खान सर का नाम आज के समय में भारत के वे सभी लोग जानते हैं, जो स्मार्टफोन चलाते हैं। बता दें की खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन पढाने हेतु क्लासेस शुरू की थी, जिसके बाद उनके वीडियो में लाखों व्यूज आने शुरू हो गए।
वर्तमान समय में खान सर एक बहुत बड़े यूट्यूब पर है, जिनके यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब हैं, जो उन्हें भारत का सबसे बड़े यूट्यूबर की श्रेणी में खड़ा करते हैं। इसके अलावा उनकी वीडियो पर लाखों और करोड़ों की संख्या में व्यूज जाते हैं। उनकी वीडियो को छात्रों के अलावा दूसरे लोग भी देखते हैं क्योंकि वह इस तरह से समझाते हैं कि उनका समझाने का तरीका और पढ़ाने का तरीका सभी को पसंद है।
छात्रों के अलावा दूसरे लोगों ने भी उनकी वीडियो को देखना शुरु किया और देश भर से उन्हें लोगों का प्यार मिलने लगा। अब लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं कि खान सर कौन है? कहां के रहने वाले हैं? क्या करते हैं? इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से खान सर का जीवन परिचय बताएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

खान सर क्लास लेते समय एजुकेशन के साथ-साथ कॉमेडी भी करते हैं। उनके बोलने का तरीका अलग है। वह इस तरह से मनोरंजन के साथ कॉमेडी करते हुए पढ़ाते हैं कि लोगों को बताई हुई जानकारी पसंद आती है तथा याद भी हो जाती है। इसीलिए लोग खान सर को पसंद करते हैं। खान सर अपने वीडियो में जो भी बात करते हैं, वह पूरी बेबाकी से बोलते हैं। वे किसी से नहीं डरते हैं और किसी को भी नहीं डरने को कहते हैं।
खान सर यूट्यूब पर परीक्षा तथा देश-विदेश की जानकारी और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी भी बताते हैं। वे अपने वीडियो में किसी भी चैप्टर को पूरा विस्तार से वर्णन करके समझाते हैं। इसलिए वह आज भारत के प्रसिद्ध शिक्षक बन गए हैं, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है।
खान सर का जीवन परिचय (आयु, जन्म, परिवार, शिक्षा, क्लासेस, नेट वर्थ)
खान सर की जीवनी एक नजर में
नाम | फैजल खान | |
जानू | सन् 1993 | |
जन्म स्थान | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश | |
शिक्षा | बीएससी तथा एमएससी की डिग्री | |
कार्य | कोचिंग, टीचर | |
प्लेटफार्म | यूट्यूब तथा मोबाइल ऐप | |
संपत्ति | लगभग एक १ करोड रुपए |
खान सर का जन्म परिचय
खान सर का पूरा नाम फैजल खान है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सन् 1993 में हुआ था। इन्होंने अपने घर के पास से ही स्थानीय स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की तथा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से कॉलेज की शिक्षा पूर्ण की। खान सर को शुरुआत से ही पढ़ाने का काफी शौक था, उन्होंने बी.एस.सी तथा एम.एस.सी की डिग्री हासिल की है।
खान सर के पिता रिटायर्ड फौजी है लेकिन उनके भाई आज भी भारतीय सेना में कमांडो के पद पर कार्यरत हैं। खान सर को शुरुआत से ही पढ़ने का शौक था। वह सभी सब्जेक्ट को अच्छी तरह से मन लगाकर पढ़ाते हैं। बचपन से ही वे पढ़ाई में अव्वल रहते थे। बता दें कि खान सर में एन.डी.ए की परीक्षा पास की है लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है। सर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन अब वे बिहार के पटना में रहते हैं। यहां पर ही वे बच्चों को पढ़ाते हैं।
खान सर कौन है?
खान सर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से देशभर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। इस दौरान वे अपने पढ़ाने के तरीके और अंदाज की वजह से देश भर में प्रसिद्ध हो चुके हैं। आज भारत का हर विद्यार्थी खान सर से पढ़ना चाहता है, खान सर यूट्यूब के अलावा अपने ऑफिशियल एप्लीकेशन पर भी पढ़ाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खान सर बिहार के पटना में अपने कोचिंग सेंटर पर ऑफलाइन भी पढ़ाई करवाते हैं। यहां पर काफी ज्यादा बच्चे खान सर से पढ़ने के लिए आते हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय पहले ख़ान सर कोचिंग करवाते थे, लेकिन जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया, तब खान सर ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाना शुरू किया।
जिससे सभी बच्चे अपने घर से ही पढ़ाई चालू रखें, इस दौरान खान सर नियमित रूप से कोचिंग का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते थें। खान सर द्वारा बनाए गए वीडियो को ना केवल छात्र बल्कि दूसरे लोग भी देखते थें। इससे खान के वीडियोस पर लाखों की संख्या में व्यूज आने लगे।
देखते ही देखते लॉकडाउन के समय खान सर पूरे भारत में प्रसिद्ध हो गए। आज के समय में खान सर के यूट्यूब चैनल पर मिलियंस में सब्सक्राइब हैं तथा उनकी वीडियोस पर लाखों की संख्या में व्यूज जाते हैं। इसके अलावा खान सर की एप्लीकेशन पर भी लाखों डाउनलोड हो चुके हैं। अब वह ऑफलाइन भी पढ़ाते हैं तथा एप्लीकेशन पर भी कोचिंग लेते हैं और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं।
बता दें कि इस दौरान खान सर को अनेक सारे बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर और एजुकेशन इंस्टिट्यूट से ऑफर आ रहे हैं, लेकिन खान सर ने कहीं पर भी जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं यही पर रह कर पढ़ आऊंगा। इस तरह खान सर को करोड़ों रुपए के भी पैकेज मिले हैं, लेकिन उन्होंने इन सभी पैकेज को ठुकरा कर बच्चों का भविष्य संवारने को ही चुना है।
खान सर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
भारत के मशहूर टीचर खाना सर तीन अलग-अलग तरीकों से भारत भर के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, जिसमें से पहला वे ऑफलाइन तरीके से पढ़ाते हैं। बिहार के पटना में खान सर का कोचिंग सेंटर हैं। जहां वे विद्यार्थियों को ऑफलाइन पढ़ाते हैं, उनकी क्लास लेते हैं।
यूट्यूब चैनल
दूसरा है यूट्यूब चैनल, खान सर ने यूट्यूब चैनल को लॉक डाउन के समय शुरू किया था। तब से अब तक उनके यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब रहो चुके हैं। खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम ‘खान सर जीएस रिसर्च सेंटर पटना’ Khan Sir GS Research Centre Patna है। उनकी वीडियोस पर लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं। यूट्यूब पर देशभर के लाखों छात्र उनकी वीडियोस को देखकर पढ़ाई करते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन
खान सर ने बच्चों को कोचिंग देने के लिए एक एप्लीकेशन भी बनवाया है, जिसका नाम ‘खान सर एजुकेशन’ मोबाइल ऐप Khan Sir Education Mobille App है। यह एप्लीकेशन एंड्राइड गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल के एप स्टोर पर उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि आईफोन एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में खान सर टाइम के अनुसार रेगुलर क्लास लेते हैं।
इंस्टाग्राम
यूट्यूब और मोबाइल एप्लीकेशन के अलावा खान सर इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है। बता दें कि खान सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एजुकेशन और ज्ञान से संबंधित वीडियो शेयर करते हैं, जिससे बच्चों का ज्ञान बढ़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हों।
खान सर अपने कोचिंग सेंटर पटना में बच्चों को पढ़ाते हुए सभी व्रत-त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। वे सभी धर्मों के व सभी जातियों के त्योहार को मनाते हैं। खान सर मुस्लिम धर्म से है, लेकिन वह अपने आप को भारतीय बताते हैं। वह कहते हैं कि मेरा धर्म भारतीय है। इसलिए वे सभी धर्म के व्रत त्यौहार मनाते हैं और सभी का सम्मान करते हैं। इसलिए छात्रों के दिलों में बसते हैं। वे संपूर्ण भारत में टीचर के रूप में प्रसिद्ध है।
खान सर की कुल संपत्ति कितनी है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस समय खान सर यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल हो चुके है उन्होंने मीडिया में भी कई सारे इंटरव्यू दिये है। इसलिए उनकी कमाई यूट्यूब से काफी ज्यादा होती हैं। इसके अलावा उनका पटना में कोचिंग सेंटर भी है। जहां से भी उसे कमाई होती है, लेकिन उनकी कमाई का कोई विवरण नहीं दिया गया है। परंतु एक मीडिया सूत्रों के अनुसार खान सर हर महीने 10,00,000 तक की कमाई करते हैं और उनकी कुल संपत्ति १ करोड़ से भी ज्यादा है।
FAQ
खान सर का असली नाम फैजल खान है।
खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था।
खान सर का कोचिंग सेंटर बिहार के पटना शहर में स्थित है।
खान सर के यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
खान सर के कोचिंग सेंटर का नाम Khan Sir GS Research Centre Patna ‘खान सर जी एस रिसर्च सेंटर पटना’ है।
निष्कर्ष
खान सर ने गरीबी रेखा को पार करते हुए अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। आज वे भारत के प्रसिद्ध अध्यापकों की सूची में टॉप पर हैं। वे हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं। इसलिए लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं कि खान सर कौन है? कहां पर रहते हैं? क्या करते हैं? इत्यादि जानकारी हेतु हमने आज इस आर्टिकल में खान सर का जीवन परिचय विस्तार से बताया है।
हम आपसे यह उम्मीद करते हैं कि खान सर के जीवन परिचय से संबंधित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है? तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। जल्दी ही हम आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।
यह भी पढ़ें