Home > Dictionary > Has व Have का प्रयोग कैसे करें?

Has व Have का प्रयोग कैसे करें?

Use of Has and Have in Hindi: अंग्रेजी सीखने के लिए अंग्रेजी के सभी शब्दों का प्रयोग संज्ञासर्वनाम के रूप में होता है। उन सभी शब्दों को सही जगह पर इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है। जब आप अंग्रेजी में हर शब्द का प्रयोग सही जगह पर इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो आप अंग्रेजी भाषा भी आसानी से सीख जाते हैं।

अंग्रेजी भाषा में Has व Have का प्रयोग (Use of Has and Have in Hindi) करने में ज्यादातर लोग काफी कन्फ्यूज होते हैं। इसका हिंदी अर्थ समान होता है। लेकिन सब्जेक्ट के आधार पर इन दोनों शब्दों का प्रयोग अलग-अलग रूप में होता है। आज हमने यहां पर Has व Have का प्रयोग कैसे करते हैं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।

Has व Have का प्रयोग
image: Use of Has and Have in Hindi

Has/Have Meaning in Hindi

Has/Have हिंदी मतलब की बात की जाए तो इन दोनों के हिंदी में मतलब एक समान होते हैं। इन दोनों शब्दों के प्रयोग सब्जेक्ट के आधार पर किए जाते हैं। सेंटेंस में सब्जेक्ट के आधार पर Has व Have का प्रयोग होता है।

अंग्रेजी में इन शब्दों का प्रयोग बार-बार किया जाता है। आपने भी अंग्रेजी भाषा में इन शब्दों का प्रयोग होता देखा होगा। इन शब्दों के प्रयोग के लिए काफी नियम है। जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं। इन दोनों शब्दों के कुछ साधारण उदाहरण देखें जाएं तो कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

  1. I Have a Laptop.
  2. She Has A Bike.
  3. I Don’t Have Any Car.
  4. I Have a Book.
  5. You Have Not Eaten Food.

Has/Have के अर्थ की बात की जाए तो इन दोनों शब्दों की हिंदी अर्थ समान होते हैं। हिंदी अर्थ के रूप मे पास होना, रखना, अधिकार सम्बन्ध इत्यादि शब्द निकलते हैं। जब हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट बनाया जाता है तब Has व Have का प्रयोग दो प्रकार से होता है।

पहला प्रयोग अधिकार का भाव प्रकट करने के लिए होता है और दूसरा प्रयोग हेल्पिंग वर्क के रूप में प्रजेंट परफेक्ट टेंस के अंदर होता है। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में हेल्पिंग वर्क के रूप में Has व Have का प्रयोग होता है।

Has व Have का प्रयोग

  1. Possession

इस प्रकार के वाक्य में सब्जेक्ट के पास कोई चीज होने का बोध होता है। अर्थात जब आपके पास या किसी अन्य व्यक्ति के पास कोई चीज हो या नहीं हो तो उस बारे में पूछने के लिए Has व Have का प्रयोग (Use of Has and Have in Hindi with Example) किया जाता है। उदाहरण के रूप में नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं।

मेरे पास एक पेंसिल है।
I have a pencil.

तुम्हारे पास बाइक है।
You have a Bike.

रोहित के पास लैपटॉप है।
Rohit Have laptop.

ऊपर दिए गए इन वाक्य में आप देख सकते हैं कि सब्जेक्ट के पास कुछ होने का बोध हो रहा है। वाक्य में आप ध्यान से देख सकते हैं कि “रोहित के पास लैपटॉप है” इसमें रोहित सब्जेक्ट है और उसके पास लैपटॉप है। इसलिए यहां पर has का उपयोग होता है। अब यदि Has/Have की बात कि जाए तो इन दोनों का प्रयोग कहां पर होता है उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Person Singular Plural

1st Person

have a Laptop.
मेरे पास एक लैपटॉप है।

We have a Laptop.
हम लोगों के पास एक लैपटॉप है।

2nd Person

You have a Laptop.
आपके पास एक लैपटॉप है।

You have a Laptop.
आपलोगो के पास एक लैपटॉप है।

3rd Person

He / She / It / Ram has a Laptop.
उसके/राम के पास एक लैपटॉप है।

They / The boys have a Laptop.
उनके/लडको के पास एक लैपटॉप है।

इस प्रकार के वाक्य में पूर्व में उनके साथ Have का प्रयोग होता है और सिंगुलर नाउन के साथ Has का प्रयोग होता है।

Has/Have के सकारात्मक वाक्य

Has/Have के सकारात्मक वाक्य के उदाहरण की बात की जाए तो उधर जाने से पहले इस वाक्य के रूल के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। मतलब ऐसे कह सकते हैं कि बाकी का फॉर्मेट क्या रहता है। उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Rule: S + Has / Have + Complement

Has/Have सकारात्मक वाक्य के उदाहरण

मेरे पास एक बाइक है।
have a Bike.

मेरे पास दो सांड हैं।
I Have two bulls.

रमेश के पास दो घर है।
Ramesh has Two house.

तुम्हारे पास एक लैपटॉप है।
You have a Laptop.

रमेश के पास 2 नोटबुक हैं।
Ramesh has 2 Notebook.

लड़कियों के पास केवल एक पेंसिल है।
The Girls have only one pencil.

लड़कों के पास बहुत सारे कपडे हैं।
The Boys have many clothes.

हमारे पास पैसे हैं।
We have money.

राम के दो बेटे हैं।
Ram has two son.

राधा के पास दो बिल्लियाँ हैं।
Radha have two cats.

Has/Have के नकारात्मक वाक्य

इस शब्द के प्रयोग से जो नकारात्मक वाक्य बनते हैं और नकारात्मक वाक्य का फार्मूला नीचे दिया गया है।

Rule: S + Has / Have + No/Not + Complement

Has/Have नकारात्मक वाक्य के उदाहरण

मेरे पास बाइक नही है।
I have no Bike.

उसके पास दो गाय नही हैं।
He has not two Cow.

राधा के पास ऑफिस नही है।
Radha has no Office.

तुम्हारे पास लैपटॉप नही है।
You have no Laptop.

राधिका के पास तीन नोटबुक नही हैं।
Radhika has not three Notebook.

Has / Have: प्रश्नवाचक वाक्य

Has/Have प्रश्नवाचक वाक्य की बात की जाए तो प्रश्नवाचक वाक्य के रूप में एक फार्मूले का प्रयोग किया जाता है। जो नीचे निम्नलिखित रुप से दिया गया है।

Rule: Has / Have + S + (No/Not) + Complement

Has/Have: प्रश्नवाचक वाक्य के उदाहरण

क्या रेणुका के पास एक ऑफिस है।
Have Renuka a Office.

क्या राम के पास एक लैपटॉप है।
Have Ram a Laptop.

क्या रीना के पास 2 Notes नही हैं।
Has Reena not Two Notes.

क्या राधा के पास किताब है।
Have Radha a Book.

क्या श्याम के चार बेटे नहीं है।
Has Shyam Not Four Son.

Has / Have: WH Questions Sentences

इन दोनों शब्दों के WH Question सेंटेंस की बात की जाए तो WH Question सेंटेंस बनाने के लिए नीचे दिए गए फार्मूले को अपनाना पड़ता है।

Rule: WH Que + Has / Have + S + (No/Not) + Complement

मेरे पास मकान कैसे हैं?
How Have I A House?

राधा का एक घर कहां है?
Where Has Radha A House?

तुम्हारे पास एक लैपटॉप क्यों नहीं है?
Have You Not A Laptop?

राम के दो बेटे क्यों हैं?
Why has Ram two sons?

Use Of Has/Have In Present Perfect Tense

प्रजेंट परफेक्ट टेंस वाक्य में हेल्पिंग वर्क के रूप में Has व Have का प्रयोग होता है। इन वाक्य की पहचान की बात की जाए, तो इन वाक्यों के अंत में चूका है, चुकी है, चुके हैं, चुकी हो, चुके हो, चुकी हूँ, चूका हूँ, या है, यी है, ये हैं इत्यादि शब्द आते हैं।

  • राम खाना खा चुका है।
  • राधा खाना खा चुकी है।
  • राधा अपना काम कर चुकी है।
  • रोहन अपना खाना खा चुका है।
  • राम वहां गया है।

प्रजेंट परफेक्ट टेंस में हेल्पिंग वर्क के रूप में इन शब्दों का प्रयोग होता है और प्रजेंट परफेक्ट टेंस में हेल्पिंग वर्क के रूप में Has व Have का प्रयोग (Use of Has and Have in Hindi with Example) होता है। तो उस वाक्य का फार्मूला क्या रहता है इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Rule: S + Has / Have + V3 + O

मैं लिख चूका हूँ।
I have Write.

राम खाना खा चुके हो।
Ram Have eaten food.

गंगा घर जा चुकी है।
Ganga has gone home.

मैंने दिल्ली देखा है।
I have seen the Delhi.

राम ने उसे पिटा है।
Ram have beaten him.

इसी प्रकार से प्रजेंट परफेक्ट टेंस में नकारात्मक वाक्य का निर्माण होता है। नकारात्मक वाक्य में Has/Have के बाद में Not का प्रयोग होता है।

हमने क्या सीखा?

हमने यहां पर Use of Has and Have in Hindi with Example के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह अच्छे से समझ आ गया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment