सभी के फोन में पिन सिक्योरिटी फंक्शन होता है। अगर यह फंक्शन इनेबल हो जाए तो आपके फोन को ऑन करने पर आपसे एक पीन डालने को कहा जाता है, जिससे आप फोन को अनलॉक कर पाएंगे।
यदि आप तीन बार से ज्यादा गलत पिन कोड डाल देते हैं तो आपका सिम कार्ड लॉक कर दिया जाता है। फिर उसे PUK कोड के माध्यम से ही दोबारा अनलॉक कर पाएंगे।
अगर इस गलती से आपका फोन भी लॉक हो गया है या भविष्य में ऐसा ना हो तो इसके लिए इस लेख में एयरटेल का पुक कोड कैसे खोलें (airtel puk number kaise nikale) के कुछ तरीके बताएं हैं।
Airtel PUK Code क्या हैं?
PUK कोड इसका फुल फॉर्म Pin unlock key होता है। यह 8 अंको का एक विशिष्ट नंबर होता है, जो आपके सिम कार्ड से जुड़ा होता है।
अगर आपका सिम कार्ड लॉक हो चुका है तो उसे अनलॉक करने के लिए आपको PUK कोड की जरूरत पड़ती है। जब हम सिम कार्ड खरीदते हैं तो उसके लिफाफे पर लिखा हुआ दिखाई देता है लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं और उस लिफाफे को फेंक देते हैं।
लेकिन भविष्य में आपके सिम कार्ड के लॉक हो जाने पर उसे अनलॉक करने के लिए इस नंबर की जानकारी होना जरूरी है।
एयरटेल PUK कैसे पता करे?
यहां पर हम एयरटेल सिम का पीयूके कोड कैसे खोलें (airtel ka puk code kaise nikale) के कुछ ऐसे आसान तरीके जानेंगे, जिसकी मदद से आप मात्र कुछ ही समय में एयरटेल पुक कोड नंबर का पता लगा पाएंगे।
यूएसएसडी के माध्यम से
- airtel puk code जानने के लिए यूएसएसडी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको एयरटेल फोन नंबर का ही दूसरा फोन लेना है और फिर उसके डायल पैड में *121*51# डायल करना है।
- स्क्रीन पर आपके सामने एक पॉप अप दिखाई देगा, आपको ओके के बटन पर क्लिक करना होगा।
- तुरंत उसके बाद आपको एक और पॉप अप दिखाई देगा, आपको उसमें PUK विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपसे सत्यापन करने के लिए कहा जाएगा, जहां पर आप अपना डेट ऑफ़ बर्थ डायल कर सकते हैं।
- डायल करते ही आपकी स्क्रीन पर नया airtel puk code आ जाएगा। उस airtel puk code को आप अपने लोक हुए फोन में दर्ज करके अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
SMS के माध्यम जरिए
- airtel puk code जानने के लिए आपको एयरटेल नंबर का ही कोई दूसरा फोन लेना होगा।
- अब आपको अपने सिम कार्ड के पीछे छपे हुए नंबर को खोजना होगा।
- अब आपको आपके लोक हुए फोन नंबर को दर्ज करना है और फिर उस नंबर को आपको एसएमएस के माध्यम से 785 पर भेजना है।
- अब PUK> टाइप करके आपके सिम के पीछे लिखे 15 अंकों का नंबर टाइप करें और फिर उसे 121 पर भेजें।
- तुरंत आपके पास आठ अंक का एक कोड आ जाएगा, वहीं आपका PUK कोड होगा।
- अब आपको अपने लॉक हुए फोन में तुरंत उस कोड को डालना है, जिससे आपका फोन अनलॉक हो जाएगा।
Call Customer care
- उपरोक्त बताए गए तरीकों में से किसी भी तरीके से अगर आप अपना PUK नंबर नहीं खोल पा रहे हैं तो आप एयरटेल कस्टमर केयर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे एयरटेल नंबर के फोन पर 121 डायल करना होगा।
- डायल करते ही आपका संपर्क एयरटेल कस्टमर केयर से हो जाएगा, उनसे आप airtel puk code के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
- वह आपको आपके सिम के पीछे छपे हुए 15 अंको का नंबर मांगेंगे। आपको वह नंबर उन्हें प्रदान करना होगा।
- उसके बाद कस्टमर केयर वाले आपका verification करेंगे। वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको एक नया puk code airtel दिया जाएगा।
- उस कोड को जैसे ही आप अपने लॉक हुए फोन नंबर के फोन में डायल करेंगे, आपका सिम अनलॉक हो जाएगा।
यह भी पढ़े: एयरटेल कस्टमर केयर से कैसे बात करे?
एयरटेल वेबसाइट के माध्यम से
- एयरटेल सिम का puk code airtel जानने के लिए आप एयरटेल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको किसी दूसरे एयरटेल सिम कार्ड का नंबर दर्ज करके लोग इन करना होगा।
- जैसे ही आप दूसरा नंबर डालेंगे, आपके उस फोन में एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करते ही आप लोग इन हो जाएंगे।
- लोग इन होते ही वेबसाइट के साथ रजिस्टर फोन नंबर आपको दिखाई देगा।
- अब आपको लोक हुए फोन का आईएमइआई नंबर डालना होगा।
- उसके बाद एयरटेल सिम का puk code airtel आपको दिखाई देगा। उस नंबर को अपने लोक हुए डिवाइस में डायल करके अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उपरोक्त लेख में आपने अनलॉक हो गए सिम को लॉक करने के लिए आवश्यक आठ अंकों का नंबर PUK कोड कैसे जाने उसके बारे में जाना।
इस लेख में हमने airtel puk code kaise nikale के बारे में बताया। अगर आप इनमें से किसी भी तरीके से PUK कोड नहीं खोल पाते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए जानकारीपूर्ण रहा होगा।
यह भी पढ़े
मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?, पूरी जानकारी