नमस्कार दोस्तों, आज हमने यहां पर Basant Panchami Shayari in Hindi शेयर की हैं। इन शायरी को आप अपने सोशल मीडिया पर लोगों को भेजकर बंसत पंचमी की बधाई दे सकते हैं। हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह Basant Panchami Wishes in Hindi कैसे लगे?
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Basant Panchami Wishes in Hindi)
बसंत पंचमी पर शायरी
पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी Happy Basant Panchami
Basant Panchami Shayari
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी की बधाई
Read Also: बसंत पंचमी कब और क्यों मनाई जाती है?
Basant Panchami Status
हल्के-हल्के से हो बादल
खुला-खुला सा हो आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
basant panchami shayari in hindi
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
बसंत पंचमी शायरी
लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्यौहर
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भरकर उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की बधाई
Basant Panchami Wishes in Hindi
सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं!
Basant Panchami Quotes
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।
Read Also: बसंत पंचमी पर संस्कृत श्लोक
इस बसंत पंचमी माँ सरस्वती आपको हर वो विद्या दे
जो आपके पास नहीं है और जो है उस पर चमक दे
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे…
Vasant Panchami Shayari
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
बसंत पंचमी शायरी
वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
बसंत पंचमी स्टेटस इन हिंदी
बहारो में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भँवरों की गुंजन है लायी,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई…
Happy Basant Panchami
Read Also: बसंत ऋतु पर कविता
इस से पहले के शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
Basant Panchami Shayari in Hindi
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड बसंत में बदल ही जाता हे
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी गुजर ही जाता है
बसंत पंचमी की बधाई
basant panchami par shayari
उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Basant Panchami Status in Hindi
कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
बसंत पंचमी स्टेटस
गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत,
राजा है ये ऋतुओं का आनंद है अनंत,
पीत सोन वस्त्रों से सजी है आज धरती,
आंचल में अपने सौंधी-सौंधी गंध भरती,
तुम भी सखी पीत परिधानों में लजाना,
नृत्य करके होकर मगन प्रियतम को रिझाना,
सीख लो इस ऋतु में क्या है प्रेम मंत्र
गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत…
Basant Panchami Wishes
हम उम्मीद करते है कि यहां पर शेयर की गई यह बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Basant Panchami Wishes in Hindi) आपको पसंद आई होगी, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read Also
चाय पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस