भिगो कर मुझको पूरा वो फिर ना लौटी है, शायद तुम्हारी तरह शहर की बारिश भी मुझसे रूठी है।
किस को ख़बर थी साँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे ?
सारे इत्रों की खुशबू आज मंद पड़ गई, मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गई।।
अबके बरस की बारिश फिर बरस के गुजर गई, कुछ यादें जो रिहा हो कर फिर से कैद हो गई, नैना मुस्कुराके फिर से अपने अश्कों को छिपा गई, और इस तरह एक उम्र फिर उसके इंतज़ार में यूँही काट गई।
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
हा बेधुंद पडणारा पाऊस मनाला खुप सुखावतो, ओल्या मातीचा सुगंध देऊन सुखांच्या सरींनी तो मला भिजवतो !
गर मेरी चाहतों के मुताबिक, जमाने में हर बात होती..! तो बस मैं होता वो होती, और सारी रात बरसात होती..!!
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है, एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं.
जाने क्यों बारिश जब जब भी होती है, अन्दर तेरी याद चुप चुप कर रोती है।।
Barish Quotes in Hindi
इस बरसात से रिश्ता कुछ पुराना सा है, फिर भिगो कर उसने अपना जो जताया है।
बारिश की तरह तुझ पे बरसती रहे खुशियां हर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे
कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है हमे तुम यूँही पागल मत समझो यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है.
ऐ बारिश जरा खुलकर बरस ये क्या तमाशा है, इतनी रिम झिम तो मेरी आंखो से रोज होती है।।
बारिश का भी अपना ही मिज़ाज़ है, किसी की मुस्कराहट की वजह तो किसी के आँसुओं का पैगाम है।
बरसात का मज़ा तेरे गेसू दिखा गए, अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए.
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल, वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.
कभी बेपनाह बरसी कभी थमी सी है, ये बारिश भी कुछ हम सी है।।
काश कोई ऐसी भी बारिश आये, जो संग यादों को तेरे बहा ले जाए।
उस को भला कोई केसे गुलाब दे, आने से जिसके खुद मौसम ही गुलाबी हो जाएं।।
दो बूंद क्या बरसी शहर में, किसी को जाम तो को नाम याद आ गए।
Barish Quotes in Hindi
होंठो पे हंसी तो हो मगर, आँखों में बरसात ना आये.
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना, मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
जरूरी तो नहीं कि नजदीकियों में ही प्यार हो, फ़ासलों में भी इश्क़ की बुलंदियां देखी है हमने।।
बारिश के बाद की वो सड़कें कितनी साफ़ दिखती है, जैसे काले घने अँधेरे के बाद की वो रोशन भरी सुबह। राहें खुद में ही अलग सी लगती है, हर कदम जिंदगी थोड़ी और अपनी सी लगती है।
हम तो समझे थे के बरसात में बरसेगी शराब आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया !!
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।