Best God Quotes in Hindi
भगवान पर अनमोल वचन| Best God Quotes in Hindi
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।
ईश्वर हम सब के दिलों में है,
और जो उसे खोजतें हैं,
उसे पा लेंगे, जब उन्हें ईश्वर
की सबसे ज्यादा ज़रुरत होगी।
जहां प्रेम होता हैं वही सागर बहता है.
ये प्रेम ही तो है जो हम आपको रोज
याद करते हैं! प्रेम ईश्वरीय देन है
अतः प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं!!
हर शाम को में अपनी चिंताएं ईश्वर को सोंप देती हूँ,
वेसे भी वो तो रात भर जगता ही रहता है।
मेरी सी. क्रोव्ले
Read Also: गुरु पूर्णिमा पर कोट्स
“भगवान का भक्त होने का मतलब
यह नहीं कि आप कभी गिरेंगे नहीं,
पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपको स्वयं थाम लेंगे ।”
ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम “श्री बांके बिहारी” के
चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं।
आप,अपनी चिंताओं का आकार देखकर,
अपने ईश्वर के आकार को जान सकते हो,
जितनी लम्बी आपकी लिस्ट होगी,
उतना छोटा आपका ईश्वर होगा
Best God Quotes in Hindi
“आस्था का मतलब यह मानना नहीं है
कि ईश्वर आपके लिए सही करेंगे,
बल्कि यह है की ईश्वर जो करेंगे वह सही होगा।”
ईश्वर कहते है उदास न हो,
मैं तेरे साथ हूँ,
पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं
तेरा विश्वास हुँ।
कोई व्यक्ति ईश्वर की भक्ति करने से इंकार करके,
ईश्वर की महिमा को मिटा नहीं सकता
जैसे कोई मूर्ख अपने कमरे की दिवार पर
अँधेरा लिखकर सूरज को मंद नहीं कर सकता।
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।
Read Also: महाशिवरात्रि कोट्स
रब ने फ़रमाया है ये जहाँ फ़ानी (मिटने वाली) है
मरने के बाद तुम्हारे साथ
सिर्फ तुम्हारी नेकियाँ ही जाएँगी
“प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत जरूरी है।
प्रार्थना में भगवान आपकी बात सुनते है,
और ध्यान में आप भगवान की बात सुनते है।”
Best God Quotes in Hindi
में जानती हूँ की परमात्मा मुझे एसी कोई चीज़ नहीं देगा
जिसे में संभाल ना सकूँ, में तो बस यह
इच्छा करती हूँ की वह मुझ पर ज्यादा भरोसा ना करे।
“वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको
खुद पर गुमान होता हैं और वो गँवार भी
डूबते-डूबते पार हो जाते हैं,
जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं ।”
बड़े नादान हैं,
वो लोग जो इस दौर मैं भी,
वफा की उम्मीद करते है।
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,
भगवान तक बदल दिया करते है।
रब का कहना है जब सब तेरा साथ छोड़ दें
थक हार जाओ तो चले आना मेरे पास
मैं तेरे सारे गुनाह माफ़ कर दूंगा
“कर्म भूमि पर फल के लिए
श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है ।”
कर्मभूमि पर फल के लिए,
श्रम तो करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है।
भगवान कहते है-
तू करता वही है, जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख होगा वही जो तू चाहता है।
Read Also: गणेशा कोट्स
“जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और
अधिक ताकतवर बनें ।”
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,
“ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि,
“ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है
जब गमों ने आपको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना।
जब दुनिया आपसे मुंह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना।
मेरे श्याम तो करुणा के सागर हैं,
तुम डुबकी उसमें लगा लेना।
जय श्री कृष्ण
में हर सुबह पंद्रह मिनिट, अपने दिमाग को ईश्वर से
पूरा भरने में खर्च करता हूँ; और इस तरह चिंता के
विचारों के लिए कोई जगह नहीं बचती।
Best God Quotes in Hindi
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,
जो लोग कहते है,
परमात्मा कण कण में है,
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे है।
किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा बाबा आप बड़े हैं,
फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं ?
“साईं बाबा” ने जवाब दिया,
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं है
हर घटना, चाहे वह छोटी हो या
बड़ी एक शिक्षाप्रद कहानी की तरह है,
जिसके द्वारा ईश्वर हमसे बात करता है,
उस सन्देश को समझना, जीवन की कला है।
“ईश्वर अपने बच्चों से तीन अनुरोध करते है –
जितना सर्वोत्तम कर सको उतना करो,
जहाँ हो वहाँ करो, जो आपके पास
उपलब्ध हो उससे करो, और अभी करो।”
“भगवान वो नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है।
बल्कि भगवान वो है,
जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है।”
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
की मंदिर में अल्लाह
और मस्जिद में राम मिले जैसे।
भगवान वह नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को
पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है,
जो मन से मनोकामनाओं का
नाश करता है
ईश्वर का विचार कितना महत्वपूर्ण है,
और जो हमें दिया गया है
उसकी कद्र करने की बजाय,
हम उसे अस्वीकार कर देतें हैं,
सिर्फ इसलिए की, इस सिद्धांत के
साथ कुछ मूर्खतापूर्ण बातें जोड़ दी गयीं हैं।
“जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं,
तो कुछ समय पश्चात वो हमें हजार दाने के
रूप में मिलता हैं, उसी तरह हमारे
अच्छे कर्मो का फल हमें ईश्वर भी देते हैं ।”
में ईश्वर में विश्वास नहीं करता,
इसके लिए तो इच्छा से कोशिश करनी होती है,
में तो ईश्वर को चारो और देखता हूँ
ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योंकि
ईश्वर बाहर नहीं हमारे अंदर ही हैं।
छोटी सी उंगली से पूरा,
गोवर्धन पर्वत उठाने वाले श्री कृष्ण,
पर वो बाँसुरी को दोनों हाथों से
पकड़ते हैं,
बस दोनों में इतना ही अंतर है,
पराक्रम और प्रेम का
आपसी संबंधों में पराक्रम नहीं
प्रेम दिखाइए।
जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,
समझ जाओ ऊपर वाला
आपको पहले से,
कुछ बेहतर देना चाहता है
और प्रयास जारी रखें।
मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया
हे भगवान,
सुख देना तो बस इतना देना,
कि जिसमें अहंकार न आये,
और दुःख देना तो बस इतना,
कि जिसमें आस्था ना टूटे।
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का,
मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान
अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता
हर चीज़ और घटना के होने देने के लिए,
ईश्वर के पास कारण होता है।
हम कभी उसकी बुद्धिमत्ता को नहीं समझ पाएंगे,
लेकिन हमें तो सिर्फ उसकी इच्छा पर भरोसा करना चाहिए।
Read Also: भावनात्मक सुविचार
“भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है।
हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास
कर के देवत्त प्राप्त कर सकता है।”
Best God Quotes in Hindi
“क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे
कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया,
वो जो उसमे यकीन करता है
मृत नहीं होगा बल्कि उसका
जीवन चिरकालिक हो जायेगा।”
भगवान से न डरो तो चलेगा
लेकिन कर्मों से जरूर डरना
क्योंकि, किये हुए कर्मों का
फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है
“भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और
व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं।
ईश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों
को विकसित करने में मदद करती है।”
ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ,
पहलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई ओर नहीं
तेरा विश्वास हूँ
Read Also: राधा कृष्ण पर अनमोल विचार
कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम
तो सभी को करना ही पड़ता है
भगवान सिर्फ लकीरें देता है
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है
Best God Quotes in Hindi
मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे
रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर
प्रभु के सामने जो झुकता है
वह सबको अच्छा लगता है
लेकिन जो सबके सामने झुकता है
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है
Best God Quotes in Hindi
जब भी अकेलापन महसूस करो
मुझे याद कर लिया करो
जब भी लगे हार रहे हो तो
मुझे याद कर लिया करो
याद रखना तुम में हर वो गुड़ हैं
जो तुम्हे कामयाब बना सकता हैं
क्योंकि मैंने तुम्हें बनाया है
Read Also
- महान दार्शनिक अरस्तु के अनमोल विचार
- भगवान महावीर के अनमोल वचन
- राधे कृष्ण सुविचार
- जन्माष्टमी पर अनमोल विचार