Home > Hindi Quotes > क्यूट कोट्स

क्यूट कोट्स

क्यूट कोट्स (Cute Quotes in Hindi) ऐसे कोट्स होते है, जिन्हे सुनकर और पढ़कर हम मुस्कुराते हैं, विचार करते हैं और शायद रोते भी हैं।

जैसे आप सब जानते है की जीवन आश्चर्य से भरा है। आप कभी नहीं जानते कि एक दिन से अगले दिन क्या होने वाला है। लेकिन यह शैतानी पर अनमोल विचार हमें सकारात्मक और प्रेरित रहने में मदद करते हैं।

Cute Quotes in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए शैतानी पर अनमोल विचार (Cute Quotes in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

शैतानी पर अनमोल विचार के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

क्यूट कोट्स (Cute Quotes in Hindi)

Aap तो ऐसे Ignore करने लगे Ho हमें,
Jaise चाय Ke उपर Ki मलाई Hai हम..

“जिक्र उसी की होती है
जिसकी फ़िक्र होती है I”

अगर मोहब्बत उसे न
मिले जिसे तुम चाहते हो,
तो मोहब्बत उनको ज़रूर
देना जो आपको चाहते हैं।

कई बार बिना गलती के भी
गलती मान लेते है हम,
क्यूंकि डर लगता है की
कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए !!

अब-तक Yahi समझ
मे Nahi आ रहा है Ki.
Internet free है. या Ham लाेग?

मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल
ही क्यूट बनाती हैI

फ्री में हम किसी को
गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात हैI

लोग आज भी मुझे तुम्हारी कसम देते है
इस प्यार को अब क्या नाम दूँ?

ना सजा ना माफ़ी,
जलने वालो के लिए ‎
अपनी सेल्फी ‎ही काफीI

मेरी सिर्फ दो ही ख्वाहिशे है
पहली “तुम”
और दूसरी भी “तुम”।

Cute Quotes in Hindi

हम अक्सर लोगो का
दुःख खरीद लेते है
और अपना सुख बेच देते है।

“कल मैं उसके गली से गुजर रहा था
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी I”

तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक
शर्त पर ना घडी तुम
पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे।

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्तें कमजोर हो जाते है !!

उसने Kaha, तुम
Mujhe ज़हर लगती Ho,
मैंने भी बोल Diya,
खा के मर Ja कमीने..

cute quotes hindi

“इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगी आप I
ज्यादा कुछ नहीं TV
का Cartoon लगी आप I”

अकेले में हर कोई इश्क कर लेता है,
बात तब बने जब कोई
दुनियां के सामने तुम्हें अपना कहे।

रिश्तों को इतनी जगह न दो,
जगह दो तो दूर जाने की वजह न दो,
वजह हो तो इतने दूर न जाओ,
की पास आने की कोई जगह न हो !!

Suno ना आज Kal
मेरी Post पर Like नहीं Aate
मन Karata है ग्रुप Me हवन करवा Du..

Cute Quotes Hindi

“दुनिया का दस्तूर है ये,
जिसे टूट कर चाहोगे ,
वही तोड़ कर जाएगा I”

मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए,
क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है।

Mai थोड़ी Moody हूँ
नखरे वाली Bhi हूँ,
लेकिन Ye मत समझ
छोरे Ki मैं फसने वालों Me से हूँ ..

“दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है I”

Read Also: बारिश पर अनमोल वचन

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीखI

इस जिन्दगी को आयना समझ कर जिओ,
आप मुस्कुराओगे तो वो भी मुस्कुराएगी।

ओये सुन तु मेरे साथ नहीं,
तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये,
तेरी इतनी औकात नहींI

क्यूँ हमसे इतना प्यार जताते हो,
जब भी आते हो बस
दिल चुरा के ले जाते हो।

सुन हीरो मुझसे पंगा जरा
सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नहीI

Cute Quotes

तुम्हारे बगैर जीना तो नहीं चाहता
लेकिन इन धडकनों को कैसे रोकू?

शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं डायरेक्ट
दिमाग ख़राब करती हूँI

तू क्या मेरी हसियत जानेगा,
मैं तो मच्छर भी AK47 से मारती हूँ।

भूलना भुलाना तो दिमाग का काम है
बेफिक्र रहिए जनाब आप तो दिल में है।

किसी पेड़ के काटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे
लकड़ी का हिस्सा ना होता !!

cuteness quotes in hindi

“बहुत दिनों से नजर में थी,
पता नहीं किसकी नजर लगी ,
आज कल नजर नहीं आती I”

Suno दिल से थोड़ी बच्ची Hun
किसी का Dil नहीं तोड़ Sakati,
लेकिन Kisi का मुँह ज़रूर तोड़ Sakati हूँ ..

******

अपने प्यार को समय दिया जाता है,
समय देख कर प्यार नहीं किया जाता।

Hindi Cute Quotes

चंद फांसला जरुर रखिये,
हर रिश्ते के दरम्यान,
क्यूंकि नहीं भुलाती दो चीजें,
चाहे जितना भी भुलाओ,
एक घाव और दुसरा लगाव !!

“अधूरे आशिक के बाद ही
लोग पुरे शायर बनते है I”

मैं जब कहूं मुझे जरूरत नहीं तुम्हारी,
ठहर जाया करो तब
सख्त जरुरत होती है तुम्हारी।

हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो !!

Ufff इधर Mousam बेईमान Hai,
और Wo जुल्मी Ofline हैं ..

“कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है
की उनके Face पर देने का मन करता है
बहुत Hard बहुत Hard I”

सुन छोरे, जरा सोच समझ कर
बात करना क्योंकि
मैं क्यूट हूँ लेकिन म्यूट नहीं।

सुनो अगर बरेली में मेरा झुमका
गिर गया तो तुम क्या करोगे?

आफत नहीं जो टल जाउँगी,
आदत हुँ लग जाऊँगीI

वो लोग भी कितने लकी होते है
जिनके पास क्यूट सी बहने होती है।

लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते हैI

Cute Quotes in Hindi

तुम जैसा हकीम तो मुझे
इस पुरे जहाँ में नहीं मिला,
बस एक तुम्हारे मुस्कुराने
से तबियत खुश हो जाती है।

किसी को चाहना आकर्षण हो सकता है,
पर उसी को चाहते रहना अवश्य प्रेम है।

अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है
ये तो वक्त ही बताता है !!

Cute Quotes in Hindi

Boyfriend नहीं है
To क्या हुआ ?
एक नज़र Me सबको
घायल Kar दूँ ऐसी अदा To है..

“जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिये जा रही है
ज़िंदगी I”

hindi cute quotes

आप किसी को हर्ट करो और
वो खामोश हो जाये तो समझ लेना,
वो खुदसे ज्यादा आपको प्यार करता है।

जीवन में ज्यादा रिश्तें होना जरुरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्तें है
उनमे जीवन होना जरुरी है !!!

Oye मेरा दिल Nahi मिल Raha,
Kisi चुराया Hai क्या

“वक्त बहुत कुछ छीन लेती है
खैर मैं तो किसी का आशिक था I”

Read Also: सत्य पर अनमोल विचार

दिल में बसी लड़की का मुकाबला,
दुनिया की कोई मिस वर्ल्ड नहीं कर सकती।

Cute Quotes Hindi

सुनो Babu मैंने धड़कन Ki
तरह तुम्हे Dil में बसाया Hai,
Ab तुम्हारी मर्जी धड़को Ya भड़को?

*****

“आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा
कर मजबूरियां बता जाते है I”

Cute Quotes in Hindi

सोचो कितनी खूबसूरत हो
जाएगी ये ज़िन्दगी अगर दोस्ती,
मोहब्बत और हमसफ़र तीनों
एक ही इंसान से मिले।

कमी हे इस दुनिया में ऐसे लोगो की,
जो किसी और की बे फ़िक्र किया करते है,
ये एहसान हे आपका मुझपर…
जो आप मेरे प्यार कि कदर किया करते हे !

Suno ना ख्याल Rakha करो बाबु Apana,
क्युकि Ek ही Cartoon है Mere पास..

“रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है I”

खुद पे भरोसा है तो, खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हारना मत जान, ज़माना हो न हो,
ये किरण का प्यार तेरे साथ है…

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम,
इन्सान को जीवन में
बहुत कुछ सिखा जाता है !!

Cute Quotes

Read Also: सकारात्मक अनमोल विचार

Sun तो आज Hamane सरेआम,
I Love You लिखा Hai,
Chalo अब तुम Bhi
एक Ufffffffffff कर दो..

“जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है
मैंने तो इजाजत मांगी है I”

पल जितने भी गुजार लूँ,
तेरी बाहों में यारा,
मगर हर सांस कहती है,
जी अभी भरा नहीं।

इश्क़ ऐसा करो की धड़कन में बस जाये,
सांसे भी लो तो खुशबु ऊसी की आये,
प्यार का नशा आँखों पे छाये,
बात कोई भी हो पर नाम उसी का आये…

cute thoughts in hindi

“मेरा बस चले तो मैं
आपको काजल लगा के देखूं,
कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I”

दिन भर चाहे हम खुद को कितना भी बिजी रख
लो मगर शाम को उस इंसान की याद आ ही जाती है
जिसे हम सच्चा प्यार करते हैं।

*****

Ek तो मेरी चाहत AuR
दुसरा इश्क Ka बुखार,
शहर Ka तापमान 50 डिग्री
Na हो तो क्या Ho❓

Hindi Cute Quotes

जमाने का ये दस्तुर कैसा,
प्यार को पाना ये कसुर कैसा,
अगर मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,
तो फिर इंसानो को मोहब्बत सिखाने
वाला वो खुदा बेकसुर कैसा…

Sun छोरे अपने Ko
बेकार मत Samjh,
तेरी Ek किडनी मुझे
iPhone दिला सकती Hai..

“आशिकों के Insurance होते तो
इतने लोग इश्क में नहीं मरते I”

Cute Quotes in Hindi

चार नैनों में से जब दो नैन हल्की सी
मुस्कान के साथ झुक जाए,
तो उसे मोहब्बत कहते हैं।

वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे,
कौन जाने हम किधर जायेंगे,
हम आपका साया है याद रखना,
जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे…

Sun बच्ची हूँ Par दिल की अच्छी हूँ,
थोड़ी Si ज़िद्दी और नखरे Wali हूँ,
Par बहुत प्यारी Hun..

“कुछ घंटों की मुलाक़ात
सालों बया कर गई I”

तुमसे बात करने के लिए मैं नींद भी छोड़ देता हूँ,
जिसमे तुम मेरे साथ ना हो उस ख्वाब को तोड़ देता हूँ।
तुम्हारे कहने पर भी तुम्हें छोड़कर नहीं
जाएंगे मरते दम तक तुम्हारे साथ निभाएंगे।

Read Also: हंसी पर अनमोल विचार

सितारो को गिनना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा हे वो मिटाना मुश्किल है,
आपको हमारी जरुरत है या नहीं,
पर आप की अहमियत लफ्जो में बताना मुश्किल है..
मिस यू…

बचपन Seबादाम खा Rahi हू,
Tujhe भूलाना मुश्किल Hi
नहीं नामुमकिन Hai.

“कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है
हमें आपकी याद दिला जाते है I”

तुम ही तो हो जो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आती हो
बिना कुछ करे अपने एक दीदार
से मेरा दिन बना जाती हो।

******

प्यार को प्यार हुआ तो प्यार ने प्यार से पूछा,
प्यार कैसे होता हे, तो प्यार ने प्यार से कहा,
जो इस SMS को प्यार से पढ़ रहा हे,
प्यार उसी के जैसा होता हे…

Cute Quotes in Hindi

Log कहते है की Jo दर्द देता है
वो Hi दवा देता Hai,
पता Nahi ऐसी फालतू
बातो Ko कौन हवा Deta है..

“एक बेनाम सी मुहब्बत,
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I”

दुनिया बेशक खिलाफ हो,
पर मैं तुम्हारे साथ हूँ जान।

Ufffff
बड़ा थकान Bhara काम Hai.
Post चुरा चुरा Kar
चिपकाना..

“इश्क अगर दायरें में रहा,
तो शादी में क्या बुराई है I”

मुझे छोड़ कर अकेले कभी मत जाना,
तुम्हारे बिना बहुत मुश्किल है मेरा जी पाना।
ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी और से नहीं होगा।

cute thought in hindi

Suno
तुम्हारे Dil की एकलौती वारिस Bani रहू
बस Ye ही अाखिरी ख़्वाईश Hai मेरी..

“मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम I”

सुनो मेरी जान तुम मेरे लिए बहुत खास हो,
इतनी जरुरी हो मेरे लिए
जैसे जीने के लिए साँस हो।
नहीं चाहिए मुझे कुछ और तुमसे,
बस तुम मेरे थे और हमेशा मेरे ही रहना।

Bana दो वज़ीर मुझे Bhi
इश्क़ की दुनिया Ka दोस्तों
वादा Hai मेरा हर बेवफा
लड़कों Ko सजा-ऐ-मौत Dungi..

“दाग दिल पर लगी है ,
और हम है की लिबास
धोये जा रहे है I “

हमको इशारे समझ नहीं आते और वो है
की आँखों से ही बात करते हैं।
सफर वो अच्छा होता है,
जिसमें हमसफ़र मनचाहा होता है

Kabhi इसका Dil रखा
और Kabhiउसका Dil रखा.
इसी कशमकश Me भूल Gayi
खुद Ka दिल Kaha रखा?

“रूठने का सबब रोज हो गया,
शायद इन्हें पसंद कोई
और हो गया है I”

छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो,
अल्फाजों को मेरे सीधे दिल ही पढ़ लो,
सांसों तक तुम ही हो मेरे।
तेरे साथ बैठ कर कुछ गुफ्तगू करनी है,
मुझे एक नहीं, बार-बार तुझसे मोहब्बत करनी है।

Suno
बहुत दिन Ho गये
कुछ Comments नहीं Kiya तुमने ?
चलो Uffff कर Do..

“हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है
की अब Google भी खोज नहीं पायेगा I”

मैंने सूरज को भी पिघलते देखा है,
मैंने चाँद को भी जलते देखा है,
इतनी हसीन है मेरी मेहबूब की सूरत,
कि उनके आईने को भी सँभलते देखा है।

ये To बड़ा मुझ Par
अत्याचार हो Gaya.
खामख्वाह Mujhe
तुझसे प्यार Ho गया.

“दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक
आने के बाद अहसास हुआ I”

वो उड़ती जुल्फें, वो मासूम चेहरा,
प्यारी आंखें, जिन पर काजल का पहरा।

बरेली Ke बाजार में Jo
झुमका गिरा Tha
वो मुझे Mil गया Hai.
जिसका Ho वो Le जाए..

“कुछ दिल तोड़ कर ऐसे सोते है
जैसे जेल में रातें गुजारी हो I”

Read Also: जीवन पर बेहतरीन सुविचार

क्यूट कोट्स

हम नहीं जानते कि मोहब्बत क्या है,
हम तो बस उनकी पायल की आवाज से,
उन्हें पहचान लिया करते हैं।

Hamaara अंदाजा कोइ
Naa लगाए तो Thik होगा,
क्योकी अंदाजा To…
बारिश का Lagaya जाता है तुफान Ka नही..

“आंखों को कातिल बनाने में,
नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है “

मेरे इतने करीब रहो जान की
तुमसे दूर रहना भी मुश्किल लगे।

Mera तो स्वभाव ही है,
दुध Me शक्कर की Tarah घुल जाना.
Likin किसीको Diabetes हो
तो उसमें मे Mera क्या कुसुर..

“गलती से नजर आईने पर पड़ी सकल मेरी थी
पर दीदार आपका हो गया I”

******

हर मुश्किल में हर परेशानी में तुम्हारे साथ रहूँगा,
कुछ भी हो जाए कभी तुम्हे तनहा नहीं छोडूंगा।

Suno आज बहुत प्यार Aa रहा हैं.
बोलो To..
Block कर दू Messenger पे..

“लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया
कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया
गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया
खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया”

किसी और को शायद काम हो पर
मुझे तुम्हारी बहुत ज़्यादा ज़रुरत है।

Uffff लड़का पटने Hi वाला था
तभी Pata चला Ki
उसकी Favorite सब्जी कद्दू Hai.
मैने Block कर दिया…

“तुम्हारी ना पसंद करने की
अदा हमें बड़ा पसंद आती है I”

थक चुका हूं मैं, मुझमें फिर रवानी भर दे,
तुझसे इश्क़ कर बैठा हूं शायद,
तू मुझमें कोई दास्तान पुरानी भर दे।
इक पल का इश्क़ नहीं है ये,
जन्मों जन्मों तक तुम्हे चाहना है।

Jitana मज़ा मुझे
मिर्ची खाने Me नहीं Aata,
उतना औरो Ko लगाने में Aata हैं ..

“दो जुमले हम भी पढ़ लेते अगर मामले हमारे
मतलब का होता दिल खाली पड़ा था
गिरवी हम भी रख देते अगर मामले
हमारे मतलब का होता I “

Cute Quotes in Hindi

कुछ तो आज भी तुझसे जुड़ा है,
के दिल आज भी तुझपे फ़िदा है,
तेरी नजर-ए-करम आसान नहीं,
तू ऐसे ही नहीं मेरा खुदा है।

“दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I
जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I”

Husband वाली Feelings आ जाती है,
जब तुम “अच्छा जी” कह कर बात करती हो…

“आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है
हमारी जहनों में की एक जन्म
काफी ना होगा इसे मिटाने में I”

चलो मेरे साथ इस यकीन से कि
आखिरी सांस तक वादा है मेरा,
ये हाथ नहीं छूटेगा।

“वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी,
की दिल मेरा फिर धड़कने लगा,
तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ,
इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ। “

मुझे तुमसे एक ही गिफ्ट चाहिए,
उस गिफ्ट में तुम और तुम्हारा प्यार चाहिए।

“तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी
कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी.”

इश्क के धागे से ही नहीं,
रूह के हर रेशे से जुड़ा है
तेरा मेरा रिश्ता।

“तेरे संग साथ रहने के सपने बुनने लगी,
तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी, तेरे इंतज़ार में,
मैने सुबह शाम घरिया देख के गुज़ारे है,
और सबको हक़ से कहा वो (तुम ) हमारे है। “

मुस्कुराना कोनसा मुश्किल काम है,
बस तुमको सोचना ही तो है।

“उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है
दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है “

तेरे साथ ज़िन्दगी गुजारना चाहता हूँ,
मुझे देख मैं तुझे कितना चाहता हूँ।

“जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है
तब से दुख को खुद के करीब
भटकने भी नहीं देती। “

उनकी निगाहों में डूब कर कई
बार मरना चाहा हमनें जनाब,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं।

“जिंदगी कैद सी हो गयी,
आज़ाद होना चाहती हूँ,
तू नसीब से मिला है,
तेरे साथ रहना चाहती हूँ। “

मेरी रुह का सुकून है ये इश्क़,
शर्त ये है के बस तुझसे हो।

प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप,
आपके लिए हम और हमारे लिए मेरी जान आप।

“तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दू, तू मील
को खुद को सवार लूँ
और न मिले तो खुद को मार लूँ। “

“उसकी हंसी के लिए तो
हम जान दे दे अपनी बस शर्त है,
उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।”

सुनो बाबू मैं तुमसे हमेशा अपने
दिल के पास रखना चाहता हूँ।

“पता नी क्यों रो वो रहे थे
और आँसू हमारे निकले,
चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था।”

प्यार में जबरदस्ती नहीं प्यार
जबरदस्त होना चाहिए।

“वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है
और हम पागल उनकी
हर बात को सीरियस लेते है।”

हम तो प्यार करेंगे
तुम्हारे साथ बेशर्म बन कर।

“दिल को संभाल के रखा था सालो से,
पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।”

तुमने मेरी इतनी केयर की, मुझे इतना प्यार दिया
जिसकी मुझे उम्मीद तक नहीं थी,
तुमने जीना सिखाया मुझे,
पहले तो बस सांसें चलती थी,
शायद तुम्हारी ही कमी खल रही थी।

“पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।”

I Promise you जान सारी उम्र तुमसे ऐसे ही
प्यार करता रहूँगा, कितना भी मुश्किल रास्ता हो
मैं तुम्हारे साथ ऐसे ही चलता रहूँगा।

“तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है?”

तुम मेरे अलावा किसी और से बात मत किया
करो मुझे अच्छा नहीं लगता समझे।

“रात कट नहीं रही, समझ नहीं आया !
की तनहा रात है ! या मैं I”

मेरे लिए दुनिया से लड़ गयी तुम,
पर मुझे खुदसे दूर नहीं जाने दिया,
जब भी अकेला महसूस किया मैंने
तुमने मेरा हाथ थाम लिया।

“तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की
धरकन दोनों तेजी से चलने लगती है I”

मैं मानता हूँ की
याद तुझे भी बेशक आती होगी,
मगर मेरे जितनी नहीं।

“ऐसी घोली पानी में चीनी
उसने अपनी उनलियों से,
की शरबत भी शराब बन गई I”

इस आर्टिकल में हमने शैतानी पर अनमोल विचार (Cute Quotes in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है।

उम्मीद है आपको हमारा यह  शैतानी पर अनमोल विचार का आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा, यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं।

आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment