Home > Biography > जाने कौन हैं अंकित बैयानपुरिया, जिनके साथ PM Modi ने बनाया वीडियो

जाने कौन हैं अंकित बैयानपुरिया, जिनके साथ PM Modi ने बनाया वीडियो

भारत में कई प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर है। इस लेख में ऐसे ही एक प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर अंकित बैयानपुरिया के जीवन परिचय (Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले हैं, जो भारतीय राज्य हरियाणा के रहने वाले हैं।

यह अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर फिटनेस संबंधित वीडियो अपलोड करते रहते हैं और अपने देसी फिटनेस एक्टिविटीज के कारण लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi
Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi

इस जीवन परिचय में अंकित बैयानपुरिया का प्रारंभिक जीवन, इनकी शिक्षा, इनका परिवार, इनकी फिटनेस करियर और इनकी कुल संपत्ति आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय (Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi)

नामअंकित बैयानपुरिया
वास्तविक नामअंकित सिंह
पेशाफिटनेस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
जन्म और जन्मस्थान31 अगस्त 1993, बयानपुर, सोनीपत (हरियाणा)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शिक्षास्नातक (बीए)
स्कूलगवर्मेंट हाई स्कूल, बैयानपुर
गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत
कॉलेजमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
कास्टबैयानपुरिया
धर्महिंदू
पसंदबॉडी बिल्डिंग

अंकित बैयानपुरिया कौन है?

अंकित बैयानपुरिया एक प्रसिद्ध फिटनेस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। यह अपने देसी अंदाज के लिए काफी प्रसिद्ध है। इनके द्वारा हार्ड 75 डे चैलेंज किया गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

अंकित बैयानपुरिया का जन्म और परिवार

अंकित बैयानपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 को बयानपुर, सोनीपत (हरियाणा) में एक एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। इनके माता पिता किसानी का कार्य करते हैं।

अंकित बैयानपुरिया की शिक्षा

अंकित बैयानपुरिया ने अपनी दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव बयानपुर लहरारा के गवर्नमेंट हाई स्कूल से की।

उसके बाद हरियाणा के सोनीपत के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन से 11वीं और 12वीं की कक्षा पूरी की। रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से इन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की।

अंकित बैयानपुरिया का करियर

अंकित बैयानपुरिया को पढ़ाई का काफी शौक था लेकिन उनके पिता खेल में बहुत रुचि रखते थे और उन्हें के रुचि के कारण यह भी पहलवान बने।

साल 2008 में जूनियर एशिया टूर्नामेंट आयोजित हुआ था, जिसमें इन्हीं के गांव के एक कृष्ण नामक पहलवान ने पदक जीता था, जिसके बाद इन्होंने भी पहलवान बनने का फैसला कर लिया।

फिर क्या था 9वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने अखाड़े में जाना शुरू कर दिया। आगे इन्होंने कई सारी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया।

इन्होंने अपने गांव के ही कृष्ण पहलवान से पहलवानी की ट्रेनिंग ली। कई बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में भाग लिया और उसमें जीत भी हासिल की। रेसलिंग में भी अपना हाथ आजमाया। लेकिन वहां पर कई ट्रायल देने के बाद आगे तक इनका सिलेक्शन नहीं हो पाया।

2018 में हिमाचल प्रदेश में एक कुश्ती मैच के दौरान अंकित ब्याणपुरिया के पीठ में स्लिप डिस्क की चोट आ गई थी। इस कारण कुछ महीने तक के लिए इन्होंने अपनी कुश्ती ट्रेंनिंग को रोक दी थी।

लेकिन जैसे ही यह अपने चोट से ऊभरे इन्होंने विश्वविद्यालय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेकर रजत पदक अपने नाम किया। लेकिन यह चोट अच्छे तरीके से ठीक ना होने के कारण इन्हें दोबारा कुछ महीनो के लिए अपने ट्रेनिंग को रोकना पड़ा।

इसके बाद अप्रैल 2022 में इन्होंने एक और कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया लेकिन उस समय इनके कंधे में लगा रोटेटर कफ फट जाने के कारण 3 महीने तक फिर बिस्तर पर आराम करना पड़ा। इस चोट के कारण यह तकरीबन 1 साल तक कुश्ती नहीं लड़ पाए।

इस दौरान इनका वजन भी काफी ज्यादा बढ़ गया लेकिन अपने वजन को कम करने के लिए इन्होंने काफी सारे वर्कआउट किये। इन्हें कुश्ती वर्कआउट करना बहुत ही पसंद है।

इनका मानना है की बॉडी बिल्डिंग वर्कआउट से केवल मांसपेशियां बनती है लेकिन सही मायने में सहन शक्ति, धीरज और ताकत को बनाना ज्यादा जरूरी होता है, जिसके लिए यह हर दिन 5 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं, भारी वजन उठाते हैं, 200 किलो वजन उठाकर बेंच प्रेस भी करते हैं। यह अक्सर अपने इस तरह के वर्कआउट करते हुए वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं।

75 हार्ड चैलेंज लेकर प्रसिद्ध हुए

वैसे तो अंकित बैयानपुरिया अपने फिटनेस एक्टिविटी के कारण और यूट्यूब वीडियो के कारण पहले से ही लोगों के बीच प्रसिद्ध थे। लेकिन सबसे ज्यादा इन्हें प्रसिद्धी 75 हार्ड चैलेंज से मिली जिसे इन्होंने 28 जून 2023 को लिया था।

यह चैलेंज साल 2020 में अमेरिकी एंटरप्रेन्योर और लेखक एंडी फ्रिसेला के द्वारा शुरू की गई। यह एक मानसिक फिटनेस और आत्म सुधारी योजना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतियोगियों में लचीलापन लाना है, उनकी मानसिक स्थिति को और भी मजबूत करना है, शारीरिक रूप से उन्हें और ज्यादा स्वस्थ बनाना है।

इस चैलेंज में सभी प्रतियोगियों को 75 दिनों तक दैनिक रूप से निश्चित किए गए कार्यों को करना पड़ता है।

जैसे कि हर दिन 45 मिनट के दो वर्कआउट करना, जिसमें से एक वर्कआउट उन्हें घर से बाहर करना होगा, चाहे कैसा भी मौसम हो, इसके अलावा आहार पर टिके रहना, जिसमें स्वस्थ भोजन करना, फास्ट फूड और शराब से दूर रहना, एक गैलन पानी हर दिन पीना, नॉन फिक्शन किताब के 10 पन्ने पढ़ना, हर दिन अपने प्रोग्रेस का फोटो लेना, मेडिटेशन करना इत्यादि शामिल है।

अगर कोई भी प्रतियोगिता एक दिन भी निश्चित दैनिक कार्यों को करने में चूक जाता है तो उसे इस प्रतियोगिता को फिर से शुरुआत से करना पड़ता है। इस तरह इस साल इस कंपटीशन में केवल एक प्रतिशत प्रतियोगी ही इसे पूरा कर पाए थे, जिसमें से एक अंकित बैयानपुरिया भी थे।

अंकित बैयानपुरिया की शारीरिक संरचना

वजन70 किलो
लंबाई175 सेंटीमीटर
सीने की चौड़ाई42 इंच
कमर की चौड़ाई30 इंच
बाइसेप्स की चौड़ाई15 इंच

अंकित बैयानपुरिया का यूट्यूब चैनल

अंकित बैयानपुरिया ने यूट्यूब पर हरियाणवी खगड़ नाम से खुद का चैनल बनाया था, जिस पर वे शुरुआत में हरियाणवी कॉमेडी और प्रैंक वीडियो अपलोड किया करते थे।

लेकिन साल 2019 में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगने के बाद इन्होंने फिर से फिटनेस पर ध्यान दिया। वर्कआउट करने लगे और फिर उसी से संबंधित वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करना शुरू कर दिये। लेकिन इस बार उन्होंने अपने चैनल का नाम हरियाणवी खगब से बदलकर “अंकित बैयानपुरिया” रख दिया।

यह अपने वीडियो में पारंपरिक कुश्ती कसरत को बढ़ावा देते हुए रस्सी पर चढ़ना, दौड़ना, भारी वजन उठाना जैसे कई एक्टिविटीज करते हुए वीडियो अपलोड करते हैं।

इन्होंने अपने चैनल पर ऋषिकेश के सार्वजनिक स्थान और चंडीगढ़ में सुखना झील पर वर्कआउट करते हुए वीडियो भी अपलोड की है। जून 2023 में इन्होंने अपने चैनल पर 100000 सब्सक्राइबर को प्राप्त कर लिया। इसके लिए इन्हें सिल्वर प्ले बटन भी मिला।

यहां तक कि इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लाखों में फॉलोअर्स है। अगर 2023 में इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स इन्होंने हासिल किया।

अपनी सफलता का श्रेय अंकित बैयानपुरिया अपने पिता को देते हैं। क्योंकि अपने पिता के प्रेरणा के कारण ही पहलवानी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किए थे। इन्हें मदद करने के लिए इनके पिता ने बहुत मेहनत की।

अंकित बैयानपुरिया का दैनिक आहार रूटीन

एक बॉडीबिल्डर को अपने खान-पान पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। अंकित बैयानपुरिया हमेशा शाकाहारी आहार का सेवन करते हैं जिसमें दूध, बादाम, घी, हरी साग सब्जियां शामिल है।

यह हर दिन सुखे मेवों का मिश्रण जिसमें अंजीर, फॉक्सनट, काजू और अखरोट होते हैं इसका सेवन करते हैं। इसके अतिरिक्त एक सेब और एक केला हर दिन खाते हैं।

ये अपने भोजन में एक बार में 6 से 8 चपाती, दो कटोरी सब्जियां और सलाद खाते हैं। शाम में हर दिन वर्कआउट करने के बाद व्हे प्रोटीन का एक स्कूप का सेवन करते हैं। इसके अतिरिक्त हर दिन 1 किलो दही और 1 किलो दूध का सेवन करते हैं।

अंकित बैयानपुरिया की कुल संपत्ति और कमाई

अंकित बैयानपुरिया एक प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर है। इसके साथ ही एक यूट्यूबर भी है, जिसके कारण इनके पास कमाई के कई सारे जरिए है।

यह बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन और कुश्ती कंपटीशन में हिस्सा लेकर अच्छी खासी रकम जीतते है। इसके अतिरिक्त यूट्यूब के जरिए भी इनकी बहुत अच्छी कमाई होती है।

इंस्टाग्राम पर भी अच्छा खासा फैन फॉलोअर्स होने के कारण कई सारे स्पॉन्सरशिप के जरिए लाखों रुपए की कमाई करते हैं।

इस तरह यह हर महीने दो से तीन लाख रुपए कमाते हैं। बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो अब तक की इनकी कुल संपत्ति 50 लख रुपए है।

स्पष्टीकरण: यहां पर बताई गई सम्पति इन्टरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से बताई गई है। हम इसकी सटीकता की पुष्टि नहीं करते।

अंकित बैयानपुरिया से जुड़े रोचक तथ्य

  • अंकित बैयानपुरिया ने अपने दाहिने हाथ पर टैटू भी बनवाया है।
  • अंकित बैयान पुरिया के फैन इन्हें man with no haters कहके बुलाते हैं।
  • अंकित बैरानपुरिया बचपन से ही शाकाहारी है लेकिन एक बार सर्दियों के मौसम में इन्होंने कभी-कभी अंडे खाना शुरू कर दिए थे। लेकिन बाद में इन्होंने अंडे खाने बंद कर दिए।
  • अंकित बैयानपुरिया ने मुक्केबाजी भी सीखी है। एक समय यह एमएमए फाइटर बनने की भी इच्छा रखते थे। यहां तक कि इन्हें US में एमएमए प्रशिक्षण करने का भी प्रस्ताव मिला। लेकिन कंधे पर कुश्ती प्रशिक्षक के दौरान चोट लग जाने से इस प्रस्ताव को अपना नहीं पाए।
  • अंकित बैयानपुरिया कुश्ती के लिए आवश्यक आहार के खर्चे का वहन करने के लिए एक समय जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में भी काम किया करते थे।
  • अंकित बैयानपुरिया को रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर गेम खेलना बहुत ही पसंद है। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कई रिवर राफ्टिंग वीडियो अपलोड किए हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में एक भारतीय फिटनेस इनफ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया के जीवन परिचय (Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi) के बारे में जाना। इस लेख में इनके प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके फिटनेस करियर के बारे में बताया।

हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए जानकारीपूर्ण रहा होगा और अंकित बैयानपुरिया से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब आपको मिल गया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

वीर महान (रिंकू सिंह) का जीवन परिचय

गामा पहलवान का जीवन परिचय

तेजिंदर पाल सिंह तूर का जीवन परिचय

रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment