Home > Biography > टी नटराज का जीवन परिचय

टी नटराज का जीवन परिचय

T Natarajan Biography in Hindi

T Natarajan Biography in Hindi: टी नटराज एक भारतीय क्रिकेटर है। यह सुर्खियों में तब आए जब साल 2017 में आईपीएल नीलामी के समय पंजाब की टीम ने इन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। टी नटराज एक फेमस गेंदबाज है।

इस लेख में टी नटराज का जीवन परिचय लेकर आए हैं, जिसके जरिए हम इनके प्रारंभिक जीवन, इनकी शिक्षा, इनका परिवार, इनके क्रिकेट करियर और नेट वर्थ के बारे में जानेंगे।

टी नटराज का जीवन परिचय (T Natarajan Biography in Hindi)

नामटी नटराज
पूरा नामथंगरासू नटराजन
पेशाक्रिकेट खिलाड़ी
जन्म और जन्मस्थान4 अप्रैल 1991, चिन्नप्पमपट्टी गांव, सुदूर (तमिलनाडु)
पिता का नामएस. थंगारासु
माता का नामशांता
भाई-बहिनएक भाई, तीन बहन
पत्नीपवित्रा नटराजन
उम्र33 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
आईपीएल टीमसनराइजर्स हैदराबाद

टी नटराज का प्रारंभिक जीवन

थंगरासू नटराजन तमिलनाडु के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनका जन्म 27 मई 1991 को तमिलनाडु के सुदूर में स्थित चिन्नप्पमपट्टी गांव में हुआ था। टी नटराजन का एक भाई और तीन बहन भी है। इनके पिता का नाम एस. थंगारासु और माता का नाम शांता है।

थंगरासू नटराजन का बचपन काफी ग़रीबी में बीता। इनके पिता निचले दर्ज के कर्मचारी है, जो कि साड़ियों की प्रिंटिंग की देखभाल करते हैं। इनकी माता एक मोबाइल की दुकान चलती है।

इनका बचपन इतना ज्यादा गरीबी में बिता कि स्कूल जाने के लिए यह नया ड्रेस भी नहीं सिल्वा पाते थे। अक्सर ड्रेस उधार लेकर पहनते थे। बचपन में खेल कूद को लेकर जरा भी उत्साह न रखने वाले टी नटराजन आगे चलकर एक क्रिकेटर बनेंगे यह किसी को मालूम नहीं था।

टी नटराजन का वैवाहिक जीवन

थंगरासू नटराजन की शादी जून 2018 में पवित्रा नटराजन से हुई। नवंबर 2020 में इन्हें एक बेटी हुई।

टी नटराजन का क्रिकेट करियर

टी नटराजन का पूरा बचपन गरीबी में बिता। ऐसे में उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए आवश्यक किट तक नहीं था। उनके पास केवल सीमित संसाधन ही थे।

यहां तक कि 5 सालों तक वे टेनिस बॉल से गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते रहे। बाद में उन्हें ए. जयप्रकाश के रूप में उन्हें एक गुरु मिला, जिन्होंने टी नटराजन क्रिकेटर को चेन्नई भेजा और वहां पर कुछ दिनों तक उनके रुकने की व्यवस्था भी कराई।

इस तरह टी नटराजन क्रिकेट प्रेक्टिस करने में लग गए। साल 2011 में तमिलनाडु घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में नटराजन को खेलने का पहला मौका मिल गया। अपनी उस पहली प्रतियोगिता में टी नटराजन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए खेल प्रेमियों के साथ-साथ आयोजकों की भी नजर अपने ऊपर खींची।

साल 2012 में “जोली रोवर्स” नाम के क्रिकेट क्लब के प्रशिक्षकों की नजर टी नटराजन पर पड़ी, जिसके बाद थंगरासू नटराजन उस क्लब से जुड़े और उसके लिए खेलना शुरू कर दिया।

नटराजन के लिए उस क्लब से जुड़ना अपने करियर को और भी ज्यादा बेहतर बनाने का सुनहरा मौका था। क्योंकि उस क्लब से जुड़ने के बाद इन्हें सहूलियत भी मिली और विधिवत ट्रेनिंग भी मिली।

यह भी पढ़े

टी नटराजन का घरेलू क्रिकेट करियर

कोलकाता में 5 जनवरी 2015 को टी नटराजन क्रिकेटर 2014-15 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में पहला मैच खेला था।

उसके बाद 2016-17 इंटर स्टेट 20 टूर्नामेंट में डेब्यू किया। 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में इन्होंने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए लिस्ट ए की शुरुआत की।

नटराजन का आईपीएल करियर

नटराजन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2017 में की। जब किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने इन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीद लिया। जनवरी 2018 में इन्हें आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया।

नटराजन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

थंगरासू नटराजन का पहला T20 करियर की शुरुआत 4 दिसंबर 2020 को हुई जब इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 3/30 रन बनाए थे।

दूसरे T20 मैच में नटराजन ने चार ओवर में 2/20 विकेट लिए थे। उस मैच में इनके यॉर्कर्स कटर और गति के कारण इन्हें काफी प्रशंसा मिली थी। तीसरे T20 मैच में इन्होंने 1/33 रन बनाए थे।

टी नटराजन की कुल संपत्ति (T Natarajan Net Worth)

थंगरासू नटराजन की कुल संपत्ति लगभग 14 करोड़ आंकी गई है। इनकी कमाई का मुख्य स्रोत आईपीएल सैलरी और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए लिया जाने वाला चार्ज है।

आईपीएल के लिए इन्हें चार करोड़ रुपए मिलता है, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यह चालीसा लाख रुपए चार्ज करते हैं।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में आपने प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट टी नटराजन के जीवन परिचय (T Natarajan Biography in Hindi) के बारे में जाना।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको टी नटराज का प्रारंभिक जीवन, इनका परिवार और इनके क्रिकेट करियर से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी।

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

ईशान किशन का जीवन परिचय

हर्षल पटेल का जीवन परिचय

सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

शुबमन गिल का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment