Home > Career > एक्टर कैसे बने? (योग्यता, प्रक्रिया, सुविधा और इनकम)

एक्टर कैसे बने? (योग्यता, प्रक्रिया, सुविधा और इनकम)

आजकल बहुत सारे लोग एक्टिंग के फील्ड में भी अपना करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए वे एक्टर बनना चाहते हैं। परंतु सवाल उठता है कि वह भी आसानी से एक्टर कैसे बने? या फिर एक्टर बनने का प्रोसेस क्या होता है? अगर आपको भी एक्टर बनना है और आपके मन में भी कुछ इसी प्रकार के सवाल उठ रहे हैं और आप इन सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हैं।

हम जितना ज्यादा एक एक्टर की लाइफ़स्टाइल को देखकर प्रभावित होते हैं, उससे कई गुना ज्यादा एक्टर बनना कठिन होता है। आज के समय में भी काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ चुका है और हर किसी को एक्टर बनना है। जब आप एक एक्टर बन जाते हैं तब आप अनेकों तरीके से पैसे कमाते हैं और इससे आपको शोहरत भी मिलती है।

Actor Kaise Bane

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में एक्टर बनने से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया है, जो आपको एक्टर बनने में काफी हेल्प करेंगे और आपके इस फील्ड में करियर बनाने में भी उपयोगी साबित होंगे।

एक्टर कैसे बने? (योग्यता, प्रक्रिया, सुविधा और इनकम)

एक्टर बनने के लिए योग्यता

एक्टर बनने के लिए आपके अंदर कुछ आवश्यक योग्यता भी होनी चाहिए और उन आवश्यक योग्यता के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको पढ़ा-लिखा होना चाहिए और आपको एक्टर बनने के लिए कम से कम 12 वीं या फिर ग्रेजुएशन तक पढ़ना अनिवार्य है।
  • आपको किसी भी विषय से ड्रामा कॉलेज से एक्टर बनने का कोर्स करना होगा।
  • आपके अंदर राइटर बनने की कला होनी चाहिए।
  • आजकल एक एक्टर बनने के लिए पर्सनैलिटी मैटर करती है और आपको अपने पर्सनैलिटी पर भी ध्यान देना होगा और अपनी पर्सनैलिटी को इंप्रूव करना होगा या उसे मेंटेन रखना होगा।
  • आप अपने अंदर छुपी हुई कला को समझें और जैसे कि आप किस कैटेगरी के एक्टर बन सकते हो और आप को किस प्रकार के एक्टर बनने में काफी ज्यादा रुचि है। 

एक्टर कैसे बने?

एक्टर बनने के लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए, आपका आत्मविश्वास अंदर से मजबूत होना चाहिए और एक्टर बनने के लिए आपको हंसमुख होना अति आवश्यक है तभी जाकर आप एक्टर बन सकते हैं। अक्सर एक्टिंग वही लोग कर पाते है, जो लोग बचपन से ही काफी ज्यादा मजाक करते आ रहे है।

ऐसे लोगों के लिए एक्टर बनना मुश्किल नहीं होता परंतु जो लोग हंसमुख और मजाक नहीं करते है। अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आप यह सब गलतियां बिल्कुल भी ना करें ताकि आपको एक्टर बनने में कोई भी प्रॉब्लम ना हो।

शीशे के सामने एक्टिंग की प्रैक्टिस करें?

एक्टर बनने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि एक्टर का काम वही लोग कर पाते हैं, जिनकी प्रैक्टिस काफी ज्यादा मजबूत होती है। अपने प्रैक्टिस को मजबूत करने के लिए आप शीशे के सामने खड़े होकर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने की कोशिश करें ताकि आपको ट्रैक्टर बनने में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

अगर आप शीशे के सामने ही खड़े होकर प्रैक्टिस करते हैं तो सबसे पहली बात आपकी किसी के सामने बेज्जती भी नहीं होगी और आप की एक्टिंग सीखने की तैयारी भी अच्छे से हो पाएगी और आप इस तरीके से एक्टर बन सकते हैं।

एक्टिंग करने का अपने अंदर जुनून लाए

अगर आपके अंदर किसी भी काम करने के लिए जोश या जुनून है तो वहां काम करने में बहुत ही मजा आता है और वह काम बहुत ही आसानी से हो भी जाता है। इसीलिए आप किसी भी काम को शुरू करने के लिए अंदर जुनून लाएं।

किसी भी काम को 2 तरीके से लोग करते है। पहले मनोरंजन करने के लिए और दूसरा पैसा कमाने के लिए। एक्टर बनने के लिए यह दोनों चीज आपके अंदर बहुत ही मायने रखती हैं और आप इस तरीके से एक्टर भी बन सकते हैं।

एक्टिंग की नोट्स पढ़ें

एक्टर बनने के लिए आप एक्टर जैसा बिहेवियर दिखाएं। क्योंकि एक्टर बनने के लिए आपके कपड़े के साथ-साथ बिहेवियर अच्छे होने चाहिए और आप एक्टर बनने के लिए बाजार में जाकर एक्टिंग की नोट्स खरीदें और आप एक्टर बनने के लिए उस किताब को 2 से 3 घंटे जरूर पढ़ें ताकि आपको एक्टर बनने के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी किताब से ही मिल जाएगी और आप बहुत ही आसानी से एक्टर भी बन सकते हैं।

इंटरनेट के जरिए एक्टिंग सीखे

अगर आप बचपन से एक्टिंग के बारे में नहीं जानते और आपका सपना भी है कि हम एक्टर बने तो इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। आप इंटरनेट का सहारा लेकर एक्टिंग वाली वीडियो देखें ताकि ताकि आपको एक्टिंग करने में ज्यादा दिक्कत ना हैं।

एक्टिंग सीखने के लिए आप जो भी वीडियो देखते हैं, उसे शीशे के सामने खड़े होकर जरूर प्रैक्टिस करें। इससे आपका यह फायदा होगा कि आप बहुत ही आसानी से बिना किसी की हेल्प लिए एक्टर बन सकते हैं।

एक्टिंग सीखने के लिए एनर्जी बनाए रखें

एक्टर बनना बहुत ही आसान काम नहीं होता है। एक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको इंटरव्यू में अपना सिलेक्शन करवाना होगा, जिसके लिए आपको कुछ एक्टिंग करनी होगी। एक्टिंग करने से पहले आपको कुछ फाइटिंग करके दिखाना होता है, जिसके लिए आपको एनर्जी की आवश्यकता होती है।

अगर आपके अंदर एनर्जी है तो आपका अगर एक बार में सिलेक्शन नहीं होता परंतु आपके अंदर साहस है तो आप कभी भी हार ना मानकर उस काम को पाने के लिए बेकाबू रहते है और आप इसी तरीके से एक्टर भी बन सकते हैं।

एक्टिंग करने वाले लोगों से बातें करें

अगर आप ऐसे लोगों के साथ रहते है, जो लोग बहुत ही ज्यादा मजाकिया होने के साथ-साथ एक्टिंग भी बहुत ही ज्यादा करते है आप ऐसे लोगों के साथ रहकर बहुत ही फायदे में हो सकते है। क्योंकि इन लोगों के साथ रह कर आपके अंदर भी इन्हीं लोग जैसा व्यवहार होने लगेगा और आप भी एक्टिंग करने के साथ-साथ मजाकिया टाइप के हो सकते हैं और आप इसी तरीके से एक्टर बहुत ही आसानी से बन सकते हैं।

एक्टिंग वाली फिल्म ज्यादा देखें

अगर आपने एक्टर बनना का सपना देख लिया है तो आप अपने सपने को जरूर पूरा करें इसके लिए आप फिल्म देखें और आप ऐसी फिल्म देखे, जिनमें एक्टिंग बहुत ही ज्यादा हो ताकि आपको एक्टर बनने में कोई भी दिक्कत ना हो सके और आप फिल्म देखने के साथ-साथ उसके इमोशन और चेहरों को देखें ताकि आपको पता चल सके एक्टिंग करने के दौरान हमें कैसे रहना चाहिए।

एक एक्टर की सैलरी

अगर आप एक मेन एक्टर बन जाते हैं तो आप किसी एक फिल्म को करके लाखों से करोड़ों रुपया आसानी से कमा सकते हैं। इतना ही नहीं कई सारे ब्रांडेड कंपनियां और कई सारे इंटरनेशनल लेवल की ब्रांडेड कंपनियां आपको अपने ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर भी बनाएगी। आपको कई सारी एडवरटाइजिंग कंपनी हायर करेगी, जो आपको एक ऐड करने के लाखों से करोड़ों रूपये भी देगी।

FAQ

एक्टर बनने में कितना समय लगता हैं?

एक्टर बनने में आपको लगभग 5 से 6 साल लग सकता है।

निष्कर्ष

आपने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को एक्टर कैसे बने के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हुई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

पायलट कैसे बने? (योग्यता, प्रक्रिया, फीस और सैलरी)

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? (योग्यता, कोर्स, इंस्टिट्यूट, फीस और सैलरी)

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)

साइंटिस्ट कैसे बने? (योग्यता, उम्र सीमा, परीक्षा, प्रक्रिया, सैलरी)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment