऊद ने तालिबान संरक्षण में अफगानिस्तान की भी यात्रा की थी।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने भारतीय मूल का अंडरवर्ल्ड मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम बायोग्राफी (dawood ibrahim biography in hindi) के बारे में जाना।

साल 1993 में मुंबई बम विस्फोट का घटना होने के बाद दाऊद इब्राहिम हमेशा के लिए भारत छोड़ दूसरे मुल्क में छुपकर कर रहने लगा। लेकिन आज भी वह अपने काले धंधों को दुनिया के अलग-अलग देश में बैठकर चला रहा है।

इस लेख के माध्यम से आपने दाऊद इब्राहिम के प्रारंभिक जीवन से लेकर इसके परिवार और इसके अपराधिक करियर के बारे में जाना।

हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

ओसामा बिन लादेन का जीवन परिचय

अंडरवर्ल्ड कुख्यात डॉन मन्या सुर्वे जीवनी और इतिहास

गंगूबाई काठियावाड़ी कौन थी, रियल स्टोरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment