Home > Featured > अवध ओझा सर का जीवन परिचय

अवध ओझा सर का जीवन परिचय

Avadh Ojha Sir Biography in Hindi: आज के इस डिजिटल समय में न केवल शॉपिंग और पेमेंट ऑनलाइन हुआ है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी डिजिटाइजेशन बढ़ा है। आज डिजिटल होने की होड़ में भारी मात्रा में युटुब जैसे कई डिजिटल अध्ययन प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

इतना ही नहीं यूपीएससी, आईएएस, पीसीएस जैसे देश की कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी आजकल ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन माध्यम से ही करते हैं।

ऑनलाइन माध्यम में शिक्षा देने के कारण कई सर पूरे देश भर में प्रसिद्ध हुए हैं। जैसे कि विकास दिव्यकीर्ति, फिजिक्स वाला आदि। ऐसे ही यूपीएससी की तैयारी कराने वाले एक मशहूर सर अवध ओझा सर भी हैं।

Avadh Ojha Sir Biography in Hindi
Image: Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

इस लेख में अवध ओझा सर बायोग्राफी (avadh ojha sir biography) बताने के साथ ही अवध ओझा कौन है, अवध ओझा का परिवार और शिक्षा, अवध ओझा सर कोचिंग नाम, अवध ओझा सर नेट वर्थ आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

अवध ओझा सर का जीवन परिचय (Avadh Ojha Sir Biography in Hindi)

नामअवध ओझा
पूरा नामअवध प्रताप ओझा
जन्म और जन्मस्थान3 जुलाई 1984, गोंडा, उत्तरप्रदेश
पेशामोटिवेशन स्पीकर, लेखक, UPSC ट्रेनर
शिक्षास्नातक
स्कूलफातिमा स्कूल, गोंडा (उत्तर प्रदेश)
पत्नी का नाममंजरी ओझा
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
नेट वर्थ12 करोड़ रुपए (अनुमानित)

अवध ओझा सर कौन है?

जो विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी कर रहें हैं, उनमें ज्यादातर विद्यार्थी अवध ओझा सर के बारे में जानते होंगे। यूपीएससी परीक्षा पाठ्यक्रम के बेहतरीन शिक्षकों में अवध ओझा सर की गिनती होती है।

यह एक अच्छे शिक्षक के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, जो विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अक्सर प्रेरणा देते रहते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अवध ओझा सर विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं। इनकी खुद की शिक्षण संस्थान है। इसके साथ ही इन्होंने एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है। वर्तमान में यूपीएससी की तैयारी करने वाले लाखों विद्यार्थी इनसे जुड़े हुए हैं।

हालांकि कामयाबी के इस मुकाम तक पहुंचने का इनका यह सफर काफी संघर्षों से भरा हुआ है और साथ ही प्रेरणादायक भी है।

अवध ओझा सर का प्रारंभिक जीवन

अवध ओझा सर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले हैं। इनका जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था। अवध सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है।

इनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है, जो पेशे से एक पोस्टमैन थे। वहीं इनकी माता पेशे से एक वकील थी, इस तरह इनके माता-पिता दोनों ही सरकारी नौकरी करते थे।

अवध ओझा सर की शिक्षा

अवध ओझा सर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से ही की। उसके बाद इन्होंने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित फातिमा स्कूल से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

आगे की पढ़ाई के लिए वे इलाहाबाद गए। अवध सर के माता-पिता इन्हें मेडिकल फील्ड में तैयारी करवाना चाहते थे लेकिन अवध ओझा सर को बचपन से ही यूपीएससी में दिलचस्पी थी।

इनका परिवार एक साधारण परिवार था। इनके पिता के पास 10 एकड़ जमीन थी, जिसमें से 5 एकड़ जमीन इनके पिता ने इनकी माता को वकील बनाने के लिए बेच दी।

अवध ओझा सर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते थे लेकिन इनके पिता इतने सक्षम नहीं थे कि अवध ओझा सर को यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग दे सके। फिर भी उन्होंने काफी प्रयत्न किया।

इनके माता-पिता ने हार नहीं मानी और बची हुई पांच एकड़ जमीन को भी अवध ओझा सर और इनकी बहन को पढ़ाने के लिए बेच दिया।

इस जमीन के पैसे से इनके पिता ने इन्हें दिल्ली यूपीएससी की तैयारी के लिए भेजा। जहां पर इन्होंने 7 महीने तक यूपीएससी की तैयारी की और जी तोड़कर मेहनत की। लेकिन वे यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

खान सर का जीवन परिचय विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

अवध ओझा सर का वैवाहिक जीवन

अवध ओझा सर का विवाह 1 मई 2007 को उत्तर प्रदेश में ही मंजरी ओझा से हुआ था। इनकी तीन बेटियां हैं, जिनका नाम पीहू, गुनगुन और बुलबुल है।

अवध ओझा सर का करियर

अवध ओझा सर को जब यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही थी तब उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर अब जीवन में आगे क्या करें।

उस समय इनका एक दोस्त जो इलाहाबाद में खुद की एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाया करते थे, उन्होंने इन्हें कॉल किया और कहा कि सर आप हमारे कोचिंग इंस्टिट्यूट में आ जाइए। क्योंकि यहां पर हमारे स्टाफ का एक टीचर चला गया है।

तब साल 2005 में अवध ओझा सर ने इस कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन किया और पढ़ाना शुरू कर दिया। हालांकि शुरुआती समय में इनके पढ़ाने का तरीका विद्यार्थियों को नहीं अच्छा लगता था। क्योंकि विद्यार्थियों के साथ किस तरह बिहेवियर रखना है, उसके बारे में ज्यादा जानकारी इन्हें नहीं थी।

लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने अपने शिक्षण में सुधार किया और अपने शिक्षण करियर को इस तरह बेहतर बनाया कि आज यह पढ़ाने की अनोखी कला के कारण विख्यात है। यह पढ़ाते ही नहीं हैं बल्कि विद्यार्थियों को मार्गदर्शित भी करते हैं।

अवध सर विद्यार्थियों को इतिहास विषय पढ़ाया करते थे। विद्यार्थियों को इनका पढ़ाने का तरीका काफी पसंद आने लगा। उसके बाद इन्होंने खुद की कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने का निर्णय लिया।

हालांकि कुछ समय तक इन्हें काफी आर्थिक समस्या से जूझना पड़ा। क्योंकि एक समय ऐसा भी आया जब इनके पास अपने कोचिंग और मकान दोनों का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे।

इस आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए 7 महीने तक दिन के समय में कोचिंग पढ़ाया करते थे और रात के 8 से 2 बजे तक बारटेंडर की नौकरी किया करते थे।

काफी संघर्षों को झेलने के बाद धीरे-धीरे इन्हें कामयाबी हासिल होना शुरू हुई। साल 2019 में अवध सर ने महाराष्ट्र के पुणे में IQRA कोचिंग की शुरुआत की। धीरे-धीरे इस कोचिंग से काफी बच्चे जुड़ते गए।

साल 2020 में जब चारों तरफ कोरोना महामारी से लोग जूझ रहे थे और विद्यार्थियों के पढ़ाई को रोक दिया गया था। तब शिक्षको ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को विद्यार्थियों के पढ़ाई का जरिया बनाया।

उस समय अवध सर ने भी अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जहां पर वे विद्यार्थियों को ऑनलाइन यूपीएससी की कोचिंग देना शुरू किया।

अभी भी यह विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की कोचिंग देते हैं। वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल से लाखों बच्चे जुड़े हुए हैं।

अवध ओझा सर नेट वर्थ और कमाई

अवध ओझा सर वर्तमान में एक जाने-माने यूपीएससी की तैयारी कराने वाले भारतीय शिक्षक बन चुके हैं। विद्यार्थियों के बीच यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और लाखों विद्यार्थी इनके शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए हैं।

विद्यार्थियों को ऑनलाइन यूपीएससी की कोचिंग देते हैं। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी वीडियो के जरिए इनकी कमाई होती है। इस तरह अवध ओझा सर हर महीने लगभग 2 से 5 लाख रुपए की कमाई करते हैं।

बात करें अवध ओझा सर के कुल संपत्ति की तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अवध ओझा सर के पास तकरीबन 12 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है।

अवध ओझा सर का यूट्यूब चैनल

अवध ओझा सर का यूट्यूब पर RAY AVADH OJHA नाम से खुद का यूट्यूब चैनल है। इस चैनल की शुरूआत इन्होंने साल 2020 में की थी जब कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा में काफी क्रांति आई।

इन्होंने भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की तैयारी कराने की शुरुआत की और आज इनके चैनल पर 687000 सब्सक्राइबर हैं।

यूट्यूब के अतिरिक्त इंस्टाग्राम पर भी इनका ऑफिशल अकाउंट है, जहां पर एक लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह अक्सर यूपीएससी से जुड़े कंटेंट पोस्ट करते हैं।

FAQ

अवध ओझा सर कौन सा विषय पढ़ाते हैं?

अवध ओझा सर जो विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं। यह विद्यार्थियों को इतिहास विषय पढ़ाते हैं और इनके पढ़ाने का तरीका विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छा लगता है।

अवध ओझा सर ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कब की?

अवध सर ने 2020 में अपना ऑफिशल यूट्यूब चैनल बनाया, जहां पर वे अक्सर यूपीएससी से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते रहते हैं और यहां पर वे विद्यार्थियों को ऑनलाइन यूपीएससी के लिए कोचिंग भी देते हैं।

क्या अवध सर का एप्लीकेशन भी है?

हां, अवध सर ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए खुद का ऑफिशल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है, जिसका नाम अवध ओझा है।

अवध सर के इंस्टिट्यूट का नाम क्या है?

अवध सर ने IQRA IAS नाम से महाराष्ट्र के पुणे में खुद का शिक्षण संस्थान खोला।

अवध ओझा सर ने कौन-कौन से कोचिंग में पढ़ाया है?

अवध ओझा सर ने कई कोचिंग सेंटर में पढ़ाया है जैसे कि वाजीराम रवी आईएएस अकैडमी, चाणक्य आईएएस अकैडमी, एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल आदि।

अवध ओझा सर कहां के रहने वाले हैं?

अवध ओझा सर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले हैं।

अवध ओझा सर का पूरा नाम क्या है?

अवध ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में यूपीएससी की तैयारी करने वाले जाने-माने शिक्षक अवध ओझा सर के बारे में जाना। यह विद्यार्थियों को ऑनलाइन यूपीएससी की कोचिंग देते हैं और विद्यार्थियों के बीच अपनी शैक्षणिक कला के कारण काफी प्रसिद्ध है।

अवध ओझा सर के जीवन परिचय (Avadh Ojha Sir Biography in Hindi) के माध्यम से आपने इनके प्रारंभिक जीवन, इनकी शिक्षा, इनके परिवार और इनके करियर के बारे में जाना।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

डॉक्टर रोमन सैनी का जीवन परिचय

टीना डाबी का जीवन परिचय

कुमार गौरव सर का जीवन परिचय

निर्मल गहलोत का जीवन परिचय

बायजू रवींद्रन का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment