Home > Status > तन्हाई शायरी

तन्हाई शायरी

Tanhai Shayari in Hindi

तन्हाई शायरी (Tanhai Shayari in Hindi)

हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
​तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर।

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

मैंने तन्हाई में हमेशा तुम्हे पुकारा है,
सुन लो गौर से ऐ सनम, तेरे बिना
ज़िंदगी अधूरी सी लगती है।

तन्हाईयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया।

Tanhai Shayari
Image: Tanhai Shayari

एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।

मैं तन्हाई को तन्हाई में तनहा कैसे
छोड़ दूँ ! इस तन्हाई ने तन्हाई में
तनहा मेरा साथ दिए है !!

मुझे तन्हाई की आदत है
मेरी बात छोडो, तुम बताओ कैसी हो ?

चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए।

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।

यादों में आपके तनहा बैठे हैं,आपके
बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।

तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे,
तुझपे गुजरे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की।

इस तन्हाई का हम पे बड़ा एहसान है
साहब न देती ये साथ अपना तो जाने
हम किधर जाते.

कहीं पर शाम ढलती है कहीं पर रात होती है,
अकेले गुमसुम रहते हैं न किसी से बात होती है,
तुमसे मिलने की आरज़ू दिल बहलने नहीं देती,
तन्हाई में आँखों से रुक-रुक के बरसात होती है।

शायद इसी को कहते हैं मजबूरी-ए-हयात,
रुक सी गयी है उम्र-ए-गुरेजां तेरे बगैर।

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।

अब तो हसरत ही नहीं रही
किसी से वफ़ा पाने की दिल इस क़दर
टूटा है की अब सिर्फ तन्हाई अच्छी लगती है।

तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ,
के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचा ले

मैं भी तनहा हूँ और तुम भी तन्हा,
वक़्त कुछ साथ गुजारा जाए।

वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है… तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है ।

Read Also: वक़्त पर शायरी

Tanhai Shayari in Hindi

अब तो याद भी उसकी आती नहीं,
कितनी तनहा हो गई तन्हाईयाँ

आँखें फूटें जो झपकती भी हों,
शब-ए-तन्हाई में कैसा सोना।

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है
दोस्तों, जिसको कोई मिल गया वो
और तन्हा हो गया।

शाम-ए तन्हाई में इजाफा बेचैनी,
एक तेरा ख्याल न जाना एक दूसरा तेरा जवाब न आना

आज की रात… जो मेरी तरह तन्हा है,
मैं किसी तरह गुजारूँगा चला जाऊंगा,
तुम परेशाँ न हो बाब-ए-करम-वा न करो,
और कुछ देर पुकारूंगा चला जाऊंगा।

जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही।

छोड कर जाना सोची समझी साजिश थी …
वर्ना तुम तो झगड़ा भी कर सकती थी…!

तुझ पे खुल जाती मेरे रूह की तन्हाई भी,
मेरी आँखों में कभी झांक के देखा होता

मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता।

तन्हाई में नींद नहीं आती हमे
गुज़र जाती है हर रात किसी को याद
करते करते।

इस तरह हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं।

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बारे में क्या सोचते हैं
बस मेरा खुदा जनता है की मेने कभी किसी का
बुरा नहीं चाहा है।

मतलब की दुनिया थी
इसलिए चोर दिया सबसे मिलना
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई
के क़ाबिल न थी।

किसी को प्यार की सच्चाई मार डालेगी,
किसी को दर्द की गहराई मार डालेगी,
मोहब्बत में बिछड़ के कोई जी नहीं सकता,
और बच गया तो उसे तन्हाई मार डालेगी।

तू ना निभा सकी तो क्या मै अपनी मोहब्बत
को अंजाम दूंगा तुझसे मिलना ना हुआ नसीब
में तो क्या हुआ मै अपनी औलाद को तेरा नाम दूंगा।

तेरे बिना ये कैसे गुजरेंगी मेरी रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल के कटेंगी ये रातें।

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा

मेरी कमी बताने वाले खुद की कमी
तोह देखो तुम.. जो आइना मुझे दिखा
रहे हो वो खुद भी कभी देखो तुम।

Tanhai Shayari in Hindi

ज़रा देर बैठे थे तन्हाई में तिरी याद
आँखें दुखाने लगी

गलतियां की थी मेने पर
इतनी भी बड़ी नहीं जितनी बड़ी
सजा मिल रही है।

तन्हाई से तँग आकर हम मोहब्बत की तलाश मैं निकले थे….
लेकिन मोहब्बत ऐसी मिली कि तनहा कर गयी

कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी
हज़ारों अपने है मगर याद तुम ही आते हो।

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद..

बता दो मुझे ज़रा की मेरा तुम्हे
चाहना गलत है क्या ?
क्यों नहीं बन रही बात अपनी
किसी और से मोहब्बत है क्या।

हमारे चले जाने के बाद,
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स
जो तन्हाई मे आ कर,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था

दिल की तन्हाई को Post बना लेते है
दर्द जब हद से गुजरता हैं,
तो Facebook चला लेते हैं

वो उँगलियों पे गिनते हैं ज़ुल्म जिनका
कुछ हिसाब नही तुम नहीं, गम नहीं,
शराब नहीं ऐसी तन्हाई का जवाब नही.

तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क़ है
और इस बात को सबसे छुपाना भी इश्क़ है

कितना भी दुनिया के लिए हँस के
जी लें हम, रुला देती है फिर भी
किसी की कमी कभी-कभी।

किसी के लिए आंसूं बहाने से कोई
अपना नहीं होता जो अपना
होता है वो कभी रोने नहीं देता।

मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं,
कि नाश्ते मैं पोहा होता तो कैसा होता?
साथ जलेबी पानी पुरी होती तो कैसा होता?

रात की तन्हाई मैं तो हर
कोई याद कर लेता है…
सुबह उठा ते ही जो याद आये
मोहब्बत उसे कहते हैं।

यादों की अर्थी तन्हाई का क़फ़न गम का तकिया,
इंतज़ार तो सब हो गया बस नींद का आना बाक़ी हैं

कुछ सोचो तो तेरा ख्याल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
काब तक छुपाऊ में अपने दिल की बात
उस की हार अदा पे हमें प्यार आता है।

तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.

उनके जाने के बाद,तन्हाई का सहारा मिला है
इसकी आगोश में आये, फिर निकलना नही आया.

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है
इफ़्तिख़ार आरिफ़

मुश्किल की घडी जहन में उनका
नाम आता है जमाना छोड़ देता है
जब भी वो काम आता है।

Read Also: सोर्री शायरी

Tanhai Shayari in Hindi

जो रूह की तन्हाई होती हैं ना,
उसको कोई ख़त्म नही कर सकता

तुम नहीं अब जहाँ में तनहा से हैं
हम यहाँ बुला लो मुझे अपने जहाँ में
दे न पाव तन्हाई का इम्तेहान।

लोगों ने छीन ली है मेरी तन्हाई तक,
इश्क आ पहुँचा है इलज़ाम से रुसवाई तक।

उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गलियों में हम,
महफ़िल में रह के भी रहे तन्हाइयो में हम,
दीवानगी नहीं तो और किया कहे इसे,
इंसान ढूंढते रहे परछाइयों में हम…

अपनी तन्हाई में खलल यूँ डालूँ सारी रात…
खुद ही दर पे दस्तक दूँ और खुद ही पूछूं कौन?

कांटो सी दिल में चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हमको जरा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

रिश्ते छूट रहे हैं लोगों को परवाह नहीं है
मोबाइलों के अलावा कहीं निगाहें नहीं है
सामने बैठकर घंटों मोन रहते है यूँ तो
रिप्लाई आये ना तो चेहरे पे लाह नहीं है।

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।

Tanhai Shayari in Hindi

मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी।

इश्क़ के नशे डूबे तो ये जाना हमने फ़राज़ !
की दर्द में तन्हाई नहीं होती.तन्हाई में दर्द होता है

कुछ देर बैठी रही पास, और फिर
उठ कर चली गई गुरुर तो देखो तन्हाई
का ये भी बेवफ़ा हो कर चली गई.

वक़्त बहुत कुछ चीन लेता है
खैर मेरी तोह सिर्फ मुस्कराहट
खुशियां और रातों की नींद थी।

बदनामी के दर से मैं रो भी नहीं पा रहा ,
तेरी याद के साये में मैं सो भी नहीं पा रहा।
सोचा के तुझे भूल कर और किसी को याद करू ,
पर लाख कोशिशों के बावजूद मैं किसी और
के ख्यालो में खो भी नहीं पा रहा।.

खुदा की रहमत में अर्जियां नहीं चलती,
दिलो के खेल में खुद-गर्जियाँ नही चलती,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिये हुजुर,
इश्क की राह में मन-मर्जियां नहीं चलती।

लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है,,,,
की कहाँ है वो,,,,
मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ…!!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment