Home > Essay > यदि मैं पक्षी होती पर निबंध

यदि मैं पक्षी होती पर निबंध

Yadi Main Pakshi Hota Essay: हम आपको पक्षियों के जीवन के बारे में पक्षियों से जुड़े हर छोटी से छोटी, बड़ी से बड़ी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

पक्षियों का जीवन जीना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, क्योंकि उनको हमेशा एक डर सताता है कि कोई भी मनुष्य उनको पकड़ ना ले और पकड़ कर पिंजरे में बंद ना कर दें। क्योंकि सभी को अपनी आजादी प्यारी होती है चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर कोई भी बंधन में बंध कर नहीं रहना चाहता।

Yadi Main Pakshi Hota Essay in Hindi
Image: yadi me pakshi hota essay in hindi

यहां पर यदि मैं पक्षी होती तो हिंदी निबंध (yadi me pakshi hota essay in hindi) शेयर कर रहे हैं। यहां पर अलग-अलग शब्द सीमा में निबंध लिखे है, जो विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़े: हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

यदि मैं पक्षी होती पर निबंध 250 शब्दों में

जब मैं आसमान की तरफ देखता हूं तो वहां पर सभी सुंदर सुंदर पक्षियों को उड़ता हुआ देख मेरे मन में भी ख्याल आता है कि अगर मैं एक पक्षी होता तो क्या करता? मेरा मन करता है कि मैं भी पक्षी बनकर आसमान में ऊंचाइयों तक पहुँच जाऊं और बादलों को छू लूँ।

यदि मैं एक पक्षी होता तो आसमान में उड़ कर बादलों के बीच में खेलता और वहां पर ठंडी ठंडी हवा का भरपूर आनंद लेता, क्योंकि यहां धरती पर हमें आए दिन यातायात के साधनों का उपयोग करना पड़ता है, एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए। अगर मैं पक्षी होता तो आसानी से उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर चला जाता।

हर मनुष्य अपने जीवन में कुछ ना कुछ उम्मीद रखता है। वह सोचता है कि पक्षी का जीवन सबसे अच्छा होता है। पक्षियों को किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं होती है, ना उनकी कोई उम्मीद होती है। वह सिर्फ अपनी धुन में मस्त रहते हैं और हमेशा आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ते रहते हैं। मेरा मन भी इन सभी पक्षियों की तरह जीवन जीने को करता है।

अगर मैं पक्षी हो जाऊं तो मुझे पूरी आजादी मिल जाएगी, मुझे किसी से अपने बाहर घूमने, फिरने, खेलने के लिए किसी से आज्ञा नहीं मांगी पड़ेगी। पक्षियों का जीवन बहुत अच्छा होता है। पूरे दिन भर इधर से उधर उड़ते रहते हैं। भोजन की तलाश में इधर-उधर कीड़े, फसलों को खाकर अपना पेट भर के शाम को वापस अपने घोसले में आकर सो जाते हैं।

सभी पक्षी एकदम आजादी वाला जीवन जीते हैं। मेरा भी ऐसा ही मन करता है कि मैं भी उनकी तरह एकदम आजादी वाली जिंदगी को जी लूँ। आज सभी मनुष्यों की जिंदगी में इतनी परेशानियां है, इसकी वजह से मेरा मन भी एक पक्षी की तरह जिंदगी जीने का करता है।

Yadi Main Pakshi Hota

यदि मैं पक्षी होती पर निबंध in hindi

मनुष्य को चाहे कितनी भी खुशियां मिल जाए, सुख सुविधा मिल जाए लेकिन उसके बावजूद वह कभी संतुष्ट नहीं होता। शायद ही कोई मनुष्य होगा, जो अपने जीवन से पूरी तरीके से संतुष्ट और खुश हो।

कोई यह नहीं कहता कि हमारा जीवन बहुत अच्छा है, हम बहुत खुश हैं न। हम हमेशा दूसरों को देखकर अपने जीवन के होने की इच्छा करते हैं। फिर चाहे मनुष्य हो या जानवर या पशु-पक्षी जिनका जीवन हमें आसान लगता है, हम उन्हीं की तरह होने की इच्छा करते हैं।

एक दिन शाम के समय मैं अपने घर के बरामदे में बैठा हुआ था। चाय पीते हुए खुले आसमान को निहार रहा था कि तभी झुंड में आती हुई पक्षी मुझे दिखाई दिए, जो एक कतार में नीले आसमान में उड़ रहे थे। पक्षियों को बेफिक्र होकर खुले आसमान में उड़ते हुए देख मेरे मन में इच्छा हुई कि यदि मैं पक्षी होता तो!

पक्षियों को देखकर लगता है इस धरती पर सही मायने में पूरी आजादी उन्हीं को मिली है। उड़ने के लिए अनंत आसमान जहां चाहे वहां जा सकते हैं। मनुष्य की तरह किसी सामाजिक और पारिवारिक बंधनों में बंध के नहीं रहना पड़ता।

मनुष्य का जीवन मुश्किल होने का सबसे बड़ा कारण यही तो है कि मनुष्य बाहरी आडंबर, बाहरी दिखावा और सामाजिक रितियों में बंध के रहता है। मनुष्य के पास सब कुछ हो, पैसा धन दौलत हो लेकिन उसके बावजूद वह कई चीजों में वह अपने मन मुताबिक जीवन नहीं जी पता। लेकिन पक्षी तो हर बंधन से मुक्त होते हैं।

यदि मैं पक्षी होता तो नीले आसमान को छूने की अपनी इच्छा पूरी कर लेता। बचपन से ही खुले आसमान को जब मैं देखा करता तो मुझे आसमान को छूने की इच्छा होती थी। रात के समय गर्मियों में जब हम छत पर सोया करते थे तब मैं घंटो खुले आसमान को देखते रहता था और सोचता था कितना अच्छा होता मैं आसमान में उड़ पाता।

यदि मैं पक्षी होता तो मेरी इच्छा बहुत आसानी से पूरी हो जाती। खुले आसमान में जहां मन करता वहां बेफिक्र होकर तेजी से उड़ते रहता और ठंडी ठंडी हवा का आनंद लेता।

मनुष्य का जीवन लालच, ईर्ष्या खूब ज्यादा धन दौलत कमाने और दूसरों से तुलना के भाव से ही भरा रहता है। लेकिन यदि मैं पक्षी होता तो मुझे किसी से ईर्ष्या नहीं होती। मुझे किसी से तुलना करने की जरूरत नहीं पड़ती।

क्योंकि बाकी पक्षियों की तरह मेरे पास भी पंख होते, आसमान में उड़ने के लिए अनंत आसमान होता, मेरे लिए कोई सीमा नहीं होती। झूठी शान और शौकत को पाने के पीछे पड़ा नहीं रहता। पूरा जीवन में आनंद से जीता।

एक मनुष्य को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए सोचना पड़ता है बिना किसी यातायात साधन के वह दूर-दराज जगह पर नहीं जा सकता। यहां तक कि कोई हमसे हजारों किलोमीटर दूर है तो हमें वहां पहुंचने में एक-दो दिन लग जाते हैं।

अपने रिश्तेदारों की याद भी आती है तो हम उनसे मिल नहीं पाते हैं। लेकिन यदि मैं पक्षी होता तो जब भी मुझे अपनों की याद आती मैं अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंच जाता। मनुष्य को याद यात्रा करने के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। यहां तक की हर व्यक्ति अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार यातायात के साधन का इस्तेमाल करता है।

जो बहुत अमीर है, वह हवाई मार्ग के जरिए बहुत आसानी से और जल्दी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाता है। लेकिन एक साधारण आदमी के लिए यातायात का खर्चा भी भारी पड़ता है। इसके कारण वह ज्यादा यात्रा भी नहीं कर सकता। लेकिन एक पक्षी के रूप में मुझे इन सब की कोई चिंता नहीं होती।

एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए मुझे पैसे के लिए नहीं सोचना पड़ता। यहां तक कि मनुष्य के रूप में मुझे कहीं जाने के लिए समय निर्धारित करना पड़ता है। एक आदमी दिन में हीं यात्रा करता है रात के समय हम बाहर जा नहीं सकते लेकिन एक पक्षी के रूप में मेरे लिए समय की कोई सीमा नहीं होती।

यदि मैं पक्षी होता तो मनुष्य से दोस्ती करके उनके हित के लिए काम करता। छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े को खाकर उनके फसलों को सुरक्षित रखता। इतना ही नहीं मैं बाकी पंछियों के साथ मिलकर मधुर गीत गा के मनुष्य का मनोरंजन करता।

यह भी पढ़े

यदि मैं पंछी होता निबंध 850 शब्दों में

प्रस्तावना

आज हर मनुष्य को अपने जीवन में बहुत उम्मीदें होती है। इन उम्मीदों के चलते वह अपने जीवन में बहुत परेशान रहता है। वह पक्षियों के जीवन को सबसे अच्छा मानता है, क्योंकि पक्षियों को किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं होती है। वो एकदम स्वतंत्र और आजाद मस्त होकर घूमते रहते हैं।

इन पक्षियों को देखकर हर मनुष्य उड़ने के सपने देखता है। अगर मैं भी एक पक्षी होता तो आसमान की ऊंचाइयों को छू लेता और अपनी जिंदगी का बहुत अच्छे तरीके से इन पक्षियों की तरह ही जीता।

आजादी और खुशी से अपने जीवन को जीना

अगर मैं पक्षी होता तो आजादी के साथ उड़ता और इधर से उधर खूब मस्ती में घूमता रहता। पेड़-पौधों पर एक डाल से दूसरी डाल पर उड़कर आसानी से पहुंच जाता। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, जब इंसानों को किसी भी दूसरे स्थान पर चलकर जाने में समय लगता है।

अगर मैं अगर पक्षी होता तो कुछ ही समय में उड़कर आसानी से चला जाता। कभी यहां पर बैठता, कभी वहां पर बैठकर। मैं इस प्रकृति का बहुत खूबसूरती के साथ आनंद उठाता। इसके अलावा में बड़े-बड़े बाग- बगीचों, पौधों और फूलों के साथ भी बहुत खेलता और पूरी आजादी से अपनी जिंदगी को जी लेता।

मेरा पक्षी बनने का सपना

मुझे पक्षी बनने का सपना जब आया, एक बार मैंने खुले आसमान में जब उड़ते हुए पक्षियों को देखा तो मुझे लगा कि मुझे भी इन पक्षियों की तरह आसमान को छूना है तथा खुली हवा में ठंडी ठंडी हवा के साथ बादलों के ऊपर सैर करना है। इस तरह से मैंने पक्षी बनने का सपना देखा।

पक्षियों की सुंदर और मधुर आवाज

सुबह सुबह के समय जब हम अपने बिस्तर से उठ कर बैठते हैं तो हमें पक्षियों की चहचहाहट की आवाज आती है। बहुत तरह के पक्षी सुबह के समय अपनी मधुर आवाज निकालते हैं। इससे हमारे मन को बहुत प्रसन्नता मिलती है।

यदि मैं पक्षी होता तो मैं भी पेड़ों की ऊंची डालियों पर बैठकर बहुत मधुर आवाज में गीत गुनगुनाता और मेरी आवाज को सुनकर सभी लोग आवाज़ सुनने के लिए मेरी तरफ खिंचे चले आते ओर मैं अपनी मधुर आवाज से सभी को प्रसन्न कर भाव विभोर भी कर देता।

पिंजरे में कैद पशु व पक्षी

आज सभी को अपनी आजादी बहुत पसंद है। किसी को भी घर में कैद रहना या पिंजरे में कैद रहना पसंद नहीं है, चाहे वह इंसान हो या पशु-पक्षी सभी को अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है। मनुष्य को यह समझना होगा कि जिन पशु-पक्षियों को हम पिंजरे में बंद रखते हैं, वह उनके लिए कितना गलत होता है।

अगर आप सोच कर देखो कि मनुष्यों को इस तरह किसी पिंजरे में कैद कर लिया जाए तो उनको कैसा लगेगा। आज मनुष्य ने पशु-पक्षियों को अपने व्यापार का साधन बना लिया है, इसीलिए उनको पिंजरे में कैद करके और उनको अच्छी, ऊंची कीमतों पर बेच देते हैं। मनुष्य से पूछा जाए कि इन बिना बोलने वाले जानवरों की आजादी छीनने का हक उनको किसको दिया है।

मेरा तो यह मानना है कि जब हमारा देश लोकतांत्रिक है और यहां पर स्वतंत्र रहने का अधिकार सभी लोगों को है तो पशु पक्षियों के लिए यह नियम क्यों नहीं बनाए गए क्यों उनको अपने मनोरंजन और व्यापार के लिए इस तरह कैद में रखा जाता है।

देवी देवताओं के वाहन के रूप में मेरा पक्षी होना

हमारे हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं के पशु-पक्षी वाहन के रूप में होते हैं, जैसे भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ हैं, लक्ष्मी जी के वाहन उल्लू हैं, कार्तिकेय के वाहन मोर है, गणेश जी की सवारी चूहा है।

यदि मैं भी पक्षी होता तो मेरी यही तमन्ना होती कि मैं भी किसी भी देवी देवताओं का वाहन बनकर मैं इतना बड़ा सौभाग्य प्राप्त कर लेता। इसके लिए मुझे बहुत प्रसन्नता होती कि मुझे भी किसी देवता का वाहन बनने का सौभाग्य मिला है।

आजादी के साथ बिना रोक-टोक वाली मेरी जिंदगी

मैं यही सोचता हूं कि मेरी जिंदगी अगर एक पक्षी की तरह होती तो मैं अपनी जिंदगी को बहुत अच्छे तरीके से जीता, अपनी इच्छा के अनुसार भोजन ग्रहण करता और बाहर घूमने जाने के लिए मुझे किसी की इजाजत लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

क्योंकि मैं पक्षी होता तो जब मर्जी चाहे अपने घोसले से उड़ कर बाहर घूम लेता और अपनी मर्जी के हिसाब से मैं अपने घोसले में वापस आ जाता, सबसे बड़ी खास बात कि मुझे कहीं पर भी घूमने के लिए टिकट की आवश्यकता भी नहीं पढ़ती।

मैं पक्षी होता तो देश में ही नहीं विदेशों की सीमा में उड़ने में भी मुझे कोई रोक-टोक नहीं होती। मैं अपने देश में भी बहुत अच्छे तरीके से भरपूर मस्ती के साथ खूब घूम लेता।

उपसंहार

पक्षियों का जीवन हमारी धरती पर बहुत जरूरी है। इसके साथ ही यहां पर अन्य जानवरों का भी जीवन इंसानों का सभी का जीवन बहुत जरूरी है।

अगर मैं पक्षी होता तो मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझता और पूरी कोशिश करता कि मैं अपने अच्छे गीतों से मनुष्यों की परेशानियों को दूर करता तथा हवा में बहुत लंबी उड़ान भरने का मुझे बहुत शौक है, इसीलिए मैं पक्षी बनकर ऐसा काम जरूर करता।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको यह यदि मै पक्षी होता निबंध (yadi me pakshi hota essay in hindi) बहुत पसंद आया होगा। अगर यह आपको पसंद आया तो आप हमारे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में जाकर इसके लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment