Home > Education > शरीर के अंगों के नाम संस्कृत में

शरीर के अंगों के नाम संस्कृत में

Body Parts Name in Sanskrit: नमस्कार दोस्तों, यहां पर मानव शरीर के अंगों के नाम संस्कृत में लिखे है। इसके साथ ही इनके हिंदी और अंग्रेजी नाम भी लिखे है जिससे आपको आसानी होगी।

Body Parts Name in Sanskrit

यदि आपको कोई बॉडी पार्ट्स नाम इन संस्कृत इस लिस्ट में नहीं मिलता तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। जल्द ही उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।

Read Also

शरीर के अंगों के नाम संस्कृत में – Body Parts Name in Sanskrit

संस्कृत में शरीर के अंगों के नाम (Parts of Body in Sanskrit)

  • सिर (Head) – शिरः/शीर्षम्
  • माथा (Forehead) – ललाटम् /मस्तकम्
  • दिमाग (Brain) – मस्तिष्कः
  • बुद्धि (Wisdom) – प्रज्ञाः
  • खोपड़ी (Skull) – कपालः
  • चेहरा (Face) – मुखः
  • आँख (Eye) – नेत्रम् /लोचनम् /नयनम् /चक्षुः
  • पलक (Eyelid) – पक्ष्मः
  • पुतली (Pupil) – कनीनिका
  • भौंह (Eyebrow) – भ्रूः
  • गरदन (Neck) – ग्रीवाः
  • जीभ (Tongue) – जिह्वाः /रसना
  • मूँछ (Moustaches) – श्मश्रुः
  • गला (Throat) – कण्ठः
  • होंठ (Lips) – अधरम्
  • ऊपरी होठ (Upper Lip) – ओष्ठः
  • निचला होठ (Lower Lip) – अधरम्
  • दाँत (Teeth) – दन्तः
  • बाल (Hair) – केशः/शिरोरूहः
  • सफेद बाल (White Hair) – पलितकेशः
  • गाल (Cheek) – कपोलः
  • नाक (Nose) – नासिकाः, घ्राणेन्द्रिय
  • कान (Ear) – कर्णः/श्रोतम्
  • जिगर (Liver) – यकृतः
  • कंधा (Shoulder) – स्कन्धः
  • भुजा (Arm) – बाहुः, भुजः
  • हाथ (Hand) – करः/हस्तः/पाणिः
  • कोहनी( Elbow) – कूर्परः
  • हाथ का अँगूठा (Thumb) – अंगुष्ठः
  • अंगुली (Finger) – अंगुलिः
  • दाँत (Teeth) – रदनः
  • ठुड्डी (Chin) – चिबुकम्
  • हृदय/दिल (Heart) – हृदयम्
  • मन (Mind) – चित्तम्/मनः
  • छाती (Chest) – उरः/वक्षःस्थलम्
  • स्तन (Breast) – स्तनः
  • नाखून (Nail) – नखः
  • दाढ़ी (Beard) – कूर्चम्
  • कलाई (Wrist) – मणिबन्धः
  • हथेली (Palm) – करतलम्
  • पेट (Stomach/Belly) – उदरम्
  • फेफड़ा (Lung) – फुफ्फुसः
  • कमर (Waist) – कटिः
  • रीढ़ की हड्डी (Spine) – मेरूदण्डः
  • पीठ (Back) – पृष्ठम्
  • खून/रक्त (Blood) – रक्तम्/रूधिरम्
  • त्वचा (Skin) – चर्मः/त्वक्
  • पैर (Leg/Foot) – चरणः, पाद:
  • घुटना (Knee) – जानुः
  • टखना (Ankle) – गुल्फः
  • एडी (Heel) – पार्ष्णिः
  • तलवा (Sole) – पदतलम्
  • हड्डी (Bone) – अस्थिः
  • आँसू (Tears) – अश्रु
  • जाँघ (Thigh) – जंघा

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये यह “संस्कृत भाषा में शरीर के अंगों के नाम” आपको पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। यदि आपके कोई Sanskrit Mein Sharir ke Ango ke Naam है जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

सम्बंधित खोज: Sharir ke Ango ke Naam Sanskrit Mein, Sharir ke Angon ke Naam in Sanskrit with its English Meaning, Sharir ke Ang in Sanskrit, संस्कृत में शरीर के अंगों के नाम बताओ, संस्कृत में शरीर अंगों के नाम, All Body Parts in Sanskrit.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (3)

Leave a Comment