Home > Hindi Quotes > भगवान पर अनमोल वचन

भगवान पर अनमोल वचन

Best God Quotes in Hindi

Best God Quotes in Hindi
Images:- Best God Quotes in Hindi

भगवान पर अनमोल वचन| Best God Quotes in Hindi

अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।

भगवान को अपना दोस्त बना लो फिर
तुमको कामयाब होने
से कोई नहीं रोक सकता

ईश्वर हम सब के दिलों में है,
और जो उसे खोजतें हैं,
उसे पा लेंगे, जब उन्हें ईश्वर
की सबसे ज्यादा ज़रुरत होगी।

जहां प्रेम होता हैं वही सागर बहता है.
ये प्रेम ही तो है जो हम आपको रोज
याद करते हैं! प्रेम ईश्वरीय देन है
अतः प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं!!

ना मंदिर में छुपा है,
ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है,
उस दिल में खुदा है।

जब तक ऊपर वाला तुम्हारे साथ है
दुनिया की कोई भी
ताकत तुमको हरा नहीं सकती

हर शाम को में अपनी चिंताएं ईश्वर को सोंप देती हूँ,
वेसे भी वो तो रात भर जगता ही रहता है।
मेरी सी. क्रोव्ले

“प्रेम को आसमान में न ढूंढें;
अपने भीतर ढूंढें।”

भगवान कहते हैं
कि उस मित्र से अच्छा शत्रु है
जो पीठ पीछे वार नहीं करता है

ईश्वर हम मे से हर एक को ऐसे प्यार करता है
जैसे केवल हमारा ही अस्तित्व हो।

“भगवान में भरोसा रखें,
लेकिन अपनी तैयारी पूरी रखें।”

Read Also: गुरु पूर्णिमा पर कोट्स

एक भगवान आपके घर में भी होता है,
जिसे हम “माँ-बाप” के नाम से जानते है।

खुदा पर यकीन और
कभी ना हारने वाला Attitude हो
तो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी

तुम जो भी हो वह ईश्वर का तुम्हे उपहार है,
तुम क्या बनते हो यह तुम्हारा,
ईश्वर को उपहार है।

“भगवान का भक्त होने का मतलब
यह नहीं कि आप कभी गिरेंगे नहीं,
पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपको स्वयं थाम लेंगे ।”

ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम “श्री बांके बिहारी” के
चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं।

हर डगर हर पल तेरे साथ है
सब भले ही साथ छोड़ जाएँ
लेकिन भगवान कभी साथ नहीं छोड़ता है

आप,अपनी चिंताओं का आकार देखकर,
अपने ईश्वर के आकार को जान सकते हो,
जितनी लम्बी आपकी लिस्ट होगी,
उतना छोटा आपका ईश्वर होगा

Best God Quotes in Hindi

“आस्था का मतलब यह मानना नहीं है
कि ईश्वर आपके लिए सही करेंगे,
बल्कि यह है की ईश्वर जो करेंगे वह सही होगा।”

ईश्वर कहते है उदास न हो,
मैं तेरे साथ हूँ,
पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं
तेरा विश्वास हुँ।

ईश्वर की उपस्थिति हर जगह है
सिर्फ इसे देखने वाला चाहिए

कोई व्यक्ति ईश्वर की भक्ति करने से इंकार करके,
ईश्वर की महिमा को मिटा नहीं सकता
जैसे कोई मूर्ख अपने कमरे की दिवार पर
अँधेरा लिखकर सूरज को मंद नहीं कर सकता।

“हम जो है, वह हमें ईश्वर की देन है।
हम जो बनते है, वह परमेश्वर को हमारी देन है।”

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।

Read Also: महाशिवरात्रि कोट्स

खुदा अपने बन्दों पर
उसकी झेलने की क्षमता से ज्यादा
उसे आजमाइश में नहीं डालता है

में हमेशा सोचता हूँ की ईश्वर को जानने
का सबसे अच्छा तरीका है
बहुत सी चीजों से प्यार करना।

“जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते,
तब तक आप ईश्वर पर
भी विश्वास नहीं कर सकते हैं ।”

बाज़ार के रंगों में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे “कान्हा” की याद आते ही,
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।

रब ने फ़रमाया है ये जहाँ फ़ानी (मिटने वाली) है
मरने के बाद तुम्हारे साथ
सिर्फ तुम्हारी नेकियाँ ही जाएँगी

लोग खुदा को हर दिन देखतें हैं,
वे सिर्फ उसे पहचानतें नहीं।

“प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत जरूरी है।
प्रार्थना में भगवान आपकी बात सुनते है,
और ध्यान में आप भगवान की बात सुनते है।”

ईश्वर का कहना है
जब भी तुम अकेले महसूस किया करो
तो मुझे याद कर लिया करो
तुम्हारी तन्हाई दूर हो जाएगी

परमात्मा की इच्छा मार्गदर्शक नहीं है
वो तो एक भाव, एक प्रवृति है

“यदि आप यह मानते है
कि आपके अंदर ईश्वर का अंश है,
तो आप किसी भी असम्भव कार्य को कर सकते हैं ।”

भगवान से निराश कभी मत होना,
संसार से आशा कभी मत करना,
नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची।

Best God Quotes in Hindi

खुदा में यकीन रखने वाले
लोग कभी तनहा नहीं होते

में जानती हूँ की परमात्मा मुझे एसी कोई चीज़ नहीं देगा
जिसे में संभाल ना सकूँ, में तो बस यह
इच्छा करती हूँ की वह मुझ पर ज्यादा भरोसा ना करे।

“वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको
खुद पर गुमान होता हैं और वो गँवार भी
डूबते-डूबते पार हो जाते हैं,
जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं ।”

ईश्वर द्वारा ली गई हर परीक्षा
सिर्फ इन्सान की प्रगति के लिए होती है

प्रार्थना तब होती है
जब आप परमात्मा से बात करतें हैं,
ध्यान तब होता है
जब आप इश्वर को सुनते हैं।

“ईश्वर से डरिये, बाकी के डर
अपने आप दूर हो जायेंगे ।”

बड़े नादान हैं,
वो लोग जो इस दौर मैं भी,
वफा की उम्मीद करते है।
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,
भगवान तक बदल दिया करते है।

जो मनुष्य हर हाल में
सिर्फ सच का साथ देता है
वो ईश्वर के मार्ग पर है

विश्वास के साथ बुनना शुरू करो
और ईश्वर धागा ढूंढ देगा

“यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं
तो आपके पास वह सब हैं
जो आपको चाहिए ।”

रब का कहना है जब सब तेरा साथ छोड़ दें
थक हार जाओ तो चले आना मेरे पास
मैं तेरे सारे गुनाह माफ़ कर दूंगा

कहा जाता है की ईश्वर हर जगह पर मोजूद है,
फिर भी हम उसे एकांत में रहने वाला मानते हैं

“कर्म भूमि पर फल के लिए
श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है ।”

कर्मभूमि पर फल के लिए,
श्रम तो करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है।

ईश्वर को समझना आसन हैं, जब तक की
आप उसकी व्याख्या करने की कोशिश न करें।

“’श्रद्धा’ का मतलब है ‘आत्मविश्वास’,
और ‘आत्मविश्वास’ का
मतलब हैं “ईश्वर” में विश्वास।”

भगवान कहते है-
तू करता वही है, जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख होगा वही जो तू चाहता है।

ईश्वर हर व्यक्ति में एक निजी
दरवाज़े से प्रवेश करता है।

Read Also: गणेशा कोट्स

“जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और
अधिक ताकतवर बनें ।”

मुझे कौन याद करेगा,
इस भरी दुनिया में,
हे ईश्वर !
बिना मतलब के तो लोग,
तुझे भी याद नहीं करते।

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,
“ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि,
“ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है

“कौन कहता है कि भगवान दिखाई नहीं देता।
एक वो ही तो बस दिखाई देता है,
जब और कोई दिखाई नहीं देता ।”

जब गमों ने आपको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना।
जब दुनिया आपसे मुंह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना।
मेरे श्याम तो करुणा के सागर हैं,
तुम डुबकी उसमें लगा लेना।
जय श्री कृष्ण

“ईश्वर बड़े-बड़े साम्राज्यों से ऊब उठता है,
लेकिन छोटे-छोटे पुष्पों से कभी खिन्न नहीं होता।”

दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो,
जितनी जल्दी ईश्वर से आप
अपने लिए क्षमा चाहते हैं।

में हर सुबह पंद्रह मिनिट, अपने दिमाग को ईश्वर से
पूरा भरने में खर्च करता हूँ; और इस तरह चिंता के
विचारों के लिए कोई जगह नहीं बचती।

Best God Quotes in Hindi

“ईश्वर इतना निर्दयी व क्रूर नहीं है
जो पुरुष-पुरुष और स्त्री-स्त्री के
मध्य ऊँच-नीच का भेद करे।”

किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,
जो लोग कहते है,
परमात्मा कण कण में है,
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे है।

सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिव शंकर भोले

ज़िन्दगी ईश्वर का उपन्यास है।
ईश्वर को उसे लिखने दीजिये

“परमात्मा ने हर इंसान को एक जैसा बनाया है।
अंतर सिर्फ हमारे मस्तिष्क के अंदर है।”

जो संकट में दूसरों की सहायता करता है,
उनकी सहायता से स्वयं करता हूँ।
“जय श्री कृष्णा”

ईश्वर की कोई परिभाषा नहीं हो सकती।
वह तो पूरी डिक्शनरी से भी बहुत बड़ा है।

“भगवान मूर्तियो में नहीं है,
आपकी अनुभूति आपका ईश्वर है।
और आत्मा आपका मंदिर है।”

भगवान न दिखाई देने वाले
माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले
भगवन है।

किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा बाबा आप बड़े हैं,
फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं ?
“साईं बाबा” ने जवाब दिया,
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं है

हर घटना, चाहे वह छोटी हो या
बड़ी एक शिक्षाप्रद कहानी की तरह है,
जिसके द्वारा ईश्वर हमसे बात करता है,
उस सन्देश को समझना, जीवन की कला है।

“ईश्वर अपने बच्चों से तीन अनुरोध करते है –
जितना सर्वोत्तम कर सको उतना करो,
जहाँ हो वहाँ करो, जो आपके पास
उपलब्ध हो उससे करो, और अभी करो।”

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
राधे-कृष्णा

ईश्वर को आसमान में मत खोजो,
उसे अपने अन्दर देखो।

“भगवान वो नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है।
बल्कि भगवान वो है,
जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है।”

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
की मंदिर में अल्लाह
और मस्जिद में राम मिले जैसे।

भगवान वह नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को
पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है,
जो मन से मनोकामनाओं का
नाश करता है

ईश्वर का विचार कितना महत्वपूर्ण है,
और जो हमें दिया गया है
उसकी कद्र करने की बजाय,
हम उसे अस्वीकार कर देतें हैं,
सिर्फ इसलिए की, इस सिद्धांत के
साथ कुछ मूर्खतापूर्ण बातें जोड़ दी गयीं हैं।

“जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं,
तो कुछ समय पश्चात वो हमें हजार दाने के
रूप में मिलता हैं, उसी तरह हमारे
अच्छे कर्मो का फल हमें ईश्वर भी देते हैं ।”

यदि प्रेम का मतलब
सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में
राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।

Thank U God आपका
अपने साथतब दिया
जब सब साथ छोड़ गए थे

में ईश्वर में विश्वास नहीं करता,
इसके लिए तो इच्छा से कोशिश करनी होती है,
में तो ईश्वर को चारो और देखता हूँ

“भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं।
वो सभी का निर्माणकर्ता है
और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है।”

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योंकि
ईश्वर बाहर नहीं हमारे अंदर ही हैं।

अगर आप हर ख़ुशी पर ईश्वर
को धन्यवाद नहीं कहते,
तो हर दुःख पर तोहमत क्यूँ देते हैं ?

अगर आप ईश्वर को खोजना चाहतें है तो,
अपने विचारों के बीच में छूटे हुए स्थान में देखिये

“हर बच्चा इसी सन्देश के साथ आता है
कि भगवान अभी तक मनुष्यों से
हतोत्साहित नहीं हुआ है।”

छोटी सी उंगली से पूरा,
गोवर्धन पर्वत उठाने वाले श्री कृष्ण,
पर वो बाँसुरी को दोनों हाथों से
पकड़ते हैं,
बस दोनों में इतना ही अंतर है,
पराक्रम और प्रेम का
आपसी संबंधों में पराक्रम नहीं
प्रेम दिखाइए।

मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ…
मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं

ईश्वर एक वृत है जिसका केंद्र
हर जगह है और परिधि कहीं नहीं है

“आस्था वो पक्षी है जो सुबह अँधेरा होने
पर भी उजाले को महसूस करती है।”

जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,
समझ जाओ ऊपर वाला
आपको पहले से,
कुछ बेहतर देना चाहता है
और प्रयास जारी रखें।

मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया

में अँधेरे में ईश्वर के साथ चलना पसंद
करूंगी बजाय अकेले उजाले में चलने के

“भगवान की एक परम प्रिय के रूप में
पूजा की जानी चाहिए, इस या अगले
जीवन की सभी चीजों से बढ़कर।”

हे भगवान,
सुख देना तो बस इतना देना,
कि जिसमें अहंकार न आये,
और दुःख देना तो बस इतना,
कि जिसमें आस्था ना टूटे।

भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का,
मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान
अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता

हर चीज़ और घटना के होने देने के लिए,
ईश्वर के पास कारण होता है।
हम कभी उसकी बुद्धिमत्ता को नहीं समझ पाएंगे,
लेकिन हमें तो सिर्फ उसकी इच्छा पर भरोसा करना चाहिए।

Read Also: भावनात्मक सुविचार

“भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है।
हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास
कर के देवत्त प्राप्त कर सकता है।”

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

अल्लाह हमारी दुआओं को तब भी समझता है
जब उन्हें कहने के लिए
हमारे पास लफ्ज़ नहीं होते हैं

Best God Quotes in Hindi

“क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे
कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया,
वो जो उसमे यकीन करता है
मृत नहीं होगा बल्कि उसका
जीवन चिरकालिक हो जायेगा।”

भगवान से न डरो तो चलेगा
लेकिन कर्मों से जरूर डरना
क्योंकि, किये हुए कर्मों का
फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है

जो मनुष्य जीवन में
सत्य के मार्ग पर चलता हैं,
उसका सफ़र ईश्वर के पास
आके ही समाप्त होता है।

फुर्सत नहीं इंसान को घर
से मंदिर तक जाने की,
और ख्वाहिशे रखता है
श्मशान से सीधा स्वर्ग जाने की

“भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और
व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं।
ईश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों
को विकसित करने में मदद करती है।”

मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,
आप कर्म अच्छा करते चलें,
फिर ईश्वर की महिमा देखें।

ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ,
पहलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई ओर नहीं
तेरा विश्वास हूँ

“ईश्वर को देखा नहीं जा सकता,
इसीलिए तो वह हर जगह मौजूद है।”

मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,
तेरे और मेरे जैसे कितनो को
ईश्वर ने माटी से बनाकर,
माटी में मिला दिया।

रब का वादा तो सितारों की तरह हैं
जितनी काली रात होगी
वे उतना ही ज्यादा तेज़ चमकेगें

“यदि ईश्वर का अस्तित्व न होता,
तो उसके अविष्कार की आवश्यकता पड़ती।”

तुजमे राम मुजमे राम
सब में राम समाया है
कर लो प्यार जगत में
सभी से कोई नहीं पराया है।

ईश्वर ने सबको एक जैसा साधारण इन्सान बनाया
बाद में इन्सान खुद को महान बनाता हैं

Read Also: राधा कृष्ण पर अनमोल विचार

“मैं ईश्वर से डरता हूँ और ईश्वर के बाद,
उससे डरता हूँ जो ईश्वर से नहीं डरता।”

नहीं मांगता ऐ ईश्वर कि,
जिंदगी 100 साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन बेमिसाल की दे

“ईश्वर एक है और वह
एकता को पसंद करता है।”

विश्वास के साथ आप आगे बढ़ना शुरू करें
ईश्वर तुम्हारे लिए रास्ता खुद बना देंगे

“ईश्वर के अस्तित्व के लिए बुद्धि से
प्रमाण नहीं मिल सकता,
क्योंकि ईश्वर बुद्धि से परे है।”

“यदि ईश्वर नहीं है
तो उसका अविष्कार कर लेना जरुरी है।”

कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम
तो सभी को करना ही पड़ता है
भगवान सिर्फ लकीरें देता है
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है

“परमात्मा की शक्ति ही अमर्याद है,
सिर्फ हमारी श्रद्धा अल्प होती है।”

Best God Quotes in Hindi

“परमात्मा हमेशा दयालू है।
जो शुद्ध हृदय से उसकी मदद मांगता है
उसे वह अवश्य देता है।”

दूसरों के साथ वैसी ही उदारता बरतो
जैसी ईश्वर ने तुम्हारे साथ बरती है

“जो प्रभु कृपा में सच्चा विश्वास रखता है,
उसके लिए अनंत कृपा बहती है।”

ईश्वर से कुछ मांगने पर न
मिले तो उनसे नाराज ना होना
क्यूंकि ईश्वर वह नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है

“ईश्वर एक ही है, भक्ति उसे
अलग-अलग रूप में वर्णन करती है।”

ईश्वर से बेहतर दोस्त
कोई हो ही नहीं सकता

“ईश्वर निराकार है।
मगर उसके गुण-कर्म-स्वभाव अनंत है।”

बहुत खो चुका हूँ
अब खोने की ताक़त नहीं मुझमे
ऐ खुदा, ये जो कुछ लोग मेरे हैं उन्हें मेरा ही रहने दे

मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे
रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर

पांच पहल काम किया,
तीन पहर सोए,
एको घड़ी न हरी भजे,
तो मुक्ति कहां से होए

तेरी मेहर पर शक नहीं है
मुझे ऐ मेरे परमात्मा
शक तो ये है मुझे कि,
मैं तेरे रहम के काबिल हूँ ?

प्रभु के सामने जो झुकता है
वह सबको अच्छा लगता है
लेकिन जो सबके सामने झुकता है
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है

मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में
हे ईश्वर ! यहाँ तो बिना मतलब के
तो लोग तुझे भी याद नहीं करते

Best God Quotes in Hindi

जब भी अकेलापन महसूस करो
मुझे याद कर लिया करो
जब भी लगे हार रहे हो तो
मुझे याद कर लिया करो
याद रखना तुम में हर वो गुड़ हैं
जो तुम्हे कामयाब बना सकता हैं
क्योंकि मैंने तुम्हें बनाया है

ईश्वर उन्हीं की सहायता करता है
जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं

ईश्वर के दो निवास स्थान हैं
एक बैकुंठ में और दूसरा
नम्र और कृतज्ञ हृदय में

धर्म के उन व्यापारियों से
तो वो दूकानदार अच्छे है
जो गीता, कुरान और
बाइबल को एक साथ सजा कर रखते है

आदमी जितना असमर्थ है
भगवान उतना ही समर्थ है
उसकी कृपा अपरम्पार है और
वह हजार हाथों से मदद करता है

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment