हर SmartPhone User की पहली समस्या ये ही है कि उसके Mobile की Battery ज्यादा खर्च होती है। कई बार Battery बीच में ही हमारा साथ छोड़ देती है। Mobile हमेशा चार्ज रहे, इसके लिए हमें Mobile का Charger या Power Bank साथ में लेकर घूमना पड़ता है।
आज हम आपको ऐसी सेटिंग के साथ-साथ कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन की बैटरी को कई गुना बढ़ा सकते है।
ज्यादा बैटरी उपयोग करने वाले एप्प (Worst apps for draining battery):
इसके लिए आप अपने Mobile में चेक करें कि आपके Mobile में ऐसे कौनसे Apps हैं, जो ज्यादा Battery का प्रयोग करते हैं। इन Apps का पता लगाकर आप जल्दी ही इन Apps को अपने Mobile में से हटा लें।
कैसे चैक करे ज्यादा बैटरी उपयोग करने वाले एप्प (How To Check Apps Who Using Heavy Battery)
=> Settings> Battery=> Power=> Battery Use
उन एप्स को हटा दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते: (Remove Unwanted Apps From Your Android Device):
हम कई बार बहुत सारी एप्स को इनस्टॉल कर लेने के बाद उन्हें एक बार इस्तेमाल करने के बाद भूल जाते है। कुछ ऐसी एप्स भी होती है जिन्हें केवल एक बार ही इस्तेमाल करना होता है फिर भी उन्हें इनस्टॉल करना पड़ता है।
ऐसे में ऐसी एप्स कुछ अपने फ़ोन से अनइनस्टॉल कर दें जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते है, या फिर कभी-कभी इस्तेमाल करते है।
इस तरह से हटायें बिना काम के एप्स (How to Uninstall Unwanted Apps Android)
=> Settings => App Management => Installed
विजेट (Widgets):
Mobile की Home Screen पर कई सारे Apps ऐसे होते हैं, जो ऑनलाइन मौसम(Online Weather) और न्यूज़(News) बताते रहते हैं। ये Apps Battery और Data दोनों खाते हैं। इन्हें Home Screen से हटा लें।
इसे भी पढ़ें: कम्प्यूटर की स्लो स्पीड को कैसे बढाएं।
फ्लाइट मोड (Flight Mode):
जब भी आप ऐसी जगह पर जाएं, जहां पर नेटवर्क(Network) को समस्या आती हो या नेटवर्क कम आता हो। वहां पर आप अपने Mobile को Flight Mode पर कर लें।
Settings>Flight Mode>On
वाई-फाई और जीपीएस (Wi-Fi And GPS):
जितना हो सके आप Wi-Fi का प्रयोग करें। क्योंकि Mobile Data से Wi-Fi कम Battery का प्रयोग करती है। बिना वजह के आप अपने Mobile में GPS भी ON नहीं रखें।
Settings>WiFI>On और Setting>Location
सूचनाएं बंद (Notifications Off):
हमारे Mobile में कई सारे Apps ऐसे होते हैं, जो हमें तुरंत अपडेट देते रहते हैं। आप ऐसी Notifications Off कर दें, जिनकी आपको कम जरूरत होती हो।
Settings>Nortification Management
चमक (Brightness):
आप अपने Mobile में Auto Brightness को ON कर दें। इससे आपके पास की रोशनी के हिसाब से Mobile की Brightness Adjust होती रहेगी।
Settings>Display>Adaptive Brightness
स्क्रीन बंद (Screen Off):
आप अपने Mobile का लॉक होने का समय 30 सेकेण्ड तक ही रखें। इससे आपके Mobile की स्क्रीन ज्यादा समय तक ON नहीं रहेगी।
कंपन बंद (Vibration Off):
आपने Mobile में रिंग(Ring) के साथ यदि Vibration की जरूरत नहीं है, तो आप उसे तुरंत बंद कर दे। यदि आपको Key-Board में भी Vibration की जरूरत नहीं है, तो उसे भी बंद कर दें।
चार्ज (Charge):
Battery को पूरा ख़त्म नहीं होने दें। Battery जब 40 के आस पास हो, तब उसे Charge कर लें और 3 महीने में एक बार Battery को पूरा ख़त्म कर लेना चाहिए। फिर उसे वापस Charge चाहिए।
अपडेट (Update):
अपने Mobile को हमेशा Update रखें।
Settings>System Update
इसे भी पढ़ें: ट्रूकॉलर से अपना नाम और नम्बर कैसे हटाएं।
हमारी यह जानकारी आपके काम आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
bhai bahut achi tips hai thanks to sharing
badiya tips bataye hai apne.