Home > Dictionary > Have का मतलब और हिंदी में अर्थ

Have का मतलब और हिंदी में अर्थ

Have Meaning In Hindi: अंग्रेजी भाषा में संज्ञा के आगे लगने वाले बहुत सारे शब्द है, जिनका उपयोग करने से वाक्य के अर्थ में काफी सुधार आता है। आज हम यहां पर Have Meaning In Hindi के बारे में बात करने वाले हैं।

Have को हिंदी में किस प्रकार से उच्चारित किया जाता है और अलग-अलग रूप में Have का क्या मतलब होता है? इसके बारे में जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है।

Have Meaning In Hindi
इमेज: Have Meaning In Hindi

Have Meaning In Hindi

Have Meaning In Hindi के बारे में बात करें तो Have शब्द को Verb के रूप में उपयोग किया जाता है। सिर्फ Verb के रूप में ही इस शब्द का उपयोग होता है। बाकी अन्य जगह पर इस शब्द का प्रयोग नहीं होता है।

Verb के रूप में जब इस शब्द का प्रयोग होता है तो इस शब्द के कौन-कौन से अर्थ निकलते हैं? इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है। Have सबके अर्थ के साथ-साथ उसकी कुछ वर्ड फॉर्म और इनफ्लेक्शन भी है। जिसको नीचे दी गई सारणी में साथ में दिया गया है।

Have Meaning In Hindi

VerbWord forms / inflections
पास होनाHaves
रखनाHas
वश में रखनाHaving
खाना, पीना, जाना, मिलनाHad
होना
है
प्राप्त करना
जरुरत पड़ता

जिस प्रकार से आपने ऊपर देखा होगा कि Verb के रूप में Have शब्द का प्रयोग होने से अलग-अलग रूप मे इस शब्द के अर्थ निकलते हैं। अब Have के उच्चारण की बात की जाए तो इस शब्द को हैव के रूप में उच्चारित किया जाता है।

Have की परिभाषा

अंग्रेजी का एक लोकप्रिय शब्द Have जिसके अर्थ आपके ऊपर देखे होंगे। यह शब्द का हिंदी अर्थ प्राप्त करना, रखना, पास होना इत्यादि होता है। अलग-अलग जगहों पर इस शब्द के उपयोग होने पर अलग-अलग अर्थ निकलते हैं।

लोगों को इसका अर्थ काफी कंफ्यूज करता है। व्यक्ति सही तरीके से इसका उपयोग नहीं कर पा रहा है। क्योंकि Have और Has सही जगह पर उपयोग करना हर किसी के लिए काफी मुश्किल रहता है। हालांकि सभी वाक्यों में Have का प्रयोग Verb के रूप में किया जाता है।

Has और Have का हिंदी में एक अर्थ होता है पर किस जगह पर वाक्य में Has का प्रयोग होगा और किस जगह पर वाक्य में Have का प्रयोग होगा। वह सब्जेक्ट के आधार पर निर्भर करता है। ऐसे में कह सकते हैं कि सब्जेक्ट के आधार पर ही Has और Have के प्रयोग का निर्धारण होता है। I, We, You, They शब्दों के साथ-साथ प्लूरल नाउन वाक्यों के साथ Have का प्रयोग होता है और बाकी सभी प्रोनाउन के साथ Has का प्रयोग होता है।

Have के उपयोग

  1. पास है/पास होना – देखा जाए तो जब किसी भी व्यक्ति के पास कोई चीज होती है तो उस चीज का बोध करवाने के लिए सेंटेंस में Have का प्रयोग किया जाता है।

I have a laptop.
मेरे पास लैपटॉप है।

I have a book.
मेरे पास किताब है।

I have a bike.
मेरे पास बाइक है।

I have a video device.
मेरे पास विडियो डिवाइस है।

  1. Present Perfect Tense – अंग्रेजी सेंटेंस में प्रजेंट परफेक्ट टेंस वाक्य में Have का प्रयोग हेल्पिंग वर्क के रूप में होता है। हेल्पिंग वर्ब मतलब सहायक Verb होती है, जिसमें मैन Verb अलग होती है।

अगर आपको टेंस के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो थोड़ी सी जानकारी देना चाहूंगा कि प्रजेंट परफेक्ट टेंस क्या होता है। ताकि आपको Have के वाक्यों को समझने में आसानी हो सके।

ऐसे वाक्य जिनमें में वर्तमान और भूतकाल का मिश्रण हो, इन वाक्यों में ऐसे कार्य का बोध होता है जो भूतकाल में हुआ है और वर्तमान समय में यह किसी न किसी रूप से संबंधित हो, ऐसे Tense को प्रजेंट परफेक्ट टेंस कहा जाता है।

इस प्रकार के Tense के हिंदी वाक्य की बात की जाए तो हिंदी वाक्यों में यहां पर अंत में सदैव या है, यी है, ये है, इ है, चूका है, चुकी है, चुके है इत्यादि शब्द लगते हैं।

उदाहरण

  • मैंने आम खाया है।
  • कुसुम ने केला खाया है।
  • राधा ने मेरी कलम चुराई है।
  • कुसुम मेरे घर गई है।

इन सभी वाक्यों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने पर have का प्रयोग होता है। इस प्रकार के सेंटेंस का इंग्लिश स्ट्रक्चर देखा जाए तो यहां पर सब्जेक्ट के साथ Has/Have का प्रयोग होता है और उसके पश्चात पास्ट पार्टिसिपल का प्रयोग होता है। जैसे:-

  • मैंने खाना खाया है। (I have eaten)
  • वह जा चूका हैं। (He have gone)
  • तुमने अपना घर साफ कर लिया है। (You have washed your house)
  • मैंने एक ग्लास ख़रीदा है। (I have bought a Glass )
Example Sentences Of Have In English-Hindi

I have a gan.
मेरे पास एक बन्दुक है।

You have my bike.
तुम्हारे पास मेरी बाइक है।

We have a laptop .
हमारे पास एक लैपटॉप है।

They have fan.
उनके पास पंखा है।

Pinki and radha have car.
पिंकी और राधा के पास कार है।

you have a dog.
आपके पास कुता है।

Do you have an extra pencil?
क्या आपके पास एक अतिरिक्त पेंसिल है?

I have lost my mobile phone.
मैंने अपना मोबाइल फ़ोन खो दिया है।

I don’t have bike.
मेरे पास बाइक नहीं है।

I have some english notes.
मेरे पास कुछ अंग्रजी नोट्स हैं।

हमने क्या सीखा?

हमने यहां पर Have Meaning In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह अच्छे से समझ आ गया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment