Home > Poems > छठ पूजा पर कविता

छठ पूजा पर कविता

poem on chhath puja

Chhath Puja Shayari in Hindi
Chhath Puja Poem in Hindi

छठ पूजा पर कविता (Chhath Puja Poem in Hindi)

सूर्य की पूजा है …..छठ पूजा,
यह आस्था विश्वास का है नाम दूजा।

यह है प्रकृति की पूजा,
नदी, चन्द्रमा और सूर्य की पूजा।

यह है स्वच्छता का महान उत्सव,
समाजिक परिदृश्य का महापर्व।

साफ-सूथरा घर आँगन,
यह पर्व है बड़ा ही पावन।

सजे हुए हैं नदी,पोखर,तलाब,
दीपों से जगमग रौशन घाट।

हवन से सुगंधित वातावरण,
सात्विक विचारों का अनुकरण।

सुचितापूर्ण जीवन का संगीत,
धार्मिक परम्पराओं का प्रतीक।

सुमधुर छठ का लोक गीत,
दिल में भरे अपनत्व और प्रीत।

भक्ति और अध्यात्म से युक्त,
तन मन निर्मल और शुद्ध।

स्वच्छ सकारात्मक व्यवहार,
समाज के उन्नति का आधार।

भोजन के साथ सुख शैया का त्याग
व्रती करते हैं कठिन तपस्या।

निर्जला निराहार होता यह व्रत
व्रती पहनते नुतन वस्त्र।

उगते,डूबते सूर्य को देते अर्ध्य
ठेकुआ,कसाढ़,फल,फूल करते अर्पण।

जीवन का भरपूर मिठास
रस,गुड़,चावल,गेहूँ से निर्मित प्रसाद।

हमारी समस्त शक्ति और उर्जा का स्त्रोत,
समाजिक सौहाद्र से ओतप्रोत।

धर्म अध्यात्म से परिपूर्ण
छठ पूजा सबसे महत्वपूर्ण।

-लक्ष्मी सिंह

छठ पूजा की कविता (Chhath Puja Kavita)

सूर्य देवता का है अर्चन
जो करता जीवन का अर्जन

जिसके प्रकाश में सुख शांति मिले
जिसकी उर्जा से कण कण खिले

है उसको शत शत नमन
जो दे हमें स्वस्थ जीवन

छठ पूजा है इसका सत्कार
सभी को शुभकामनाएं अपरम्पार

chhath puja poem in hindi
Image: chhath puja poem in hindi

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह छठ पूजा कविता (chhath puja par kavita) पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें।

Read Also:

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Comment (1)

Comments are closed.