Home > Biography > Success Story > Success Story: जिसे लोग समझते थे कचरा, उसी कचरे से खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी

Success Story: जिसे लोग समझते थे कचरा, उसी कचरे से खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी

Thenga Founder Maria Kuriakose Success Story

Thenga Founder Maria Kuriakose Success Story: नारियल के खोल को कचरा समझ फेकते हैं लोग, इसी कचरे से मारिया ने चमकाई अपनी किस्‍मत, हर महीने कमाती है 8 से 10 लाख रूपये, 40 से अधिक लोगों को दिया रोजगार, विदेशों से मिल रहे ऑर्डर

आज के समय में ज्यादातर लोग बेरोजगार घूम रहे है और अपनी एजुकेशन और पढ़ाई के बलबूते पर अच्छी नौकरी या अच्छा कारोबार करना चाहते हैं।

ऐसे में एक 26 वर्षीय महिला मारिया कुरियाकोस ने नारियल के खोल से एक ऐसा बिजनेस आइडिया तैयार किया, जिसको देखकर सब हैरान थे। आज के समय मारिया करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है।

आइये जानते हैं Thenga Founder Maria Kuriakose Success Story के संघर्ष के बारे में।

मारिया कुरियाकोस कौन है? (Who Is Maria Kuriakose)

भारत के केरल राज्य में जन्मी मारिया कुरियाकोस बेहद ही सूलझी और इंटेलिजेंट लड़की है। मारिया ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कॉर्पोरेट कंपनी में कंपनी में नौकरी की।

मारिया ने साल 2017 में अपने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद साल 2019 में मुंबई में जाकर नौकरी करने का निर्णय लिया था। लेकिन उनकी नौकरी करने में कुछ खास रूची भी नहीं थी। क्योंकि वह एक बिजनेस के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुकी थी।

इसके लिए उन्होंने अपने राज्य केरल में कुछ बिजनेस की तलाश में रिसर्च करना शुरू किया। रिसर्च करते हुए ही मारिया को एक अनोखा आइडिया नजर आया, जिसको लेकर उन्होंने काम करना शुरू किया और करोड़ों का बिजनेस टर्नओवर खड़ा कर दिया।

मारिया को कैसे मिला स्टार्टअप का आईडिया?

जब मारिया केरल राज्य पर बिजनेस आइडिया को लेकर सर्च कर रही थी तो उन्होंने अपनी रिसर्च के दौरान पाया कि नारियल के खोल के इस्तेमाल होने के बाद लोग उसे कचरा समझकर फेंक देते थे।

उसने इस नारियल के खोल जिसे लोग कचरा समझते थे, उससे इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने का निर्णय लिया। जोकि घरों में बेहद इस्तेमाल होते हैं।

ऐसे में मारिया कुरियाकोस को पहले स्टार्टअप थेंगा नारियल के खोल से प्राप्त हुआ। इसको लेकर मारिया ने बेहद ही डिजाइन और ब्यूटीफुल प्रोडक्ट बनाएं, जोकि लोगों ने बेहद ही पसंद किया।

मात्र 4 वर्षों में ही मारिया ने अपनी टीम मेंबर के साथ थेंगा कंपनी को खड़ा कर दिया और आज मारिया हर महीने करोड़ों की कमाई इस प्रोडक्ट को बेचकर करती है।

मारिया के साथ महिलाओं ने की शुरुआत

मारिया के इस स्टार्टअप के साथ आज 40 से अधिक महिलाएं रोजगार के रूप में काम करती हैं, जो थेंगा नारियल के खोल से एक करोड़ से भी ऊपर के प्रोडक्ट बनाती है।

एक बात जानकर हैरानी होगी कि मारिया के टीम मेंबर्स में ऊँची पदों पर महिला ही बैठी हुई है, जो मैनेजमेंट से लेकर इन प्रोडक्टों के डिजाइन तक को सुनिश्चित करते हैं।

G-20 सम्मेलन में मिला मौका

मारिया के बने हुए प्रोडक्ट को G-20 सम्मेलन में विदेशी डेलिकेट को दिखाने का मौका मिला, जहां पर उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की जमकर तारीफ हुई। थेंगा के कई प्रोडक्ट आज के समय देश-विदेशों में बेचा जाता है और इनकी आज के समय काफी डिमांड है।

यह भी पढ़े

90 रु. दिन की कमाई, आया एक IDEA, खड़ी कर दी 4,000 करोड़ की कंपनी

टैलेंट ऐसा कि वाट्सऐप ग्रुप से बना डाली 6400 करोड़ की कंपनी

Success Story: पिता चलाते थे ऑटो, मां ने मजदूरी की, बेटा 21 की उम्र में बना IAS

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment